हर कोई ज़िन्दगी मे अच्छी नौकरी पाना चाहता है सरकारी नौकरी पाना चाहता है, क्या आप dsp kaise bane जानना चाहते है. इसलिए आज हम 12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने बताएँगे, DSP यानि ‘Deputy Superintendent of Police’ नाम से हि पता चलगया होगा कि इस अधिकारी को SP यानि ‘Superintendent of Police’ को assist करना होता है,
आज हम जानेंगे के dsp kaise bane, 12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने, ग्रेजुएशन के बाद dsp kaise bane, डीएसपी बनने के लिए योग्यताएं, UPSC exam, इंटरव्यू, सैलरी, प्रमोशन और आखिर मे एग्जाम कि तय्यारी के लिए कुछ ज़रूरी टिप भी बतायेंगे, इसलिए आर्टिकल को आखिर तक ज़रुरु पढ़े.
डीएसपी किसे कहते है?

पुलिस डिपार्टमेंट मे बहुत सारे अलग अलग posts होते है उनमे से एक है DSP भी है जो पुलिस डिपार्टमेंट मे एक उचा पद है, DSP स्टेट के पुलिस फोर्स को आदेश दे सकते है,
DSP कभी भि और कहीं भि अपने राज्य मे सरप्राइज निरिक्षण करसकते है, DSP को हिंदी मे उप पुलिस अधीक्षक कहते है, DSP के पास बहुत सारे ज़रूरी अधिकार होते है, अपने छेत्र मे शांति बनाये रखना DSP का काम होता है, छोटे बड़े क्राइम को कण्ट्रोल करना और रोकना ये भि डीएसपी का काम होता है,
SP के ना होने पर DSP को हि सारे काम और कर्तव्यों को देखना होता है, DSP के पास बहुत सारे शक्तियां होती है इसलिए बहुत सारे छात्र डीएसपी बनना चाहते है.
डीएसपी कैसे बने । DSP Kaise Bane
12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने?

स्टेप1: सबसे पहले कैंडिडेट को 10वीं और 12वीं कि पढाई पूरी करनी होगी किसी भि स्ट्रीम से.
स्टेप2: इसके बाद कैंडिडेट को किसी भि स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कि पढाई करनी होती है तभि कैंडिडेट UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करसकते है.
स्टेप3: UPSC एक बड़ा organization है जो पुरे देश मे उचे पदों के लिए सहीं कैंडिडेट सेलेक्ट करने के लिए एग्जाम करवाता है.
स्टेप4: UPSC एग्जाम अप्लाई करने के लिए UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अगर DSP कि Requirment होगी तो अप्लाई करने के लिए फॉर्म होगा बस उसे सहीं से पढ़कर फिल करना होता है.
स्टेप5: UPSC exam को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट मे कुछ ज़रूरी योग्यता होनी चाहिए अगर एक भि नहीं होगी तो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा और एग्जाम नहीं दे सकते है.
स्टेप6: ग्रेजुएशन होना चाहिए, फिजिकल टेस्ट होगा जिसके बारेमे आगे detail मे बताया जयेगा है.
स्टेप7: एग्जाम के तीन भाग है Prelims, Mains और इंटरव्यू इन तीनो को सफलता पूर्वक clear करने पर DSP बनसकते है. अब आपको पता चलगया होगा के DSP Kaise bane अब योग्यता जानें.
डीएसपी बनने के लिए योग्यताएं?
UPSC एग्जाम क्लियर करने के लिए हर कैंडिडेट मे ये चीजें होनि ज़रूरी है:
क्वालिफिकेशन
जैसा के हमने पहले हि कहा था के एग्जाम मे वो कैंडिडेट अप्लाई करसकता है जिसके पास ग्रेजुएशन कम्पलीट हो, ग्रेजुएशन होने के बाद या आखरी सेमेस्टर मे हो तो कैंडिडेट UPSC exam के लिए अप्लाई करने के योग्य माने जाते है.
उम्र
बहुत सारे कैंडिडेट को पता हि नहीं होता उम्र के बारेमे और अप्लाई करदेते है फिर फॉर्म रिजेक्ट होजाता है इसलिए पूरी जानकारी होना ज़रूरी है,
- कैंडिडेट कि उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और जियादा से जियादा 30 वर्ष होनी चाहिए,
- OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिए उम्र मे तीन साल कि छुट दी गयी है,
- SC/ST वर्ग के कैंडिडेट के लिए उम्र मे पांच साल कि छुट डी गयी है.
DSP फिजिकल टेस्ट

उचे पदों के अधिकारीयों के लिए फिजिकल टेस्ट मे कुछ चीज़े निरधारित कि गयी है जैसे hight, chest. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग नियम है,
- पुरुष कैंडिडेट कि हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इससे जियादा भि हो सक्ति है.
- महिला कैंडिडेट कि हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इससे जियादा भि हो सक्ति है, कैंडिडेट का वजन उसकी height के हिसाब से तय कि जाती है.
- पुरुषों का chest 84 सेंटीमीटर होना चाहिए और महिलाओं के लिए कोई भि निरधारित नियम नहीं है.
UPSC एग्जाम क्या है?
UPSC एक निष्पक्ष संस्थान है जिसे हमारे देश के संविधान से सीधे शक्तियां प्राप्त है, UPSC देश भरमे बहुत सारे सरकारी सेवाओं के पदों को भर्ती करने के लिए एग्जाम तैयार करता है, Grade ‘A’ और Grade ‘B’ के अधिकारीयों के लिए exam आयोजित करते है, सर्विसेज जैसे IPS, IAS, IRF. आदि.
UPSC का फुल फॉर्म है ‘Union Public Servcie Commission’ DSP बनने के लिए UPSC का टेस्ट सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है, एग्जाम के तीन भाग है पहला प्रेमिलिनारी टेस्ट, दूसरा Mains और तीसरा है इंटरव्यू.
- प्रेमिलिनारी
- मैन्स
- इंटरव्यू
प्रिमिलानारी टेस्ट
- UPSC के दुअरा आयोजित किया जाने वाला स्टेट सिविल सर्विस का पहला भाग यानि प्रिमिलानारी टेस्ट होता है.
- ये सिर्फ इसलिए लिया जाता है ताके mains एग्जाम को वो हि कैंडिडेट देसके जो योग्य हो, कियोंकि प्रिमिलानारी टेस्ट क्लियर करे बिना mains एग्जाम नहीं दे सकते है.
- प्रिमिलानारी मे आमतौर पर दो पेपर होते है, जो जनरल स्टडीज पर होते है.
मैन्स एग्जाम
- प्रिमिलानारी एग्जाम के बाद मैन्स एग्जाम क्लियर करना होता है, अक्सर कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर कर नहीं पाते कियोंकि ये थोडा मुश्किल एग्जाम होता है.
- इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज के विषयों पर सवाल पूछे जाते है, जनरल स्टडीज के पेपर भि होते है, निबंध 200 marks का होता है.
- इसके लिए मैन्स एग्जाम क्लियर करना ज़रूरी है इसके बादहि कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
Optional को छोड़कर कुल 7 exam Mains मे होते है:
- फिलोसोफी
- इतिहास
- इकनोमिक
- लॉ
- मेडिकल साइंस
- जियोलॉजी
- मठेमटिक
- इलेक्ट्रिकल इंजिनियर
- जियोग्राफी.
इंटरव्यू
प्रेमिलानारी टेस्ट और मैन्स एग्जाम को क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, यहाँ कैंडिडेट के सामने कुछ अधिकारी होते है सवाल पूछने के लिए, वो कैंडिडेट कि मेंटल एबिलिटी को टेस्ट करने कि कोशिश करते है और ये जानने कि कोशिश करते है के क्या कैंडिडेट पोस्ट के लिए योग्य है या नहीं.
इंटरव्यू मे कैंडिडेट से टेक्निकल और लॉजिक वाले सवाल पूछे जाते है, एग्जाम का आखरी भाग इंटरव्यू मे सफल होने के बाद कैंडिडेट को ट्रेनिंग दि जाती है, इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग के बाद कैंडिडेट कि पोस्टिंग होती है कहीं भि, तब जाके एक कैंडिडेट DSP कहलाता है.
डीएसपी की ट्रेडिंग
कैंडिडेट का सबसे आखरी काम है DSP बनने के लिए ट्रेनिंग, इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट को LABSNAA जिसका भेजा जाता है जिसका फुल फॉर्म है ‘Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration’
यहाँ कैंडिडेट को कुछ वक़्त तक ट्रेनिंग दि जाती है, ट्रेनिंग मिलने के बाद कैंडिडेट को एक डीएसपी के तौरपर पोस्टिंग होती है, सैलरी के अलावा डीएसपी को और दुसरे सुविधाएँ भि मिलती है.
डीएसपी के काम

डीएसपी की सैलरी
DSP kaise bane इसके बाद अब सैलरी के बारेमे जाने, UPSC exam देने के बाद जब कोई DSP बनता है तो उसकी शुरुवाती सैलरी 9,300 रुपे मिलती है फिर अनुभव हासिल करने के बाद डीएसपी को 34,800 रुपे सैलरी मिलती है, सैलरी के साथ डीएसपी को grade pay 5,400 रुपे मिलता है.
प्रमोशन
DSP बनने के बाद SP कि पोस्ट मिलती है यानि ‘Superintendent of Police’, फिर SSP ‘Senior Superintendent of Police’, फिर DIG ‘Deputy Inspector General of Police’
फिर IGP ‘Inspector General of Police’, फिर ADGP ‘Additional Director General of Police’, फिर DGP ‘Director General of Police’, ये थे कुछ ज़रूरी पद जो DSP बनने के बाद promotion होने पर मिल सकते है.
डीएसपी बनने के फायदे
सैलरी के साथ साथ एक डीएसपी को अन्य कई सुविधाएँ मिलती है जैसे:
डीएसपी एग्जाम के लिए तय्यारी कैसे करे?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. डीएसपी फुलफॉर्म?
डीएसपी का फुलफॉर्म है ‘Deputy Sperintendent Of Police’.
2. डीएसपी को प्रमोशन मिलने पर कौनसी पोस्ट मिलती है?
डीएसपी को प्रमोशन मिलने पर एसपी कि पोस्ट मिलती है यानि ‘Superintendent of Police’.
3. डीएसपी कि पॉवर क्या होती है?
डीएसपी के पास ये पॉवर होती है के वो राज्य के पुलिस फोर्स को आर्डर दे सकता है, उसके अंडर मे अति है पुलिस फोर्स, डीएसपी के पास और भि बहुत सारे कामहोते है, हमने ऊपर डिटेल मे बताया है कि डीएसपी के काम और ज़िम्मेदारियाँ क्या होती है.
4. एसपी और डीएसपी मे क्या फर्क है?
डीएसपी यानि ‘डेपुटी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस’, ये पद पुलिस फोर्स मे एक उचा पद है और बहुत जिम्मेदारियों से भरा है, डीएसपी को एसपी को छेत्र के क्राइम के बारेमे सुचना देना होता है फिर जो एसपी कहते है वो उन्हें फॉलो करना होता है,
एसपी यानि ‘सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस’ ये एक बहुत बड़ा पद है जो डीआईजी, आईजीपी जैसे पदों कि रेंज का होता है, एसपी का काम होता है के छेत्र मे लॉ एंड आर्डर बनाये और क्राइम पर कंट्रोल करना, इन्वेस्टीगेशन करवाना, आदि. एसपी का पद डीएसपी से बड़ा होता है.
5. जिले मे सबसे प्रमुख पुलिस पोस्ट कौनसी है?
एसपी ‘सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस’ और डीएसपी ‘डेपुटी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस’, ये दोनों पोस्ट जिले के सबसे प्रभावी पुलिस पोस्ट होती है कियोंकि इन्ही के पास पुलिस फोर्स कि कंट्रोलिंग रहती है.
6. दिल्ली पुलिस मे डीएसपी कैसे बने?
दिल्ली पुलिस मे डीएसपीबनने के लिए स्टेट सिविल सर्विस कमीशन एग्जाम देना होगा.
7. दिल्ली मे डीएसपी कि सैलरी कितनी होती है?
78,000 से 96,000 रुपे एवरेज सैलरी प्रति महिना मिलती है सैलरी डीएसपी कि ड्यूटी टाइमिंग और किस छेत्र मे है इसपर निर्भर है.
निष्कर्ष
डीएसपी एक बहुत अच्छी पोस्ट है सम्मान्य पोस्ट है, जिसमे सैलरी भि अच्छी है और दूसरी सरकारी सुविधाएँ भि मिलती है, इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट को खूब पढाई करनी होगी मेहनत और लगन से,
यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना आसान नहीं है और नाहि इम्पॉसिबल है, आज हमने देखा के DSP kaise bane,12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने, DSP kaise bane puri jaankari, आशा है के आपको इस सवाल ‘डीएसपी कैसे बने’ के बारेमे पूरी जानकारी मिल्ग्यो होगी, अगर और भी कुछ पूछना होतो कमेंट ज़रूर करे,
अपने दोस्त या परिवार को शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले के 12वीं के बाद डीएसपी कैसे बने, हमारा ये आर्टिकल ‘DSP kaise bane’ यहीं समाप्त होता है.
Your article is very helpful to me, I will bookmark your website.
Thank You Premji
Your article is very helpful to me, I will bookmark your website so that I can read it better in the future.
Thank you Amar