12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट पूरी जानकारी

4.7/5 - (16 votes)

क्या आप जानना चाहते है के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे है और उनके बारेमे मे जानकारी हासिल करना चाहते है ताके आप 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करके अपना अपना करियर बना सके, तो आप सहीं जगह अये है,

12वीं के बाद स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल मे अपना करियर बनाने का सोचते है लेकिन कुछ स्टूडेंट अपना करियर आईटीआई कोर्स करके बनाना चाहते है

इसलिए आज का ये आर्टिकल बनाया गया है आज हम जानेंगे के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे है, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स मे कितनि फीस और समय लगता है? और 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने का फायदें क्या है,

कुछ स्टूडेंट के कॉमन सवाल होते है उनके जवाब हमने आर्टिकल के आखिर मे दिए है तो आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े, चलिए जानते है के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे हैं.

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स?

Tool and Die maker

◉ Medical Transcription

◉ Draftman civil

◉ Digital Photography

Radiology Technician

COPA

ELectrician

Draftman Mechanical

Corporate housekeeping

Call centre Assistant

Old age care Assistant

Instrument Mechanic

Machinist grinder

Fitter

Data Entry Operator

Laboratory Assistant

Mechanist

Counseling Skills

Weaving

Horticulture

Painter

Rubber Technician

Mechanic Motor Vehicle

Surveyor

Travel and Tour Assistant

Insurance Agent

Steno Hindi, English

Refrigerator and Air conditioner Mechanic

Electronics Mechanic

Agro-Processing

Health Safety and Environment

Weaving Technician

Business Management

Wiremen

Multimedia Animation and Special Effect

Basic Cosmotology

Auto ELectrician

Food Beverage

Hospital Housekeeping

Marketing Executive

Para legal Assistant

Tourist guide

Fireman

Front Office Assistant

Leather goods maker

Dressmaking

Event Magement Assistant

Drawing

Finance Executive

Carpentor

Electroplater

Footwear Maker

Food and vegetable Processing

Marine Fitter

Welder

Physiotherapy Technician

Gold Smith

Dress Designing

Fashion Technology

Commercial Art

Mechanical diesel.

Electrician Course

ये एक इंजीनियरिंग ट्रेड का कोर्स है जो दो साल का है, इस कोर्स मे स्टूडेंट को सिखया जाता है बिल्डिंग कि इलेक्ट्रिकल वायरिंग, ट्रांसमिशन लाइन्स और मचिनारी, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स के लिए इलेक्ट्रीशियन कोर्स बेस्ट है.

Marine Fitter Course

मरीन फिटर दो साल का आईटीआई कोर्स है जोकि इंजीनियरिंग ट्रेड मे अत है, इस कोर्स मे स्टूडेंट को सिखाया जाता है फायर एक्स्टिंगगिशेर, आर्टिफीसियल रेस्पिरेशन, दिस्मंतालिंग इसतरह और भि तरह के पम्पस, मरीन इंजन को assemble करना टेस्टिंग करना और फाल्ट ढूंडना, ट्रबलशूट करना इसतरहा के कुछ स्किल स्टूडेंट को सिखाये जाते है.

Marketing Executive Course

ये कोर्स एक नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स है जो एक साल का है, ये एक जॉब स्पेसिफिक कोर्स है जिसमे कैंडिडेट को मार्केटिंग कैम्पेन क्रिएट करना सिखया जाता है और फिर्म्स के डाटा को अकिसे मैनेज करे ये भि सिखया जाता है, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि लिस्ट मे ये एक बेस्ट कोर्स मेसे एक है.

Interior Designing Course

ये एक नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स है एक साल का कोर्स है, इसमें स्टूडेंट को लेआउट कैसे बनाये और एक्सीक्यूट कैसे करे ये सिखाया जाता है, कलर, लाइटिंग और आर्किटेक्चरल इंटीरियर.

Call Centre Asistant Course

ये कोर्स भि नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स है जो एक साल का है, इस कोर्स मे कस्टमर से बात करना और बिज़नेस दूटीस सिखाये जाते है इसके अलावा मार्केटिंग कैंपेन कैसे बनाते है डाटा फिर्म्स को कैसे मैनेज करते है ये भि सिखाया जाता है, ये कोर्स जॉब ओरिएंटेड है यानि ये कोर्स को जॉब करने के लिए हि बनाया गया है, ये बेस्ट 12वीं के बाद आईटीआई कौर्स मेसे एक है.

Dental Laboratory Equipment Technician Course

ये एक इंजीनियरिंग कोर्स है जो दो साल का है और इस कोर्स मे देनचर (dentures) के हर इस्तेमाल के बारेमे बताया जाता है और देनचर को हटाया कैसे जाता है आदि जैसे टॉपिक कवर किये जाते है.    

Stenography Course

एक साल का कोर्स है जो नॉन-इंजीनियरिंग है, इसमें शार्ट-हैंड डिक्टेशन, फॉरेन लैंग्वेज डिक्टेट, आदि सिखाया जाता है, स्टेनोग्राफी यानि क्या है, आसान भाषा मे कहे तो जो अधिकारी कहता है उसे गोर से सुनके टाइप करना होता है.

Plumber Course

प्लम्बर एक नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स है जो एक साल का है, इस कोर्स मे कैंडिडेट को अलग अलग फील्ड जैसे घर, बिज़नेस, एग्रीकल्चर, बिल्डिंग जैसे जगहों पर वाटर सप्लाई इक्विपमेंट को रिपेयर, मॉनिटर, अनालिस, फिक्सिंग, इन्स्ताल्लिंग करना सिखाया जाता है.

Catering and Hospitality Assistant Course

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स पूरी जानकारी

ये भि एक नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स है जो एक साल का है, ये कोर्स स्टूडेंट कि प्रोफेशनल स्किल को इम्प्रूव करने के लिए बनाया गया है, कोर्स मे ड्रेस कोड, मील्स, आउटलेट्स आदि के बारेमे सिखाया जाता है, 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि लिस्ट मे ये एक बेस्ट कोर्स मेसे एक है.

Computer Hardware and Networking Course

ये कोर्स दो साल का है और इंजीनियरिंग ट्रेड मे अता है, इस कोर्स मे वो सारे स्किल सिखाये जाते है जिनसे कैंडिडेट कंप्यूटर को बना सकते है मैनेज, मेन्टेन और कंप्यूटर के नेटवर्क को सेटअप्स करसकते है.

Hair and Skin Care Course

हेयर एंड स्किन केयर कोर्स को ज़यादातर लड़कियों के दुअरा जोइन किया जाता है, इस कोर्स से ब्यूटीशन बनसकते है, कोर्स को करने के बाद किसी पारलर जॉब करसकते है या खुदका रोज़गार शुरू करसकते है.

Painter Course

पेंटर कोर्स एक नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स है जो दो साल का होता है, इसमें स्टूडेंट को पेंट को अप्लाई कसे करते है, वालपेपर, ब्लूप्रिंट कैसे पढ़े और ड्राइंग आदि सिखाया जाता है, इसके बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट किसी भि सेक्टर मे काम करसकते है.

Network Technician Course

इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स है एक साल का, इस कोर्स मे आपको दीप नॉलेज डी जाती है हार्डवेयर, अनालिस, सिस्टम आर्किटेक्चर कि और बिज़नेस कि मांग के अनुसार हार्डवेयर और नेटवर्क का इम्प्लेमेंट करना.

आईटीआई क्या है?

आईटीआई कोर्स करने के फायदे

आईटीआई का फुल फॉर्म है ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ ये संस्था स्टूडेंट को ट्रेनिंग देती है, यहाँ स्टूडेंट के इंटरेस्ट के मुताबिक चुने गये ट्रेड के किसी भि कोर्स के लिए थिरिटिकल और प्रक्टिकल नॉलेज स्टूडेंट को डी जाती है, इस संस्थान का उद्देश यहीं है के हर नौजवान को अपने स्किल के ज़रिये रोज़गार मिले,

आईटीआई मे स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कोई कोर्स चुन सकते है यहाँ हर फील्ड के कई सारे कोर्स होते है, कोर्स को कम्पलीट करने के बाद स्टूडेंट को “आल इंडिया ट्रेड टेस्ट” देना होता है तब नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट मिलता है तभि आप नौकरी पा सकते है प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर मे, चलिए अब जानते है के आईटीआई कोर्स के कितने प्रकार होते है.

प्रकार

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स के दो प्रकार होते है इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड,

  • इंजीनियरिंग ट्रेड मे सिर्फ साइंस, मैथ, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग जैसे फील्ड के कोर्सेज होते है जैसे इलेक्ट्रीशियन, तकनीशियन, मरीन फिटर, आर्किटेक्चरल असिस्टंट आदि,
  • ओनो-इंजीनियरिंग ट्रेड मे नॉलेज, सॉफ्ट स्किल, भाषाएँ और जॉब-स्पेसिफिक कोर्सेज होते है जैसे प्लम्बर, पेंटर, स्टेनोग्राफी, कैटरिंग आदि.

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कैसे करें?

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको कोई अपने इंटरेस्ट का कोर्स चूस करना होगा, अब आपको किसी आईटीआई इंस्टिट्यूट जिसमे आप जाना चाहते है वहां फॉर्म भरे और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करे, आईटीआई के प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर मे संस्थान है, इंडिया मे हर स्टेट के आईटीआई का एडमिशन प्रोसेस अलग है,

जैसे कुछ आईटीआई इंस्टिट्यूट मे एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना ज़रूरी होता है और कुछ इंस्टिट्यूट मे मेरिट लिस्ट के हिसाब से एडमिशन होता है, आईटीआई कोर्स को करने के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना ज़रूरी है, कोर्स छे महीनो से दो साल तक होते है, कोर्स कम्पलीट होने के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट संस्थान मे नौकरी करसकते है, आईटीआई कैंडिडेट के लिए वेकैनसी भि निकलती है.

आईटीआई के Top Colleges?

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स- perfectalex.in

Top CollegeType
आईटीआई, मांडवी, सूरतगवर्नमेंट
आईटीआई, परौलियागवर्नमेंट
आईटीआई, बरेलीगवर्नमेंट
शारदा आईटीआई, देल्लीप्राइवेट
आईटीआई वोमन, राय बरेलीगवर्नमेंट
आईटीआई, फरीदाबादगवर्नमेंट

आईटीआई के बाद कि पढ़ाई?

कुछ स्टूडेंट आगे कि पढाई करना चाहते है या जानना चाहते है उनके लिए बतादें के डिप्लोमा कोर्स आईटीआई से करते है तो आप आगे पढ़ाई नहीं करसकते लेकिन अगर आप डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक से करते है तो आप्गे कि पढाई करसकते है पॉलिटेक्निक के बाद ‘बीटेक’ बेचेलोर ऑफ़ टेक्नोलॉजी करसकते है फिर इसके बाद एमटेक भि करसकते है, अगर स्टूडेंट बीटेक या एमटेक करते है तो वो जॉब मे जियादा सैलरी मिलने के अवसर होते है.

12 वीं के बाद ITI Course Salary?

12 वीं के बाद आईटीआई ट्रेड

सैलरी इन चीज़ों पर डिपेंड होती जैसे आपका किस छेत्र के किस पद पर सेलेक्ट किये गये है, गवर्नमेंट सेक्टर है या प्राइवेट स्कटर, अनुभव है या नहीं आदि, 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने पर गवर्नमेंट सेक्टर मे 40 हज़ार से 60 हज़ार तक सैलरी होती है और प्राइवेट सेक्टर मे एक बेगिनेर को 12 हज़ार से 15 हज़ार सैलरी मिलती है.

ये भि पढ़े: प्रोफेसर कैसे बने?

People Also Ask

  1. 1. आईटीआई कोर्स कि फीस कितनी होती है?

    12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कि फीस गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे कम होती है प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे जियादा होती है, फीस 10 हज़ार से 20 हज़ार तक होसकती है.

  2. 2. आईटीआई कोर्स के लिए एलिगिबिलिटी क्या है?

    आईटीआई कोर्स करने के लिए स्टूडेंट कम से कम 8वीं, 10वीं या 12वीं क्लास पास होना चाहिए.

3. 12वीं मे कितने मार्क्स होने चाहिए?

12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए, इंस्टिट्यूट मे एडमिशन होगा या नहीं ये इसपर डिपेंड करता है के इंस्टिट्यूट मे कितने स्टूडेंट अप्लाई करते है अगर कम स्टूडेंट अप्लाई करेंगे तो इंस्टिट्यूट कम मार्क्स वाले स्टूडेंट को भि एडमिशन मिलता है,

4. आईटीआई कोर्स करने के फायदे?

  • दुसरे कोर्सेज के मुकाबले आईटीआई कोर्स फीस कम होती है,
  • कोई भि 8वीं 10वीं या 12वीं पास करके आईटीआई कोर्स करसकता है,
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का मौका मिलता है उस फील्ड के फैक्ट्री या कंपनी मे,
  • कोर्स होने के तुरंत बाद हि जॉब मिलसकती है,
  • कुछ गवर्नमेंट संस्थान आईटीआई कैंडिडेटस कि भर्ती भि करते है,
  • कोर्स 6 महीनों से 2 साल के होते है, कम समय मे नये स्किल सीख सकते है.

5. सबसे अच्छी ट्रेड कौनसी है आईटीआई मे?

हर ट्रेड बेस्ट है ये आपके इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है के आप कौनसे ट्रेड का कोर्स चूस करते है, बहुत सारे स्टूडेंट इलेक्ट्रीशियन, फ्रिज एंड एसी मैकेनिक जैसे कोर्स करना पसंद करते है.

6. आईटीआई डिग्री है क्या? (What is ITI Degree)

ये डिग्री नहीं है, आईटीआई कोर्स एक सर्टिफिकेट लेवल कोर्सेज होते है.

7. आईटीआई कोर्स करने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए?

आप किसी भि उम्र मे आईटीआई करसकते है लेकिन जॉब के लिए अगर गवर्नमेंट वेकेंसी निकालती है तो उम्र का नियम होता है.

8. आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद क्या मिलता है?

आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद ‘नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट’ दिया जाता है.

निष्कर्ष?

ये थी 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने कि सूचि, आज हमने जाना के 12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौनसे है, आदि, आशा है आपको इस सवाल ’12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कैसे करें’ का जवाब मिलगया होगा,

कुछ पूछना या कहना हो तो कमेंट ज़रूर करे और अपने दोस्तों और फॅमिली को शेयर करे, हमारा ये आर्टिकल ’12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

2 thoughts on “12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स लिस्ट पूरी जानकारी”

Leave a Comment