क्या आप जानना चाहते है के लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौनसे है तो आप सहीं जगह अये है, आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे के लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौनसे है और हर कोर्स के बारेमे पूरी जानकारी भि देंगे,
लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स करने के फायदे भि जानेंगे और लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स मे करियर स्कोप है या नहीं ये देखेंगे,
वैसे तो हर कोर्स लड़कियों और लड़कों के लिए हि है, कोई भि कोर्स करसकता है लेकिन हम आज वो कोर्स बताने वाले है जिनको लड़कियां जियादा preference देती है, ये ज़यादातर ये कोर्स हि करना पसंद करती है इसलिए जानते है के लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौन से है?
लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट 2023?
◉ Electrician
◉ Fashion Designing
◉ Library and Information Science
◉ Wireman
◉ Computer Aided Embroidery & Designing
◉ Front Office Asistant
◉ Book Binding
◉ Food Production
◉ Fashion Technology
◉ Basic Cosmetology
◉ Multimedia, Animation and Special Effects
◉ Stenographer
◉ Digital Photograher
◉ Hair and Skin Care
◉ Instrument Mechanic
◉ Dress Making
◉ COPA
◉ Fitter
◉ Stitching and Embroidery
◉ Interior Decoration and Designing
◉ Data Entry Operator
◉ Refrigerator and Air Conditioning Mechanic
◉ Draughtsman
◉ Commercial Art.
Electrician Course

- इस कोर्स कि डिमांड इंडस्ट्रीज मे जियादा है, जिन स्टूडेंट को इलेक्ट्रिकल देविसेस बनाना, इनस्टॉल, रिपेयर और मेन्टेन करने मे इंटरेस्ट है वह इस कोर्स को चूस करसकते है, कोर्स के बाद आपको बहुत सारे जॉब मिल्सकते है जैसे घरों कि वायरिंग जॉब्स, घर के सामान और इलेक्ट्रिकल मशीन, इंडस्ट्रीज मे मशीनस को ऑपरेट करना आदि,
- इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए स्टूडेंट के पास 10वीं पास सर्टिफिकेट होनाहि चाहिए, इस कोर्स को पूरा होने मे दो साल लगते है, कोर्स को करने के लिए गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे 1.5 हज़ार से तीन हज़ार रुपए फीस होती है और प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट मे पांच हज़ार से 25 हज़ार रुपए फीस होती है.
Fashion Designing Course
जिन लोगों को फैशन डिजाइनिंग मे इंटरेस्ट वह इस कोर्स को करसकते है इस कोर्स को करनेके लिए स्टूडेंट 10वीं पास होना चाहिए, इस समय इस कोर्स मे सफल होने के संभावनाएं है और जो लोग इसे आगे और दीप पढाई करना चाहते है वह इसके बाद भि फैशन डिजाइनिंग मे पढ़ाई करसकते है, कोर्स एक, दो और तीन साल के भि है.
Library and Information Science Course
- लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस कोर्स यानि इसमें स्टूडेंट को लाइब्रेरी कैसे मेन्टेन रखते है ये सिखाया जाता है, लाइब्रेरी मे हजारों और लाखों पुस्तके होती है उन्हें सहीं जगह पर रखना हर पुस्तक का रिकॉर्ड रखना रजिस्टर करना, कभी कभी पुस्तकों को धुन्दना,
- ये सारे काम इस कोर्स मे सिखाये जाते है, अलग अलग स्टेट मे कोर्स एक साल से दो साल का होता है इस कोर्स को 10वीं से ग्रेजुएशन तकके स्टूडेंट दे सकते है, इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट, कॉलेज यस दुसरे एजुकेशनल संस्थान मे जॉब करसकते है.
Wireman Course
- वायरमैन बनने के लिए आपको 8वीं पास होना चाहिए साइंस और मैथ के सब्जेक्ट के साथ, ये कोर्स दो साल का होता है और एक साल का भि, आईटीआई वायरमैन कोर्स कि फीस गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे 1.5 हज़ार से 3 हज़ार होती है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे 5 हजार्स से 25 हज़ार होती है,
- जिन स्टूडेंट को इलेक्ट्रिक वैरिंग, रिपेयरिंग वर्क्स, लाइटिंग मे इंटरेस्ट है वो लोग इस कोर्स को करसकते है, इस कोर्स के बाद कैंडिडेट को बहुत सारे जॉब के अवसर मिलते है.
Front Office Assistant Course

- फ्रंट ऑफिस असिस्टंट यानि वो इंसान जो होटल, अस्पताल ,कंपनी आदि मे ऑफिस मैनेजमेंट के सारे काम देखता है, कस्टमर से डील करना, कस्टमर कि ज़रूरतों का इन्तेजाम करना और कस्टमर कि मांगी गयी सेवाएं प्रदान करना, ये कोर्स एक से दो साल का होता है जिसे 10वीं पास स्टूडेंट करसकते है,
- इसके बाद हायर स्टडीज के लिए आगे बढ़सकते है या इस कोर्स के बाद रिसेप्शनिस्ट भि बनसकते है किसी प्राइवेट संस्थान, कंपनी, अस्पताल, होटल आदि मे, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे इस कोर्स को इसलिए रखा है कियोंकि ज़यादातर संस्थान रिसेप्शनिस्ट कि पोस्ट के लिए लड़कियों को जियादा योग्य मानते है.
Book Binding Course
इस कोर्स से स्टूडेंट को पता चलता है के पेपर के अलग अलग कामों को पेपर इंडस्ट्री मे कैसे करते है, बुक बिन्डिंग मे कौनसे मशीन और टूल इस्तेमाल होते है और कैसे यूस किये जाते है, बुक बिन्डिंग का सारा प्रोसेस इस कोर्स मे बताया जाता है.
Food Production Course
- फ्रंट ऑफिस असिस्टंट बनने के लिए स्टूडेंट को 10वीं पास होना चाहिए और इस कोर्स को कम्पलीट होने मे एक से दो साल लगते है, फ्रंट ऑफिस असिस्टंट यानि वो जो किसी होटल, इंस्टिट्यूट या हॉस्पिटल ओफीस मैनेजमेंट के सरे काम करता है जैसे कस्टमर के साथ डील करना, उनकी ज़रूरतों को पूरा करना और उनकी मांगी गयी सेवाओं का इन्तेजाम करना,
- इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट आगे कि पढ़ाई करसकता है याफिर किसी इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल या होटल मे रिसेप्शनिस्ट (Receptionist) बनसकते है, आजकल इंस्टिट्यूट वाले रिसेप्शनिस्ट कि पोस्ट के लिए महिलाओं को योग्य मानते है इसलिए हमने लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे इस कोर्स को रखा है.
Fashion Technology Course
फैशन टेक्नोलॉजी भि फैशन डिजाइनिंग कि तरह एक अच्चा कोर्स है, इस कोर्स मे स्टूडेंट को कपड़ों कि मार्केटिंग स्केचिंग, कट्टिंग, कंस्ट्रकशन और गारमेंट इंडस्ट्री कि नयी टेक्नोलॉजी के थ्योरीटिकल और प्रक्टिकल नॉलेज दिया जाता है, इस कोर्स को 10वीं पास लड़कियां करसकती है, गारमेंट इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से बडरही है यहाँ आपको जॉब मिलसक्ति है.
Basic Cosmotology Course
एक बेसिक कोस्मोटोलोजी कोर्स करने से आप सलून कस्टमर को अलग अलग तरह के ट्रीटमेंट दे सकते है, ब्यूटी थेरेपी का बिज़नेस/मार्किट बहुत बढ़ी है और तीजी से बडरही है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपका फ्यूचर सिक्योर है, बेसिक कोस्मोटोलोजी कोर्स को कोई भि 10वीं पास स्टूडेंट करसकता है और ये कोर्स एक सालका है.
Multimedia, Animation and Special Effect
- ये कोर्स एक साल का है, इस कोर्स मे स्टूडेंट को डेटाबेस सिस्टम कि सारि जानकारी डी जाती है, इमेज एडिटिंग अडोब फोटोशूट कि मदद से, फोटोग्राफी, मॉडलिंग 2डी और 3डी, फिल्ममेकिंग, विडियोग्राफी, इन्स्टाल्लिंग सॉफ्टवेयर, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, विंडोज और एनीमेशन सीखना आदि,
- मल्टीमीडिया, एनीमेशन एंड स्पेशल इफ़ेक्ट कोर्स कि फीस पांच हज़ार से पच्चीस हज़ार रुपे तक है और एक बिगिनर कि सैलरी 1.2 लाख से 2 लाख रुपे प्रति वर्ष होती है.
Stenography Course
- स्टेनोग्राफर वो होता है जो किसी और कि बातों को जल्दी जल्दी लिखता है अपने साइन मे ताके उसे बादमे टाइप करसके, ये कोर्स लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे फेमस कोर्स है, हर साल गवर्नमेंट सेक्टर मे स्टेनोग्राफर कि जॉब केलिए बहुत सारि वेकेंसी खोली जाती है,
- सरकारी मंत्रालय और अदालतों आदि जगहों पर स्टेनोग्राफर कि ज़रूरत होती है जिसके लिए वेकेंसी निकलती है, स्टेनोग्राफर हिंदी या स्टेनोग्राफर इंग्लिश दोनों मेसे कुछ भि बनसकते है अपने भाषा कि मजबूती के हिसाब से चुने, ये दोनों हिंदी और इंग्लिश कोर्स एक साल के होते है.
Digital Stenography Course

- बहुत सारे स्टूडेंट को फोटोग्राफी का शोक होता है और फोटोग्राफी कोर्स करना चाहते है उनके लिए आईटीआई का डिजिटल फोटोग्राफर कोर्स बेस्ट है, इस कोर्स मे फोटो कैसे खीचे येतो सिखाया जाताहि है और इसके अलावा फोटो को एडिट करना और फोटोग्राफी से जुडी अलग अलग जानकारी भि डी जाती है,
- कोर्स को कम्पलीट करने के बाद शादी से लेकर बड़े प्रग्राम मे फोटोग्राफी करसकते है, लड़का हो या लड़की फोटोग्लराफी करना सब को पसंद है इसलिए इस कोर्स को लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे रखा है, इस कोर्स मे पैसे भि अच्छे है और स्टूडेंट अपने शुक को करियर बनासकते है.
Hair and Skin Care Course
लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे इस कोर्स को इसलिए रखा गया है कियोंकि इस कोर्स को अक्सर लड़कियां चूस करती है, ये कोर्स एक साल का होता है और स्टूडेंट 10वीं पास होना चाहिए, इस कोर्स मे स्किन और हेयर कि कैसे देखभाल करे और एक बीयूटीशन बनने के लिए जो ज़रूरी है वो सब सिखाया जाता है, इसके बाद दुसरे बीयूटी पारलर मे जॉब करसकते है याफिर खुदका रोज़गार शुरू करसकते है यानि खुदका बीयूटी पारलर भि शुरू करसकते है.
Instrument Mechanic Course
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic), इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए मैथ और साइंस सब्जेक्ट मे, कोर्स को कम्पलीट करने के लिए 2 साल का वक़्त लगता है, इस कोर्स कि फीस गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे 1.5 हज़ार रुपे से तीन हज़ार रुपे तक होती है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे 5 हज़ार 25 हज़ार रुपे होती है,
- जिनको इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंट को इनस्टॉल, रिपेयर, टेस्टिंग और मेन्टेन करने मे इंटरेस्ट है वह इस कोर्स को करसकते है, इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रीशियन, मेंटेनेंस तकनीशियन, चार्ज-मैन मैकेनिक, टीचर और ए.सी मैकेनिक कि जॉब करसकते है, एक बेगिन्नर कि 8 हज़ार से 10 हज़ार रुपे होसक्ति है.
Dress Machanic Course
- ये कोर्स एक साल या दो साल का होता है और कोर्स को करने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए, इस कोर्स मे सिखाया जाता है कि कपड़ों कि कैसे सिलाई करते है,
- ड्रिफ्टिंग, कट्टिंग, प्रिंटिंग, डिजाइनिंग आदि सारी जानकारी प्रक्टिकाल्ली सिखाई जाती है, इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद शोरूम्स या किसी कंपनी जॉब मिलसकती है या फिर खुदका बिज़नेस शुरू करसकते है.
COPA Course

- आज के समय मे हर फील्ड मे कंप्यूटर का यूस होता है अगर आप कंप्यूटर से जुड़े फील्ड मे इंटरेस्ट रखते है तो आप इस कोर्स को करसकते है ये लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे फेमस और बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है, 10वीं के बाद कोई भि स्टूडेंट करसकता है जोकि एक से दो साल का आईटीआई कोर्स है,
- इन टॉपिक्स को इस कोर्स मे प्रक्टिकाल्ली सिखाया जाता है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा एंट्री, जावास्क्रिप्ट, नेटवर्किंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इन्टरनेट ब्राउज़िंग, डाटाबेस मैनेजमेंट आदि, सरकारी आईटीआई संस्थान मे कोर्स फीस 1.5 हज़ार से तीन हज़ार रुपे है और प्राइवेट आईटीआई मे 5 हज़ार से 25 हज़ार रुपे होती है.
Sewing and Embroidery Course

- इस कोर्स को महिलाएं बहोत करती है कियोंकि महिलाएं इस कोर्स को आसान और फमिलिअर समजती है, इस कोर्स मे महिलाओं को सिलाई और कढाई से जुडी ससरी जानकारी डी जाती है, इसमें सिलाई के नये माये तरीके जानसकते है, सिलाई मशीन को यूस करना सीखते है, कोर्स को करने के बाद खुदका सिलाई कि दूकान शुरू करसकते है,
- कोर्स को कोई भि 8वीं पास करसकता है और कोर्स एक साल का होता है, बेगिन्नर को सैलरी सात हज़ार रुपे से बारा हज़ार रुपे सैलरी मिलती है, कोर्स होने के बाद आपको ये जॉब मिलसकती है ड्रेसमेकर, सेविंग रूम असिस्टंट, स्तित्चिंग स्पेशलिस्ट, इंटीरियर त्रिम्मेर, प्रिंटिंग ब्लाक डिज़ाइनर आदि.
Interior Decoration and Designing Course
इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स बेस्ट लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट मे, इसमें स्टूडेंट को घरों कि इंटीरियर डेकोरेशन और डिजाइनिंग सिखाई जाती है, इसके बाद अपना खुदका रोज़गार भि शुरू करसकते है या कहीं जॉब करसकते है,
Data Entry Operator Course

- ये 6 महीनों का आईटीआई कोर्स है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर मे डाटा या किसी जानकारी को एंट्री करना सिखाया जाता है, पीडीएफ, बुक, नोट, इमेज आदि से इनफार्मेशन लेकर टेक्स्ट या नंबर के फॉर्म मे कंप्यूटर मे डालना होता है,
- इस कोर्स मे स्टूडेंट को कंप्यूटर के फंडामेंटल्स सिखाये जाते है, एमएस ऑफिस, बेसिक इंग्लिश और हिंदी, इंग्लिश मे टाइपिंग करना सिखाया जाता है आदि, इस कोर्स को करने के बाद एक बेगिन्नर कि सैलरी 90 हज़ार से 1.5 लाख रुपे प्रति वर्ष होता है, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स मे डाटा एंट्री कोर्स भि काफी अच्चा है.
Commercial Art Course
इस कोर्स मे प्रोडक्ट को कैसे पोपुलर करे ये सिखाया जाता है, आजकल ज़यादातर कंपनी अपने प्रोडक्ट को अटेंशन दिलाने के लिए कुछ भि कररही है, अयसे मे एक कमर्शियल आर्ट पर्सन को बहुत सारे मौके मिलसकते है, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स लिस्ट यहीं तक थी.
ITI Courses for girls Eligibility?

- लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स करने के लिए एलिगिबिलिटी ये है के कैंडिडेट 8वीं 10वीं या 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कि होनी चाहिए,
- कैंडिडेट कि उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए और जियादा से जियादा 40 साल होनी चाहिए,
- अरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को उम्र मे कुछ साल कि छुट दी गयी है,
- आईटीआई एंट्रेंस टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेता है, इसके बादहि एडमिशन होगा.
ITI Courses Admission Process?
- आईटीआई के इंस्टिट्यूट मे एडमिशन लेने के तरीके अलग है जैसे कुछ इंस्टिट्यूट एंट्रेंस एग्जाम लेते है फिर कैंडिडेट जिनके अच्छे मार्कस आते है उन्हें कोर्स मे एडमिशन मिलता है,
- कुछ इंस्टिट्यूट कैंडिडेट के 10वीं या 12वीं जो कक्षा पढ़ी हो कक्षा के अंकों हिसाब से मेरिट लिस्ट बनातें है और जिस कैंडिडेट के जियादा अंक आते है उन्हें एडमिशन मिलता है,
- कुछ इंस्टिट्यूट कैंडिडेट का पर्सनल इंटरव्यू लेते है, कैंडिडेट को इंटरव्यू क्लियर करने के बाद एडमिशन मिलता है.
ITI courses मे Career Scope?

Private Sector
- आईटीआई होल्डर डिफेंस सेक्टर मे जॉब के लिए अप्लाई करसकते है,
- लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स जैसे टीवी कोर्स या रेडियो कोर्स कम्पलीट करने पर बीएसअफ मे हेड कांस्टेबल कि पोस्ट के लिए अप्लाई करसकते है,
- घाइल (GHAIL), भेल (BAIL), सैल (SAIL) आदि जैसे पब्लिक सेक्टर मे भि जॉब के लिए अप्लाई करसकते है,
- गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और ‘पीडब्लूडी’ (PWD) जॉब्स,
- आईटीआई कैंडिडेट भारतिय रेल्वे मेभि जॉब के लिए अप्लाई करसकते है.
Government Sector
- आईटीआई कोर्स कम्पलीट करने के बाद और सर्टिफिकेट मिलने के बाद कैंडिडेट कोर्स के और अपने इंटरेस्ट के आधार पर अलग अलग इंडस्ट्रीज मे जॉब के लिए अप्लाई करसकते है,
- आईटीआई कैंडिडेट अपना खुदका रोज़गार शुरू करसकते है अपने इंटरेस्ट के हिसाब से,
- होटल, हॉस्पिटल, कोम्पनिस आदि जगहों पर भि जॉब के लिए अप्लाई करसकते है.
People Also Ask
1. हेयर और स्किन केयर कोर्स मे ट्रेनिंग दी जाती है क्या?
हाँ, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स जोकि है हेयर और स्किन केयर कोर्स मे ट्रेनिंग दी जाती है.
2. कोर्स duration कितना होता है?
आईटीआई का कौनसा कोर्स है ये उसपर डिपेंड है, हर कोर्स दुरेशन 6 महीनों से लेकर 3 साल के बीच मे होता है,
3. आईटीआई कोर्स होने के बाद कोई एग्जाम देना होता है क्या?
हाँ, कैंडिडेट को आल इंडिया टेस्ट क्लियर करना होता है कोर्स कम्पलीट होने के बाद.
4. कोर्स कम्पलीट होने के बाद कौनसा सर्टिफिकेट मिलता है?
नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (National Trade Certificate) मिलता है कोर्स कम्पलीट होने के बाद,
5. आईटीआई फुल फॉर्म क्या है?
आईटीआई का फुल फॉर्म है ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूटस’ (Industrial Training Institutes).
6. लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स मे बेस्ट कोर्स कौनसा है?
हेयर एंड स्किनकेयर, कट्टिंग एंड सेविंग, ड्रेस मेकिंग, फ्रंट ऑफिस असिस्टंट, सीओपीए और भि बहुत सारे,
निष्कर्ष?
ये थे लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स, जिसे लड़कियां करना पसंद करती है, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स के फायदें, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स एडमिशन प्रोसेस, एलिगिबिलिटी, आदि.
इनके अलावा भि बहुत सारे कोर्स आईटीआई मे अवेलेबल है लेकिन हम सारे कोर्स कवर नहीं करसकते है, अगर आपको किसी एक कोर्स के बारेमे जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट मे ज़रूर बताये,
आज हमने देखा के लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स कौनसे है, लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स करने के फायदे आदि, आशा है आपको इस सवाल लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स का जवाब मिलगया होगा,
कुछ पूछना होतो कमेंट ज़रूर करे और अपने सहेलियों के साथ शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स, हमारा ये आर्टिकल ‘लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: