Groww App Kya Hai: अकाउंट खोलें, रिव्यु, चार्जेज, डाउनलोड

ग्रो ऐप की जानकारी

ग्रो अपने कस्टमर को ग्रो मोबाइल ऐप ऑफर करता है जिसे वह ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते है.

ग्रो ऐप एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिससे हम स्टॉक और mutual funds में इन्वेस्ट कर सकते है और ट्रेड कर सकते है.

ग्रो भारत एक पोपुलर इन्वेस्टमेंट मोबाइल ऐप है. ग्रो ऐप में हम बहुत सारे फाइनेंसियल सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे, स्टॉक्स, mutual funds, डिजिटल गोल्ड, आदि.

ग्रो ऐप ने इन्वेस्टमेंट करना इतना सिंपल बना दिया है के इसमें एक बेगिन्नेर भि इन्वेस्टमेंट कर सकता है वो भि सिर्फ बेसिक शेयर मार्केट नॉलेज के साथ.

ग्रो ऐप के ज़रिये लोग इन्वेस्टमेंट इसलिए करते है कियोंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत इजी और सेफ है. ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कोई भि account opening चार्जेज नहीं लगते है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे के Groww app kya hai, ग्रो ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं, ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे, groww app charges in hindi यानि पूरा groww app review in hindi.

Groww App Review in Hindi

CategoryDescription
App Typeमोबाइल ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म
Supported Platformsएंड्राइड और आईओएस
Number of Customers90+ लाख कस्टमर्स
Available Investmentsस्टॉक्स, Mutual Funds, यूएस स्टॉक्स (टेस्टिंग फेज), डिजिटल गोल्ड (टेस्टिंग फेज), फिक्स्ड डिपाजिट (टेस्टिंग फेज).
App Security128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन.
Account Openingपेपरलेस अकाउंट ओपनिंग.
Key Featuresएक क्लिक में आर्डर प्लेस, कैंडलस्टिक चार्टस, न्यूज़ और डाटा, रियल-टाइम प्राइस, कस्टमर सपोर्ट.
Notable Featuresसिंपल डिजाईन, सेफ और सिक्योर.
Not Available Featuresआईपिओ इन्वेस्टमेंट, एडवांस आर्डर टाइप, Scanners, मार्केट डेप्थ, स्टॉक अलर्ट.
Customer Supportकस्टमर हेल्पलाइन, ईमेल सपोर्ट, लाइव चाट
Customer Support Emailsupport@groww.in
Customer Support Number91-9108800604
App Chargesफ्री अकाउंट चार्जेज, म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए कोई भि transaction फीस नहीं है, स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेज चार्जेज है, (Equity Delivery: Lower of Rs 20 or 0.05% of trade value)

ग्रो ऐप डेमो

Groww App Kya Hai । What is Groww App in Hindi

ग्रो ऐप एक मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिससे यूजर अपने पैसों को अलग अलग सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे शेयर्स और Intraday, mutual funds, SIPs, Futures & Options और फिक्स्ड डिपाजिट.

ग्रो मोबाइल ऐप बहुत हि सेफ और सिक्योर ट्रेडिंग ऐप है. ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है बिना कोई भी चार्जेज के खोल सकते है.

ग्रो अकाउंट खोलने के बाद आप घर बैठे ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते है. अगर आप इन सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करना चाहते है तो ग्रो ऐप से आपका काम आसान होजायेगा.

इसमें आप सिर्फ स्टॉक्स में इन्वेस्ट नहीं बलके स्टॉक्स के बारेमे जानकारी भि प्राप्त कर सकते है जैसे कंपनी की जानकारी, परफॉरमेंस और fluctuations, आदि.

आप फ्री में अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते है, ग्रो ऐप में और उसे पूरी तरीके से मैनेज भि कर सकते है.

ग्रो के ज़रिये आप यूएस स्टॉक्स में भि इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन फिलहाल आप ग्रो वेबसाइट से इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन जल्द हि आप ग्रो ऐप से यूएस स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर पाएंगे.

Groww App Kya Hai

ग्रो ऐप इंटरफ़ेस इतना इजी है के इसे कोई भि इस्तेमाल करसकता है. अगर आपको ये नहीं पता के शेयर मार्केट क्या है जिसमे हम ग्रो ऐप की मदद से इन्वेस्ट कर सकते है तो जानें,

शेयर मार्केट में लोग किसी भि लिस्टेड कंपनी के शेयर्स खरीद सकते है और फिर जब शेयर्स का प्राइस ऊपर जाता है तो लोग अपने शेयर्स को बेचते है,

हायर रिटर्न्स के साथ इसमें कुछ लेवल का रिस्क होता हि है इसलिए आपको शेयर खरीदने से पहले रिसर्च करनी चाहिए बहुत सारे चीजों को देखना चाहिए, इसमें आपकी मदद ग्रो ऐप कर सकता है, एनालिसिस करने के लिए अलग अलग जानकारी देता है.

अगर आप इन्वेस्टमेंट में इंटरेस्ट नहीं भि रखते है तो भि आप ग्रो ऐप के ‘refer and earn’ के ज़रिये पैसे कमा सकते है.

आपको बस ग्रो में अकाउंट खोलकर ग्रो के रेफेरल लिंक को शेयर करना होता है अपने दोस्तों को, परिवार को या किसी को भि जो आपके लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बना सकता है उसे भेजे.

अगर वो लोग आपके लिंक से ग्रो ऐप में अकाउंट बनाते है तो आपको ₹100 रेफेरल फी मिलती है, जिसको बैंक अकाउंट में भेज सकते है या इन्वेस्टमेंट को सीखने के लिए एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

आसान भाषा में कहें तो बेगिन्नेर के लिए ग्रो ऐप बहुत सहीं है कियोंकि इसके पास इंटरफ़ेस और प्लेटफार्म इजी टू यूस है.

अब आपको पता चलगया होगा के Groww app kya hai, अब ये कैसे काम करता है और चार्जेज, comparison के बारेमे जाने.

क्यूँ ग्रो ऐप इस्तेमाल करें

ग्रो ऐप को चुनने कि बहुत सारि वजह है जैसे:

  1. अलग अलह तरह के इन्वेस्टमेंट आप्शन.
  2. यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस.
  3. सेफ्टी और सिक्यूरिटी.
  4. रियल-टाइम अपडेट.
  5. इजी और फ्री अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस है.
  6. मोबाइल और डेस्कटॉप प्लेटफार्म.
  7. कस्टमर सपोर्ट.
  8. ठीक थक प्राइसिंग.
  9. एक-क्लिक में आर्डर प्लेसमेंट.

ग्रो ऐप कैसे यूस करें?

ग्रो ऐप इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step1: सबसे पहले ग्रो ऐप डाउनलोड करके फ्री डीमैट अकाउंट अकाउंट खोलें.

Step2: डीमैट अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस कम्पलीट करें जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

Step3: ग्रो ऐप ओपन करें, सर्च के आप्शन पर क्लिक करके आप किसी भि कंपनी का नेम इंटर करके कंपनी शेयर की जानकारी देख सकते है.

Step4: कंपनी शेयर चार्ट, न्यूज़, इवेंट और F&O की जानकारी दिखाई जाती है और निचे दो बटन होते है ‘SELL’ और ‘BUY’.

Step5: यहां से आप शेयर खरीद सकते है और फिर बेच भि सकते है. इसी तरह आप ग्रो ऐप का इस्तेमाल करके किसी भि कंपनी के स्टॉक्स खरीद सकते है.

ग्रो ऐप के फीचर

  • बिना पेपर के कुछ मिनट में अकाउंट ओपन कर सकते है.
  • एक क्लिक में आर्डर कर सकते है.
  • सिंपल, क्लीन और आसानी से इस्तेमाल किया जा सके ऐसा इंटरफ़ेस है.
  • भारत में जितने भि लिस्टेड कम्पनीज है उनकी सारि जानकारी मिल जाएगी.
  • शेयर्स का रियल-टाइम प्राइस अपडेट होता है.
  • शेयर कि पिछली मूवमेंट और कैंडलस्टिक चार्ट्स देख सकते है.
  • न्यूज़, डाटा, रिसोर्सेज, वीडियोस, ब्लॉग, आदि में फाइनेंसियल कंटेंट मौजूद है.
  • ग्रो ऐप सेफ और सिक्योर है.
  • कस्टमर सपोर्ट के लिए चैट कर सकते है.

क्या ग्रो ऐप मे हमारा डीमैट अकाउंट खोला जाता है?

बिलकुल आप घर बैठे ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है ग्रो ऐप में, निचे हमने step by step प्रोसेस बताया है.

ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें?

इस लिंक पर क्लिक करके ग्रो ऐप को डाउनलोड कर सकते है या playstore पर जाकर ग्रो ऐप सर्च करके डाउनलोड कर सकते है.

Step-by-Step ग्रो ऐप में Demat account kaise khole

Groww trading app review in Hindi

  1. ग्रो ऐप डाउनलोड करें या ग्रो वेबसाइट ओपन करें.
  2. अब अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करलें.
  3. मोबाइल नंबर और ईमेल पर आये OTP को इंटर और वेरीफाई करें.
  4. आइडेंटिटी प्रूफ के लिए PAN नंबर डालें.
  5. अब बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए बैंक कि जानकारी डालें, UPI के ज़रिये या बैंक IFSC कोड और अकाउंट नंबर डाल कर भि बैंक अकाउंट वेरीफाई कर सकते है.
  6. अब ‘Complete Setup’ पर क्लिक करें. चार्जेज की जानकारी बताई जाति है उसे पढ़े और tick करके ‘Agree’ पर क्लिक करें.
  7. अब ‘Open Stocks account’ पर क्लिक करें.
  8. अपनि पर्सनल जानकारी डालें जैसे जॉब, इनकम, माँ बाप के नाम, आदि.
  9. अब KYC प्रोसेस कम्पलीट करना होगा. अब अपना ट्रेडिंग अनुभव कितने साल का है ये इंटर करें फिर ‘Next’ पर क्लिक करें.
  10. आपको एक live selfie/Photo लेने की ज़रूरत होगी, बस आपको क्लीन और क्लियर अपने चेचरे कि लाइव फोटो लेकर भेजनि होगि.
  11. अब आपको signature अपलोड करनी होगी इसके लिए आप white paper पर signature करके फोटो लेकर अपलोड कर सकते है या फिर digitally भि signature कर सकते है white board पर.
  12. अब e-Sign करना होगा यानि आधार कार्ड नंबर डालना होगा फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे इंटर करें.
  13. अब आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म दिखाई जायेगा उसे पढ़े और ‘Sign Now’ पर क्लिक करें.
  14. अब NSDL e-Sign servie portal भेजा जायेगा यहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp आयेगा उसे इंटर करें आपका e-Sign कम्पलीट हो जायेगा.
  15. ‘Submit’ पर क्लिक करें. ब्रोकर कि तरफ से आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होजाने के बाद कुछ हि घाटों में आपका ग्रो डीमैट अकाउंट एक्टिवेट होजायेगा.

Step by Step ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे?

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे

Step1: डीमैट अकाउंट खोलने के बाद ग्रो ऐप ओपन करें.

Step2: अब जिस स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है उसे चुने.

Step3: इसके लिए आपको कंपनी का नाम सर्च करना होगा सर्च बार में.

Step4: याद रखे के आपके बैंक अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए जितने के आप स्टॉक्स खरीद रहे है.

Step5: सर्च करने के बाद कंपनी पर क्लिक करें शेयर की सारि जानकारी दिख जाएगी.

Step6: ‘Buy’ आप्शन पर क्लिक करें और प्राइस देखें, कितने शेयर चाहिए तय करें और ग्रो ऐप से शेयर्स खरीदलें.

Step7: उन शेयर्स को बेचने वाला seller आपकी request को accept करेगा तो आपका order कम्पलीट होगा.

Step8: अब आपके बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट होते और आपके डीमैट अकाउंट में shares स्टोर हो जाते है.

ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?

ग्रो ऐप में अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते और ये पूरा प्रोसेस पेपरलेस होता है, ग्रो अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट ये है:

  • आइडेंटिटी प्रूफ – PAN Card बहुत ज़रूरी है.
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, और ड्राइविंग लाइसेंस.
  • बैंक अकाउंट डिटेल – IFSC कोड, बैंक अकाउंट नो.
  • Signature की फोटो या digital signature.
  • लाइव selfie/फोटो.

ग्रो ऐप से इन्वेस्ट कैसे करें?

  1. डीमैट अकाउंट खोलें और बैंक अकाउंट लिंक करें.
  2. ग्रो ऐप ओपन करें या वेब वेबसाइटपर जायें
  3. अब आपको जिस स्टोक में इन्वेस्ट करना है उसे चुनें, कंपनी का नाम सर्च करें.
  4. याद रखे के आपके बैंक अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए जितने के शेयर्स खरीद रहे है.
  5. अब शेयर्स कि quantity तय करें और शेयर्स खरीदें.

Groww app charges in Hindi?

Groww app charges in HIndi

ग्रो ऐप के सारे चार्जेज:

TransactionsFee
डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेज (One Time)₹0
डीमैट अकाउंट एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज (every year)₹0
ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेज (One Time)  ₹0
ट्रेडिंग अकाउंट एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज AMC (every year)₹0
Transaction चार्जेज (Sell)₹8 + ₹5.50 (CDSL चार्जेज ) per ISIN
Equity डिलीवरी₹20 per trade या 0.05% (जो भि कम हो)
Equity Intraday₹20 per trade या 0.05% (जो भि कम हो)
Equity F&O ₹20 per trade
डीमैट डेबिट चार्जेजRs 13.5 per ISIN
रेमट (Remat) चार्जेज₹150 per सर्टिफिकेट + कूरियर चार्जेज
डीमैट + कूरियर चार्जेज₹150 per सर्टिफिकेट + कूरियर चार्जेज
Pledge Creation₹20 + ₹12 per रिक्वेस्ट (CDSL charges)
प्लेड्ज इनोवेशन₹20
Failed Transactions₹50 per ISIN

ग्रो ऐप से जुड़े सारे चार्जेज को जानने के लिए ग्रो वेबसाइट पर जायें.

ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर?

ग्रो कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने के लिए आप ईमेल: support@groww.in का इस्तेमाल कर सकते है या फिर इस नंबर +91 9108800604 पर कॉल कर सकते है.

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको ग्रो ऐप में डीमैट अकाउंट खोलना होगा और ट्रेडिंग करना होगा जिससे आप पैसे कमा सकते है. आप घर बैठे ऑनलाइन ग्रो एप्प से शेयर्स खरीदकर और बेचकर पैसे कमा सकते है और ग्रो रेफरल प्रोग्राम से भि लोगो को लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है.

Groww app से पैसे withdraw कैसे करें । Groww App Se Paise Kaise Nikale?

ग्रो एप्प से पैसे निकालने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें:

Step1: सबसे पहले ग्रो एप्प में लॉग इन करें.

Step2: अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे जो right side में उपर कि तरफ होति है.

Step3: अब ग्रो एप्प में बैलेंस कितना है ये दिखाई देगा, बैलेंस पर क्लिक करें.

Step4: अब आप यहां अपने सारे transactions को देख सकते है, कितने स्टॉक्स के लिए इस्तेमाल किये गये है, कितना बैलेंस available है और withdraw करने के लिए कितना बैलेंस अवेलेबल है ये भि बताया जाता है.

Step5: Withdraw पर क्लिक करें अमाउंट इंटर करें, बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिसमे आप ग्रो से ट्रान्सफर करना चाहिते है फिर UPI PIN इंटर करके पैसे बैंक अकाउंट में withdraw करलें.

Groww App पर पैसे कैसे add करें?

groww app review in hindi

अगर आप पैसे add करना चाहते है तो भि कर सकते है, अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे जो right side में उपर कि तरफ होति है. अब ग्रो एप्प में बैलेंस कितना है ये दिखाई देगा, बैलेंस पर क्लिक करें.

अब आप यहां अपने सारे transactions को देख सकते है, अब आपको Withdraw के निचे ‘Add Money’ option दिखेगा उसपर क्लिक करके ग्रो एप्प में पैसे add कर सकते है.

Comparisons in Hindi

Groww vs Upstox in Hindi (Features और Charges)

FeaturesGrowwUpstox
ब्रोकर टाइपDiscount BrokerDiscount Broker
ExchangesNSE और BSEBSE, NSE, और MCX
Trading PlatformGroww app/website.Upstox Pro Web, Dartstock, NEST Trader, etc.
3 in 1 Account
Automated Trading
Online Portfolio
Online Demo
SMS Alerts
Intraday Square-off time3:10 PM3:00 PM
Stocks
IPO
Mutual Funds
Commodity
Currency
US Stocks
Digital Gold
Referral Program
ChargesGrowwUpstox
डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0 (Free)₹0 (Free)
डीमैट अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹150
ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0₹0
ट्रेडिंग अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹0
Equity Delivery₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order या 2.5% (जो भि कम हो)
Equity Intraday₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)
Equity futures₹20 per order₹20 per order या 0.05% (जों भि कम हो)
Equity Options₹20 per order₹20 per order
दुसरे चार्जेजAuto Square-off चार्जेज ₹50ऑटो स्क्वायर-ऑफ चार्जेज ₹50

Groww vs Zerodha in Hindi (Features और Charges)

FeatureGrowwZerodha
ब्रोकर टाइपडिस्काउंट ब्रोकरडिस्काउंट ब्रोकर
ExchangesNSE और BSEBSE, NSE, NCDEX और MCX
Trading PlatformGroww app/website.Kite Web, Kite Mobile, Coin.
3 in 1 Account
Automated Trading
Charting
Online Portfolio
Online Demo
SMS Alerts
Stocks
IPO
Mutual Funds
Commodity
Currency
Bond
US Stocks
Referral Program
ChargesGrowwZerodha
डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0 (Free)₹0 (Free)
डीमैट अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹300
ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0₹200
ट्रेडिंग अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹0
Equity Delivery₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹0 (Free)
Equity Intraday₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order या 0.3% (जो भि कम हो)
Equity futures₹20 per order₹20 per order या 0.3% (जों भि कम हो)
Equity Options₹20 per order₹20 per order
दुसरे चार्जेजAuto Square-off चार्जेज ₹50ट्रेड SMS alerts: ₹1 per SMS

Groww vs 5Paisa in Hindi (Features और Charges)

FeaturesGroww5paisa
ब्रोकर टाइपडिस्काउंट ब्रोकरडिस्काउंट ब्रोकर
ExchangesNSE और BSENSE और BSE
Trading PlatformGroww app/website.5paisa Trade Station
3 in 1 Account
Automated Trading
Charting
Online Portfolio
Online Demo
SMS Alerts
Stocks
IPO
Mutual Funds
Commodity
Currency
Bond
US Stocks
Referral Program
ChargesGroww5paise
डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0 (Free)₹0 (Free)
डीमैट अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹300
ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0₹200
ट्रेडिंग अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹0
Equity Delivery₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order
Equity Intraday₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order
Equity futures₹20 per order₹20 per order
Equity Options₹20 per order₹20 per order
दुसरे चार्जेजAuto Square-off चार्जेज ₹50 

Groww vs Angel One in Hindi (Features और Charges)

FeatureGrowwAngel One
ब्रोकर टाइपडिस्काउंट ब्रोकरडिस्काउंट ब्रोकर
ExchangesNSE और BSEBSE, NSE, MCX और NCDEX
Trading PlatformGroww app/website.5paisa Trade Station
Branches0900
3 in 1 Account
Automated Trading
Charting
Online Portfolio
Online Demo
SMS Alerts
Stocks
IPO
Mutual Funds
Commodity
Currency
Bond
US Stocks
Referral Program
ChargesGrowwAngel One
डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0 (Free)₹0 (Free)
डीमैट अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹240
ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेज₹0₹0
ट्रेडिंग अकाउंट AMC चार्जेज₹0₹0
Equity Delivery₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹0
Equity Intraday₹20 per order या 0.05% (जो भि कम हो)₹20 per order
Equity futures₹20 per order₹20 per order
Equity Options₹20 per order₹20 per order
दुसरे चार्जेजAuto Square-off चार्जेज ₹50 

Groww app के फायदें और नुकसान?

Groww app के फायदें और नुकसान

ग्रो एप्प के फायदें:

  • ग्रो एप्प मे अकाउंट खोलने से पहले ग्रो के फायदें और नुक्सान जानलें:
  • अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्जेज नहीं फ्री अकाउंट खोल्स अकते है.
  • डीमैट अकाउंट AMC चार्जेज नहीं है.
  • US Stocks में भि इन्वेस्ट कर सकते है.
  • सिंपल प्राइसिंग है. ₹20 per trade.
  • बिना पेपर के और ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है.
  • ग्रो एक Direct म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म है.
  • ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.

ग्रो एप्प के नुक्सान:

  • ग्रो से हम लिमिटेड सिक्योरिटीज में हि इन्वेस्ट कर सकते है, कमोडिटी, बोंड और currency में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है.
  • स्टॉक से जुड़े रिसर्च रिपोर्ट, tips, और recommendations नहीं मिलते है.
  • कोई ब्रांच सपोर्ट नहीं है.
  • एडवांस आर्डर टाइप अवेलेबल नहीं है जैसे BO, AMO, GTT और Co.
  • NRI ट्रेडिंग नहीं कर सकते है.

Groww के ज़रिये किन चीजों में Investment कर सकते है?

Stocks, IPO, बैंक डिपाजिट, गोल्ड, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF), म्यूच्यूअल फंड्स, इन्सुरांस प्रोडक्ट, रियल एस्टेट, नेशनल पैनशं सिस्टम (NPS), RBI bonds, US Stocks, आदि. ग्रो एप्प के ज़रिये इन सिक्योरिटीज या ट्रेडिंग आप्शन में इन्वेस्ट कर सकते है.

क्या ग्रोव अप्प सेफ है?

ग्रो एक CDSL depository participant और स्टॉक ब्रोकर है जो SEBI (Securities and Exchange Board of India) से रजिस्टर्ड है. ग्रो के पास सारे ज़रूरी लाइसेंस है.

ग्रो अपने कस्टमर की पर्सनल जानकारी, transactions कि जानकारी और उनके investments कि जानकारी को सिक्योर रखने के लिए high level कि encryption बनाई है.

ग्रो transparency, privacy और security के मामले मे बहुत सीरियस है और इसके लिए सहीं कदम भि उठता है. इसलिए आज लाखों लोग ग्रो एप्प का इस्तेमाल करते है और अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को शुरू कर रहे है.

People Also Ask

  1. 1. ग्रो ऐप पर SIP कैसे शुरू करें?

    SIP शुरू करने के लिए इन steps को फॉलो करें:
    ग्रो एप्प या वेबसाइट ओपन करें लॉग इन करके.
    अब 'Explore Mutual Funds' पर क्लिक करें या 'Mutual Fund' सेक्शन में जाएं.
    अब म्यूच्यूअल फण्ड सर्च करें और सेलेक्ट करें.
    अब 'Monthly SIP' चुनें.
    अब अमाउंट और डेट इंटर करें और पेमेंट करें किसी भि पेमेंट मेथड से. जैसे UPI, NEFT, नेट बैंकिंग, आदि.
    भविष्य के installements के लिए AutoPay ऐड करना ना भूलें.

  2. 2. ग्रो एप्प में ट्रेडिंग कैसे करें?

    ग्रो एप्प में ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट खोलें ऊपर बताएं गये steps को फॉलो करके शेयर्स खरीद और बेच सकते है, इस तरह आपग्रो एप्प में ट्रेडिंग कर सकते है.

3. Groww app kis desh ka hai?

ग्रो एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो बेंगलोर, इंडिया मे बेस्ड है. इसे ललित केशरे, नीरज सिंह, हर्ष जैन और इशान बंसल ने बनाया था.

4. क्या मैं Groww app से mutual fund में invest कर सकता हूँ?

बिलकुल कर सकते है, ग्रो एप्प कि मदद से असानि से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.

5. शेयर बाज़ार में सबसे अच्चा app कौनसा हैं?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छे trading apps है, Upstox, Groww, Zerodha Kite, आदि.

6. सबसे Best demat account कौनसे हैं?

  • Upstox
  • Zerodha
  • Groww
  • Angel One
  • ICICI Direct
  • Motilal Oswal
  • Paytm Money
  • FYERS.

7. Kya Groww app Free hai?

हाँ ग्रो एप्प फ्री है कियोंकि इसमें अकाउंट खोलने के लिए पैसे नहीं लगते है और ना हि अकाउंट को मेंटेन करने के लिए पैसे लगते है. हाँ लेकिन दुसरे चार्जेज होते है जिनको हमने ऊपर डिटेल में बताया है.

8. म्यूचल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए ग्रो ऐप कैसा है?

म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए ग्रो एप्प एक बढ़िया ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, इस एप्प से आप आसानि से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.

Key Points

★ ग्रो एप्प एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो बेन्गलोरू, इंडिया में बेस्ड है.
★ ग्रो एप्प के ज़रिये stocks, म्यूच्यूअल फण्ड, IPO, US Stocks और डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते है.
★ ग्रो ऐप का इंटरफ़ेस इस्तेमाल करने में बहुत आसान है, बेगिन्नेर के लिए सहि ट्रेडिंग ऐप है.
★ ग्रो ऐप मे फ्री अकाउंट खोल सकते है और मेंटेन करने के चार्जेज भि नहीं है.
★ ग्रो ऐप की मदद से कोई भि सेफलि और सिक्योरलि स्टॉक्स और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकता है सिर्फ कुछ हि clicks में.

निष्कर्ष

किसी भि DP या ब्रोकर ब्रोकर के ज़रिये डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको उस ब्रोकर कि सारि जानकारी मालूम होनि चाहिए, इसलिए एक से दो ब्रोकर्स को compare करे उनके features, charges और customer support के बेसिस पर उनका चुनाव करें.

आशा है आपको पता चल गया होगा के groww app kya hai, groww app charges in hindi, ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे, ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए, या groww app review in hindi, आदि.

Groww app kya hai इससे जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें और दूसरों को भि पता चले के groww app kya hai और इसे इस्तेमाल कैसे करते है.

4.6/5 - (15 votes)

Leave a Comment