CPU kya hai Functions, Components, Types, Benefits

टेबल ऑफ़ कंटेंट

आज हम जानेंगे के CPU kya hai, सीपीयू कैसे काम करता है, सीपीयू के ज़रूरी कंपोनेंट्स कौनसे है और क्या काम करते है, सीपीयू का इतिहास क्या है किसने अविष्कार किया था, सीपीयू के प्रकार कितने है,

सिंगल कोर सीपीयू क्या है, ड्यूल कोर सीपीयू क्या है, कुअड़ कोर सीपीयू क्या है, सीपीयू के फायदें, हाइपर थ्रेडिंग क्या है, आदि इन सारे सवालों का जावाब इस पेज मे है, आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े चलिए देखते है के सीपीयू क्या है.

CPU kya hai

सीपीयू यानि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, सीपीयू  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिले इंस्ट्रक्शन को हैंडल करता है, ये कंप्यूटर का ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट जो कंप्यूटर ‘कंट्रोल सेंटर’ कि तरह काम करता है, सीपीयू को सेंट्रल और मेन प्रोसेसर भि कहते है, सीपीयू मे बहुत सारे इलेक्ट्रनिक सर्किट होते है जो ऑपरेटिंग सिस्टम और दुसरे एप्लीकेशन को रन करते है.

किसी भि कंप्यूटिंग सिस्टम मे सबसे ज़रूरी हार्डवेयर सीपीयू है, एक सीपीयू मे हज़ारों छोटे ट्रांसिस्टरस होते है जो इलेक्ट्रिसिटी के फ्लो को कंट्रोल करते है, सीपीयू कंप्यूटर के मदरबोर्ड मे होता है, मदरबोर्ड का काम है के हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट को जोड़े रखना, सीपीयू को कंप्यूटर सिस्टम का brain कहते है, अमेज़न पर बेस्ट सीपीयू को खरीदें.

कंप्यूटर का हर काम के लिए सीपीयू ज़िम्मेदार होता है जैसे डाटा प्रोसेसिंग के सारे ऑपरेशन, डाटा स्टोर, प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन, रिजल्ट और कंप्यूटर के हर पार्ट का इस्तेमाल करना ऑपरेशन के लिए, Federico Faggin ने सबसे पहले कमर्शियल सीपीयू बनया जिसे इंटेल (Intel) ने 1971 मे इंटेल 4004 के नाम से लांच किया, आशा है CPU kya hai पता चलगया होगा.

सीपीयू के काम?

कंप्यूटर के लॉजिकल और मैथमेटिकल ऑपरेशन को प्रोसेस करना और हैंडल करना सीपीयू का काम है, एक सेकंड मे लाखो इंस्ट्रक्शन को एक्सीक्यूट करसकता है लेकिन सिर्फ एक वक़्त मे एक हि इंस्ट्रक्शन, सीपीयू  इनपुट डिवाइस से इंस्ट्रक्शन लेता है जैसे कीबोर्ड, माउस, माइक्रोफोन या किसी सिस्टम या एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से,

इंस्ट्रक्शन लेने के बाद सीपीयू जानकारी को प्रोसेस, फेत्चिंग, डिकोडिंग, एक्सीक्यूटिंग और स्टोर जैसे टास्क परफॉर्म करता है अब आखरी काम होता है ओऊपुट डिवाइस जैसे प्रिंटर, मॉनिटर, आदि के ज़रिये यूजर को रिजल्ट देता है, ये सारे प्रोसेस को फेटच-एक्सीक्यूट साइकिल कहते है और ये साइकिल एक सेकंड मे लाखों बार होते रहता है,

आसान भाषा मे कहे तो यूजर या कोम्पुटर प्रोग्राम से इनपुट मिलने के बाद सीपीयू इन्टरप्रेट करता है के रिजल्ट के लिए क्या चाहिए फिर इसे आउटपुट डिवाइस से रिजल्ट दिखता है, सीपीयू के फंक्शन:  

  • कंप्यूटर मे होने वाले सारे कामों को कंट्रोल करता है और ऑपरेशन करने के लिए कंप्यूटर के हर पार्ट पर कंट्रोल होता है,
  • सीपीयू यूजर के दिए गये इंस्ट्रक्शन को पढता है और कैलकुलेट करता है इसी को प्रोसेसिंग कहते है,
  • मेमोरी को एक्सेस करता है और रीड करता है और यूस भि करता है,
  • डाटा इंटरमीडिएट रिजल्ट और प्रोग्राम के इंस्ट्रक्शन को स्टोर करता है.

सीपीयू के ज़रूरी Components?

सीपीयू के तीन ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट है:

  1. Memory or Storage Unit
  2. Control Unit
  3. अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

1. Memory Unit

सीपीयू क्या है (CPU kya hai)

यूनिट इंस्ट्रक्शन, इंटरमीडिएट रिजल्ट और डाटा को स्टोर करता है, जब ज़रूरत पड़ती है दुसरे कंप्यूटर यूनिट को तो ये यूनिट डाटा सप्लाई करता है, इसी को रैम (RAM) यानि ‘रैंडम एक्सेस मेमोरी’ कहते है और इसे इंटरनल स्टोरेज यूनिट भि कहते है,

जितना जियादा रैम कि साइज़ होगी उतने स्पीड से कंप्यूटर परफॉर्म करता है, कंप्यूटर मे दो तरह के मेमोरी होते है प्रिमारी और सेकेंडरी मेमोरी, स्टोरेज यूनिट के फंक्शन:

  • सारे इनपुट और आउटपुट डिवाइस इस यूनिट से ट्रांसमिट होते है,
  • प्रोसेसिंग इंटरमीडिएट रिजल्ट को भि ये यूनिट स्टोर करता है,
  • प्रोसेसिंग के लिए जो भि इंस्ट्रक्शन और डाटा काम आने वाले है इसी मे स्टोर होते है,
  • प्रोसेसिंग के बाद जो फाइनल रिजल्ट होता है उसे यूज़र को दिखने से पहले इसी मे स्टोर होता है.

2. Control Unit

कंप्यूटर के सारे ऑपरेशन मैनेज करने का काम कंट्रोल यूनिट का होता है, मेमोरी से इंस्ट्रक्शन को लेकर उन्हें डिकोड करके सेंट्रल प्रोसेसर को देता है, कंट्रोल यूनिट किसी भि रिजल्ट, डाटा या जानकारी को प्रोसेस नहीं करता और नाही स्टोर करता है,

  • स्टोरेज से रिजल्ट को लेता है फिर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से कम्यूनिकेट करता है त्र्नस्फेर करने के लिए,
  • कंप्यूटर के हर यूनिट को मैनेज और कोआर्डिनेट करता है,
  • कंप्यूटर के यूनिट्स के बीच डाटा ट्रान्सफर करने का काम कंट्रोल यूनिट का होता है.

3. अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

एएलयू यानि अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट, कंप्यूटर के अरिथमेटिक ऑपरेशन जैसे अड्डीशन, सबट्रैक्टशन, डिवीज़न और मुल्टीपलीकेशन के ज़िम्मेदार एएलयू हि होता है इसके अलावा लॉजिक ऑपरेशन जैसे सेलेक्टिंग, कोम्पेरिंग, डाटा मर्गिंग और मैचिंग भि अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट हि करते है, एएलयू को सीपीयू कोर (CPU core) भि कहते है, कंप्यूटर कितनी स्पीड से काम करेगा ये सीपीयू कोर पर डिपेंड है.

सीपीयू के प्रकार?

सीपीयू क्या है (CPU kya hai)

सीपीयू के बहुत सारे प्रकार है मार्किट मे अलग अलग प्रकार के सीपीयू होते है सीपीयू जितने पॉवरफुल होते है कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर तीजी से काम करते है, Intel और AMD के दुअरा हि सबसे जियादा सीपीयू का मेनूफेकचर होता है, चलिए देखते है सीपीयू के कुछ प्रकार.

Single core CPU

कंप्यूटर कि शुरुवात मे इस सीपीयू का इस्तेमाल किया गया था, ये सीपीयू जियादा पॉवरफुल नहीं था कियोंकि ये एक वक़्त मे एकही काम करता था और मल्टीटास्किंग करना बहुत मूश्किल यह, एक वक़्त मे जियादा काम करने पर इसकी स्पीड कम होजाती थी पुराने कंप्यूटर इतने स्लो काम करते थे, दुसरे प्रोग्राम मे काम करने के लिए आपको पहला प्रोग्राम ख़तम होने तक रुकना होगा.

Dual-core CPU

इसके नाम से पता चल रहा है के इस सीपीयू मे दो कोर होते है, सिंगल कोर सीपीयू से ड्यूल कोर जियादा पॉवरफुल है और ये सीपीयू मुल्टीटास्किंग के लिए ठीक होता है, इस सीपीयू को इस्तेमाल करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम और दुसरे सॉफ्टवेयर मे एक ख़ास कोड होना चाहिए जिसका नाम है ‘सिमलटेनिअस मुल्टी-थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी’, ये सीपीयू सिंगल कोर सीपीयू से फास्ट होता है,

Quad core CPU

इस एक सीपीयू मे चार कोर होते है, जिसतरह ड्यूल कोर सीपीयू मे टास्क को दो कोर मे बाटा जाता है इसमें भि ऐसे हि होता है, कुअड़ कोर सीपीयू मे बड़े बड़े मल्टीटास्किंग काम करसकते है यानि एक टास्क चार गुना फास्ट नहीं होगा लेकिन चार अलग अलग काम एक साथ करसकते है, काम जैसे विडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग, एनीमेशन और गेमिंग जैसे कार्य एक साथ करसकते है, इस सीपीयू से काम करने के लिए भि एसएमटी (SMT) कोड ज़रूरी है,

जिसतरह कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी बढ़ते जारही है वेसे हि कंप्यूटर से जुडी हर टेक्नोलॉजी डेवेलोप होते जा रही है इन सीपीयूस के अलावा भि कुछ पॉवरफुल सीपीयूस है जैसे हेक्सा कोर (Hexa Core) जिसमे 6 कोर होते है, Octa-Core इस सीपीयू मे 8 कोर होते है और Deca-Core इस सीपीयू मे 10 कोर होते है, अब आपको पता चलगया होगा के सिंगल कोर सीपीयू, ड्यूल कोर सीपीयू, और कुअड़ कोर सीपीयू क्या है.

Hyperthreading

मॉडर्न सीपीयू हाइपरथ्रेडिंग टेक्नोलॉजी को भि सपोर्ट करते है, जैसा के हमने ऊपर बताया है के जियादा कोर होने से काम जल्दी होता है, इस टेक्नोलॉजी मे ऑपरेटिंग सिस्टम और कंप्यूटर को दिखाया जाता है के जियादा कोर का इस्तेमाल किया जारहा है ताके कंप्यूटर फास्ट काम करसके,

इसमें Virtual cores होते है लेकिन असली मे इतने फिजिकल कोर नहीं होता है, इन वर्चुअल कोरस को thread भि कहते है, इस टेक्नोलॉजी के ज़रिये फिजिकल और वर्चुअल दोनों कोरस मिलके सीपीयू का कंप्यूटिंग पॉवर बढ़ाते है और प्रोग्राम फास्ट एक्सीक्यूट होते है.

CPU kya hai- perfectalex.in

फायदें?

कंप्यूटर के हर काम के लिए सीपीयू कि ज़रूरत है उन्ही मेसे सबसे ज़रूरी काम और फायदें जानेंगे जिनको सीपीयू के बगैर नहीं करसकते है,

  • कंप्यूटर बड़े बड़े कैलकुलेशन बहुत फास्ट करते है कियोंकि ये काम सीपीयू करता है,
  • सीपीयू सिर्फ एक छोटे स्क्वायर (square) डायनामिक सर्किट कि तरह होता है जिसके अन्दर लाखों ट्रांसिस्टर होते है जो स्विच का काम करते है,
  • सीपीयू कंप्यूटर के कामों को प्रोसेस करता है, सीपीयू के बिना कंप्यूटर के दुसरे हार्डवेयर काम नहीं करसकते.

People Also Ask

1. सीपीयू कितनी स्पीड से डाटा ट्रान्सफर करता है?

जो भि डिवाइस इलेक्ट्रिकल सिगनल का इस्तेमाल करते है, उनका डाटा ट्रेवल कि स्पीड लाइट कि स्पीड के आसपास होती है, जोकि है 299,792,458 m/s. लाइट कि स्पीड से कितना करीब होंगे ये मीडियम पर निर्भर है यानि किस मेटल के वायर का इस्तेमाल किया गया है जिससे डाटा ट्रेवल कररहा है, ज़यादातर इलेक्ट्रिकल सिगनल कि स्पीड लाइट कि 75 से 90% स्पीड के बराबर होती है.

2. सीपीयू को कंप्यूटर ब्रेन क्यूँ कहते है?

सीपीयू को कम्पुटर का दिमाग इसलिए कहा जाता है कियोंकि जिस तरह हमारा दिमाग हमारी बॉडी के लिए हमारे लिए काम करता है सारे निर्णय लेता है उसी तरह कंप्यूटर मे सीपीयू सारे निर्णय लेता है और कंप्यूटर हर ऑपरेशन कम्पलीट करता है,   

3. पहला प्रोसेसर कौनसा था?

इंटेल 4004 सबसे पहला प्रोसेसर है जिसे इंटेल ने बनया था 1971 मे.  

4. बिना सीपीयू के कंप्यूटर चला सकते है?

नहीं, कंप्यूटर चलने के लिए सीपीयू कि ज़रूरत होती है,     

5. सीपीयू फुल फॉर्म और हिंदी मे क्या कहते है?

सीपीयू का फुल फॉर्म है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central Processing Unit) और सीपीयू को हिंदी मे केंद्रीय प्रचालन तंत्र कहते है.

6. क्या सीपीयू और प्रोसेसर एक हि है?

प्रोसेसर सीपीयू का पार्ट है, सीपीयू के अन्दर प्रोसेसर होता है जिसे प्रोसेसिंग यूनिट भि कहते है,     

7. सीपीयू  को क्या क्या कहा जाता है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), प्रोसेसर, सेंट्रल प्रोसेसर, माइक्रो प्रोसेसर, कंप्यूटर का ब्रेन और मेन प्रोसेसर.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के CPU kya hai, सीपीयू कैसे काम करता है, सीपीयू के ज़रूरी कंपोनेंट्स कौनसे है और क्या काम करते है, सीपीयू का इतिहास क्या है किसने अविष्कार किया था, सीपीयू के प्रकार कितने है, सिंगल कोर सीपीयू क्या है, ड्यूल कोर सीपीयू क्या है, कुअड़ कोर सीपीयू क्या है, सीपीयू के फायदें, हाइपर थ्रेडिंग क्या है, आदि,

आशा है आपको अपने सवालों के जवाब मिलगये होंगे और हमारा ये आर्टिकल “CPU kya hai” से कुछ जानने को मिला होगा, कुछ कहने के लिए या पूछने के लिए कमेंट करे और शेयर करे ताके दूसरों कि भि पता चले के सीपीयू क्या है, हमारा ये “what is cpu in hindi” यहें समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.6/5 - (10 votes)

1 thought on “CPU kya hai Functions, Components, Types, Benefits”

Leave a Comment