दुनिया मे हर कोई अच्छी जॉब पाना चाहता है जिसमे सम्मान भि हो और सैलरी भि अच्छी हो जैसे डॉक्टर, साइंटिस्ट, कलेक्टर, पायलट, आईएएस और आईपीएस ऑफिसर, आईपीएस यानि इंडियन पुलिस सर्विस, आज इस आर्टिकल मे हम आईपीएस ऑफिसर के बारेमे (AtoZ) सभ कुछ बताएँगे,
जैसे IPS officer kaise bane, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना चाहिए, 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने,और आईपीएस ऑफिसर ट्रेनिंग कहा होती है और कितने समय के लिए होती है, इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े,
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको बहुत सारि मेहनत करनी होगी पढाई मे, एग्जाम के लिए अच्छे से प्रिपेर होना होता है, इंटरव्यू के लिए तय्यारी करनी होती है, आईएएस और आईपीएस बनने के लिए एक जैसी पढाई और एग्जाम देना होता है, चलिए देखते है आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?
IPS officer kaise bane?
Step1: इसके लिए सबसे पहले 10वीं और 12वीं कि पढाई पूरी करे किसी भि स्ट्रीम से.
Step2: अभ किसी भि मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कि डिग्री हासिल करे, ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है.
Step3: ग्रेजुएशन के बाद या फिर ग्रेजुएशन के आखरी साल मे सिएसई एग्जाम देना होगा जिसे का फुल्फोर्म है सिविल सर्विस एग्जामिनेशन.
Step4: सिएसई एग्जाम को यूपीएससी के दुअरा कंडक्ट किया जाता है, पुरे देश भरमे हर साल ये एग्जाम लिया जाता है.
Step5: एग्जाम के बाद इंटरव्यू लिया जाता है फिर एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट निकलती है उसके हिसाब से आपको पद मिलता है आईपीएस ऑफिसर का.
Step6: अभ ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, ट्रेनिंग लग भाग एक साल कि होती है, आईपीएस ऑफिसर कि ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग होती है.
आईपीएस ऑफिसर कौन होता है?
आईपीएस ऑफिसर जिसका फुल फॉर्म है इंडियन पुलिस सर्विक, इसे पहले ब्रिटिश राज मे सुपीरियर पुलिस सर्विसेज के नाम से जाना जाता था फिर इसे इंडियन इम्पेरिएल पुलिस कहा जाने लगा,
1948 मे देश के आज़ाद होने के एक साल बाद इसे आईपीएस बनादिया गया, अभ आईपीएस को भरत सरकार और राज्य सरकार दोनों नियोक्त करसकते है, आईपीएस ऑफिसर ग्रुप ‘ए’ स्तर का अधिकारी है, जो अपने जिले के सारि पुलिस फोर्स का हेड होता है, छेत्र का सारा पुलिस प्रशासन आईपीएस के अंडर मे होता है,
आईपीएस कि ज़िम्मेदारी संभलना आसान नहीं होता रूल्स रेगुलेशन को धियान मे रखते हुए ईमानदारी से काम करना होता है, आईपीएस ऑफिसर हि है जो आगे जाकर एसपी, एअसपी जैसे पदों का हकदार होता है.
IPS Officer बनने के लिए Eligibility?

आईपीएस ऑफिसर बन्ने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जो यूपीएससी दुअरा कंडक्ट किया जाता है इस एग्जाम मे अप्लाई करने के लिए योग्यता कौनसी है देखे,
निर्धरित योग्यता होनी चाहिए उम्र मे, पढाई मे, शारीरिक मेडिकल टेस्ट मे, जो कैंडिडेट IAS या IAF पोस्ट के लिए appoint हो चुके है पहले हि एग्जाम दे के तो वो कैंडिडेट आईपीएस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं करसकते है.
आईपीएस ऑफिसर के लिए Education?
योग्यता
- कैंडिडेट को ग्रेजुएशन कि डिग्री कम्पलीट करनी होगी,
- ग्रेजुएशन कि डिग्री उसी यूनिवर्सिटी से करे जो UGC के अंडर मे अतिहो,
- अगर कैंडिडेट ग्रेजुएशन के आखरी साल मे है तबभी अप्लाई करसकता है,
- कैंडिडेट ग्रेजुएशन किसी भि स्ट्रीम मे करसकता है,
- आईपीएस ऑफिसर के लिए इंडियन सिटीजन होना ज़रूरी है.
उम्र
- जनरल केटेगरी कैंडिडेट कि उम्र 21 साल से 32 के बीच होनी चाहिए और 7 बार एग्जाम देने कि कोशिश करसकते है,
- ओबीसि वर्ग के कैंडिडेट कि उम्र 21 से 35 के बीच होनी चाहिए और 9 बार एग्जाम देने कि कोशिश करसकते है,
- एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट कि उम्र 21 से 37 के बीच होनी चाहिए और एग्जाम देने कि कोई लिमिट नहीं है.
मेडिकल टेस्ट
- जनरल केटेगरी के पुरुष कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 165 cm होनी चाहिए और दूसरे केटेगरी के कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 160 cm होनी चाहिए तभि आईपीएस ऑफिसर बनसकते है,
- जनरल केटेगरी के महिला कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 150 cm होनी चाहिए और दुसरे केटेगरी के कैंडिडेट कि हाइट कम से कम 145 cm होनी चाहिए,
- पुरुष कैंडिडेट कि चेस्ट (chest) कम से कम 84 cm होनी चाहिए इसके ऊपर 5 cm तक बढ़ सक्ति है और महिला कैंडिडेट चेस्ट कम से कम 79 cm होनी चाहिए 5 cm तक बढ़ सक्ति है,
- शारीरिक रूप से अगर कैंडिडेट के पास भेंगापन (squint) है तो कैंडिडेट एग्जाम के लिए अयोग्य होगा,
- बेहतर दृष्टि के लिए आई साईट (eye sight) 6/6 या 6/9 होनी चाहिए,
- चश्मा और लेन्सेस का इस्तेमाल करसकते है,
- रंगों के बीच का फर्क सहीं से दखना चाहिए आँखों को,
- कानों मे अच्छे से सुनने कि शमता होनी चाहिए,
- कैंडिडेट जब बात करता है तो उसे हकलाना नहीं चाहिए,
- महिला कैंडिडेट मेडिकल टेस्ट के समय प्रेगनंट नहीं होना चाहिए, IPS officer kaise bane इसके लिए योग्यता तो जानलिया अभ एग्जाम के बारेमे जाने.
UPSC Exams

ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी एग्जाम देना होगा आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए, सिविल सर्विस एग्जाम के बिना आईपीएस ऑफिसर नहीं बनाजा सकता है, कैंडिडेट को ये समजना होगा कि एग्जाम कैसे क्लियर करे क्या पढ़े, यूपीएससी एक सरकारी आर्गेनाईजेशन जो पुरे देश बड़े बड़े पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाती है,
संविधान मे यूपीएससी को पॉवर दी गयी है, यूपीएससी के तीन पार्ट है एक प्रेमिलानारी टेस्ट दूसरा मैन्स एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू, एग्जाम के बारेमे आपको फेमस न्यूज़पेपर के ज़रिये पता चल्जायेगा जैसे रोज़गार समाचार, एम्प्लॉयमेंट न्यूज़, गज़ेत्ते ऑफ़ इंडिया आदि, हर साल करीबन 8 लाख कैंडिडेट एग्जाम के लिए अप्लाई करते है लेकिन सिर्फ 180 आईपीएस ऑफिसर कि पोस्टिंग होती है.
Premilanary Exam
- एग्जाम का पहला पार्ट है प्रेमिलिनारी टेस्ट, इस टेस्ट मे दो पेपर होते है दो सौ दो सौ मार्कस के, दोनों पेपर्स मे ऑब्जेक्टिव टाइप कोशन होंगे,
- इस एग्जाम को पास करने के बाद हि कैंडिडेट को मैन्स के लिए बुलाया जायेगा, चलिए देखते है दोनों पेपर का कंटेंट क्या होता है,
पेपर 1 कंटेंट
- नेशनल स्तर के आन्दोलन और भारत का इतिहास,
- भारत के पॉलिटिक्स और शासन के बारेमे जैसे पोलिटिकल सिस्टम, पंचायिती राज, संविधान, अधिकार से जुड़े मुद्दे, पब्लिक पालिसी आदि,
- जनरल साइंस, वातावरण के मुद्दे जैसे बायोडायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज,
- नेशनल और इंटरनेशनल के करंट अफेयर,
- इंडिया और वर्ल्ड कि जियोग्राफी- सोशल, इकोनोमी और फिजिकल जियोग्राफी,
- इकनोमिक और सोशल डेवलपमेंट जैसे गरीबी, सोशल सेक्टर आदि.
पेपर 2 कंटेंट
- कम्युनिकेशन स्किल और इंटरपर्सनल स्किल,
- अंग्रजी कि बेसिक नॉलेज और अंग्रेजी समज आनी चाहिए,
- सहीं सोचकर फैसला लेना और समस्या का समाधान निकलने कि स्किल,
- मानसिक क्षमता और बेसिक नुमेरेसी जैसे नंबर्स और उनके रिलेशन, मगनीटुद, टेबल, ग्राफ आदि.
- कैंडिडेट जो भाषा का चयन करता है उसकी समज होनी चाहिए.
Mains Exam
पहला टेस्ट क्लियर करने के बाद हि मैन्स एग्जाम देसकते है, मैन्स एग्जाम बहुत मुश्किल और बहुत ज़रूरी है आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए, ये एग्जाम descriptive type होती है,
इस एग्जाम मे कुल 9 पेपर होते है,9 पेपर्स मे 2 पेपर भाषा पर होते है, एक इंग्लिश होता है दूसरा आपको अपनी चुनी हुई भाषा का होता है.
- एक पेपर जनरल एस्से टाइप होगा जो 200 अंक का होगा,
- एक पेपर एस्से टाइप इंडियन लैंग्वेज क्वालीफाइंग होगा जो 300 अंक का होगा,
- एक इंग्लिश क्वालीफाइंग पेपर होगा जो 300 अंक का होगा,
- दो पेपर जनरल स्टडीज पेपर होंगे जो 300 अंक के होंगे,
- बचे चार पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट्स पेपर होंगे ये भि 300 अंक के होंगे, इसतरह टोटल 9 पेपर पुरे होजाते है.
मैन्स एग्जाम कि तय्यारी के लिए किताबे?
- India’s Ancient Past
- इंडियन पोलिटी 5th Edition
- इंडियाअस स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस
- इंडियन इकॉनमी 8th Edition
- इकनोमिक सर्वे
- ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल एटलस
- इंडियन एंड वर्ल्ड जियोग्राफी ऑफ़ सिविल सर्विसेज
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया,
- हिस्ट्री ऑफ़ मिडिवल इंडिया
- दा वंडर डट वास इंडिया
- हिस्ट्री ऑफ़ मॉडर्न इंडिया
- फैक्ट्स ऑफ़ इंडियन कल्चर जियोग्राफी ऑफ़ इंडिया.
IPS Interview?

दोनों एग्जाम क्लियरने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू देना होगा मेरिट मे मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू के अंक मिलते है इसलिए इंटरव्यू भि अच्चा जाना ज़रूरी है,
- इंटरव्यू के दौरान अधिकारी ये जानने कि कोशिश करते है के कैंडिडेट कि सोचने कि शमता कितनी है और भाषा को सीखने कि समज कितनी है,
- करीबन 400 से 450 कैंडिडेट चुने जाते है इंटरव्यू के लिए,
- जिसका रैंक अच्चा होगा उसे इंटरव्यू के बाद सरदार वल्लाभाई पटेल पुलिस एकेडेमी भेजा जाता है ट्रेनिंग के लिए,
- यहाँ कैंडिडेट्स को कड़ी ट्रेनिंग डी जाती है, यहाँ हर वो चीज़ सिखयी जाती है जो आईपीएस ऑफिसर को पता होनी चाहिए जैसे लॉ एंड आर्डर कैसे मेन्टेन रखे आदि,
- फिर सेंट्रल और स्टेट सरकार कि ज़रूरत के हिसाब से आईपीएस ऑफिसर को पुलिस मे या इन्वेस्टीगेशन आर्गेनाइजेशन मे पोटिंग दी जाती है, अभ आप जान गये होंगे के आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? (IPS officer kaise bane).
आईपीएस बनने के बाद Promotion?
आईपीएस ऑफिसर कि ज़िम्मेदारी सिर्फ स्टेट लेवल पर हि नहीं बल्कि सेंट्रल लेवल पर भि होती है, आईपीएस ऑफिसर ‘ए’ ग्रुप मे आते है जिन्हें पुरे देश मे कानून व्यवस्ता को संभल ने का काम होता है,
- स्टेट लेवल पर आईपीएस ऑफिसर प्रमोशन कि बात करे तो आईपीएस ऑफिसर के बाद डेपुटी सुप्रितेंदेंट ऑफ़ पुलिस, फिर एडिशनल सुप्रितेंदेंट ऑफ़ पुलिस, फिर सीनियर सुप्रितेंदेंट ऑफ़ पुलिस, फिर डेपुटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, फिर डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP), ये स्टेट लेवल पर सबसे सम्मानीय पोस्ट है आईपीएस ऑफिसर के लिए,
- सेंट्रल लेवल पर आईपीएस ऑफिसर सिविल, डिफेन्स या परामिलिट्री आर्गेनाइजेशन को जोइन करसकते है, और दुसरे संस्थान भि है जैसे इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन, बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग. आईपीएस और आईएएस ऑफिसर का मकसद एक हि होता है और मिलकर भि काम करते है.
IPS ऑफिसर कि Salary?
इतनी मेहनत करने के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद सैलरी भि अच्छी होनी चाहिए, चलिए देखते है 7th पेय कमीशन, डी,ए, पी.ए सभ मिलकर एक अनुमानित सैलरी जानलें,
- पोस्ट के हिसाब से जनंगे के सैलरी कितनी मिलती है, डी.जी.पी को दो लाख से जियादा सैलरी मिलती है.
- आई.जी.पी को करीब 1 लाख 44 हज़ार सैलरी होती है.
- डी.आई.जी को करीब 1 लाख 31 हज़ार सैलरी मिलती है.
- एस.एस.पी को करीब 78 हज़ार मिलते सैलरी होती है.
- ए.एस.पी को अनुमानित सलारी 67 हज़ार मिलती है.
- डी.एस.पी को करीब 56 हज़ार सैलरी मिलती है.
आईपीएस के काम?
- आईपीएस ऑफिसर कि जिस जिले मे या जिस छेत्र पोस्टिंग होती है वहा कि सारि पुलिस फोर्स उसके अंडर मे होती है जिनका इस्तेमाल करके उस छेत्र मे कानून व्यवस्ता बरकरार रखने का काम होता है.
- अपराध पर नज़र रखना और उसे रोकना.
- आईपीएस ऑफिसर को इंटेलिजेंस एजेंसीज मे भि काम करना होता है जैसे (IB) इंटेलिजेंस ब्यूरो, (CBI) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन, (CID) क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट, (RAW) रिसर्च एंड अनालिसिस विंग, आदि.
- इनसारे एजेंसीज के साथ जानकारी साझा करना.
- समाज मे मादक द्रव्यों के सेवन पर नियंत्रण लगाना.
- कम उम्र के कानूनों को कंट्रोल में रखना.
- कानून तोड़ने वाले को पकड़ना.
- छेत्र मे कम से कम एक्सीडेंट हो इसका ध्यान रखना.
- सरकार के कानूनों को सहीं से लोग फॉलो कररहे है या नहीं देखना.
- आईपीएस ऑफिसर कि अलग अलग सेक्टर मे अलग अलग ज़िम्मेदारियाँ होती है.
- वातावरण के कानूनों पर ध्यान रखना.
- प्राकृतिक आपदा के वक़्त सबकुछ अच्छे से मैनेज करना.
- बाल कानून.
- राज्य के कानूनों को कायम रखना.
- पब्लिक प्लेसेस मे लॉ को मेन्टेन करना.
- बर्बरता और अपराध की जाँच करना.
- क्राइम को रोकना और अलग अलग केसेस कि तय्किकात करना.
- वीआईपी लोगों कि सुरक्षा.
- रेलवे मे कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखना.
- इललीगल चीजों को और अपहरण को रोकना.
People Also Ask
1. आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कौनसी स्ट्रीम ठीक है?
वैसे तो आईपीएस बनने के लिए कोई भि स्ट्रीम से 12वीं और ग्रेजुएशन कि पढाई करसकते है, लेकिन जो अभि ये पढाई करने वाले और जो पहले से हि सोचलिये है के आईपीएस ऑफिसर हि बनना है वो लोग अंडरग्रेजुएशन कि डिग्री Commerce या Arts स्ट्रीम से करसकते है कियोंकि इससे हिस्ट्री, जियोग्राफी, सिविक्स और इकोनोमी जैसे विषय के बारेमे पढ़ सकते है जिससे आईपीएस एग्जाम को क्लियर करने मे बहुत आसानी होगी.
2. क्या मैं 12वीं के बाद सीधे आईपीएस ऑफिसर बनसकता हूँ?
बिलकुल नहीं, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा फिर CSE सिविल सर्विस एग्जाम कि तय्यारी करनी होगी जिसे यूपीएससी कंडक्ट करेगी, एग्जाम क्लियर करके ट्रेनिंग लेनी होगी तभि आईपीएस ऑफिसर बनसकते है.
3. आईपीएस एग्जाम मुश्किल होता है?
कोई सरकारी नौकरी आसानी से नहीं मिलती ये तो आईपीएस कि पोस्ट के लिए एग्जाम लिया जारहा है बिलकुल एग्जाम कठिन होगा और कैंडिडेट उसे क्लियर करसकते तभि तो इतने लोग आईपीएस बनते है हाँ लेकिन जो कैंडिडेट जियादा काबिल बनेगा या होगा वोहि एग्जाम क्लियर कर पायेगा, हमने ऊपर बताया है के एग्जाम के लिए क्या पढ़े.
4. साल मे कितने लोग आईपीएस ऑफिसर बनते है?
साल मे 8 लाख से जियादा स्टूडेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करते है फिर पहले टेस्ट और मैन्स एग्जाम मे कम होकर इंटरव्यू के लिए 400 से 450 कैंडिडेट चुने जाते है फिर इंटरव्यू क्व बाद हर साल करीबन 180 आईपीएस ऑफिसर अपोइन्ट किये जाते है.
5. आईपीएस ऑफिसर और आईएएस मे कौन जियादा पावरफुल है?
आईपीएस ऑफिसर और आईएएस ऑफिसर दोनों अपनी जगह मे बहुत पावरफुल है लेकिन आईएएस के पास जियादा पॉवर होती है आईपीएस ऑफिसर के मुकाबले कियोंकि आईपीएस पुलिस डिपार्टमेंट का हेड होता है और आईएएस शहर के सारे डिपार्टमेंट को देखता है पुलिस डिपार्टमेंट का भि हेड होता है.
6. आईपीएस ऑफिसर को कौन अप्पोइंट करता है?
एग्जाम मे अच्छे रैंक आने पर कैंडिडेट को आईपीएस ऑफिसर के तौर पर पोस्टिंग होती है, ट्रेनिंग के बाद जहाँ भि रेकुइरमेंट निकलेगी सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट से वहां आईपीएस ऑफिसर कि पोस्टिंग होती है, आईपीएस ऑफिसर ग्रेहमंत्रालय (Home minister office) के अधीन होता है उसके अंडर मे काम करता है.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के IPS officer kaise bane, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करे, 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, आईपीएस ऑफिसर सैलरी, आईपीएस ऑफिसर ट्रेनिंग,
आशा है के इन सारे सवालों का जवाब मिलगया होगा अगर और भि कुछ पूछना या कहना है तो कमेंट करे दोस्तों के साथ शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, आज का हमारा ये आर्टिकल ‘IPS officer kaise bane’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
Good article. I definitely appreciate this website. Keep it up!