क्या आप पहली बार ईमेल भेज रहे है और आपको पता नहीं है ईमेल कहा से और कैसे भेजा जाता है तो आज आपको सारे सवालों के जवाब मिलजायेंगे, चलिए देखते है स्टेप बाय स्टेप ई मेल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है.
Email Kaise bheje?
Step1: सबसे पहले अपने डिवाइस कोई ईमेल प्रोवाइडर कंपनी का अकाउंट होना चाहिए जैसे google का gmail याहू का mail yahoo, Microsoft का Outlook. इन कंपनीस को ईमेल क्लाइंट कहा जाता है.
Step2: अकाउंट बनाने के बाद आप ईमेल भेज सकते है कियोंकि अब आपका ईमेल एड्रेस बंचुका है.
Step3: ईमेल क्लाइंट के ऐप्प या वेबसाइट पे जाये और आपको न्यू ईमेल लिखने का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे अब आपको नया इंटरफ़ेस दिखेगा.
Step4: अब जिसको ईमेल भेजना चाहते है उसका ईमेल एड्रेस डाले, जिसको ईमेल भेजा जाता है उसे रेसिपेंट कहते है.
Step5: ईमेल का टॉपिक लिखे यानिआप क्यूँ ईमेल लिख्राहे है ये लिखे और नीचे आप बॉडी मे बहुत कुछ लिख्सकते है.
Step6: सबमिट करे, अब आपका ईमेल जा चूका हा रेसिपेंट जब ऑनलाइन आयेगा तब वो ईमेल उसे दिखेगा, इसतरह ईमेल भेजा जाता है, हर ईमेल प्रोवाइडर का इंटरफ़ेस अलग होता है लेकिन आप इंटरफ़ेस को देखकर सीख जायेंगे. ई मेल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया मे इस्तेमाल होने वली ज़रूरी चीजों के बारेमे जानते है.
Email Client किसे कहते है?

ईमेल इस्तेमाल करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर या ऐप्प कि ज़रूरत नहीं है वेब के ज़रिये किसी भि ईमेल प्रोवाइडर से ईमेल भेज्सकते है जिन्हें ईमेल क्लाइंट भि कहते है जेसे Google का gmail, Microsoft का Outlook और Yahoo का Yahoo.com. इन वेबसाइट पर जाकर अपना ईमेल अकाउंट बना सकते है, ये ईमेल वेबसाइट फ्री होते है जिनसे फास्ट मेस्सेजिंग करसकते है और क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करसकते है.
Email Attachment kya hai?
ईमेल लिखते समय आपको अटैचमेंट का आप्शन होता है छोटा आइकॉन होता है इस पर क्लिक करके आप कोई भि फाइल ईमेल के साथ भेज सकते है, जैसे वर्ड डॉक्यूमेंट भेजसकते है, पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन, एक्सेल स्प्रेडशीट, पीडीएफ, इमेजेज, किसी भि फाइल को भेजने कि साइज़ लिमिट है जैसे 10 एमबी या 20 एमबी अगर साइज़ इससे जियादा होगी तो आपको वेर्निंग मेसेज अता है.
Email Recipent kise kehte hai?
जैसे के हमने यपर बताया था के हम जिस ईमेल एड्रेस पर ईमेल भेजते है उसे रेसिपेंट कहते है, रेसिपेंट कि वाजग आपको उस व्यक्ति का ईमेल डालना होता है जिसको आप ईमेल भेजरहे है.
Email receive kaise kare?

हालही मे जो ईमेल अये है या भेजे गये है वो टॉप मे होते है Inbox के,इनबॉक्स के अन्दर आपको ईमेल मिलते है, इनबॉक्स मे जो ईमेल अभि पढना बाकि है वो बोल्ड होते है और जिन ईमेल को पढ़चुके है वो बोल्ड नहीं होते, अगर आप किसी इमल क्लाइंट का सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है तो आपके पुराने ईमेल लोकाल्ली स्टोर होते है जिनको कभी भि देखसकते है,
कौनसे ईमेल ज़रूरी है कौनसे ईमेल विज्ञापन है और कौनसे ईमेल स्पैम इनको इडेनतिफाई करता है और सपरेट करता है जिससे यूजर आसानी से किसी भि ईमेल को ढूंड कर ओपन करसकता है,
ईमेल भेजने के लिए Compose और ईमेल देखने के लिए इनबॉक्स है, ईमेल भेजने के लिए दुसरे आप्शन भि होते है जैसे एमिअल को शेदुल करसकते है, आदि, अब आपको पता चलगया होगा के ई मेल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है.
Email कैसे पहुचता है?
1960स मे ईमेल कंप्यूटर के दुअरा ईमेल भेजा जाता था लेकिन सिर्फ उसी मेनफ़्रेम सिस्टम के दुसरे कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट करसकते थे, बाद मे स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किय गया ताके दुसरे मेल सिस्टम से भि कम्यूनिकेट किया जासके. जब कोई ईमेल भेजता है तो अपनी मंजिल तक पहुचने के लिए ईमेल इन स्टेपस को फॉलो करता है,
- ईमेल को किसी ईमेल क्लाइंट से भेजा जाता है जैसे एप्पल मेल, आउटलुक, जिमेल, आदि.
- ईमेल सिर्फ यूजर इस्तेमाल नहीं करते कंपनी, आर्गेनाइजेशन भि इस्तेमाल करते है जब उन्हें उनके कस्टमर या यूजर को ईमेल भेजना होता है, जैसे ट्रांसकशनल ईमेल, पासवर्ड रिसेट ईमेल, बैंक ईमेल आदि. इन ईमेल को ऑटोमेटेड सिस्टम के दुअरा बनाया और भेजा जाता है,
- चाहे ईमेल ऑटोमेटेड सिस्टम से भेजे या ईमेल क्लाइंट से दोनों के लिए एसएमटीपी ‘सिंपल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल’ (SMTP) का इस्तेमाल होता है,
- ईमेल भेजने वाले का सर्वर डोमेन नेम सिस्टम से रेसिपेंट के ‘डोमेन नेम पोरशन’ को ढूंडता है जिससे उसे रेसिपेंट के सर्वर का लगता है और रेसिपेंट के सर्वर को मेसेज डिलीवर करता है, भेजने वाला और रिसीव करना वाला सर्वर SMTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते है कम्यूनिकेट करने के लिए,
- अब रिसीव करना वाला सर्वर यानि रेसिपेंट का सर्वर मेसेज को अविकर्ता है ताके रेसिपेंट तक ये मेसेज को पहुचासके, अब रेसिपेंट का ईमेल क्लाइंट ‘post office protocol’ का इस्तेमाल करते हुए मेसेज को रेसिपेंट डिवाइस मे डाउनलोड करता है, इस तरहा ईमेल हमतक या हम जिसे ईमेल भेजे है उसतक पहुचता है ये थी ई मेल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया.
Best Email Provider/Clients?

Gmail
सबसे जियादा इस्तेमाल होने वाला ईमेल क्लाइंट है कियोंकि इसे यूजर के साथ साथ बड़े बिज़नेसेस और आर्गेनाइजेशनस भि इस्तेमाल करती है, अभि टक्का सबसे पोपुलर ईमेल क्लाइंट है कियोंकि इसकी कंपनी हि इतनी बड़ी है ये फास्ट और हमेशा अपडेट होते रहता है.
Outlook
आउटलुक मे यूजर फ्री मे पर्सनल आईडी बना सकते है लेकिन आउटलुक जो माइक्रोसॉफ्ट का ईमेल क्लाइंट है ज़यादातर बिज़नेसेस इस्तेमाल करते है.
Yahoo Mail
ईमेल क्लाइंट कि रेस मे बहुत पुराना प्रोवाइडर है और आज भि इसे इस्तेमाल किया जाता है इसकी सर्विसेज और फीचर आज भि इस्तेमाल किये जाते है, ईमेल एड्रेस बनाकर इस्तेमाल करने के लिए ये भि एक अच्चा विकल्प है.
Gmail account kaise banaye?

सबसे पहले ये जाने के गूगल अकाउंट बनाने से आप जीमेल का इस्तेमाल करसकते है, प्ले स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करसकते है और यूटूब पर लाइक करसकते है, आदि.
Step1: सबसे पहले ये तय करें के आप पर्सनल अकाउंट बनाना चाहते है या बिज़नेस गूगल अकाउंट.
Step2: पहले गूगल अकाउंट साइन इन वेबसाइट पर जाएँ और ‘Create account’ पर क्लिक करें.
Step3: अब अपना नाम डालें, username कि जगह अपना यूजरनेम डालें यानि अपना नाम नंबर डालकर यूजरनेम बनाएं.
Step4: अब पासवर्ड दालों फिर और एक बार डालकर कन्फर्म करें.
Step5: ‘Next’ पर क्लिक करें, अगर चाहे तो अपना नंबर भि दाल सकते है, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे?
Ste1: जीमेल भेजने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर मे वेबसाइट या मोबाइल मे जीमेल ऐप्प को ओपन करें.
Step2: अब आपको Compose का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step3: अब एक नया स्क्रीन ओपन होगा जिसमे TO के फील्ड मे आपको रेसिपेंट कि जीमेल आईडी डालनी होगी यानि जिसको जीमेल भेजना चाहते है उसकी जीमेल आईडी.
Step4: उसके नीचे अपने ईमेल का ‘subjec’ लिखे यानि अपने ईमेल को एक लाइन मे लिखे.
Step5: नीचे अपना पूरा मेसेज विस्तार से लिखे और अगर अटैचमेंट भेजना छाते है तो वो भि भेजे और सेंड पर क्लिक करें.
People Also Ask
1. ईमेल को किसने बनाया था?
राय टोम्लिंसों ने ईमेल को बनाया था.
2. ईमेल का फुल्ल्फोर्म क्या है?
ईमेल का फुलफॉर्म है ‘Electronic Mail’.
3 .ईमेल क्या है विस्तार से बताएं?
ईमेल को मेसेज भेजने के लिए बनाया गया था जैसे पहले चिट्टियाभेजा करते आज चित्तियों कि जगह इलेक्ट्रॉनिक मेल ने ली है. ईमेल क्या है विस्तार से जानने के लिए इस डिटेल आर्टिकल को पढ़सकते है.
4. ईमेल कैसे भेजे जाते है स्पष्ट कीजिए?
ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले जीमेल ऐप्प या वेबिस्ते खोले फिर कंपोज़ पर क्लिक करके जिसको मेसेज भेना है उसका ईमेल आईडी डालें फिर अपना मेसेज डालकर सेंड पर ल्सिच्क करे.
5. कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते है?
कंप्यूटर मे ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना जीमेल अकाउंट होना चहिये अगर नहीं है तो बनालें अकाउंट बनाने के बाद जीमेल.कॉम वेबसाइट पर जाएँ फिर Compose पर क्लिक करे फिर जिसको मेसेज भेजना है उसका ईमेल आईडी इंटर करें फिर अपना मेसेज डालकर सेंड पर क्लिक करें.
6. ईमेल कितने प्रकार के होते है?
ईमेल के पांच सबसे कॉमन प्रकार है: प्रमोशनल ईमेल, न्यूज़लैटर ईमेल, सर्वे ईमेल, लीड नुतुरिंग ईमेल, माइलस्टोन ईमेल.
7. ईमेल कैसे लिखा जाता है?
ईमेल मे जिसको मेसेज भेजना है उसका ईमेल आईडी, सब्जेक्ट लिखना होता है सब्जेक्ट यानि आपका ईमेल लिकने का कारण, नीचे आपका पूरा मेसेज, ईमेल ज़रूरी हो तभि भेजे और जितना कहना है उतना हि कहें कम शब्दों मे और अक्सर सुबह के वक़्त ईमेल भेजे जाते है कियोंकि लोगो का मूड सुबह अच्चा होता है.
8. ईमेल के जनक कौन है?
रे टॉमलिनस ने 1971 के दौरान इलेक्ट्रनिक मेसेज भेजने का तरीका निकाला खोजा था, उस वक़्त वह एमेरिचा मे एक कंपनी मे कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम कररहे थे.
9. ई मेल का उपयोग क्या है?
ई मेल को लगभग हर प्रोफेशनल कामों मे इस्तेमाल किया जाता है, इसे घर के अलावा, बैंक ऑफिस, गवर्नमेंट, कॉलेज, स्कूल, कंपनी, आदि हर जगह इस्तेमाल किया जाता है इससे आसानी से और फ्री मे आप किसी को भि इंटरनेट कि मदद से ईमेल भेजसकते है.
10. पहला ई-मेल क्या है?
Ray Tomlinson ने पहला ईमेल 1971 मे भेजा था और इनके मुताबिक ‘QWERTYIOP’ या इससे मिलता झूलता मेसेज भेजा गया था.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के email kaise bheje, ईमेल क्लाइंट क्या है और कौनसे बेस्ट ईमेल क्लाइंट मौजूद है, मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे, आदि. आशा है आपको “email kaise bheje” इस सवाल का जवाब मिलगया होगा, email kaise bheje से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करे.
Article शेयर करे ताके दूसरों को भि पाता चले के ’email kaise bheje’ हमारा ये आर्टिकल ’email kaise bheje’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े: