आज हम जानेंगे के Data kya hai, इनफार्मेशन क्या है, डाटा प्रोसेसिंग क्या है, डाटा को एनालिस कैसे करते है, डाटा के कितने प्रकार होते है, भारत मे डाटा साइंटिस्ट बनने के पांच वजह और डाटा साइंटिस्ट के लिए पांच नौकरियां, आदि के बारेमे जानेंगे, चलिए देखते है Data kya ha.
Data kya hai
अलग अलग तरह के जानकारी को एक तरह के फॉर्मेट मे रखने को डाटा कहते है, डाटा को इसतरह से भि समज सकते है के आयसे सेट ऑफ़ चरेक्टोर जिन्हें इखटटा या ट्रांसलेट किया गया है किसी उद्देश से, अक्सर डाटा को एनालिस करने का उद्देश रहता है,
आसान भाषा मे कहे तो अयसे तथ्य, कांसेप्ट या इंस्ट्रक्शन जिन्हें फॉर्मल मंनेर मे रखा गया हो और जिसको इंसान या मशीन इंटरप्रेट, कम्यूनिकेट या प्रोसेस करसके उसे डाटा कहते है.
डाटा को चरेक्टोर कि मदद से रेप्रेसेंट किया जाता है जैसे शब्द (A-Z, a-z), स्पेशल चरेक्टोर (*,&,%,#,@,+,=, आदि), डिजिटस (0-9), इसके अलावा डाटा इमेज, टेक्स्ट, विडियो, ऑडियो के र्रोप मे भि होसकता है. हम डाटा साइंस का इस्तेमाल करते है, डाटा को समजने और डाटा के साथ काम करने के लिए. डाटा साइंस यानि आयसी जिसमे मैथमेटिक्स, डोमेन, प्रोग्रामिंग स्किल्स, अल्गोरिथ्म्स, साइंटिफिक मेथड और प्रोसस्सेस जैसे नॉलेज को मिलकर डाटा साइंस बनता है.
अलग अलग प्रकार के डाटा होते है, सबसे कॉमन प्रकार है सिंगल चरेक्टोर, बूलियन, टेक्स्ट, नंबर, साउंड, विडियो, पिक्चर. कंप्यूटर मे डिजिटल डाटा को स्टोर किया जाता है जो बिट्स (bits) मे होता है जिसे बाइनरी डिजिटस भि कहते है, बाइनरी डिजिट मे जीरो और वन कोहि इस्तेमाल किया जाता है. डाटा को सीपीयू प्रोसेस करता है इनपुट इनफार्मेशन लेता है और रिजल्ट को आउटपुट करता है.
आशा है अब आपको पता चलगया होगा के Data kya hai, अगर आपको डाटा से जुडी और भि ज़रूरी बातें जानना है तो इस आर्टिकल ‘डाटा क्या है’ को आखिर तक पढ़े.
Information Kya Hai?
अयसा डाटा जो क्लासिफाइड या आर्गनाइज्ड है और यूजर के लिए मीनिंगफुल वैल्यू देता है तो उसे इनफार्मेशन (Information) कहते है. इनफार्मेशन एक प्रोसेस्ड डाटा भि होता है जिसे कोई फैसला लेने के लिए या कोई काम करने के लिए इतेमाल किया जाता है,
प्रोसेस्ड डाटा को यूस करके फैसला लेने से पहले प्रोसेस्ड डाटा (Processed data) मे इन चीजों का होना बेहद ज़रूरी है जैसे, ‘एक्यूरेट’ यानि इनफार्मेशन सहीं होनी चाहिए, ‘कम्पलीट’ यानि पूरी जानकारी होनी चाहिए और ‘टाइम’ यानि जब इनफार्मेशन कि ज़रूरत हो उसे उपलब्द होना चाहिए.
ये भि पढ़े: मल्टीमीडिया क्या है?
Data store कैसे करते है?
कंप्यूटर डाटा जैसे टेक्स्ट, साउंड, इमेज, विडियो, आदि.कंप्यूटर डाटा बाइनरी वैल्यू मे होता है यानि 1,0. डाटा कि सबसे छोटी यूनिट को बिट (bit) कहते है, उसी तरह 8 बिट मिलके एक byte बनता है,
स्टोरेज और मेमोरी को इन यूनिट मे मेजर किया जाता है मेगाबाइटस, गीगाबाइटस, टेराबाइटस, पेटाबाइटस और एक्साबाइट. डाटा साइंटिस्ट नये और बड़े मेजरमेंट बना रहे है. डाटा को फाइल फॉर्मेट मे स्टोर किया जाता है वैसे डाटा को स्टोर करने के बहुत सारे फॉर्मेट है.
Data Processing Kya Hai?

डाटा को कलेक्ट करने के बाद उसे उसेब्ल इनफार्मेशन बनाने के लिए ट्रांसलेट किया जाता है इसीको डाटा प्रोसेसिंग कहते है, उसे अक्सर डाटा साइंटिस्ट या डाटा साइंटिस्ट के टीम मे से कोई करता है, डाटा को सहीं से प्रोसेस करना ज़रूरी है. डाटा प्रोसेसिंग, रॉ डाटा से शुरू होती है और उसे रीडेबल फॉर्मेट मे बदलता है जैसे डॉक्यूमेंटस, ग्राफ्स, आदि.
स्टैण्डर्ड डाटा प्रोसेसिंग के तीन स्टेप होते है इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट. ये तीन स्टेप मिलकर डाटा प्रोसेसिंग साइकिल बनते है.
- इनपुट: इनपुट डाटा मशीन को मिलता है प्रोसेसिंग करने के लिए.
- प्रोसेसिंग: अब इनपुट डाटा प्रोसेस होकर बदलता है और पहले से जियादा काम का होता है.
- आउटपुट: आखिर मे प्रोसेस हुए डाटा रिजल्ट को कलेक्ट करके आउटपुट फॉर्म मे दिखता है.
ये भि पढ़े: कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस क्या है?
Data analyze कैसे करें?
डाटा एनालिस करने के दो तरीके है
- Qualitative मे डाटा एनालिस.
- Quantitative मे डाटा एनालिस.
डाटा के प्रकार?
- नुमेरिकल डाटा
- अल्फा नुमेरिका डाटा
- ऑडियो डाटा
- विडियो डाटा
- अल्फाबेटिक डाटा
- ग्राफिकल डाटा.
1. Numerical Data

कंप्यूटर मे जो डाटा सेव होता है वो डाटा नेमेरिक डाटा होता है यानि कंप्यूटर उस डाटा को नुमेरिक डाटा मे कन्वर्ट करता है, नुमेरिक डाटा यानि 0 से 9 कि संख्यां मे डाटा होता है, इसे स्टैटिस्टिकल डाटा भि कहते है. आसान भाषा मे कहें तो जिसमे नंबरों का इस्तेमाल होता है उसे नुमेरिक डाटा कहते है.
2. Alpha Numeric Data
अल्फा नुमेरिक डाटा यानि अयसा डाटा जिसमे नंबर और लैटर दोनों का इस्तेमाल हो जैसे ‘a1b2c3’. अल्फा नुमेरिक डाटा को स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने और केप्चा फिल करने मे भि इस्तेमाल होता है, जैसे एक स्कूल का उधारण ले तो डाटा मे बच्चो के नाम के साथ उनका रूल नंबर क्लास, आदि होता है इसतरह के डाटा को अल्फा नुमेरिका डाटा कहते है.
3. Audio Data
ऑडियो डाटा यानि कोई भि ऑडियो जिसे हम सुन्सकते है लेकिन देखनहीं सकते है इसको ऑडियो डाटा कहते है, कंप्यूटर और मोबाइल दोनों मे ये डाटा होता है, इस डाटा मे म्यूजिक, रिकॉर्डिंग, आदि शामिल होते है.
4. Video Data
ऑडियो डाटा यानि कोई भि ऑडियो जिसे हम सुन्सकते है लेकिन देखनहीं सकते है इसको ऑडियो डाटा कहते है, कंप्यूटर और मोबाइल दोनों मे ये डाटा होता है, इस डाटा मे म्यूजिक, रोकोर्डिंग, आदि शामिल होते है.
5. Alphabetic Data
अल्फाबेटिक डाटा यानि अयसा डाटा जिसमे कोई भि भाषा का इस्तेमाल किया जाता हो, इंग्लिश, हिंदी, उर्दू कोई भि भाषा. कंप्यूटर मे हम जो भि देखते है वो किसी ना किसी भाषा मे होता है, यानि कंप्यूटर और मोबाइल मे अल्फाबेटिक डाटा का इस्तेमाल होता है.
6. Graphical Data
डाटा हमेशा किसी भाषा मे, ऑडियो मे, नंबर मे हि नहीं होता कुछ डाटा विडियो और फोटोज मे भि होता है जिन्हें ग्राफ़िक डाटा कहते है. ख़ास करके विसुअल इमेज को ग्राफ़िक डाटा कहते है और विडियोस को विडियो डाटा भि कहते है. अब आपको पता चलगया होगा के डाटा क्या है और कितने प्रकार के होते है.
डाटा के रूप?
डाटा के दो रूप है, अन्लोग डाटा और डिजिटल डाटा:
- एनालॉग डाटा– यानि वो डाटा जो पहले इस्तेमाल किया जाता था बिना किसी डिजिटल फॉर्म के जैसे पेपर मे, वीसीआर केसेट, पेंटिंग मे, आदि. एनालॉग डाटा नॉन-डिजिटल मीडिया होता है.
- डिजिटल डाटा– यानि वो डाटा जो आज के समय मेसबसे जियादा इसतमाल किया जाता है जैसे किसी भि डिजिटल फॉर्म मे, कंप्यूटर या मोबाइल मे कोई भि फाइल, इमेज, विडिओ, ऑडियो, आदि.
भारत मे डाटा साइंटिस्ट क्यूँ बनना चाहिए?
डाटा का इस्तेमाल कैसे होता है ये जानेंगे जिससे आपको पता चलेगा के डाटा साइंटिस्ट क्यूँ बनना चाहिए:
- डाटा साइंस को पहले फाइनेंस सेक्टर मे इस्तेमाल किया जाता था, डाटा साइंस को फ्रॉड और रिस्क से बचने के लिए भि इस्तेमाल किया जाता है.
- डाटा साइंस का इस्तेमाल सर्च इंजन करते है इंटरनेट सर्च अच्छे से काम करने के लिए, डाटा साइंस अल्गोरिथम का इस्तेमाल करके सर्च इंजन अपने हिसाबस ए रिजल्ट दिखासकते है.
- हेल्थकेयर सेक्टर मे भि मेडिकल इमेज, गेनोमिकस और जेनेटिक्स को एनालिस करने के लिए इस्तेमाल होता है, इस सेक्टर मे पेशेंट के वर्चुअल असिस्टंट भि बनसकते है.
- इन सभ के अलावा डाटा साइंस का इस्तेमाल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, टारगेट एडवरटाइजिंग, गेमिंग, आदि मे होता है.

Data Scientist के पांच नौकरियां?
पांच सबसे जियादा डिमांड वाले जॉब बताने वाले है जो इस फील्ड मे है.
- डाटा साइंटिस्ट- सबसे जियादा डिमांड मे है ये जॉब इसकी वजह हमने ऊपर बताया है.
- Business Intelligence Analyts- बीआईए कंपनी मे सहीं फैसले लेने मे मदद करते है डाटा कि मदद से.
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर का काम होता है के डाटाबेस को सेट अप करना, मेंटेन करना और सुरक्षित रखना.
- डाटाबेस डेवलपर- डाटा का अच्छे से इसतमल करके नये एप्लीकेशन बनाना और डाटाबेस को डेवेलोप करते रहना ये काम डाटाबेस डेवेलोप का होता है.
- डाटा एनालिटिक्स मेनेजर- डाटा एनालिटिक्स मेनेजर का काम होता है के लार्ज अमाउंट ऑफ़ डाटा मेसे यूसफुल जानकारी को निकलना इसलिए हर कंपनी डाटा मेनेजर पर निर्भर होते है. डाटा साइंस मे इन पांच जॉब के अलावा भि बहुत सारे जॉब है जो अच्छे जॉब है जैसे डाटा इंजीनियर, डाटा सिक्यूरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, आदि.
Census vs Sample
- सेन्सस: यानि अयसा डाटा अजो ग्रुप के हर मेम्बर से कलेक्ट किया गया हो जैसे पूरी पापुलेशन से.
- सैंपल: यानि अयसा डाटा जो ग्रुप के सिर्फ चुने हुवे मेम्बर से कलेक्ट किया गया हो.
सेन्सस एक्यूरेट होते है लेकिन इसे करना बहुत मुश्किल होता है, सैंपल पूरी तरह से एक्यूरेट नहीं होते लेकिन ये बहुत आसान होते है.
उधारण: अगर एक स्कूल मे 500 बच्चे है तो पुरे 500 बच्चों से उनके नाम और उम्र कलेक्ट करने पर इसे सेन्सस कहते है और अगर सिर्फ उन बच्चो को चुना जाये जो स्कूल मे अच्चा पढ़ते है तो इसे सैंपल कहते है.
Data Entry क्या है?
डाटा एंट्री के दो डेफिनिशन है, एक ये है के किसी भि डाटा या इनफार्मेशन को कंप्यूटर मे इनपुट डिवाइस कि मदद से इनपुट करना, इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड, डिस्क, माइक्रोफोन और स्कैनर. डाटा एंट्री एक जॉब है जिसमे एम्प्लोय नॉन-इलेक्ट्रॉनिक डाटा या फॉर्म्स के डाटा को कंप्यूटर मे डालता है, आजकल बहुत सारे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब उपलब्द है जिसमे एम्प्लोय डाटा को ऑनलाइन डटबेस मे डालते है.
People Also Ask
1. डाटाबेस क्या है?
डाटा को आर्गनाइज करके जमा करने को डाटाबेस कहते है, डाटा को रखने के लिए किसी भि लिस्ट मे नहीं डाला जाता उसे आर्गनाइज करके एक स्ट्रक्चर दिया जाता है. सबसे कॉमन डाटा स्ट्रक्चर है डाटाबेस टेबल, इसमें rows और columns होते है.
2. डाटा का इस्तेमाल?
आजकल डाटा का सबसे जियादा इस्तेमाल डिजिटल दुनिया मे होता है, इ-कॉमर्स, सोशल मीडिया, वेबसाइट पब्लिशर डाटा का इस्तेमाल करते है. आज दता बहुत कीमति चीज़ बन चूका है जिसके पास जितना डाटा होता है वह कंपनी उसका उतना जियादा फायदा उठासक्ति है, एक छोटा मोटा बिज़नेस भि अपने वेबसाइट, फेसबुक, या योटोब चैनल से कस्टमर का डाटा कलेक्ट करसकता है और बिज़नेस को और बेहतर बना सकता है.
3. कंप्यूटर मे डाटा कैसे स्टोर करे?
कंप्यूटर मे डाटा को हार्ड ड्राइव या किसी और स्टोरेज डिवाइस मे स्टोर करसकते है, कंप्यूटर के सारे फोटोज, वीडियोस, फाइल, आदि कंप्यूटर से जुड़े हार्ड ड्राइव मे स्टोर होता है. हार्ड ड्राइव के अलावा दुसरे तरीकोन से डाटा स्टोर करसकते है जैसे पेन ड्राइव, आदि.
4. कंप्यूटर मे डाटा कैसे जाता है?
कंप्यूटर मे डाटा इनपुट डिवाइसेस कि मदद से डाला जता है बिना इनपुट डिवाइस के कंप्यूटर मे डाटा या इनफार्मेशन नहीं डाली जा सक्ति, इनपुट डिवाइसेस जैसे कीबोर्ड, टच स्क्रीन, स्कैनर, माउस, आदि.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के Data kya hai, इनफार्मेशन क्या है, दता कहा स्टोर किया जाता है, नेम्व्रिकल डाटा क्या है, डाटा साइंटिस्ट का काम क्या होता है, आदि. आशा है आपको अपने इस सवाल ‘Data kya hai’ से जुड़े जवाब मिलगये होंगे.
अपने किसी भि सवाल को कमेंट करे और आर्टिकल कैसा लगा ये बताएं और शेयर भि करे ताके दूसरों को भि पता चले के what is data in hindi, आज का हमारा ये आर्टिकल ‘डाटा क्या है’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
I’ve become a regular visitor to this site because of the consistently great writing. Keep up the excellent work!
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!
I just like the helpful information you provide in your articles