Step-by-Step IAS Kaise Bane: आईएएस कैसे बने Career Guide?

भारत मे बहुत सारे लोग डॉक्टर, कलेक्टर, आईपीएस, और आईएएस बनना चाहते है, हर किसी का अपना अलग एक सपना होता है, जिसे हर कोई पूरा करना चाहता है, आज हम आईएएस कैसे बने?

जो सोच रहे है उनका सपना पूरा हो इसलिए मार्गदर्शन के लिए ये लेख लिखा है, इसे एक बार पूरा पढ़ने से आपको एक आईडिया मिल्जयेंगा के आईएएस कैसे बने?

आज हम जानेंगे के IAS kaise bane, 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, आईएएस बनने के लिए योग्यता, एग्जाम, इंटरव्यू, ट्रेनिंग, सैलरी और भि बहुत जानेंगे, इन सारे सवालों के जवाब हम इस लेख मे बताने वाले चलिए देखते है आईएएस कैसे बने?

IAS kaise bane: Complete Guide

Step1: आईएएस बन्ने के लिए 10वीं और 12वीं किसी भि स्ट्रीम से कम्पलीट करसकते है, 10वीं और 12वीं मे अच्छे अंक लाने होंगे तभि अच्छे कॉलेज मे एडमिशन मिलेगा.

Step2: उसके बाद ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है, बिना ग्रेजुएशन डिग्री के आप एग्जाम के लिए अप्पी नहीं करसकते है.

Step3: किसी भि स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद आपको सिविल सर्विस एग्जाम देना होगा जिसे सी.एस.इ भि कहते है और इस एग्जाम को यूपीएससी दुअरा किया जाता है.

Step4: यूपीएससी एक सरकारी संस्था है जिसका फुल्ल्फोर्म है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, ये संस्था देश के उचपदों के लिए एग्जाम को कंडक्ट करती है जैसे आईएएस,आईपीएस, कलेक्टर आदि.

Step5: इस एग्जाम के तीन पार्ट है पहला प्रेमिलिनारी टेस्ट, दूसरा मैन्स एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू, पहला प्रेमिलिनारी टेस्ट क्लियर करने के बादहि मैन्स एग्जाम दे सकते है फिर इंटरव्यू अच्छे से क्लियर करे.

Step6: इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट निकलेगी उसके हिसाब से आपको पद मिलेगा, अभ आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा फिर आप एक आईएएस ऑफिसर बनसकते है, अब पता चलगया होगा के आईएएस कैसे बने? (IAS Kaise Bane), अब हर पॉइंट को विस्तार से जाने.

आईएएस कौन होता है?

IAS यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, जो कैंडिडेट्स सिविल एग्जाम मे अच्छे रैंक लाते है वो आईएएस ऑफिसर बनते है, आईएएस ऑफिसर एक सरकारी अधिकारी होता है जिस जिला/छेत्र मे पोटिंग होती है,

वहां के हर डिपार्टमेंट को देखना होता है संभालना होता है, आईपीए स और आईएएस कि पढाई एक जैसी हि है लेकिन दोनों का काम अलग है दोनों एक दुसरे के काम मे आते है, शहर मे लॉ एंड आर्डर कि ज़िम्मेदारी आईएएस कि भि होती है, आईएएस ऑफिसर हि आगे जाकर एसडीएम, डीएम, कलेक्टर, कोमिशनर आदि बनता है.

IAS के काम?

आईएएस ऑफिसर के कई सारे ज़िम्मेदारियाँ होती है लेकिन हम सिर्फ कुछ मेहेत्वपूर्ण कामों को बताने वाले है,

  • आईएएस ऑफिसर का काम होता है के टैक्स को कलेक्ट करना, स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट के पॉलिसीस को सहीं तरीके से लागु करना,
  • शहर मे लॉ एंड आर्डर को बनाये रखना और गवर्नमेंट के एजेंट बनकर अपने छेत्र मे काम करना,
  • आईएएस ऑफिसर को गवर्नमेंट के मिनिस्टर से सलाह मशवरा करके पालिसी को बनाना और उसको अच्छी तरीके से लागु करना,
  • किसी भि इमरजेंसी मे आईएएस का बहुत बड़ा काम होता है जैसे किसी भि प्रकुर्तिक आपदा के समय तैयार रहना जल्द से जल्द लोगोंतक मदद पहुचना.

IAS बनने के लिए Eligibility?

किसीको भि आईएएस बनने के लिए in सारि योग्यताओं का होना ज़रूरी है काफी लोग ये बिना जाने अप्लाई करते है और रिजेक्ट होजाते है,

Qualification

  • जो कैंडिडेट एग्जाम देना चाहता है वो इंडियन होना,
  • क्वालिफिकेशन मे कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन कि डिग्री होनी चाहिए, बहुत ज़रुई है वोभी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से,
  • इस एग्जाम को कोई मेडिकल स्टूडेंट भि दे सकता अगर उसके पास डिग्री है और वो इन्टरन कररहा हो,
  • जो कैंडिडेट सी.ए, आई.सी.एस.सी, को पास कर्चुके है वोभी इस एग्जाम के लिए अप्लाई करसकते है.

Age

  • जनरल केटेगरी के कैंडिडेट कि उम्र 21 से 32 के बीच होनी चाहिए, ओ.बी.सी कैंडिडेट कि उम्र 21 से 35 के बाच होनी चाहिए, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट कि उम्र 21 से 37 के बीच होनी चाहिए, विकलांग कैंडिडेट कि उम्र 21 से 42 के बीच होनी चाहिए,
  • अभ ये जाने के कौन कितनी बार इस एग्जाम को दे सकता है, जनरल केटेगरी के कैंडिडेट 6 बार एग्जाम देने कि कोशिश करसकते है, ओ.बी.सी केटेगरी के कैंडिडेट 9 बार एग्जाम दे सकते है और एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट 37 साल कि उम्र तक अनलिमिटेड बार एग्जाम दे सकते है, ये थि आईएएस बनने के लिए योग्यता उम्र मे.

Subjects

  • किसी भि विषय से ग्रेजुएशन करने से आईएएस बनसकते है लिकिन जो ये जानना चाहते है के आईएएस कि तय्यारी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट कौनसे है उनके लिए ये रहे
  • पोलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इकोनोमी, फिलोसोफी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, ये थे आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, इन सब्जेक्ट मे ग्रेजुएशन करने से आपका ग्रेजुएशन भि होगा अगर आपकी आईएएस कि तय्यारी भि होती रहेगी कियोंकि आईएएस एग्जाम मे इन विषयों से हि सवाल पूछे जाते है.

UPSC EXAM क्या है?

IAS Kaise Bane- आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट

यूपीएससी मतलब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, यूपीएससी एक सरकारी संस्था है जिसे हमारे संविधान ने शक्तियां दी है, ये संस्था देश के बड़े सरकारी पदों के लिए एग्जाम कराती है और काबिल कैंडिडेट को नियुक्त करती है, आईएएस बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है जो यूपीएससी कंडक्ट करती है,

इस एग्जाम को देने के बाद अच्छे रैंक आने पर कैंडिडेट आईएएस, आईपीएस, कलेक्टर जैसे पदों को पासकता है, सिविल सर्विस एग्जाम के तीन भाग है पहला Premilanary टेस्ट, दूसरा Mains एग्जाम, तीसरा और आखरी भाग है इंटरव्यू.

Premilanary Exam

  • सिविल सर्विस एग्जाम का पहला भाग, इस टेस्ट को लाखों लोग देते है, इस टेस्ट मे दो पापर है, दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप है, इस टेस्ट के अंक मेरिट मे नहीं लिए जाते,
  • पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है, 100 सवाल होते है और 200 अंकों का होता है जिसे पूरा करने के लिए दो घंटे मिलते है, इस पेपर मे इन सब्जेक्ट्स से सवाल आते है हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, जियोग्राफी, साइंस, एकोनिमी और करंट अफेयर,
  • दूसरा पेपर जिसे जनरल स्टडीज 2 भि कहते है, ये भि ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर है, इसमें 80 सवाल होता है 200 अंकों का होता है और दो घंटे दिए जाते है, इस पेपर मे ये विषय से सवाल आते है मैथ, लॉजिकल रीजनिंग, रीडिंग कोम्प्रेहंशन.

Mains Exam

IAS Kaise Bane- आईएएस बनने के लिए upsc exam

दूसरा और सबसे ज़रूरी भाग है मैन्स एग्जाम, मैन्स एग्जाम मे टोटल 9 पेपर है, हर को पूरा करने के लिए तीन घटे दिए जाते है और हर पेपर Descriptive टाइप होता है, अक्सर कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर नहीं करपाते इसलिए मैन्स एग्जाम कि अच्छे से तय्यारी करे,

  1. पहला पेपर कैंडिडेट के पसंद कि कोई भि इंडियन भाषा का होता है जोकि 300 अंकों का होता है,
  2. दूसरा पेपर इंग्लिश लैंग्वेज का होता है ये भि 300 अंकों का होता है,
  3. तीसरा पेपर एस्से (Essay) का होता है और 250 अंक होते है,
  4. फिर जनरल स्टडीज 1 एग्जाम लिया जाता ये भि 250 मार्कस का होता है,
  5. फिर जनरल स्टडीज के दो पेपर होते है 250 मार्कस के,
  6. आखिर मे तीन पपेर होते है जनरल स्टडीज के ये भि 250 मार्कस के होते है, इसतरह टोटल 9 एग्जाम लिए जाते है मैन्स एग्जाम मे.

IAS Interview?

इंटरव्यू तभि दे सकते है तब आप पहले के दोनों एग्जाम क्लियर करचुके हो, करीब 45 मिनट तक इंटरव्यू लिया जाता है यहाँ कैंडिडेट कि सोचने कि क्षमता परखी जाती है, कैंडिडेट का अटिटुड देखा जाता है, किसी मुश्किल परिस्तिथि मे डाला जाता है और पुचा जाता है के मानलो आप आयसी परिस्तिथि हो तो क्या करेंगे,

कैंडिडेट की पर्सनालिटी को देखा जाता है क्या वो इस पोस्ट के काबिल है या नहीं, इसलिए सवाल समजकर सोचकर जवाब देना होगा, इंटरव्यू 275 अंकों का होता है, मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों को जोड़ा जाता है, मेरिट लिस्ट निकाली जाती है, टॉप 100 रैंक मे आने वालों को पोस्ट मिलती है उससे पहले कैंडिडेट को ट्रेनिंग दी जाती है.

IAS कि Training?

आईएएस और आईपीएस कि प्रक्रिया एक जैसी है लेकिन ट्रेनिंग के लिए अलग अलग संस्था है, सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आईएएस बनने कि ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट को “LBSNAA” भेजा जायेगा जो मस्सुरी मे है, जिसका फुल्ल्फोर्म है लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन,

तीन महीनों के लिए पहले फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है, फिर सात दिन के लिए गाँव कि मुश्किलों को देखने और समाज ने के लिए गाँव मे रहना पड़ता है फिर विंटर स्टडी टौर होता है जिसे भारत दर्शन भि कहते है इससे आपको भारत कि diversity के बारेमे पता चलता है.

आईएएस बनने के लिए ज़रूरी Tips?

  • आईएएस बनने के लिए आपको एक स्ट्रेटेजी बनानी पड़ेगी कब पढना है क्या पढना है कितना पढना हैये आपको पता होना चाहिए, करीब 8-12 महीने लगते है सिविल सर्विस एग्जाम कि तय्यारी करने के लिए, इसलिए आपको बहुत पहले से स्टडी शुरू करनी होगी, यहाँ है कुछ ज़रूरी टिप्स.
  • यूपीएससी के लिए स्टैण्डर्ड (Standard) किताबें पढ़े यानि वो किताबे जो यूपीएससी के सब्जेक्ट के है और 6th से 12th क्लास तकके किताबे.
  • यूपीएससी एग्जाम को अच्छी तरीके से समझना, पूरा स्य्ल्लेबस पता होना चाहिए हर टॉपिक के बारेमे स्टडी करनी होगी टाइम-टेबल बनाना होगा अपने लिए और पिछले साल के कुशन पेपर सारे जितने भि मिलजाए पेपर्स को सोल्व करने कि कोशिश करे, इससे आपको सारा एग्जाम पैटर्न समज आजायेगा.
  • अपनी बेसिक को मज़बूत करना चाहिए, बेसिक के लिए सबसे बेस्ट है एन.सी.इ.आर.टी, यूपीएससी कि तय्यारी के लिए बेसिक्स के लिए एन.सी.इ.आर.टी बहुत फायदेमंद साबित होसकती है.
  • मोक (Mock) टेस्ट और एग्जाम राइटिंग प्रैक्टिस करना चाहिए कियोंकि ये दोनों चीज़े यूपीएससी के लिए बहुत ज़रूरी है, मोक टेस्ट से आपको अपने वीक पॉइंट के बारेमे पता चलेगा जिसे आप स्ट्रोंग करसकते है और एग्जाम राइटिंग से आपको अस्लिके एग्जाम मे कैसे लिखे, क्या तेचनीक होनी चाहिए ये पता चलेगा.
  • करेंट अफेयर पता होना चाहिए, यूपीएससी मे कभी कभी सीधे करंट अफेयर का सवाल पुचा जाता है, कम से कम 12 से 18 महीने पहले के करंट अफेयर पता होने चाहिए एग्जाम से, इसके लिए कोई कोर्स जोइन करसकते है या रोज़ न्यूज़पेपर, मागज़ीने पढ़सकते है.
  • रविजन भि बहोत ज़रूरी है, आईएएस बनने के लिए एग्जाम अच्छे से देना होगा, एग्जाम अच्छे से देने के लिए आपको हर वक़्त रिवाइस करना होगा कियोंकि जनरल स्टडीज मे तरीके और घटनाओं के बारेमे याद नहीं रहता इसलिए बार बार रिवाइस करना ज़रूरी है.

आईएएस बनने के फायदे?

IAS Kaise Bane- आईएएस कैसे बने

  • सैलरी के अलावा जो चीज़े आईएएस ऑफिसर को मिलती है वो ये है,
  • आईएएस ऑफिसर बनने के बाद गवर्नमेंट कि तरफ से रहने के लिए घर दिया जाता है फ्री,
  • आईएएस ऑफिसर के मोबाइल रिचार्ज, टेलीफोन रिचार्ज और इन्टरनेट रिचार्ज के खर्चे भि खुद सरकार उठतीहै,
  • ज़रूरत के हिसाब से काम करने वाले आईएएस को दिए जाते है जैसे सिक्यूरिटी, ड्राईवर, घर के लिए खाना बनाने वाले, गार्देनेर आदि.
  • राज्य लावेल के ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर के लिए कहीं भि आने जाने का खर्चा या गाड़ी के इन्तेजाम सरकार करती है, कम से कम एक गाड़ी और जियादा से जियादा तीन गाडी प्रदान कि जाती है,
  • अगर कोई आईएएस ड्यूटी (Duty) पे है और होटल या बंगलो मे रहता है तो आईएएस को कोई भि चार्ज नहीं देना होता है,
  • आईएएस ऑफिसर को रिटायरमेंट के बाद हर महीने पंशन कि सुविधा मिलती है, आईएएस बनने के लिए योग्यता जान्ली.

आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट जान्लिया, आईएएस कैसे बने और आईएएस बनने के लिए क्या करे सभ जान लिया अभ ये जाने के इतना सभ करने के बाद आईएएस कि सैलरी कितनी होती है.

IAS कि सैलरी?

आईएएस बनने के फायदों में सबसे पहले अत है सैलरी कियोंकि आईएएस ऑफिसर को सैलरी काफी अच्छी मिलती है, एक आईएएस को पहले ₹56,000 से शुरू होते हुए आखिर तक ₹2,50,000 तक सैलरी होती है.

आईएएस बनने के लिए किताबें?

  • इंडिया’स स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस- बिपिन चन्द्र,
  • इंडिया आफ्टर इंडिपेंडेंस- बिपिन चन्द्र,
  • फ्रॉम प्लएस्सी टु पार्टीशन एंड आफ्टर- शेखर बंध्योपाध्याय
  • एसिएंट इंडिया- आर.एस शर्मा
  • इंट्रोडक्शन टु इंडियन आर्ट, क्लास 11th एन.सी.आर.टी,
  • हिस्ट्री ऑफ़ मेदिअवल इंडिया- सतीश चन्द्र
  • वर्ल्डजियोग्राफी- माजिद हुसैन
  • जियोग्राफी ऑफ़ इंडिया- माजिद हुसैन,
  • सेंट्रल फिजिकल एंड युमन जियोग्राफी- जी.सी लीओनग
  • ऑक्सफ़ोर्ड एटलस
  • जियोग्राफी एन.सी.आर.टी, 11th और 12th क्लास कि.

आईएएस बनने के बाद Promotion?

आईएएस इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ये एक सर्विस है कोई एकही पोस्ट नहीं है, जब कोई आईएएस ऑफिसर बनता है तो इन पदों पर उसका प्रमोशन होता है एस.डी.ओ, एस.डी.एम, जॉइंट कलेक्टर, चीफ देवोलोप्मेंट ऑफिसर यानि सि.डी.ओ, डिस्ट्रिक्ट मेजिसट्रेट, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, डिप्टी कमीशनर, दिविशानल कमीशनर, मेम्बर बोर्ड ऑफ़ रेवेनुए, चेरमन ऑफ़ दा बोर्ड ऑफ़ रेवेनुए. ये थे कुछ पद जो एक आईएएस ऑफिसर हासिल करसकता है.

IAS कि Power?

आईएएस अपने जिले का सबसे बड़ा ऑफिसर होता है जो हर डिपार्टमेंट को देखता है और सारे डिपार्टमेंट संभालता है, आईएएस ऑफिसर दुसरे अधिकारों को सहीं दिशा दिखाते हुए काम करता है अगर कोई अधिकारी किसी डिपार्टमेंट मे कानून तोड़ रहा है गलत काम कररहा है तो उसके खिलाफ एफ.आई.आर करसकता है और अधिकारी को निकलने कि सिफारिश भि करसकता है,

आईएएस के पास ये पॉवर होती है के किसी भि दंगा फसाद वाले छेत्र मे सेक्शन 144 लगा सकते है जिसे कर्फियु लगना भि कहते है, आईएएस को ससपेंड या डिसमिस सिर्फ इंडिया के प्रेसिडेंट करसकते है हाँ कुछ अधिकार सेंट्रल गवर्नमेंट के पास भि है इस मामले में.

People Also Ask

  1. 1. आईएएस बनने के लिए कितनी Height चाहिए?

    आईएएस बनने के लिए हाइट नहीं देखि जाती, हाइट, चेस्ट, और मेडिकल टेस्ट आदि आईपीएस ऑफिसर के लिए ज़रूरी होता है.

  2. 2. आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

    वैसे तो किसी भि सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कम्पलीट करने पर आईएएस बनसकते है लेकिन ये आपपर डिपेंड है आपके कौनसे सब्जेक्ट वीक और मजबूत है उसके हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव करे.

3. कितने घंटे पढाई करनी चाहिए आईएएस बनने के लिया?

एक रिसर्च मे बताया गया है के यूपीएससी कि तय्यारी के लिए पुरे एक साल हर दिन चार घंटे पढने चाहिए.

4. आईएएस और कलेक्टर?

जैसे के हम ने पहले हि बताया है के एक आईएएस हि डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनता है, एक आईएएस को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनने के लिए दो तीन प्रमोशन और कुछ साल लगते है, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का काम शहर के लॉ एंड आर्डर को संभालना और एमेरजेनसि में लोगों तक मदद पहुचना होता है.

निष्कर्ष?

आईएएस बनने के लिए या आईपीएस बनने के लिए कैंडिडेट मे मेहनत और जुनून होना चाहिए अगर इंटरेस्ट/दिल्चस्बी हि नहीं होगी तो जियादा वक़्त तक पढाई नहीं कर पाओगे,

इंटरेस्ट नहीं है तो पैदा करो या फिर जिसमे इंटरेस्ट है उसी में अपना करियर बनाओ, आईएएस बनने के लिए मेंटली और फिजिकली स्ट्रोंग होना पढता है, सहीं वक़्त मे सहीं फैसला लेने आना चाहिए.

आज हमने देखा Ias kaise bane, 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने, आईएएस बनने के लिए क्या करना पढता है, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, आईएएस बनने के लिए योग्यता, ट्रेनिंग, सैलरी और प्रमोशन इन सारे चीजों के बारेमे हमने डिटेल मे जानालिया.

कुछ और पूछना होतो कमेंट करे, अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले IAS kaise bane, हमारा ये आर्टिकल आईएएस कैसे बने यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.6/5 - (12 votes)

2 thoughts on “Step-by-Step IAS Kaise Bane: आईएएस कैसे बने Career Guide?”

Leave a Comment