Doctor Kaise Bane सपने को साकार करें: डॉक्टर कैसे बने Guide

क्या आप जानना चाहते है के डॉक्टर कैसे बने? (Doctor kaise bane) तो आप सहीं जगह अये है, आज हम जानने वाले है के डॉक्टर क्यूँ बनना चाहिए और डॉक्टर कौन बनसकता है,

10वीं और 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने, एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने, बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने, डॉक्टर के प्रकार, कितना पैसा लगता है, सैलरी, कोर्स कोन सा करना चाहिए, कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने, सरकारी डॉक्टर कैसे बने, आदि.

डॉक्टर कौन बनसकता है?

डॉक्टर बनना बहुत गर्व की बात है इसलिए डॉक्टर बन्ने के लिए बहुत सारि मेहनत, स्मार्ट वर्क और सब्र से पढाई करनी होती है, science और english सब्जेक्ट्स को अच्छे से समजकर पढने वाला बच्चा डॉक्टर बनसकता है, इस आर्टिकल में हम ये जानेगे के एमबीबीएस ‘MBBS’ (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) डिग्री कैसे हासिल करे और डॉक्टर कैसे बने?

डॉक्टर क्यों बनना चाहिए?

मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट यानि बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट इन हिंदी

आज कल दुनिया में आबादी बहुत बढ़ रही है और भारत में भि, लोगों की तबियत बहुत जल्दी ख़राब हो जाती है, इसलिए डॉक्टर्स की डिमांड भि बढ़ रही है, डॉक्टर बन्ने से आप लोगों की मदद के साथ आपकी सैलरी भि अच्ची होगी, डॉक्टर एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमे इन्सान को इज्ज़त, पैसा और दुआएं बहुत मिलती हैं.

डॉक्टर कैसे बने । Doctor Kaise Bane

Step1: 11th और 12th में साइंस में पीसीबी सुब्जेट्स पढना होगा.

Step2: हर सब्जेक्ट्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चहिये.

Step3: मेडिकल कॉलेज में अड़मिशान के लिए नीट एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे से पास होना होगा, डॉक्टर बन्ने के लिए नीट एग्जाम देना ज़रूरी है.

Step4: एंट्रेंस एग्जाम अच्छे से क्लियर करने के बाद आपका मेडिकल कॉलेज में अड़मिशान होगा.

Step5: अगर आप एमबीबीएस कोर्स लेते है, तो ये कोर्स टोटल 5.5 साल में कम्पलीट होता है.

Step6: एमबीबीएस में अप्लाई करने से पहले ये याद रखे के आप की उम्र 17 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए.

Step7: 4.5 साल का कोर्स होता है और 1 साल की इंटर्नशिप फिर आपको ‘मडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया से डॉक्टर की डिग्री मिलेगी. हर चिज को डिटेल में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े.

10वी और 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

10वीं में आपको बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अच्छे से पढना है इससे आपका बेसिक मजबूत होगा और आगे आपके बहुत काम आयेगा,11वीं में आपको साइंस stream लेना है और उसमे फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री होना ज़रूरी है, सारे सब्जेक्ट्स अच्छे से पढ़े,

जियादा बायोलॉजी में ध्यान दे और मार्क्स अच्छे लाये, डॉक्टर बन्ने के लिए 11वीं से ही पढाई शुरू करना चाहिए और अपनी इंग्लिश भी अच्छी करले क्योंकि ज़यादातर आगे कि मेडिकल की किताबे इंग्लिश में ही होने वली है, डॉक्टर बन्ने के सफ़र में ये पहला कदम होगा.

Medical Entrance exam

डॉक्टर कौन बनसकताबन्सक्ति है (Doctor koun ban saktasakti hai)

11वीं और 12वीं के बाद आपको डॉक्टर बन्ने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होता है लेकिन मेडिकल कॉलेज में जाने से पहले आपको NEET (National Eligibility Entrance Test) entrance एग्जाम देना है,

बिना एंट्रेंस एग्जाम के आप मेडिकल कॉलेज जोइन नहीं करसकते, और ये एग्जाम टफ होता है क्योंकि लाखों स्टूडेंट्स इस एग्जाम को देते है, इसलिए 11वीं से ही preparation शुरू करदे,

12वीं के हर सब्जेक्ट्स में कम से कम 50% मार्कस होने चाहिए तभी NEET एग्जाम देसकते है, 11वीं और 12वीं कक्षा के अधार पर हि NEET में सवाल आते है, नीट के previous कोशन पेपरस को अच्छे से समझे और उसे सोल्व करने कि कोशिश करे इससे आपको आइडिया मिल जाएगा,

इस एग्जाम को प्रिपेर करने के लिए आप किसी भि Institute से टूशन लेसकते है, 12वीं कक्षा होने के बाद या फिर सिर्फ फाइनल एग्जाम देना बाकि है तो उस समय आप NEET एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकते है,

याद रखे के जब आप नीट एग्जाम के लिए पूरी तरीके से तैयार होने परही फॉर्म भरे, NEET एग्जाम अच्छे से दे क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम के marks आपको अच्छे मेडिकल में एडमिशन दिला सकते है, अगर आपने अच्छे मार्कस स्कोर करलिये तो आपका एडमिशन गवर्नमेंट कॉलेज में भी हो सकता है जिसमे आपको जियादा फीस नहीं देनी होगी.

Doctor banne ke liye Medical College?

एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपके रैंक के हिसाबसे आपको एक कॉलेज आल्लोट किया जाता है आपको उस कॉलेज में एडमिशन लेना है, फिर करीब 4.5 साल तक आप इसमें पढाई करेंगे अच्छे से,

अपनी सारि मेहनत पढाई में लगाये ये वक़्त आपके बहुत काम आने वाला है, जैसे ही पढाई होगी तो आपको 1 साल तक Internship करनी है जो बहुत ज़रूरी है एक सक्सेसफुल MBBS डॉक्टर बन्ने के लिए,

टोटल 5.5 साल होने के बाद आपको ‘Medical Counselling of India’ (MCI) से मेडिकल डिग्री मिलेगी, डिग्री मिलने के बाद आप किसी भि अस्पताल में डॉक्टर बन सकते हैं, अगर आपको किसी एक चीज़ में specialist बनना है तो आपको MBBS डॉक्टर बन्ने के बाद की पढाई यानि पोस्ट ग्रेजुएशन करसकते हैं.

Doctor banne ke liye kitna paisa lagta hai?

अगर आपका NEET एंट्रेंस एग्जाम में अच्चा रैंक अता है तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल्सकता है, जिसमे आपको प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम पैसे लगते है,

गवर्नमेंट कॉलेज में लगभग 25-30 हज़ार लगते है और प्राइवेट कॉलेज में 5 लाख से 30 लाख या इससे भि जियादा लगते हैं. आपको पता चलगया होगा की डॉक्टर बन्ने के लिए या डॉक्टर कि पढाई करने में कितना पैसा लगता हैं.

Doctor ki Salary?

इंडिया में एक डॉक्टर की शुरुवाती सैलरी 40-50 हज़ार महिना होती हैं, केद्र सर्कार के अस्पताल में 70-80 हज़ार होती है, डॉक्टर बन्ने के बादअपना खुदका मेडिकल भी शुरू करसकते है जिसमें बहुत अच्छी कमाई हो सक्ति हैं, डॉक्टर बन्ने के बाद आप पैसों के साथ साथ इज्ज़त और दुआएं भि हासिल करसकते हैं.

Doctor kitne prakar ke hote hai?

डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी (doctor kaise bane)

इंडिया में किसी भि बीमारी को दूर करने के लिए चार treatment इस्तेमाल किये जाते हैं, डॉक्टरस के चार प्रकार है Allopathic doctor, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक.

Allopathic Doctor

एलोपैथिक डॉक्टर वोहीं है जो हमें सबसे जियादा दिक्ते है, इंडिया में सबसे जियादा एलोपैथिक डॉक्टर है और जो हम रोज़ अंग्रेजी medicine खाते है वो सभ एलोपैथिक में ही आते है, इसके इलाज से जल्दी राहत मिलती है इसीलिए लोग इसे जियादा use करते हैं.

Homeopathic Doctor

आपने कभी न कभी होम्योपैथिक मेडिसिन खाई होगी, होम्योपैथि बीमारी को जड़से ख़तम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें समय भि बहुत लगता है मरीज़ को ठीक होने में.

Ayurvedic Doctor

आयुर्वेदिक आपने नाम तो सुना हि होगा, आयुवेदिक उपचार भारत में बहुत समय से चल रहा है और अभी भी इसे बहुत लोग इससे उपचार करते है.

Unani Doctor

उनानी डॉक्टर जिन्हें हकीम डॉक्टर भि कहते हैं, इसमें भि स्कोप है और कॉमपेटीशन भि कम है, इसमें भि आगे एक अच्चा करियर बनसकता हैं.

MBBS Doctor kaise bane?

12वीं के बाद डिप्लोमा मेडिकल कोर्स लिस्ट (Diploma Courses)- Perfectalex.in

MBBS का फुल फॉर्म है ‘Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery’, 12वीं के बाद नीट एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे से क्लियर करना होगा, याद रहे के आपकी उम्र 17 से जियादा और 25 से कम होनी चाहिए,

आपको एक मेडिकल कॉलेज आल्लोट किया जाता है फिर आपको 4.4 साल तक पढाई करनी है और 1साल तक इंटर्नशिप करनी है इसके बाद आपको एमबीबीएस की डिग्री मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया के दुअरा दीजाएगी.

MBBS के बाद Courses और Jobs?

अगर कोर्सस की बात करे तो MBBS के बाद एमएस ‘MS’ (Master of Surgery) और एमडी ‘MD’ (Master of Medicine) कि पढाई करसकते हैं, एमबीबीएस कि डिग्री हासिल करने के बादआपको किसी भि प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर या जूनियर सर्जन कि पोस्ट मिलसक्ति हैं,

इस डिग्री से आप प्रोफेस्सर या लेक्चरर कि नौकरी भि करसकते हैं, Biomedical Companies, research Institute में भि जॉब करसकते हैं.

BDS Doctor kaise bane?

आप को डॉक्टर बनना है इंडिया (doctor kaise bane) और डॉक्टर बन्ने का पूरा A-Z प्रोसेस है, डॉक्टर कौन बनसकता है,

BDS का फुल फॉर्म ‘Bachelor of Dental Surgery’ हैं, बीडीएस डॉक्टर बन्ने के लिए या डिग्री हासिल करने के लिए भि NEET एग्जाम देना होगा फिर किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में आपको 4 साल पढना होगा इसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप करनी होगी कुल 5 सालों बाद आप बीडीएस डॉक्टर बनसकते हैं,

‘BDS’ पढने में 50 हज़ार से 15 लाख लगते हैं यहाँ भि प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेजेस की अलग अलग फीस होती हैं, आशा है पता चला होगा के बीडीएस डॉक्टर कैसे बने, चलिए इसके बाद जॉब्स के बारेमे जानते है.

BDS के बाद Courses और Jobs?

कौर्सस की बात करे तो BDS के बाद एमएससि इन प्राइमरी डेंटल केर (M.S.c in Primary Dental Care), एमएससि इन पेडियेट्रिक डेंटिस्ट्री (M.sc. in Paediatric Dentistry), एमएसडी ‘MSD’ (Master of Dental Surgery),

जैसे आगे की पढाई करसकते हैं और अगर जॉब्स की बात करे तो आप डेंटल क्लीनिक खोल सकते हैं या जॉब करसकते हैं, हॉस्पिटल में रिसर्च लैब में या इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में भि नोकरी करसकते हैं.

Indian Army me Doctor kaise bane in Hindi?

10 वीं के बाद पारामेडिकल कोर्स लिस्ट

इंडियन आर्मी मे डॉक्टर बन्ने के लिए या तो आपको AFMC से डिग्री ले सकते हैं या फिर किसी भि सिविल मेडिकल कॉलेज से MBBS कम्पलीट करके भि आर्मी जोइन करके डॉक्टर बन सकते हैं,

आर्मी में भर्ती परमानेंट कमीशन ‘PC’ (Permanent Commission) से होती है या फिर ‘SSC’ (Short Service Commission) से होती है,

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) से पढने वाले 50% जो पास होते है उनको परमानेंट कमीशन (PC) मिलती है, और बकियों को शोर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफर होती हैं, SSC वालों को 7 साल तक सर्व करना होता है फिर बाद में और 7 सालतक बडाया जाता हैं,

जो सिविल मेडिकल से आते हैं उनको भि SSC में जॉब मिलती हैं, इसका कार्यकाल 5 साल तक होता हैं जिसे बादमे 9 साल तक बडाया जाता है कुल 14 साल (SSC) का होता हैं.

बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने?

बीएससी नर्सिंग करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री लेनी होगी. अब एमडी/एमएस प्रोग्राम मे एडमिशन के लिए (NEET -PG) ‘नेशनल एलिगिबिलिटी कम टेस्ट पोस्टग्रेजुएट’ टेस्ट क्लियर करना होगा.

इस टेस्ट को क्लियर करने के बाद (MD/MS) प्रोग्राम के लिए अप्लाई करे जो लग भाग तीन सालों का होता है. पोस्टग्रेजुएट कम्पलीट करने के बाद ‘मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया’ (MCI) मे रजिस्टर करे,

इसके बाद आपको एक साल कि इन्तेर्शिप करनी होती है हॉस्पिटल मे ताके आपको प्रैक्टिकल अनुभव अच्छे से होसके. इंटर्नशिप होने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करें. इस तरह आप भारत मे बीएससी नर्सिंग करके डॉक्टर बनसकते है.

डॉक्टर के Duties?

एक डॉक्टर की बहुत सारि ज़िम्मेदारियाँ होती है लोगों की ज़िन्दगी उनके हाथो में होती है, उनको हर एक कदम बहुत सोच समजकर उठाना होता हैं,

  • मरीज़ की जांच करके उन्हें मेडिसिन prescribe करना
  • मरीज़ को और उनके फॅमिली मेंबर्स को शिक्षित करना
  • साथ में काम करने वली पूरी टीम को लेकर मरीज़ का इलाज करना
  • साधनों का अच्छे से उपयोग करना
  • दुसरे डॉक्टर्स को सिखाना और उनकी हेल्प करना

People Also Ask

  • कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने?

    डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन मेरिट बेस्ड हि होगा, आपको डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस डिग्री हासिल करनी होगी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से. कम पैसो मे डॉक्टर बनने के लिए आपको government मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन लेना होगा ताके फीस कुछ कम हो वरना प्राइवेट कॉलेज मे एडमिशन के लिए बड़ी रकम देनी होगी.

  • सरकारी डॉक्टर कैसे बने?

    Permanent सरकारी डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS कम्पलीट करने के बाद लाइसेंसिंग एग्जाम लिखना होता है फिर इसके बाद सरकारी हॉस्पिटल मे रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम लिखना होगा बस, इस तरहा आप सरकारी डॉक्टर बन सकते है.

3. 12वीं के बाद मेडिकल के लिए कौन कौन से एंट्रेंस एक्साम्स है?

NEET, AIIMS, JIPMER, AFMC, PGIMER, BVP CET, KIITEE, और MU OET जैसे मेडिकल एंट्रेंस एक्साम्स है लेकिन MBBS डॉक्टर बन्ने के लिए NEET का एंट्रेंस एग्जाम हि देना होगा.

4. नीट (NEET) में भाग लेने के लिए 12वीं में कितने मार्कस होने चाहिए?

आपके 12वीं में कम से कम 50% मार्कस होने चाहिए हर सब्जेक्ट्स में, SC / ST / OBC के लिए 40% मार्कस होने चाहिए अगर इससे कम हुए तो आप नीट एग्जाम नहीं दे सकते.

5. नीट (NEET) में फेल होने पर क्या होगा?

नीट एग्जाम में फेल होने पर आप एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), आयुष (AYUSH) जैसे कोर्सस के लिए अप्लाई नहीं करसकते.

6. इंडिया के टॉप मेडिकल कोल्लेजेस कौनसे हैं?

  1. आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (All India Institute of Medical Science) ‘AIIMS’ – देल्ही
  2. ग्रांट मेडिकल कॉलेज (Grant Medical College) – मुंबई
  3. मद्रास मेडिकल कॉलेज (Madras Medical College) – चेन्नई
  4. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Moulana Azad Medical College) – न्यू देल्ही

7. 12वीं के बाद डॉक्टर बन्ने के लिए कौन से कोर्सस करसकते हैं?

  1. ‘MBBS’ (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
  2. ‘BDS’ (Bachelor of Dental Surgery)
  3. ‘BHMS’ (Bachelor of Homeopathy Medicine & Surgery)
  4. ‘BUMS’ (Bachelor of Unani Medicine & Surgery)
  5. ‘BAMS’ (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery)

8. कौनसे डॉक्टर्स को जियादा पैसा मिलता हैं?

हर डॉक्टर को कम और जियादा पैसा मिलता है लेकिन आमतौर पर Surgeons की जियादा कमाई होती हैं.

9. डॉक्टर बनना बहुत टफ है क्या?

डॉक्टर बनना टफ तो नहीं है लेकिन चुनोती पोर्न ज़रूर है, डॉक्टर बन्ने के लिए एक स्टूडेंट्स को खूब मेहनत और लगन से पढाई करनी होगी.

10. कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने?

भारत में कम पैसे में डॉक्टर बनने के लिए एक आप्शन है सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने पर विचार करना, क्योंकि अक्सर प्राइवेट इंस्टिट्यूशन की तुलना में उनकी ट्यूशन फीस कम होती है. इसके अलावा, आप स्कालरशिपस और फाइनेंसियल सपोर्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

11. 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

12वीं के बाद कोई भी बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की डिग्री हासिल कर सकता है, जो भारत में डॉक्टर बनने का सबसे आम रास्ता है. इसे पूरा करने में आमतौर पर 5.5 साल लगते हैं, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है.

निष्कर्ष?

इस आर्टिकल में हमने देखा की Doctor kaise bane, 10वी या 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने, डॉक्टर कि पढाई में कितना पैसा लगता है, डॉक्टर बन्ने के बाद सैलरी कितनी होती है, एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने,

उमीद करते है के आपको हमारा ये आर्टिकल ‘डॉक्टर कैसे बने’ पसंद आया होगा और डॉक्टर बन्ने के लिए ये इनफार्मेशन बहुत काम आयेगी, डॉक्टर कैसे बने से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करे और अपने फेमिली या दोस्तों को शेयर करे ताकि उन्हें भि तो पता चले के डॉक्टर कैसे बने, आज का हमारा ये आर्टिकल Doctor kaise bane यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.2/5 - (12 votes)

2 thoughts on “Doctor Kaise Bane सपने को साकार करें: डॉक्टर कैसे बने Guide”

  1. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

Leave a Comment