क्या आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स, electrician के बारेमे जानना चाहते है तो आप सहीं जगह अये है, इस आर्टिकल मे हम आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारे मे सारि जानकारी देने वाले है,
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या, एलिगिबिलिटी क्या है, फीस कितनी है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे एडमिशन प्रोसेस क्या है, सिलेबस क्या है, सैलरी कितनी मिलती है, नौकरी कहाँ मिलती है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के फायदें क्या है, आदि,
क्या आपको इलेक्ट्रिसिटी मे दिल्चस्बी है मोटर्स, मशीन आदि को बनाना या ठीक करना पसंद है या फिर इसकी पढ़ाई करना चाहते है तो इस आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स बेस्ट है, इलेक्ट्रीशियन के लिए गवर्नमेंट कंपनी मे वेकेंसी निकलती है,
आजकल हर जगह करंट से चलनी वाले मशीनो का इसतेमाल बढ़गया है इसलिए इसे मेन्टेन और रिपेयर करने वाले यानि इलेक्ट्रीशियन कि डिमांड भि बढ़रही है, चलिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारेमे मे डिटेल से जानते है.
Course Duration | दो साल ‘4 Semester’ |
learning | इलेक्ट्रिकल चीजों कि अच्छी नॉलेज. |
Eligibility | 10th पास |
Admission Process | AIE CET एंट्रेंस एग्जाम, मेरिट |
Job | गवर्नमेंट और प्राइवेट |
Average Salary | 10 हज़ार से 40 हज़ार महिना |
ITI Electrician course kya hai?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन दो साल का कोर्स होता है जिसे NCVT ‘National Council Vocational Training’ दुअरा अप्प्रोव किया गया है, स्टूडेंट को अकादमिक स्टडी के साथ साथ प्रक्टिकल नॉलेज भि दी जाती है,
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे स्टूडेंटस को बिल्डिंग और घरों कि वायरिंग, स्टेशनरी मशीन और इससे जुड़े इक्विपमेंट ट्रांसमिशन लाइन्स आदि जैसे चीजों मे स्पेशलिस्ट बना दिया जाता है.
इस कोर्स के बाद कैंडिडेट को इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को मेन्टेन करने कि जॉब मिलसकती है या उन्हें रिपेयर करनी कि जॉब मिलती है, हर इंस्टिट्यूट मे इस कोर्स का फोकस कंस्ट्रक्शन याफिर मेंटेनेंस पर होता है कुछ कोर्स मे दोनों पर फोकस किया जाता है,
अगर स्टूडेंट को इलेक्ट्रिकल चीजों मे इंटरेस्ट है या 10वीं और 12वीं के बाद आगे कि पढ़ाई नहीं करना चाहते तो आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स करसकते है.
Electrician kya hai?
आसान भाषा मे कहें तो इलेक्ट्रीशियन वो होता है जो घरों, बिल्डिंग, बिज़नेस मे बिजली से चलने वाले यंत्र/मशीन जैसे एसी, फैन, मोटर, फ्रिज, टीवी आदि को इंस्टाल, मेन्टेन, रिपेयर और अपग्रेड करने का काम करता है, इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स करसकते है.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स Eligibility?
एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया है जो हर स्टूडेंट को फुलफिल करना ज़रूरी है, चलिए देखते है:
- स्टूडेंट को ‘आल इंडिया इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ क्लियर करना होगा इस एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर एडमिशन होगा,
- कैंडिडेट को कोई भि फिजिकल डिसेबिलिटी नहीं होनी चाहिए,
- कैंडिडेट कि उम्र कम से कम 16 साल और जियादा से जियादा 28 साल होनी चाहिए,
- किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से स्टूडेंट को 10वीं कि पढ़ाई पूरी करनी होगी,
- 10वीं मे कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए,
- कैंडिडेट के पास अच्छे से देखने और सुनने कि क्षम्ता होनी चाहिए.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन Course Fees और Duration?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स दो साल का है यानि इसमें चार सेमेस्टर होते है, चार मेसे एक समेस्टर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर बेस्ड होता है और तीन अकादमिक स्टडी पर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कि फीस प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे अलग अलग होती है,
गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट/कॉलेज मे कम फीस होती है प्राइवेट के मुकाबले और हर राज्य मे गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट कि फीस अलग होती है 2 हज़ार रुपे से 8 हज़ार रुपे के बीच गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे फीस होती है,
प्राइवेट इंस्टिट्यूट/कॉलेज मे आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कि फीस पांच हज़ार रुपे से चालीस हज़ार रुपे होती है.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन Admission Process?
इंडिया के हर गवर्नमेंट और प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट मे ये कोर्स होता है, कुछ इंस्टिट्यूट 10वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन करते है और कुछ इंस्टिट्यूट एंट्रेंस एग्जाम लेते है,
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम है, ‘आल इंडिया इंजीनियरिंग कॉमन AIE CET,
ये एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम इसको क्लियर करने के बाद आपको स्खोलरशिप भि मिलती है, एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ये है (www.aiecet.com), एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आल इंडिया रैंक के आधार पर आपका एडमिशन होता है,
कुछ इंस्टिट्यूट खुदका एंट्रेंस एग्जाम भि लेते है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट करने के बाद अप्प्रेंटिस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करसकते है ताके प्राइवेट और गवर्नमेंट वेबसाइट के वेकेंसी की जानकारी मिले.
Top Entrance Exams?
- देल्ली आईटीआई एडमिशनस (Delhi ITI Admissions)
- वेस्ट बंगाल आईटीआई एडमिशन (West Bengal ITI Admission)
- आँध्र प्रदेश आईटीआई एडमिशन (Andhra Pradesh ITI Admission)
- उत्तराखंड आईटीआई एडमिशन (UttarakhandITI Admission)
- असम आईटीआई एडमिशन (Assam ITI Admission)
- यूपी आईटीआई एडमिशन (UP ITI Admission)
- बिहार आईटीआई एडमिशन (Bihar ITI Admission)
- राजस्थान आईटीआई एडमिशन (Rajasthan ITI Admission)
- छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन (Chattisgarh ITI Admission)
- पंजाब आईटीआई एडमिशन (Punjab ITI Admission)
- गुजरात आईटीआई एडमिशन (Gujrat ITI Admission)
- ओडिशा आईटीआई एडमिशन (Odisha ITI Admission)
- कर्नाटका आईटीआई एडमिशन (Karnataka ITI Admission)
- हरयाणा आईटीआई एडमिशन (Haryana ITI Admission)
- केरला आईटीआई एडमिशन (Kerala ITI Admission)
- मणिपुर आईटीआई एडमिशन (Manipur ITI Admission)
- हिमाचल आईटीआई एडमिशन (Himachal ITI Admission)
- महाराष्ट्र आईटीआई एडमिशन (Maharashtra ITI Admission)
- झारखण्ड आईटीआई एडमिशन (Jharkhand ITI Admission)
- एमपी आईटीआई एडमिशन (MP ITI Admission)
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन Syllabus?

सेमिस्टर I
- बेसिक इलेक्ट्रिसिटी
- इलेक्ट्रिकल अस्सोसेरीस
- आल्टरनेटिंग करंट थ्योरी
- टूल्स फॉर अन इलेक्ट्रिकल
- इंसुलेटर एंड इलेक्ट्रिक केबल्स
- कंडक्टर्स, सेमीकंडक्टर्स
- सोल्डरिंग एंड डी.सी थ्योरी
- अर्थिंग एंड बेसिक इलेक्ट्रॉनिक
- मग्नेतिस्म एंड इलेक्ट्रो मग्नेतिस्म
- इलेक्ट्रो-केमिकल इफ़ेक्ट एंड केमिकल सेल.
सेमिस्टर II
- ट्रांजिस्टर, एम्पलीफायरस, ओस्सिलातोर्स
- डायरेक्ट करंट मोटर
- डिजिटल इलेक्ट्रिनिक्स, इलेक्ट्रिकल वायरिंग
- त्रास्फोर्मेर एंड इलेक्ट्रिकल मासुरिंग इंस्ट्रूमेंट
- स्पेसिफिक सॉलिड-स्टेट डिवाइस
- डायरेक्ट करंट जनरेटर.
सेमिस्टर III
- ए.सी मशीन विन्डिंग
- सिंगल फेज इंडक्शन मोटर्स
- हाउस वायरिंग लेआउट
- इल्लुमिनेशन, इंडस्ट्रियल वायरिंग
- 3-फेज इंडक्शन मोटर्स
- कोन्वेर्टरस, डी.सी मशीन एंड शोर्ट ट्रांस्फोर विन्डिंग.
सेमिस्टर IV
- इलेक्ट्रॉनिक थ्योरी एंड कम्युनिकेशन
- इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट
- मशीन कंट्रोल पैनल
- स्पीड कंट्रोल एंड मेंटेनेंस ऑफ़ इलेक्ट्रिक मशीनस
- इलेक्ट्रिकल पॉवर ट्रांसमिशन
- अंडरग्राउंड केबल्स.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन किताबें?

- इ-बुक डाउनलोड करके भि सुन सकते है गवर्नमेंट कि ऑफिसियल वेबसाइट से.
- आईटीआई ट्रेड थ्योरी
- इलेक्ट्रीशियन हैंडबुक
- आईटीआई आल इन वन बाय रॉयल पब्लिकेशन
- इलेक्ट्रिकल थ्योरी बाय अरिहंत पब्लिकेशन
- इलेक्ट्रिकल ड्राइंग-बाय रॉयल पब्लिकेशन.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के काम?
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट करने के बाद बिजली से चलने वाले किसी भि मशीन का इस्तेमाल करना आसानी से सीख जाते है,
- टेक्निकल डायग्रामस और ब्लूप्रिंट्स को पढ़ना,
- इंडस्ट्रियल और घरेलु वायरिंग कि सारि जानकारी होती है,
- नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड पर बेस्ड लोकल बिल्डिंग और स्टेट रेगुलेशनस को फॉलो करना,
- घर के सारे बिजली से चलने वाले मशीन जैसे फेन, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी, मोटर आदि को आसानी से ठीक करसकते है,
- अपने टेस्टिंग डिवाइसस से इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम को ढूंडना,
- लाइटिंग सिस्टम और वायरिंग को कंट्रोल, मेन्टेन और इनस्टॉल करना,
- ट्रांसफार्मरस और सर्किट ब्रेकर्स आदि जैसे इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्टस को इंस्पेक्ट करना.
जॉब देने वली Companies?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स होने के बाद इन कंपानियों मे जॉब केलिए अप्लाई करसकते है:
- Tata Metallics
- Emami
- Havells India Limited
- Hindustan Petroleum
- Tata Counseling Services
- Student Group
- V-Guard Industries
- Polycab India Limited
- BHEL
- ABB India Limited
- OEL
- Finolex Cables Limited
- Bajaj Electricals Ltd
- Siemens Ltd.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बाद Job?

एक आईटीआई इलेक्ट्रीशियन बहुत सारे पदों पर काम करता है, इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट होने के बाद इसमें से कोई भि नौकरी के लिए अप्लाई करसकते है:
- तकनीशियन
- वेल्डर
- इलेक्ट्रीशियन
- वायरमैन
- इलेक्ट्रिकल मशीन ऑपरेटर
- सुपरविसर (एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद)
- इंस्ट्रक्टर.
ITI Electrician कि Salary?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कि सैलरी इन चीजों पर डिपेंड करती है कौनसा संस्थान है, लोकेशन क्या है, एक्सपीरियंस कितना है और स्किल, गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर अलग अलग सैलरी होती है, प्राइवेट के मुकाबले गवर्नमेंट मे जियादा सैलरी मिलती है,
एक आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कि सैलरी 10 हज़ार से 40 हज़ार रुपे प्रति महिना हो सक्ति है, कोर्स कम्पलीट होने के बाद कैंडिडेट खुदका भि रोज़गार शुरू करसकते है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी के बारेमे डिटेल मे जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करके आर्टिकल को पढ़सकते है.
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के फायदे?

- सबसे बड़ा फायदा तो यहीं है के इस कोर्स को करने के लिए किसी डिग्री कि ज़रूरत नहीं है सिर्फ 10वीं पास स्टूडेंट भि कोर्स को करसकता है,
- अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से कोर्स करते है तो आपको जियादा फीस देने कि ज़रूरत नहीं पढ़ती,गवर्नमेंट स्टूडेंट को स्खोलोर्शिप भि देती है,
- ये कोर्स जॉब स्पेसिफिक है यानि आपको इसमें थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भि दी जाती है जिससे कोर्स कम्पलीट होने के बाद तुरंत नौकरी मिलती है,
- दो साल मे पूरा कोर्स कम्पलीट होजाता है, कम वक़्त मे नौकरी पासकते है,
- आजकल बिजली से चलने वाले मशीनो का बहुत इस्तेमाल हो रहा है यानि मशीन को मेंटेन, रिपेयर, अपग्रेड करने के लिए एल्क्ट्रिचियन कि ज़रूरत पड़ती है, इलेक्ट्रिकल सिस्टम ग्रो होने कि वजह से इलेक्ट्रीशियन कि डिमांड बढ़रही है,
- कोर्स को करने के बाद हायर स्टडीज भि करसकते है जैसे बैचलर, मास्टर डिग्री
- कोर्स होने के बाद खुदका बिज़नेस शुरू करसकते है सेम फील्ड मे.
ITI Electrician vs B.Tech in Electrical Engineering?
इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मे क्या फर्क है? आइये जानते है इलेक्ट्रीशियन वो होता है जो आईटीआई का दो साल का कोर्स करता है और किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर मे काम करता है, आसान भाषा मे कहे तो करंट/बिजली से चलने वली मशीनों कि देखबाल करना,
रिपेयर करना और इनस्टॉल करने वाले को इलेक्ट्रीशियन कहते है, इलेक्ट्रीशियन मेभी बहुत प्रकार के इलेक्ट्रीशियन होते जिनका काम अलग अलग होता है, DRDO, DMRC, NMRC जैसे संस्थानों मे वेकेंसी निकलती है यहाँ अप्लाई करके जॉब पासकते है,
इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रिकल को हिंदी मे एक हि नाम दिया गया है, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए तीन साल का डिप्लोमा कोर्स करना होगा, इस कोर्स मे कैंडिडेट को इलेक्ट्रिक सिस्टम के बारेमे इलेक्ट्रीशियन कोर्स से जियादा दीपली समझाया जाता है, कोर्स होने के बाद जूनियर इंजीनियर से सीनियर इंजीनियर जैसी पोस्ट हासिल करसकते है, लाइन मैन और टीजीटी-2 जैसी पोस्ट से अपना करियर शुरू करसकते है.
People Also Ask
1. कौनसा देश दुनिया मे सबसे जियादा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन को पे करता है?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन को दुनिया मे सबसे जियादा Japan पे करता है, इंडियन रुपीस मे जापान इलेक्ट्रीशियन कि सैलरी 1,71,907 रुपीस प्रति महिना होती है, सैलरी कम जियादा हो सक्ति है स्किल, नॉलेज और एक्सपीरियंस के मुताबिक.
3. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के लिए लोन मिलता है क्या है?
अक्सर बैंक बड़े कोर्सेज को लोन देते है लेकिन आप कोशिश करसकते है लोन पाने कि, बैंक लोन देते समय 10th के और अब जो कॉलेज जोइन करने वाले उसके अकादमिक को कंसीडर करती है. आजकल बहुत सारे स्टेट गवर्नमेंट स्टूडेंट को प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए मदद करते है जिसमे स्टूडेंट को कोई गारेंटी देनी कि ज़रूरत नहीं होती है.
4. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कितने वक़्त का होता है?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स कम्पलीट करने मे दो साल का वक़्त लगता है जिसमे चार सेमेस्टर होते है.
5. क्या आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एक सहीं करियर आप्शन है?
हाँ, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एक देमंडिंग जॉब है इंडिया और फोरें मे, इलेक्ट्रीशियन को गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर मे जॉब मिलती है.
6. ज़रूरी टॉपिक्स कौनसे है जो स्टूडेंट आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे पढ़ते है?
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स मे स्टूडेंट को इलेक्ट्रिक सिस्टम और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट के बारेमे नॉलेज दी जाती है:
- एम्प्लोय्बिलिटी स्किल
- प्रोफेशनल स्किल (प्रैक्टिकल)
- इंजीनियर ड्राइंग
- प्रोफेशनल नॉलेज (थ्योरी)
- वर्कशॉप साइंस एंड कैलकुलेशन.
7. आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जैसे कोर्स के नाम?
- आईटीआई वायरमेन
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर.
निष्कर्ष?
ये थी ITI Electrician course in Hindi से जुडी सारि जानकारी आशा है आपको इस सवाल ‘आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स?’ का जवाब मिलगया होगा, और भी कुछ पूछना, कहना होतो कमेंट करे,
अपने जानने वालों के साथ शेयर करे ताके उनको भि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारेमे पता चले, हमारा ये आर्टिकल ‘आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.