आज हम जानेंगे के शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, ऑफलाइन शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें और ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले, ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, Upstox demat account kaise khole, Angel broking ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी आसान भाषा में जाने.
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग publicly लिस्टेड कंपनी के shares को खरीदते है और बेचते है. शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहते है लेकिन दोनों में थोडा अंतर है के शेयर मार्केट यानि जिसमे सिर्फ shares की ट्रेडिंग होती है स्टॉक मार्केट यानि जिनमे अलग अलग financial securities जैसे, derivatives, bonds, forex, आदि की भी ट्रेडिंग होती है. भारत में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है NSE ‘National Stock Exchange’ और BSE ‘Bombay Stock Exchange’. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्केट को सीखना ज़रूरी है.
शेयर मार्केट अकाउंट क्या है?
शेयर मार्केट अकाउंट जिसे डीमैट अकाउंट कहते है. डीमैट अकाउंट को shares खरीदने, स्टोर करने और बेचने के लिए खोला जाता है, आसान भाषा में कहे तो जैसे बैंक अकाउंट पैसे भेजने, जमा करने और भेजने के लिए काम आता है उसी तरहा shares को खरीदने, जमा करने और ट्रान्सफर करने के लिए डीमैट अकाउंट की ज़रूरत होती है.
डीमैट अकाउंट में हमारे खरीदे हुए shares dematerialised form में store होते है. ऑनलाइन शेयर मार्केट में ट्रेड करने के लिए आजकल डीमैट अकाउंटt ज़रूरी हो चूका है. डीमैट अकाउंट के ज़रिये हम कहीं से भी shares को खरीद और बेच सकते है, अब कोई भी फिजिकल पेपर वर्क की ज़रूरत नहीं होती और पेपर से जुड़े रिस्क भी नहीं होते है जैसे, पेपर खोना, चोरी होना, खराब होना आदि.
डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है?
डीमैट अकाउंट को Sebi से authorised stock brokers द्वारा खोला और संचालित किया जाता है, हम किसी भि स्टॉक ब्रोकर से डीमैट अकाउंट को खोल सकते है जो SEBI द्वारा regulated और reliable हो. चलिए देखते है 2023 में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए बेस्ट स्टॉक ब्रोकर कौन से:
- Upstox डीमैट अकाउंट
- ग्रो डीमैट अकाउंट
- ICICI डायरेक्ट डीमैट अकाउंट
- SBICAP Securities डीमैट अकाउंट
- एक्सिस डायरेक्ट डीमैट अकाउंट
- कोटक Securities डीमैट अकाउंट
- HDFC Securities Demat Account
- ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट
- IIFL डीमैट अकाउंट
- शेयर खान डीमैट अकाउंट
- एंजेल वन.
- SAS ऑनलाइन.
डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है?
अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद ‘buy’ या ‘sell’ आर्डर प्लेस करना होगा, अब depository participant या ब्रोकर (जो आज के समय में दोनों एक ही होते है) आपकी स्टॉक एक्सचेंज को भेजता है. जब आप शेयर खरीदने के लिए आर्डर प्लेस करने के बाद आपका प्राइस seller के प्राइस से match होती है तो ट्रेड एक्सीक्यूट किया जाता है. सेलर के डीमैट अकाउंट से आपके डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रान्सफर होते है और आपके ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे seller के पास जाते है. इस तरहा डीमैट अकाउंट काम करता है.
डीमैट अकाउंट कौन खोल सकता है?
डीमैट अकाउंट खोलने करने के लिए ज़रूरी बातों को जानें:
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए 18 साल की उम्र होना ज़रूरी नहीं है किसी भी minor के नाम से उनके parents या guardian अकाउंट खोल सकते है और जब वो माइनर 18 साल के होजाते है तो उन्हें ये अकाउंट दिया जाता है लेकिन जबतक parents या guardian अकाउंट खोलकर चला सकते है.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN card और आधार कार्ड होना ज़रूरी है, ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड वेरीफाई करना ज़रूरी होता है मोबाइल नंबर से. कोई भी demat account खोल सकता है बस identity proof और address proof होना चहिये KYC complete करने के लिए.
ऑफलाइन शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको ब्रोकर के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा form भरके देना होगा और साथ में ज़रूरी documents में देने होगा. आप ब्रोकर के ऑफिसियल वेबसाइट जाकर भी फॉर्म डाउनलोड करके documents के साथ सबमिट कर सकते है. इस तरह ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है. आजकल तो हर कोई ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना चाहता है घर बठे, इसके लिए step by step process जानते है.
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें । Demat Account Kaise Khole
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

Step1: अपने लिए स्टॉक ब्रोकर चुनें.
सबसे पहले आपको अपने लिए DP ‘Depository Participant’ या ब्रोकर चुनना है जिनसे आप डीमैट अकाउंट खोलेंगे. सहीं स्टॉक ब्रोकर चुनने के लिए आपको स्टॉकब्रोकर को उनके सर्विसेज, charges और प्लेटफार्म को compare करना चाहिए फिर एक सहीं ब्रोकर को चुनना चाहिए फिर आप डीमैट अकाउंट खोल सकते है. अप्लाई करने के लिए स्टॉक ब्रोकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. स्टॉक ब्रोकर जैसे Upstox, ज़ेरोधा, आदि.
Step 2: डीमैट अकाउंट अप्लाई करे.
ब्रोकर के वेबसाइट या app पर जाए और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल id से signup करलें.
Step 3: PAN कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी डालें.
अब दिए गये instructions को फॉलो करते हुए पूछी गयी जानकारी को इंटर करें, जैसे PAN कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ, आधार कार्ड नंबर, फिर OTP डालकर verify करें, Digilocker से लिंक करें, live फोटो, डिजिटल Signature और KYC कम्पलीट करें, इसतरह की पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी आपको सहीं जानकारी इंटर करनी है. e-Sign कम्पलीट करना होगा यानि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पैर OTP आयेगा उसे इंटर करना होगा.
Step 4: एप्लीकेशन सबमिट करे.
सारि जानकारी इंटर करने के बाद आपको एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले एक बार सारि जानकारी दिखाई जायेगी, जानकारी सहीं डाली गयी है या नहीं देखे फिर सबमिट पर क्कलिकरे. अब आपका एप्लीकेशन approve करने के लिए भेजा जाता है, एप्लीकेशन वेरीफाई होने में 2 से 3 दिन लग सकते है. अक्सर कुछ घंटों में अकाउंट खुल जाता है. इस तरहा आप किसी भी ब्रोकर से डीमैट अकाउंट खोल सकते है.
अगर आप किसी specific स्टोक ब्रोकर से demat account kaise khole जानना चाहते है तो आगे हमने ज़ेरोधा, Upstox, ग्रो, एंजेल ब्रोकिंग जैसे टॉप stokbrokers से डीमैट अकाउंट कैसे बनाते है बताया है. अब आपको पता चलगया होगा के ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें.
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बेहद ज़रूरी है जैसे:
◉ आइडेंटिटी प्रूफ
इसके लिए आपको कोई भी ID चलेगी जिसे राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा issue किया गया हो. जैसे PAN कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमेसे कोई भी एक ज़रूरत होगा.
◉ एड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड, यूटिलिटी, बिजली बिल, इनमेसे कोई भी एक.
फोटो/सेल्फी, signature, इनकम प्रूफ जैसे चीजों की भी ज़रूरत हो सकती है. आपके पास कम से कम आधार कार्ड और PAN कार्ड होना ज़रूरी है डीमैट अकाउंट खोलने के लिए.
डीमैट अकाउंट खोलने से पहले क्या देखे?
- ये ensure करें के डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट सेम ब्रोकर से खोले, आजकल सारे ब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों साथ खोलते है अगर ब्रोकर के पास DP लिसेंस होतो. DP और ब्रोकर एक ही होने से shares खरीदने का process आसान होजाता है.
- डीमैट अकाउंट से जुड़े चार्जेज को जाने और कैलकुलेट करे. Brokers free demat open करने का विज्ञापन करते है लेकिन इसके अलावा भी charges होते है जैसे AMC ‘Annual maintenance charge’ जो हर साल देना होता है, जब भी आप shares बेचते है तो आपके DP को charge pay करना होता है NSDL या CDSL को जो वो आपसे charge करते है.
- Demat और trading account खोलने के बाद आपको जो platform दिया जाता है क्या वो सारे कामों के लिए काफी है ये देखे, आजकल brokers trading और demat account का access एक ही platform से देते है, bank account, selling, buying, आदि सारा process एक platform पर होना चाहिए.
- ये देखे के आपके DP पर service level compaints कितने है. ये भी देखे के DP के खिलाफ regulatory investigations चलरही है या नहीं
- आपके DP की customer service कैसी है ये भी जानना ज़रूरी है. इन चीजों को ध्यान में रखे जब आप demat account open करते है किसी DP से तो.
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
जिस तरहा Shares को store करने के लिए demat account होना ज़रूरी है उसी तरहा shares को hold करने और खरीदने के लिए trading account ज़रूरी है, आप trading account में login करके ही shares और दुसरे securities को खरीदने और बेचने के लिए order place कर सकते है. Trading account को आप घर बैठे online खोल सकते है ये आप किसी broker से खुलवा सकते है जहां पर Demat और trading account दोनों open किये जाते हो.
ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें?
Step1: सबसे पहले एक अच्छे broker को select करे research करने के बाद आपके लिए कौनसा सहीं है, Broker के platform interface, brokerage charges, services को compare अक्रें.
Step2: अब online trading account खोलने के लिए आपको form भरना होगा औ KYC complete करनी होगी, ज़यादातर brokers demat और trading account एक साथ खोलते है कियोंकि securities को store करने के लिए demat account ज़रूरी है.
Step3: आपको Identity proof, address proof देना होगा यानि, Pan card और Aadhaar card या इनके बदले दुसरे documents भी दे सकते है लेकिन trading account के लिए PAN card compulasory है.
Step4: Form भरने के बाद submit करे और e-KYC complete करें, यानि Aadhaar card और Pan card link होना चाहिए और aadhaar card OTP के ज़रिये verify करना होगा. broker manual KYC verification करने के बाद 2-3 दिन में आपका active हो सकता है, मैंने जब Upstox से demat और trading account open किया तब 7-8 घंटों में accounts activate होगये थे. अब आपको पता चलगया होगा के ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट कैसे खोलें.
डीमेट अकाउंट खोलने के शुल्क? (Demat Account Charges)
Demat account खोलने के बाद broker को कुछ charges देने होते है trading करने के लिए, पहले तो कुछ Stockbrokers Demat account खोलने के लिए cutomers से charges लेते है और कुछ free में demat account खोलते है जैसे Upstox, Groww, Zerodha, आदि.
Demat account खोलने का शुल्क 0 से 500 रुपे हो सकता है, इसके अलावा account सहीं से चलता रहे इसके लिए भी monthly या yearly शुल्क देना होता है जिसे ‘AMC’ कहते है ये शुल्क 200 से 1500 हर साल हो सकता है, इसके अलावा हर trade पर आपको ₹10-₹20 charges होते है.
टॉप स्टॉक ब्रोकर से Demat Account kaise khole
Upstox डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Free Upstox Demat account में open करने के लिए इन Steps को follow करें:
Step1: Upstox app या website open करने के बाद आपको mobile number enter करना है OTP इंटर करके verify करना होगा
Step2: उसके बाद कोई भी 6-digit PIN enter करना होगा जो security PIN होगा जिसे आगे app open करने पर enter करना होगा.
Step3: अब आप login करके ‘Create Upstox Account’ पर click करे.
Step4: Mobile number पर आये OTP को enter करे और Email ID enter करके verify करे.
Step5: अब demat account open करने के लिए Aadhaar card और PAN card की ज़रूरत होगी, उन्हें अपने नज़दीक रहे.
Step6: अब PAN card number enter करे और PAN card पर जो date of birth है उसे डाले और ‘Next’ पर click करे.
Step7: अब कुछ personal details डालने होंगे जैसे gender, marital status, income, trading experience, आदि.
Step8: अब address details को verify करे और आगे बड़े, अब आपको digital signature करना होगा white box के अन्दर याद रहे के ये signature आपके PAN card के signature से match होनी चाहिए.
Step9: Digilocker को Upstox से connect करे, (Digilocker में आप अपने documents को save कर सकते है जिसको आप official कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है)
Step10: Digilocker को connect करने के लिए आपको Adhaar number enter करना होगा फिर adhaar card से link mobile number पर OTP आयगा उसे enter करे और ‘Proceed’ पर click करें और ‘Allow’ पर click करें.
Step11: इसके बाद आपको live photograph capture करने के लिए कहा जायेगा (ये SEBI के द्वारा mandate है.) ‘Continue’ पर click करके instructions के मुताबिक photo लें फिर ‘Continue’ पर click करे.
Step12: अब अपने Bank account की details enter कर सकते है या फिर UPI के ज़रिये अपने bank account को verify कर सकते है इसके लिए आपको 1 या 2 रुपे amount UPI से Upstox को transfer करना होगा ये कुछ दिन में refund होजाता है.
Step13: ये सब होने के बाद आपको ‘Nominee Addition’ के लिए पुचा जायेगा यानि आप अपने demat account के लिए 3 nominees रख सकते है या फिर आप skip कर सकते है.
Step14: Nminee add करने के बाद ‘Continue’ पर click करें और e-Sign करे, यानि Aadhaar card से linked mobile पर OTP आयेगा उसे enter करे आपका e-Sign complete होजायेगा.
Step15: अब आपको application submit करने के लिए पुचा जायेगा आपको सारी जानकारी दोबारा verify करना है फिर ‘Submit’ पर click करें. आपका Upstox Demat account 2-3 working days में activate हो जायेगा. मैंने जब Upstox account open किया था तब मुझे 6-7 घंटे लगे थे account activate होने के लिए. अब आपको पता चलगया होगा के Upstox demat account kaise khole.
Groww App में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

Free में Groww Demat account को open करने के लिए इन steps को follow करें:
Step1: पहले Groww app Download करें link पर click करके.
Step2: अब Mobile number और Email ID enter करके verify करें.
Step3: अब PAN number और date of birth enter करे.
Step4: अब bank account की details डालें या फिर UPI के ज़रिये 1 या 2 रुपे transfer करके bank verify कर सकते है.
Step5: अब आआगे आपको अपनी personal details डालनी है जैसे occupation, income, father name, mother name और trading experience. फिर ‘Next’ पर click करें.
Step6: अब digital sign करना होगा ‘white box’ में. Digital sign आपके PAN card signature से match होनी चाहिए.
Ste7: आपको एक सहीं और clear photo लेनी होगी अपने चेहरे की ‘Next’ पर click करें.
Step8: अब e-Sign करना होगा, digilocker को Groww account से link करना होगा इसके लिए aadhaar number enter करे और mobile पर ए OTP को enter करें.
Step9: KYC complete होने के बाद आपको अपना application दिखाई देगा submit करने से पहले इसे आप दोबारा check कर सकते है ‘Submit’ पर click करें.
Step10: Application submit करने के बाद broker द्वारा document verification होने के बाद आपका Groww demat account activate होगा इसके लिए कुछ घंटे या 1-2 दिन लग सकते है. Groww app से demat account kaise khole ये भी पता चलगया होगा.
Zerodha डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

Zerodha demat account open करने के लिए इन steps को follow करें:
Step1: सबसे पहले Zerodha.com या Zerodha app पर जाएं.
Step2: अब अपना mobile number और Email ID enter करके OTP से verify करें.
Step3: अब PAN card details और personal details enter करें, जैसे, gender, date of birth, आदि.
Step4: Zerodha demat account खोलने के लिए आपको कुछ fees देनी होगी जैसे 200 रुपे, Payment करने के लिए आप debit card या UPI का इस्तेमाल कर सकते है.
Step5: Payment करने के बाद आपको Digilocker से connect करना होगा.
Step6: Digilocker से account connect करने के लिए aadhaar card number डालना होगा और mobile number आये OTP को डालकर connect कर सकते है.
Step7: अब bank account की जानकारी डालनी होगी या UPI से bank account verify कर सकते है.
Step8: इसके बाद ‘In Person Verification’ होगा webcam या mobile camera से. यहां आपकी photo, signature और cancel cheque upload करना पद सकता है.
Step9: Zerodha के ‘terms and conditions’ दिखाई देंगे उन्हें पढ़े और ‘Next’ पर click करें.
Step10: अब आखरी काम करना है e-Sign यानि आपको अपने adhaar card number डालके फिर जो OTP आयेगा उसे enter करे और application को submit करे. submission के बाद Zerodha Demat Account को activate होने में कुछ घंटे, या 1 से 2 दिन लग सकते है. अब आपको ज़ेरोधा से डीमैट अकाउंट कैसे खोलें पता चलगया होगा.
Angel broking डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

Step1: Angel broking account खोलने के लिए website पर जाएं.
Step2: अब अपना Full Name, city, mobile number और Email ID enter करें और OTP डालकर verify करें.
Step3: अब अपना PAN Number, date of birth और bank account details जैसे account number, IFSC code enter करें और ‘Continue’ पर click करें.
Step4: अब आपको plan select करना है ‘Angel iTrade Prime’ इसके लिए आपको कोई account opening charges देना नहीं होते है.
Step5: अपनी personal details enter करें जैसे father और mother name, income और occupation, आदि.
Step6: PAN card और Cancelled Cheque और bank statement upload करना होता है bank verification के लिए F&O trading करने के लिए (Optional).
Step7: आगे आपको e-Sign complete करना होगा यानि aadhaar number डालना होगा फिर आधार कार्ड से link mobile number पर आये OTP को enter करना होगा, बस इतना आसान है फिर ‘Submit’ पर click करे.
Step8: आखरी काम करना बाकि है जोकि है (IPV) In-person Verification, यहां आपको अपना एक छोटा विडियो बनाकर भेजना होता है अपने face का इसे आप अपने mobile या laptop से बना कर भेज सकते है.
Step9: Video भेजने के बाद आपका application submit होचुका है. अब आपका angel broking demat account 24 घाटों में activate होजायेगा और आपको trading account के login info भेज दिए जाते है Email या mobile number पर. इस तरहा आप Angel Broking में Free Demat account open कर सकते है. अब आपको एंजेल ब्रोकिंग से डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें पता चला होगा.
5 Paisa डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Step1: 5paisa की website पर जाएं ‘Open Demat account’ पर click करें.
Step2: अब phonepe number enter करे और Email ID enter करे और दोनों को OTP के ज़रिये verify करें.
Step3: PAN number और date of birth डालें जो PAN card पर होगा. फिर ‘Next’ पर click करे.
Step4: E-KYC process complete करें.
Step5: अब आपको अपनी live photograph लेकर upload करना होगा अपने चेहरे की फोटो clean और clear होनी चाहिए.
Step6: अब आखरी काम पूरा करें e-Sign करें. अपने Aadhaar number डालकर mobile number पर OTP आयेगा उसे enter करे.
Step7: Application submit करने के 24 घंटों में आपका demat account open हो सकता है. इस तरह आप आसानी से 5paisa Free Demat account open कर सकते है. अब आपको ये भी पता चलगया होगा के 5paisa से ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें.
अपना डीमैट अकाउंट कैसे चेक करें?
Demat Account check करने के लिए आपने जिस DP से account बनाया है उसके paltform पर जाकर demat account की details देख सकते है. Stockbroker की website या mobile app पर जाकर demat holding statement, demat account status, demat account balance, आदि देख सकते है. इसके अलावा charts, graphs और दुसरे insights भी देख सकते है.
डीमैट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
Demat account के 3 प्रमुख प्रकार है. पहला है regular Demat accounts जो indian residents के लिए है, दूसरा है repatriable Demat accounts जो NRI लोगो के लिए होता है और तीसरा है non-repatriable ये भी NRI लोगों के लिए ही है जो NRO account से link होना चाहिए.
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
- Upstox
- Zerodha Kite
- Groww
- Angel One
- 5paisa App
- Paytm Money
- ICICI Direct App
- Kotak Securities
- HDFC securities
- IIFL Securities
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
Share market आपको कितना पैसा लगाना चाहिए ये आपके investment goals और risk tolerance पर depend है. आप कम से कम 10 rupees लगा सकते है और जियादा से जियादा जितने चाहे लगा सकते है. ऐसा कोई limit नहीं है के आपको investment करनी है तो कम से कम lakh लगाना चाहिए या crore लगाना चाहिए, अगर आप एक beginner हो तो आपको कम amount से शुरुआत करनी चाहिए फिर अपने अनुभव के साथ amount भी बढ़ा सकते है.
डीमेट अकाउंट के फायदे और नुक्सान?
डीमैट अकाउंट के फायदे:
- Demat account को कहीं से भी कभी भी access कर सकते है अपने Mobile, PC या laptop से.
- Securities को आप Demat account में store कर सकते है electronic form में, जिसकी वजह से securities को hold और transact करने का process आसान होजाता है.
- Demat accounts ने physical form में होने वाली securities के risks को बहुत हदतक कम किया है जैसे, चोरी होजाना, गुम जाना, fake securities, damage होना.
- Demat account से जब आप shares खरीदते है तो transaction के दुसरे दिन हि (t+1 days) shares आपके demat account में deliver होजाते है.
- Demat accounts की वजह से securities को transfer करना आसान और fast होगया है. इनकी वजह से आप जल्दी transaction और securities transfer होते है.
- Demat account online खोलने की वजह से आप कभी भी अपने ज़रूरी account information को update कर सकते है जैसे address change, बस आपको online अपने demat account में login करना होता है. बहुत सारे companies में जाने की ज़रूरत नहीं होती.
- Demat accounts से आप एक single share भी खरीद या बेच सकते है अपने मुताबिक.
- जैसे कोई भि digital काम काम में paperwork ख़तम होजाता है, Demat account online open करने पर किसी भी paper work की ज़रूरत नहीं होती.
- Demat को हम अलग अलग तरहा के securities को जमा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे Shares, Bonds, Mutual funds, gold ETFs.
डीमैट अकाउंट के नुकसान:
- Demat account holders को annual maintenance charge देना होता है यानि हर साल demat account को maintain करने के लिए पैसे देने होंगे फिर चाहे demat account में एक ही share क्यूँ नहो.
- जो लोग online trading की दुनिया में नए होते है उन्हें थोड़ी मुश्किल हो सकती है physical form से electronic form के process को संजना और उसे इस्तेमाल करना.
- Demat accounts में आसानी और जल्दी से कोई भी चीज़ update कर सकते है खरीद और बेच सकते है, जिसकी वजह से investors short-term trading करने की सोचते है जिसकी वजह से long-term मे होने वाले अच्छे अवसरों को miss कर सकते है.
डीमैट खाते से जुड़े शुल्क?
- भारतीय स्टेट बैंक डीमैट खाता शुल्क
- zerodha डीमैट खाता शुल्क
- पेटीएम डीमैट खाता शुल्क
- कोटक डीमैट खाता शुल्क
- एचडीएफसी डीमैट खाता शुल्क
- आईसीआईसीआई डीमैट खाता शुल्क
- पीएनबी डीमैट खाता शुल्क
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

- सहीं Demat Account चुने
- खुदसे research करना सीखें और फिर invest करें.
- सिर्फ graph या chart pattern को देखकर निवेश ना करें.
- Annual reports पढ़े.
- Shares खरीदने से पहले उसकी अच्छे से research करें.
- पोर्टफोलियो diversify करें.
- अपना सारा पैसा share market में ना लगायें.
- जिस industry या sector को आप जानते है या समजते है उसमे निवेश करें.
- जिस भी industry में invest करना छाते है उसके leader companies में निवेश करें.
- लालच की वजह से क़र्ज़ लेकर Share market में invest ना करें.
- जिस company में invest करना चाहते है उसका product margin अच्चा होना चहिए.
- आप कितना risk ले सकते है ये जाने यानि risk tolerance पहचाने.
- Invest करने से पहले इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बनायें.
- निवेश करने से पहले Intrinsic Value जाने फिर उसमे निवेश करे.
- किसि company के shares को खरीदने से पहले company की research करे.
- Company के net profit पर ध्यान दें हर साल बढ़ते रहना चहिये.
- Company के कर्जे (dept) पर नज़र रखे ये जियादा नहीं होना चहिए.
- Company के cash flow पर नज़र रखे ये positive होना चाहिए.
- Penny stocks या सस्ते shares से दूर रहे.
- Rumours को सुनकर निवेश ना करें और ना हि emotions को हावी होने दे investment decisions लेते समय.
डीमैट अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे देखें?
Demat account statement check करने के दो रास्ते है पहला है DP का Platform दूसरा है CDSL website:
DP या Stockbroker के platform से statement check करने के लिए आपको पहले DP के trading platform जैसे website या mobile app में login करना होगा फिर account details में जाकर आप demat holding statement को देख सकते है और download भी कर सकते है.
CDSL की वेबसाइट पर जाकर अप demat account statement देखने के लिए इन steps को follow करे:
- CDSL website पर जाएं और login करें. पहली बार ए है तो regiser करना होगा अपना 16 digit demat account number, PAN और date ऑफ़ birth enter करके register कर सकते है.
- login करने के बाद demat account holding statement देख सकते है और download भी कर सकते है.
क्या मैं अपना डीमैट खाता नंबर साझा कर सकता हूं?
नहीं आपको इसे किसी को भी नहीं देनी चाहिए कियोंकि जिसतरह से bank account number ज़रूरी होता है उसी तरहा demat account number भी ज़रूरी होता है इसका ये आपकी पहचान होता है इससे आप CDSL या NSDL में register कर सकते है.
डीमैट खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?
पहले demat account खोलने के लिए बहुत पैसे लगते थे. लेकिन अब demat account खोलना सस्ता ही नहीं बल्कि आसान भी हो चूका है. demat account के लिए कम से कम कितना पैसा लगेगा ये आप किस DP से account खोलते है उसपर depend है, Minimum amount 0 से 500 के बीच में हो सकता है, आजके समय में बहुत सारे DP free demat account open करने का offer करते है जिसमे zero opening charges होते है जैसे Upstox है, Groww है, आदि.
फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
Free Demat account खोलने के लिए आपको ऐसे DP से account खोलना होगा जो free में demat account offer करता हो, आजकल ऐसे बहुत सारे DP या stockbrokers है जैसे Upstox, Groww, Angel One, 5paisa, आदि.
डीमैट खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या है?
डीमेट खाता खोलने के लिए अच्चा DP/stockbroker है Upstox, Zerodha, Groww, Angel One, आदि ये top indian stockbrokers है.
डीमैट अकाउंट के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
अगर आप खुद demat account खोलना छाते हाउ चलाना छाते है तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
शेयर बेचने के बाद कितने दिन में पैसा आता है?
शेयर बेचने के बाद amount आपके account में दो दिन में आजाते है. ये एक normal sattlement period है जोकि (T+2) कहते है यानि transaction monday होगा तो wednesday को fund आते है.
टाटा के शेयर कैसे खरीदें?
Tata Group के shares खरीदे के लिए आपके पास Demat और trading account होना चहिये, फिर Demat account में login करके Tata Group company को चुने और ‘Buy Order’ place करें.
गूगल का शेयर कैसे खरीदें?
India से आप Google stock भी खरीद सकते है, इसके लिए आपको US brokaerage account बनाना होगा, ये आप technology platforms जैसे vested से बना सकते है या foreign brokerage से बना सकते है जिनकी उपस्तिथि direct भारत मे है.
एसबीआई के शेयर कैसे खरीदें?
SBI Shares को भी आसानी से अपने trading platform में login करके खरीद सकते है. Beginners के लिए stock खरीदने और बेचने के लिए सबसे आसान platform है Groww जिसमे आप इस link पर click करके Free Demat account open कर सकते है.
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
1. डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है?
Demat account आप किसी भी DP के ज़रिये खोल सकते है, आजकल DP और Stockbrokers दोनों एक ही होते है.
2. मोबाइल ट्रेडिंग क्या है?
Stock market में smartphone से trading करने को मोबाइल ट्रेडिंग कहते है. आजकल आप अपने mobile से आसान और जल्द तरीके से shares को खरीद और बेच सकते है और अपने portfolio को manage भी mobile phone से कर सकते है. Mobile में trading app को install करके कर सकते है.
3. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?
Intraday trading यानि एक ही दिन में खरीदना और बेचना, Stock market के उतार-चडाव का इस्तेमाल करके एक ही दिन में shares को खरीदा जाता है फिर price बढ़ने पर बेचा जाता है इस तरहा Intraday trading करके profit कमाते है आप भी demat account बनाकर trading platform से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है.
4. ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
Trading शुरू करने के लिए आपको trading और demat account बनाना होगा उसके बाद ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है. ट्रेडिंग शुरू करने से पहले ट्रेडिंग सीखें.
5. डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे?
Step1: Demat account close करने के लिए DP (depository participant’s) के website से ‘Demat account closure form’ download करले.
Step2: Form सहीं से भरे फिर KYC documents के साथ submit करें. आपको ये DP’s के नजदीकी office या head office पर भेजना होगा mail करना होगा. आप online demat account बंद नहीं कर सकते है.
Step3: ये सुनिक्षित करें के demat account बंद करने से पहले demat account में कोई भी share ना हो और नहीं negative balance हो.
6. एसबीआई में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
SBI में demat acount open करने के लिए आपको Yono SBI app में जाना होगा Yono lite app में नहीं. App में login करने के बाद ‘Investment section’ में जाएं, ‘Open Demat & Trading account’ पर click करें.
7. क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
Share market में invest करके अपने पैसो को बढ़ाने का एक अच्चा रास्ता हो सकता है लेकिन आपको ये भी पता होना चहिये के share market ऊपर-निचे होती रहती है और हर investment में कुछ level का risk होता ही है. इसलिए investment करने से पहले अच्छी research करे और सोच-समजकर निर्णय लें.
8. स्टॉक खरीदने से पहले हमें क्या जांचना चाहिए?
- Shares खरीदने से पहले company की अच्छी research करें, company क्या बनती है, services क्या देती है, किन देशों में काम करती है, main product क्या है और वो कैसे बिक रहा है, क्या वो अपनी field के leaders मेसे एक है,
- Price-to-earnings ratio पर ध्यान दें जानें और measure करे.
- Trading platform पर बहुत सारे charts और graph मिलेंगे जिनको जानना ज़रूरी है, Charts को समजने आना चाहिए ये सीखने के लिए वक़्त लगता है.
Long-term investment के बारेमे सोचे ताके आपको dividends भी मिले और आपके assets की value भी बड़े, अपने risk को जानें ऐसे stocks में invest करें जिनका record अच्चा हो.
9. किसी कंपनी का शेयर प्राइस क्यों गिरता है?
किसी एक share को लगातार लोग खरीदते है तो share की demand बढती है और price भी बढ़ता है इसी तरह अगर किसी share को लोग बेचते जा रहे है तो supply बढ़ने की वजह से price निचे जाता है.
10. शेयर मार्किट का कोर्स कहाँ से करें?
Online बहुत सारे courses available है जिनसे आप share market सीख सकते है.
Conclusion
आज हमने जाना के शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, Online Demat account kaise khole, ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, Zerodhaडीमैट अकाउंट कैसे खोलें, Groww डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, Upstox डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, एंजेल ब्रोकिंग से शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, 5paisa से ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें’ का जवाब मिलगया होगा, डीमैट अकाउंट कैसे खोलें से जुड़ा कोई सवाल पूछना होतो कमेंट करें और दोस्तों को शेयर करें ताके उन्हें भी तो पता चले के ‘ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें’.
ये भी पढ़े: