पेज ऑफ़ कंटेंट
आज हम जानेंगे के के इनपुट डिवाइस क्या है (Input device kya hai), इनपुट डिवाइस क्या काम करता है, इनपुट डिवाइस के कितने प्रकार होते है, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस क्या है और कौन कौनसे है, इनपुट डिवाइस क्यूँ ज़रूरी है, आदि. जो लोग कंप्यूटर चलाते है या चलाना चाहते है वह कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस क्या है पता होना चाहिए, चलिए देखते है इनपुट डिवाइस क्या है?
इनपुट डिवाइस क्या है?
जैसे के आपको पता है के इनपुट यानी अन्दर जाना या अन्दर भेजना होता है, इनपुट डिवाइस डिवाइस क्या है कंप्यूटर के उधारण से समजते है, कंप्यूटर के अयसे डिवाइसेस जिनकी मदद से कंप्यूटर मे इनफार्मेशन या डाटा को डाला जाता है या इंस्ट्रक्शन दिए जाते है अयसे डिवाइसेस को इनपुट डिवाइस कहते है, आसान भाषा मे कहे तो कोई भि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसका इस्तेमाल डेटा को इनपुट करने मे इस्तामला होता है उसे इनपुट डिवाइस कहते है, चलिए इनपुट डिवाइस क्या है इसके उधारण क्या है देखते है:
- Mouse
- Keyword
- Trackball
- Joystick
- Microphone
- Scanner
- Light Pen
- Touch Screen
- Audio Conversion Device
- Business Card Reader
- Gesture recognition
- Light gun
- Paddle
- X-ray, CT Scan, Ultra Sound Images
- Magnetic Ink
- Sonar
- Vrtual Device
- Video Capture Device
- Web Camera
- Graphics Teblet
- Character reader
- OCR
- OMR
- BCR
- Bar Code
- QR
- Card Reader
- Biometric Devices
- Digital camera
- Remote.
कंप्यूटर मे इनपुट डिवाइस क्यों ज़रूरी है?
इनपुट डिवाइस कंप्यूटर मे बहुत ज़रूरी है कियोंकि बिना इनपुट डिवाइस के कंप्यूटर मे नयी जानकारी नहीं डाली जासक्ति और नाहि कंप्यूटर कि कोई भि सेटिंग नहीं बदल सक्ति, एरर को फिक्स नहीं करसकते है,
अगर कंप्यूटर के पास कोई भि इनपुट डिवाइस नहीं होगा तो यूजर कंप्यूटर से इंटरैक्ट कैसे करपाएंगे, उधारण के लिए कंप्यूटर मे नयी जानकारी जैसे टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट, कमांड, पिक्चर, विडियो डालना या बनाना है तो आप बिना इनपुट डिवाइस के नहीं करसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के इनपुट डिवाइस क्या है और क्यों ज़रूरी है.
Mouse

माउस जिसे पॉइंटर भि कहते है और ये सबसे पोपुलर पॉइंटर डिवाइस है, माउस एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि इस हार्डवेयर को मूव करके हम कंप्यूटर मे किसी भि बटन या नेमु को क्लिक करसकते है यानि कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दिया जाता है इसलिए ये एक इनपुट डिवाइस है, माउस मे दो या तीन बटन होते है और माउस को मूव किया जाता है, अगर आपको माउस खरीदना है तो अमेज़न से खरीदसकते है.
Trackball
ट्रैकबॉल भि इनपुट डिवाइस है कियोंकि माउस जो काम करता है ये भि वहीँ काम करता है सिर्फ ये दोनों दिखने मे अलग होते है और ट्रैकबॉल मे एक बॉल होती है, जैसा के हमने बतया है के माउस को कैसे इस्तेमाल करे इसे भि उसी तरह इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें कर्सर / पॉइंटर को मूव करने के लिए इसके बोल को हिलाना होता है नाके पुरे डिवाइस को. अमेज़न पर ट्रैकबॉल को देखसकते है.
Joy stick
जोस्टिक को ख़ास करके गेम खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है कियोंकि जॉयस्टिक से गेम खेलना आसान होता है, जॉयस्टिक भि कंप्यूटर एक इनपुट डिवाइस है, माउस और ट्रैकबॉल कि तरह इसमें भि बटन होते है और पॉइंटर को मूव करने के लिए हेंडल (lever) होता है,
बहुत सरे गेम कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करके खेल सकते है लेकिन कुछ गेम मे जोस्टिक कि ज़रूरत होती है अच्छे से मज़े लेकर खेलने के लिए, इसे यूएसबी और वायरलेस के ज़रिये इस्तेमाल किया जासकता है, इसके अलावा जॉयस्टिक का इस्तेमाल फ्लाइट मे, रोबोट को कंट्रोल करने मे, विडियो गेम खेलने के लिए, कैमरा कंट्रोल करने के लिए, आदि मे होता है.
Microphone
हम सभ लोग माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते हि है ये भि एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस है कियोंकि इसके ज़रिये कंप्यूटर मे साउंड के फॉर्म मे डाटा या इनफार्मेशन डाली जाती है, इसे वौइस इनपुट डिवाइस कहते है,
माइक्रोफोन को शोर्ट मे मिक (Mic) कहते है, माइक्रोफोन कि आवाज़ को डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करने के लिए साउंड कार्ड का इस्तेमाल होता है जो कंप्यूटर मे होता है, माइक्रोफोन कंप्यूटर के अलावा मोबाइल, हैडफ़ोन, टेप रिकॉर्डर, आदि मे इस्तेमाल किया जाता है.
Scanner
सबसे ज़ियादा स्कैनर का इस्तेमाल कंप्यूटर के साथ किया जाता है, स्कैनर एक इनपुट डिवाइस कियोंकि किसी भि इमेज या डॉक्यूमेंट को स्कैनर स्कैन करता है और डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करता है, कन्वर्ट करने के बाद हम उस इमेज या डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर मे देखसकते है और एडिट, सेंड, आदिकाम करसकते है, स्कैनर के प्रकार कुछ इस प्रकार है:
- फ्लैटबेट स्कैनर
- हैंडहेल्ड स्कैनर
- शीत्फेद स्कैनर
- ड्रम स्कैनर
- फोटो स्कैनर.
Keyboard

कंप्यूटर का मुख इनपुट डिवाइस क्या है? कंप्यूटर का मुख्य इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है, कीबोर्ड के ज़रिये हम कंप्यूटर मे इनफार्मेशन या डाटा को दाल सकते है, कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दे सकते है, वर्ड, नंबर, सिम्बोल, जैसे चीजों का टेक्स्ट मे इसतमल करसकते है,
कीबोर्ड को सबसे पहले ‘क्रिस्टोफर लाथम शोल्स’ ने बनाया था और इन्होने हि क्वर्टी (QWERTY) लेआउट को भि बनाया था जिसे हम आज भि इस्तेमाल करते है, इसके अलावा लाइट पेन का इस्तेमाल कंप्यूटर मे ग्राफ़िक तैयार करने के लिए, कंप्यूटर स्क्रीन मे कुछ भि सेलेक्ट करने के लिए, डिजाईनिंग और ड्राइंग के लिए होता है. अगर आपको माउस खरीदना है तो अमेज़न से खरीदसकते है.
Web Camera
वेब केम यानि वेब कैमरा, ये भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये बाहेर कि इमेज को कैप्चर करके कंप्यूटर मे इनपुट करता है और इमेज / फोटो भि एक तरह का डाटा या इनफार्मेशन है, कंप्यूटर मे ये डिजिटल कैमरा नहीं होता इसे लगाना होता है लेकिन लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफ़ोन मे पहले से इन-बिल्ड डिजिटल कैमरे ओते है,
इसके अलावा वेब कैमरा का इसतमल लाइव विडियो रिकॉर्ड करने मे और लाइव फोटो लेने मे, विडियो कांफ्रेंस करने मे, विडियो कालिंग मे और विडियो बनाने मे होता है, टीचर लाइव क्लासेज के लिए इस्तेमाल करते है और ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए भि इसका इसतमल होता है.
Touch Screen
टच स्क्रीन भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि जब भि हम टच स्क्रीन पर अपने फिंगर या स्टाइलस पेन से टेप करते है या मूव करते है तो टचस्क्रीन उस टेप को इंस्ट्रक्शन के तौर पर इनपुट करती है, कीबोर्ड और माउस के बिना भि टच स्क्रीन के ज़रिये कंप्यूटर चला जासकता है,
टच स्क्रीन को कंप्यूटर के अलावा लैपटॉप मे, स्मार्टफोन मे, कार नेविगेशन सिस्टम मे, एटीएम मशीन मे, मेडिकल मॉनिटर मे जैसे अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस मे इस्तेमाल किया जाता है.
OMR
ओएमआर यानि ऑप्टिकल मार्क रीडर, ये भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये कंप्यूटर को सिम्बोल डिटेक्ट करके उसके बारेमे बताता है कंप्यूटर को इनपुट देता है, इसे हम उधारण से समजते है,
कॉम्पेतेतिव एग्जाम मे जिससे अओको सवालों के जवाब लिखना नहीं होता सिर्फ चार आप्शन मे एक को सेलेक्ट करना होता है, ये डिवाइस कंप्यूटर को बताता है के आपकी ओसीआर शीट मे आपने किस आप्शन को चुना है और किसको नहीं.
OCR
ओसीआर यानि ऑप्टिकल करैक्टर रीडर, ये एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये किसी भि डॉक्यूमेंट चाहे वो हाथ से लिखा गया होया प्रिंट किया गया हो या कोई बुक हो उसे स्कैन करता है और टेक्स्ट को डिगिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करता है और कंप्यूटर मे इनपुट करता है,
इसके दुअरा किसी भि बुक, कोई भि बैंक कार्ड, कोई भि पेपर को सचन करसकते है और उस पेपर के डाटा या इनफार्मेशन जो टेक्स्ट (text) होता है उसे कंप्यूटर मे देख सकते है एडिट करसकते है, आदि.
BCR
बीसीआर यानि बार कोड रीडर या इसे बार कोड स्कैनर भि कहते है, ये भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि किसी भि प्रोडक्ट के बार कोड को रीड करता है और इसे प्रोसेस करने के लिए कंप्यूटर मे इनपुट करता है, बार कोड यानि काले कलर के लाइन होते है जो किसी भि प्रोडक्ट पर होते है, इस बार कोड को स्कैन करने से प्रोडक्ट कि इनफार्मेशन मिलती है जैसे प्राइस, डेट, मनुफेक्टुरेर, आदि.
QR code reader

कयूआर कोड रीडर भि एक इनपुट डिवाइस है जो कयूआर कोड को रीड करता है, कयूआर कोड को रीड करने के लिए स्मार्टफोन मे कयूआर कोड रीड करने वाला ऐप्प डाउनलोड करसकते है, आपको बहुत सारे ऐप्प मिलजायेंगे बस आपको ईप ओपन करके अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कयूआर कोड करके इनफार्मेशन देखसकते है.
कयूआर कोड का फुल फॉर्म है क़ुइक्क रेस्पोंस कोड, इसका इस्तेमाल जानकारी को शेयर करने के लिए इस्तेमाल होता है कोई भि इसे कयूआर कोड रीडर से स्कैन करके जानकारी को एक्सेस करसकता है,
कयूआर कोड मे किसी भि वेबसाइट का यूआरएल, ईमेल, लोकेशन, एड्रेस, नंबर, वाईफाई, पेमेंट डिटेल, प्रोडक्ट डिटेल, आदि को स्टोर किया जासकता है यानि किसी भि डाटा या इनफार्मेशन को स्टोर करसकते है और शेयर करसकते है, कयूआर कोड को सबसे पहले 1994 मे जापान मे बनाया गया था.
Remote
रिमोट भि एक तरह का इनपुट डिवाइस हि है कियोंकि रिमोट से डिवाइस कंट्रोल और फंक्शन किया जाता है, जैसे टीवी रिमोट जिससे हम चैनल चेंज करसकते है, वोलूम कम ज़ियदा, आदि जैसे काम करसकते है वो भि दूरसे, रिमोट डिवाइस सेकम्यूनिकेट करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव भेजता है ये वेव रेडियो वेव होसकते है, इन्फ्रारेड या दुसरे वेव भि होसकते है.
BioMetric Devices
बायोमेट्रिक सेंसर मे बहुत सारे इनपुट डिवाइस आते है कियोंकि बायोमेट्रिक यानि किसी भि व्यक्ति कि पहचान करके के लिए उनके शरीर के कुछ अंगों को स्कैन किया जाता है जैसे, आँखों को, उँगलियों को, चेहरे को, हतेली को, आदि. कुछ अलग अलग बायोमेट्रिक डिवाइसेस है:
1. Face Scanner
फेस स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये इन्सान के फेस को स्कैन करके कंप्यूटर मे मैच करने के लिए इनपुट करते है, फेस स्कैनर इंसान के फेस कि मेजरमेंट लेते है और इन डिवाइसेस को असली फेस और पिक्चर मे फर्क करना भि अता है.
2. Fingerprint Sacanner
फिंगरप्रिंट भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि ये एक इंसान कि उँगलियों को स्कैन करके कंप्यूटर मे डाटा को मैच करने के लिए इनपुट करता है, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सबसे कॉमन तरीका है ये फिंगरप्रिंट स्कैनर, किसी इंसान के फिंगरप्रिंट सेम नहीं होते इसलिए इस डिवाइस को बनया गया है, ये डिवाइस फिंगरप्रिंट के पैटर्न को स्कैन करता है और स्टोर भि करसकता है, कम्पनीज इसे कर्मचारियों कि अटेंडेंस लेने के लिया भि इस्तेमाल करते है.
3. Hand Scanner
हैंड स्कैनर भि इनपुट डिवाइस है और ये फिंगर स्कैनर कि तरह हि काम करते है कियोंकि हर इंसान कि हतेली (palm) मे यूनिक पैटर्न होता है, ये हैंड स्कैनर डिवाइस हतेली यूनिक पैटर्न और ब्लड फ्लो को स्कैन करता है इंसान कि पहचान करने के लिए.
4. Iris or Retina Scanner
आईरिस और रेटिना स्कैनर यानि जो डिवाइस आंखे स्कैन करती है इंसान कि आइडेंटिटी पहचान ने के लिए, ये डिवाइस इंसान कि आँखों मे ब्लड वेसल के पैटर्न को कैप्चर करते है, ये भि एक इनपुट डिवाइस है और ये तरीका सबसे सिक्योर होता है कियोंकि किसी कि आंख के आईरिस और रेटिना कॉपी करना बहुत मुश्किल है,
5. Voice Scanner
ये भि एक इनपुट डिवाइस है कियोंकि वौइस स्कैनर वौइस को रिकॉर्ड करता है और इसे डिजिटल फॉर्म मे कन्वर्ट करता है और कंप्यूटर मे इनपुट करता है, ये आवाज़ बादमे वेरीफाई करने के लिए इस्तमाल करसकते है, लेकिन ये स्कैनर उतना भरोसेमंद नहीं कियोंकि दूसरी बार वेरीफाई करते समय उस आदमी या औरत को उसी टोन या उसी आवाज़ मे निकालनी होगी जो उसने रिकॉर्ड करते समय निकली थी.
इनपुट डिवाइस क्या काम करता है?
इनपुट डिवाइस क्या है ये पता चलगया होगा अब ये काम क्या करता है ये जाने, किसी भि इनपुट डिवाइस का काम कंप्यूटर को इनपुट देना होता है, इनपुट डिवाइसेस अलग अलग तरह के होते है जिनके बारेमे हमने ऊपर बताया है,
सबसे पहले इनपुट डिवाइस से डाटा या इंस्ट्रक्शन कंप्यूटर मेमोरी जाता है फिर इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानि सीपीयू प्रोसेस करता है, आखिर मे प्रोसेस होने के बाद आउटपुट डिवाइस के ज़रिये रिजल्ट को आउटपुट किया जाता है यानि यूजर को दिखाया जाता है, उधारण से समजते है: अगर कीबोर्ड कि बात करे तो कीबोर्ड मे कोई भि बटन दबाने से कीबोर्ड कंप्यूटर को इलेक्ट्रिक सिगनल भेजता है कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता है |
इनपुट डिवाइस के प्रकार?
इनपुट डिवाइसेस के दो प्रकार होते है:
Manual Input Device
इसके नाम से पता चलरहा है के मैन्युअल इनपुट डिवाइस उन्हें कहा जाता है जिनमे फिजिकल इंस्ट्रक्शन देने होते है, जैसे टेक्स्ट लिखने के लिए कीबोर्ड.
Direct Input Device
इन डिवाइसेस मे यूजर को बहार से जियादा काम करने कि ज़रूरत नहीं होती है, जैसे बारकोड स्कैनर, बायोमेट्रिक स्कैनर, ऑप्टिकल मार्क रीडर, इतियादी. अब आपको पता चलगया होगा के मैन्युअल इनपुट डिवाइस क्या है आर डायरेक्ट इनपुट डिवाइस क्या है.
सवाल (FAQ)
1. इनपुट डिवाइस क्या है उधारण?
- कीबोर्ड
- माउस
- जॉय स्टिक
- माइक्रोफोन
- स्कैनर
- बायोमीट्रिक डिवाइसेस
- डिजिटल कैमरा
- रिमोट, आदि.
2. माउस और ट्रैकबॉल मे क्या अंतर है?
माउस ट्रैकबॉल दोनों का काम एक हि है और दोनों इनपुट डिवाइस है लेकिन दोनों दिखने मे अलग है और अलग अलग तरीके से काम करते है जैसे माउस मे पॉइंटर को मूव करने के लिए माउस को हाथ से हिलाना होता है और इसमें दो या तीन बटन भि होते है,
ट्रैकबॉल मे पॉइंटर को हिलाने के लिए एक बॉल होता है जिसे हम अपने अन्गुटे से हिला सकते है और इसमें भि बटन होते है, ट्रैकबॉल माउस के मुकाबले थोडा महँगा होता है और आजकल एक नया डिवाइस भि अता है जिसमे दोनों कि खूबिय है जिसका नाम ‘ट्रैकबॉल माउस’ है और ये भि महेंगा है.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के input device kya hai, इनपुट डिवाइस के कितने प्रकार होते है, मैन्युअल इनपुट डिवाइस क्या है, डायरेक्ट इनपुट डिवाइस क्या है, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस क्या है, इनपुट डिवाइस क्या काम करता है, इनपुट डिवाइस क्यूँ ज़रूरी है, आदि,
आशा है आपको इस सवाल इनपुट डिवाइस क्या है से जुडी सारि जानकारी मिलगई होगी और भि कुछ पूछना होया कहना होतो कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के इनपुट डिवाइस क्या है, हमारा ये आर्टिकल ‘Input device kya hai’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े: