इस Article मे जानेंगे के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे है और उनके बारेमे मे जानकारी हासिल करना चाहते है ताके आप 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करके अपना करियर बना सके, 12वीं के बाद student engineering और medical मे अपना career बनाने का सोचते है लेकिन कुछ student अपना career iti course करके बनाना चाहते है
इसलिए आज का ये article बनाया गया है आज हम जानेंगे के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौन से है, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स मे कितनी फीस और समय लगता है और 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के फायदें क्या है,
कुछ student के common सवाल होते है उनके जवाब हमने article के आखिर मे दिए है तो article को आखिर तक ज़रूर पढ़े, चलिए जानते है के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे हैं.
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट
◉ Tool and Die maker
◉ Medical Transcription
◉ Draftman civil
◉ Digital Photography
◉ Radiology Technician
◉ COPA
◉ ELectrician
◉ Draftsman Mechanical
◉ Corporate housekeeping
◉ Call center Assistant
◉ Old age care Assistant
◉ Instrument Mechanic
◉ Machinist grinder
◉ Fitter
◉ Data Entry Operator
◉ Laboratory Assistant
◉ Mechanist
◉ Counseling Skills
◉ Weaving
◉ Horticulture
◉ Painter
◉ Rubber Technician
◉ Mechanic Motor Vehicle
◉ Surveyor
◉ Travel and Tour Assistant
◉ Insurance Agent
◉ Steno Hindi, English
◉ Refrigerator and Air conditioner Mechanic
◉ Electronics Mechanic
◉ Agro-Processing
◉ Health Safety and Environment
◉ Weaving Technician
◉ Business Management
◉ Wiremen
◉ Multimedia Animation and Special Effect
◉ Basic Cosmetology
◉ Auto Electrician
◉ Food Beverage
◉ Hospital Housekeeping
◉ Marketing Executive
◉ Para legal Assistant
◉ Tourist guide
◉ Fireman
◉ Front Office Assistant
◉ Leather goods maker
◉ Dressmaking
◉ Event Magement Assistant
◉ Drawing
◉ Finance Executive
◉ Carpenter
◉ Electroplater
◉ Footwear Maker
◉ Food and Vegetable Processing
◉ Marine Fitter
◉ Welder
◉ Physiotherapy Technician
◉ Gold Smith
◉ Dress Designing
◉ Fashion Technology
◉ Commercial Art
◉ Mechanical diesel.

इलेक्ट्रीशियन कोर्स
ये एक Engineering trade का course है जो दो साल का है, इस course से student को सिखाया जाता है building कि electrical wiring, transmission lines और machinery, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स के लिए Electrician Course best courses मेसे एक है.
Marine Fitter Course
Marine Fitter दो साल का ITI course है जोकि Engineering trade मे अता है, इस course मे student को सिखाया जाता है Fire Extinguisher, Artificial respiration, Dismentalling इस तरह और भि तरह के pumps, marine engine को assemble करना testing करना और fault ढूंडना, Troubleshooter करना इसतरहा के कुछ skill student को सिखाये जाते है.
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव कोर्स
ये course एक Non-Engineering कोर्स है जो एक साल का है, ये एक job specific course है जिसमे candidate को marketing compaign create करना सिखाया जाता है और firms के डाटा को अच्छे से manage करे ये भि सिखाया जाता है, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि list मे ये best course मेसे एक है.
इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स
ये एक Non-Engineering course है एक साल का course है, इसमें student को layout कैसे बनाये और executive कैसे करे ये सिखाया जाता है, colour, lighting और Architecture Engineer.
कॉल सेंटर असिस्टंट कोर्स
ये course भि Non-Engineering course है जो एक साल का है, इस course मे customer से बात करना और business duties सिखाया जाते है इसके अलावा marketing compaign कैसे बनाते है data firms को कैसे manage करते है ये भि सिखाया जाता है, ये course job oriented है यानि ये course को job करने के लिए हि बनाया गया है, ये best 12वीं के बाद आईटीआई कौर्स मेसे एक है.
Dental Laboratory Equipment Technician Course
ये एक Engineering course है जो दो साल का है और इस course मे dentures के हर इस्तेमाल के बारेमे बताया जाता है और dentures को हटाया कैसे जाता है, आदि जैसे topic cover किये जाते है.
स्टेनोग्राफी कोर्स
एक साल का course है जो Non-Engineering है, इसमें short-hand dictation, Foreign language dictate, आदि सिखाया जाता है, stenography यानि क्या है, आसान भाषा मे कहे तो जो अधिकारी कहता है उसे गोर से सुनके type करना होता है.
प्लम्बर कोर्स
Plumber एक Non-Engineering trade course है जो एक साल का है, इस course मे candidate को अलग अलग field जैसे घर, business, agriculture, building जैसे जगहों पर water supplying equipment को repair, monitor, analysis, fixing, installing करना सिखाया जाता है.
Catering and Hospitality Assistant Course

ये भि एक Non-Engineering trade course है जो एक साल का है, ये course student कि professional skill को improve करने के लिए बनाया गया है, इस course मे dress code, layout आदि के बारेमे सिखाया जाता है, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि list मे ये एक best course मेसे एक है.
Computer Hardware and Networking Course
ये course दो साल का है और Engineering trade मे अता है, इस course मे वो सारे skill सिखाये जाते है जिनसे candidate computer को बना सकते है manage, maintain और computer के network को setup कर सकते है.
Hair and Skin Care Course
Hair and Skin Care Course course को ज़यादातर लड़कियों के दुअरा join किया जाता है, इस course से beautician बनसकते है, Course को करने के बाद किसी parlour job करसकते है या खुदका रोज़गार शुरू करसकते है.
पेंटर कोर्स
Painter course एक Non-Engineering course है जो दो साल का होता है, इसमें student को paint को apply कैसे करते है, wallpaper, blueprint कैसे पढ़े और driving आदि सिखाया जाता है, इसके बाद government और private किसी भि sector मे काम करसकते है.
नेटवर्क तकनीशियन कोर्स
Engineering trade course है एक साल का, इस course मे आपको deep knowledge दी जाती है hardware, analysis, system architecture कि और business कि मांग के अनुसार hardware और network का implement करना.
आईटीआई क्या है

आईटीआई का फुल फॉर्म है ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ ये संस्था स्टूडेंट को ट्रेनिंग देती है, यहाँ स्टूडेंट के इंटरेस्ट के मुताबिक चुने गये ट्रेड के किसी भि कोर्स के लिए थिरिटिकल और प्रक्टिकल नॉलेज स्टूडेंट को डी जाती है, इस संस्थान का उद्देश यहीं है के हर नौजवान को अपने स्किल के ज़रिये रोज़गार मिले,
आईटीआई मे स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कोई कोर्स चुन सकते है यहाँ हर फील्ड के कई सारे कोर्स होते है, कोर्स को कम्पलीट करने के बाद स्टूडेंट को “आल इंडिया ट्रेड टेस्ट” देना होता है तब नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट मिलता है तभि आप नौकरी पा सकते है प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर मे, चलिए अब जानते है के आईटीआई कोर्स के कितने प्रकार होते है.
प्रकार
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स के दो प्रकार होते है इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड,
- इंजीनियरिंग ट्रेड मे सिर्फ साइंस, मैथ, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग जैसे फील्ड के कोर्सेज होते है जैसे इलेक्ट्रीशियन, तकनीशियन, मरीन फिटर, आर्किटेक्चरल असिस्टंट आदि,
- ओनो-इंजीनियरिंग ट्रेड मे नॉलेज, सॉफ्ट स्किल, भाषाएँ और जॉब-स्पेसिफिक कोर्सेज होते है जैसे प्लम्बर, पेंटर, स्टेनोग्राफी, कैटरिंग आदि.
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कैसे करें
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको कोई अपने इंटरेस्ट का कोर्स चूस करना होगा, अब आपको किसी आईटीआई इंस्टिट्यूट जिसमे आप जाना चाहते है वहां फॉर्म भरे और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करे, आईटीआई के प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर मे संस्थान है, इंडिया मे हर स्टेट के आईटीआई का एडमिशन प्रोसेस अलग है,
जैसे कुछ आईटीआई इंस्टिट्यूट मे एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना ज़रूरी होता है और कुछ इंस्टिट्यूट मे मेरिट लिस्ट के हिसाब से एडमिशन होता है, आईटीआई कोर्स को करने के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना ज़रूरी है, कोर्स छे महीनो से दो साल तक होते है, कोर्स कम्पलीट होने के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट संस्थान मे नौकरी करसकते है, आईटीआई कैंडिडेट के लिए वेकैनसी भि निकलती है.
आईटीआई के टॉप कॉलेज?

Top College | Type |
---|---|
आईटीआई, मांडवी, सूरत | गवर्नमेंट |
आईटीआई, परौलिया | गवर्नमेंट |
आईटीआई, बरेली | गवर्नमेंट |
शारदा आईटीआई, देल्ली | प्राइवेट |
आईटीआई वोमन, राय बरेली | गवर्नमेंट |
आईटीआई, फरीदाबाद | गवर्नमेंट |
आईटीआई के बाद कि पढ़ाई
कुछ स्टूडेंट आगे कि पढाई करना चाहते है या जानना चाहते है उनके लिए बतादें के डिप्लोमा कोर्स आईटीआई से करते है तो आप आगे पढ़ाई नहीं करसकते लेकिन अगर आप डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक से करते है तो आप्गे कि पढाई करसकते है पॉलिटेक्निक के बाद ‘बीटेक’ बेचेलोर ऑफ़ टेक्नोलॉजी करसकते है फिर इसके बाद एमटेक भि करसकते है, अगर स्टूडेंट बीटेक या एमटेक करते है तो वो जॉब मे जियादा सैलरी मिलने के अवसर होते है.
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स सैलरी

सैलरी इन चीज़ों पर डिपेंड होती जैसे आपका किस छेत्र के किस पद पर सेलेक्ट किये गये है, गवर्नमेंट सेक्टर है या प्राइवेट स्कटर, अनुभव है या नहीं आदि, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने पर गवर्नमेंट सेक्टर मे 40 हज़ार से 60 हज़ार तक सैलरी होती है और प्राइवेट सेक्टर मे एक बेगिनेर को 12 हज़ार से 15 हज़ार सैलरी मिलती है.
People Also Ask
1. आईटीआई कोर्स कि फीस कितनी होती है?
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि फीस गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे कम होती है प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे जियादा होती है, फीस 10 हज़ार से 20 हज़ार तक होसकती है.
2. आईटीआई कोर्स के लिए एलिगिबिलिटी क्या है?
आईटीआई कोर्स करने के लिए स्टूडेंट कम से कम 8वीं, 10वीं या 12वीं क्लास पास होना चाहिए.
3. 12वीं मे कितने मार्क्स होने चाहिए?
12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए, इंस्टिट्यूट मे एडमिशन होगा या नहीं ये इसपर डिपेंड करता है के इंस्टिट्यूट मे कितने स्टूडेंट अप्लाई करते है अगर कम स्टूडेंट अप्लाई करेंगे तो इंस्टिट्यूट कम मार्क्स वाले स्टूडेंट को भि एडमिशन मिलता है,
4. आईटीआई कोर्स करने के फायदे?
- दुसरे कोर्सेज के मुकाबले आईटीआई कोर्स फीस कम होती है,
- कोई भि 8वीं 10वीं या 12वीं पास करके आईटीआई कोर्स करसकता है,
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का मौका मिलता है उस फील्ड के फैक्ट्री या कंपनी मे,
- कोर्स होने के तुरंत बाद हि जॉब मिलसकती है,
- कुछ गवर्नमेंट संस्थान आईटीआई कैंडिडेटस कि भर्ती भि करते है,
- कोर्स 6 महीनों से 2 साल के होते है, कम समय मे नये स्किल सीख सकते है.
5. सबसे अच्छी ट्रेड कौनसी है आईटीआई मे?
हर ट्रेड बेस्ट है ये आपके इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है के आप कौनसे ट्रेड का कोर्स चूस करते है, बहुत सारे स्टूडेंट इलेक्ट्रीशियन, फ्रिज एंड एसी मैकेनिक जैसे कोर्स करना पसंद करते है.
6. आईटीआई डिग्री है क्या?
ये डिग्री नहीं है, आईटीआई कोर्स एक सर्टिफिकेट लेवल कोर्सेज होते है.
7. आईटीआई कोर्स करने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए?
आप किसी भि उम्र मे आईटीआई करसकते है लेकिन जॉब के लिए अगर गवर्नमेंट वेकेंसी निकालती है तो उम्र का नियम होता है.
8. आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद क्या मिलता है?
आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद ‘नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट’ दिया जाता है.
Conclusion
ये थी 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने कि सूचि, आज हमने जाना के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे है, आदि, आशा है आपको इस सवाल ’12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कैसे करें’ का जवाब मिलगया होगा,
कुछ पूछना या कहना हो तो कमेंट ज़रूर करे और अपने दोस्तों और फॅमिली को शेयर करे, हमारा ये आर्टिकल ’12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
Welder se iti karna hai kya fayda hai mai welder jobs karta hua
Hello sir I want to learn how to Digital Photography then other suitable course with your ITI without English because I have no idea to spoke and write English