आज हम जानेंगे कि computer kya hai, और कंप्यूटर के प्रकार, मिनी कंप्यूटर क्या है, मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है, सुपरकंप्यूटर क्या है, आदि। कंप्यूटर शब्द को लैटिन शब्द से लिया गया है जिसका मतलब ‘कैलकुलेशन’ होता है। हम आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज देने वाले हैं और यह कंप्यूटर के बारे में जानकारी बहुत रोचक होने वाली है, तो चलिए जानते हैं, कंप्यूटर क्या है.
कंप्यूटर क्या है । Computer kya hai
कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक’ कहते हैं, कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनफॉर्मेशन और डेटा को इंसान के बताए गए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से मैनिपुलेट करती है। आसान शब्दों में कहें तो कंप्यूटर डेटा को स्टोर कर सकता है, वापस ला सकता है, और डेटा को प्रोसेस कर सकता है।
कंप्यूटर एक डिजिटल इलेक्ट्रनिक मशीन है जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेर होते है जिससे हम कंप्यूटर को इस्तेमाल कर पाते है. कंप्यूटर जानकारों को या इंस्ट्रक्शन को हम से लेता है उसे प्रोसेस करता है और रिजल्ट दिखाता है.
सब लोगों को पता होगा कि कंप्यूटर किस काम आता है, जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूं कि कंप्यूटर का उपयोग डॉक्युमेंट्स को टाइप करके स्टोर करने, ईमेल भेजने, ब्राउज़िंग करने, गेम्स खेलने, स्प्रेडशीट्स बनाने, प्रेजेंटेशन्स तैयार करने, वीडियो एडिट करने आदि में किया जा सकता है। कंप्यूटर को बहुत सारे बड़े-बड़े कामों के लिए उपयोग किया जाता है, जिनका हम आपको बताएंगे।
चाहे गवर्नमेंट सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर, हर जगह कंप्यूटर का उपयोग होता है। कंप्यूटर में हर काम फास्ट होता है, जैसे पहले हर स्कूल, बिजनेस, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट या ऑफिस में हर जगह रिकॉर्ड को दस्तावेजों, यानी फ़ाइल्स में बनाकर रखा जाता था।
आब, डेटा को भरना और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बहुत समय और मेहनत लगती थी, लेकिन कंप्यूटर की मदद से आसानी से डेटा को स्टोर किया जा सकता है, एकदम सुरक्षित और कम समय में। अब आपको कंप्यूटर क्या है का पता चल गया होगा।
Computer Ka Full Form Kya Hai?
कंप्यूटर का फुल फॉर्म है ‘कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज़ड फॉर टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशनल रिसर्च’ (Common Operating Machine Purposely Used for Technology and Educational Research).
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
कंप्यूटर को कंप्यूटर ही कहते है लेकिन कंप्यूटर का हिंदी शब्द होता है संगणक. कंप्यूटर को संगणक, अभिकलित्र और अभिकलक भी कहते है.
कंप्यूटर को किसने बनाया था और कब बनाया था?
कंप्यूटर के इस फील्ड में बहुत लोगों ने अपना योगदान दिया है, लेकिन सबसे बड़ा योगदान चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) का है, क्योंकि उन्होंने 1837 में सबसे पहले एक मॉडल बनाया था जिसमें एनालिटिकल इंजन को शामिल किया था। इस इंजन में ALU, इंटेग्रेटेड मेमोरी, और बेसिक फ्लो कंट्रोल का कॉन्सेप्ट था। इस मॉडल को देखकर ही आजके कंप्यूटर्स की डिज़ाइन होती है, इसलिए चार्ल्स बैबेज को ‘फादर ऑफ कंप्यूटर’ भी कहा जाता है।
कंप्यूटर सिस्टम क्या है?
कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर होता है, जिसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होते हैं। कंप्यूटर को हम कामों के लिए उपयोग करते हैं, और हम उसे डेटा देते हैं जिसे वह प्रोसेस करके हमें रिजल्ट देता है। इसे ही कंप्यूटर सिस्टम कहते है। अगर किसी के घर में कंप्यूटर और उससे जुड़े डिवाइसेस होते हैं, जिनसे आपका काम हो सकता है, तो उसे ही कंप्यूटर सिस्टम कहा जाता है।
कंप्यूटर के प्रकार । Computer kitne prakar ke hote hain
कंप्यूटर के बहुत सारे प्रकार होते है साइज़ के हिसाब से सबका लग क्राइटेरिया होता है, कंप्यूटर को पांच भागों मे बाट सकते है यानि कंप्यूटर के पांच प्रकार होते है चलिए देखते है कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं:
- Micro Computer
- Mini Computer
- Mainframe Computer
- Super Computer
- Workstation.
1. माइक्रो कंप्यूटर क्या है?
माइक्रो कंप्यूटर मे कम स्पीड होती है स्टोरेज भि और ये सिंगल-यूजर कंप्यूटर होता है, ये कंप्यूटर माइक्रो प्रोसेसर इस्तेमाल करता है जिसे सिपीयू भि कहते है, माइक्रो कंप्यूटर के उधारण है डेस्कटॉप, पर्सनल डिजिटल असिस्टंट (पीडीए), लैपटॉप, स्मार्टफ़ोनस और टेबलेटस.
माइक्रो कंप्यूटर को गेनरल कामों के लिए बनाया और डिजाईन किया जाता है जैसे ब्राउज़िंग, इंटरनेट, सोशल मीडिया, एमएस वर्ड, एक्सेल, जानकारी के लिए सर्च करना आदि.
2. मिनी कंप्यूटर क्या है?
मिनी कंप्यूटरस को Midrange कंप्यूटरस भि कहा जाता है, इन कंप्यूटरस को सिंगल-यूजर के लिए नहीं बनाया गया है इन कंप्यूटरस को एक से जियादा लोग यूस करसकते है यानी इन कंप्यूटरस को अक्सर कोई छोटे बिज़नेस वाले, फिर्म्स वाले या कंपनी वाले यूस करते है, उधारण के लिए बड़े कॉलेज मे एडमिशन प्रोसेस के लिए मिनीकंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है, अब आपको पता चल गया होगा के मिनी कंप्यूटर क्या है.
3. मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है?

ये कंप्यूटर भि बहोत सारे लोग यूस करसके इसलिए बनाया गया है इस कंप्यूटर को हज़ारों लोग यूस करसकते है एक के बाद एक, मेनफ्रेम कंप्यूटरस को बड़े बड़े फिर्म्स और सरकारी संस्थानों मे किया जाता है ताके उनके बिज़नेस को चला सके और ये कंप्यूटर जियादा डाटा और इनफार्मेशन को प्रोसेस करसकते है और स्टोर करसकते है इसलिए इनका इस्तेमाल बड़े बड़े संस्थानों मे होता है जैसे यूनिवर्सिटी, इन्सुरांस कम्पनीज, बैंक्स आदि.
4. सुपर कंप्यूटर क्या है?
चलिए जानते है सुपर कंप्यूटर क्या है? सुपर कंप्यूटर सबसे जियादा फास्ट होते है और सबसे जियादा महेंगे भि होते है दूसरे टाइप के मुकाबले, इन कंप्यूटरस मे बहुत जियादा स्टोरेज होता है किसी भि चीज़ को स्टोर करने के लिए और इनकि कंप्यूटिंग स्पीड भि बहुत होती है एक सेकंड मे लखों इंस्ट्रक्शनस को फॉलो करसकते है,
ये कंप्यूटरस टास्क स्पेसिफिक होते है यानि इनको बड़े और अभूत ज़रूरी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है,बड़े बड़े नुमेरिक प्रोब्लेम्स, साइंटिफिक प्रोब्लेम्स, वातावरण, पट्रोलियम इंजीनियरिंग, स्पेस रिसर्च, मेडिसिन आदि, उधारण के तौरपर नासा सुपर कंप्यूटरस का इस्तेमाल करके अपने सट्टेलाइट को स्पेस मे भेजता स्पेस को और जानने के लिए और इन कंप्यूटरस से मॉनिटर और कंट्रोल ककरता हैरसके.
5. वर्कस्टेशन क्या है?
वर्कस्टेशनस एक सिंगल-यूजर कंप्यूटर है, इसका माइक्रोप्रोसेसर पावरफुल होता है और मॉनिटर भि अच्छी क्वालिटी का होता है माइक्रो कंप्यूटरस के मुकाबले, इसकी स्पीड और स्टोरेज कैपासिटी भि ठीक ठाक होती है, वर्कस्टेशनस को अक्सर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग डिजाईन जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, अब कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर के कितने प्रकार है ये पता चल गया होगा.
Opearating System kya hai

आपके कंप्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है जो आपके कंप्यूटर मे पहले से हि होता है, ऑपरेटिंग सिस्टम मे हर छोटे बड़े टास्क आते है दुसरे इंस्टाल ऐप्स को भि येही इंस्ट्रक्शन देता है,
कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिपेंड होता है के वह कैसे काम करेगा जैसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है जो बहुत पोपुलर है और भि है जैसे लिनक्स, एप्पल मैकओएस, उबुन्तु, फेडोरा, एप्पल आईओएस, अब आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी मिलगई होगी.
Mother Board kya hai?
इसके नाम सेही पता चल रहा है के ये कितना ज़रूरी है, मादर बोर्ड मे एक हार्डवेयर होता है जिसे सिस्टम का बैकबोन कहते है, मादर बोर्ड से सारे पार्टस कनेक्टेड होते है जैसे माउस, कीबोर्ड, सीपीयू आदि, ये सारे पार्ट्स केबल के ज़रिये कनेक्टेड होते है, लैपटॉप, डेस्कटॉप के अलावा भि कई सारे डिवाइस मे मादर बोर्ड होता है जैसे मोबाइल, टेबलेट आदि बस मादर बोर्ड का साइज़ और शेप अलग होता है कुछ डिवाइस मेतो मादर बोर्ड मेहि दुसरे पार्ट को रखा जाता है.
CPU kya hai?
सीपीयू जिसका फुलफॉर्म है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, सिपीयू का काम होता है के किसी भि सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना, इसके बहुत से नाम है जैसे माइक्रो प्रोसेसर, इ-ब्रेन प्रोसेसर, सेंट्रल प्रोसेसर. इंटेल कंपनी ने 1970 मे सबसे पहले प्रोसेसर बनाया था, सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है.
Computer Hardware kya hai?

हार्याडवेर यानि कंप्यूटर के ऐसे पार्ट्स जो फिजिकल दीखते है, मतलब जसे माउस, कीबोर्ड, सीपीयू, मादर बोर्ड, आदि ये सारे कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स है जिन्हें हम छुसकते है, अयसे पार्ट्स को हार्डवेयर कहते है, कंप्यूटर या किसी भि डिवाइस को जब आप खोलते है तब आपको ग्रीन कलर का हार्ड मटेरियल मिलता है उसे हि हार्डवेयर कहते है, बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर नहीं बनते है.
Computer Software kya hai?
सॉफ्टवेयर यानि अयसे इंस्ट्रक्शन या डाटा को कहते है जो इलेक्ट्रानिकली सेव होसकता है आसान भाषा मे कहें सॉफ्टवेयर उसे कहते है जो कोडिंग के ज़रिये बनाया जाता है, सॉफ्टवेयर एक किसी काम के लिए बनाया जाता है जैसे कंप्यूटर मे फोटोशोप जिससे एडिटिंग करसकते है, नोटपैड जिसमे हम लिखसकते है, वेब ब्राउज़र, गेम्स आदि, सॉफ्टवेयर के दो टाइप्स है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर.
ROM और RAM kya hai?
मेमोरी दो तरह कि होती है, रोम यानि ‘रीड ओनली मेमोरी, जिसे पहली मेमोरी कहते है, कंप्यूटर को ऑफ करने के बाद सारा डाटा अपने पास रखता है जैसे हार्डड्राइव औपेन ड्राइव, रेम यानि ‘रैंडम एक्सेस मेमोरी’ ये कुछ वक़्त के लिए डाटा स्टोर करता है फिर कंप्यूटर ऑफ होने के बाद रेम खाली हो जाता है.
कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं । Parts of Computer in Hindi

Monitor: ये एक आउटपुट डिवाइस है, मोनिटर के ज़रियेहि हम किसी भि प्रोग्राम को देख सकते है, कंप्यूटर पे देखने के लिए जो स्क्रीन होती है उसे मोनिटर कहते है.
Keybord: ये एक इनपुट डिवाइस है, ये कंप्यूटर बहुत ज़रूरी पार्ट है कियोंकि इसपर टाइप करने सेहि कंप्यूटर मे टाइप होगा इससे सारे कंप्यूटर को चला सकते है.
Mouse: ये भि एक इनपुट डिवाइस है, मोउस कि वजह से कंप्यूटर को चलाना आसान होजाता है, ये रिमोट कि तरह होता है.
CPU: सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है, ये कंप्यूटर का भुत ज़रूरी हिस्सा है.
UPS: इस डिवाइस का काम होता है के पॉवर सप्लाई करना यानि जब भि कंप्यूटर बंद हो जाता है बिजली जाने से तो ये डिवाइस कंप्यूटर को बंद होने नहीं देता ताके हम अपना सारा डाटा सेव करले.
कंप्यूटर कि 10 विशेषताएं?
कंप्यूटर और इंसान में अंतर?

कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस हैं जो कई प्रकार के कार्य कर सकते हैं, जैसे डेटा को स्टोर करना और प्रोसेस करना, सॉफ़्टवेयर चलाना और इंटरनेट से कनेक्ट करना। बड़ी मात्रा में डेटा को जल्दी और सटीक रूप से संसाधित करने की उनकी क्षमता की विशेषता है और विशिष्ट कार्यों को करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।
दूसरी ओर, मनुष्य बुद्धि और चेतना वाले जीवित जीव हैं। उनमें बहुत सारी अबिलिटी होती है जैसे समस्या-समाधान, भाषा की समझ और निर्णय लेने की क्षमता। मनुष्य के पास अपनी senses के माध्यम से दुनिया को देखने और बातचीत करने की क्षमता भी है, जबकि कंप्यूटर अपने एन्वायरनमेंट के साथ बातचीत करने के लिए कीबोर्ड और कैमरे जैसे इनपुट डिवाइसेस पर भरोसा करते हैं।
सामान्य तौर पर, कंप्यूटर उन कार्यों में श्रेष्ठ होते हैं जिनमें गति और सटीकता की आवश्यकता होती है, जबकि मनुष्य ऐसे कार्यों में श्रेष्ठ हैं जिनमें क्रिएटिविटी, अंतर्ज्ञान और लचीलेपन की आवश्यकता होती है।
कंप्यूटर का उपयोग क्या है । Uses of Computer in Hindi
एजुकेशन
अगर किसी स्टूडेंट को अपने पढ़ाई से रिलेटेड कोई भी जानकारी हासिल करनी हो, तो वह कंप्यूटर की मदद से कुछ सेकंड में जानकारी हासिल कर सकता है और जो स्टूडेंट स्कूल या कॉलेज नहीं जा सकते या ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई पूरी करनी है, तो कंप्यूटर उनके बहुत काम आसान कर सकता है। इसके अलावा, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या कोई भी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट के डेटा को प्रोसेस और स्टोर करने के लिए कंप्यूटर बहुत काम आता है।
हेल्थ
हॉस्पिटल में कंप्यूटर का बहुत इस्तेमाल होता है, जैसे मरीज की बीमारी पता लगाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग होता है, ताकि बीमारी जल्दी पता लगे। हॉस्पिटल की ज्यादातर मशीनें कंप्यूटर से जुड़ी होती हैं, और एक बार बीमारी पता चल जाने पर मरीज का इलाज भी हो सकता है।
साइंस और रिसर्च
कंप्यूटर को रिसर्च करके बनाया गया था और आज कंप्यूटर रिसर्च करने में साइंटिस्ट की मदद कर रहा है, आजकल हर रिसर्च सेंटर में कंप्यूटर होता है ताकि जो भी रिसर्च हो रही है उसका डाटा प्रोसेस करे और स्टोर करे। कंप्यूटर जब बना था तब सबसे पहले कंप्यूटर मिलिट्री वाले और रिसर्च करने वाले ही उपयोग करते थे।
बिजनेस
हर बिजनेस में कंप्यूटर काम आता है, लोग कंप्यूटर का उपयोग करके अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं जिससे व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है, व्यवसाय में कंप्यूटर का उपयोग स्टॉक ट्रेडिंग, मार्केटिंग, खुदरा विपणन, बैंकिंग आदि के लिए किया जाता है, आजकल हर व्यवसाय में कंप्यूटर की मदद से बड़े-बड़े लेन-देन होते हैं।
गवर्नमेंट सेक्टर
सबसे ज्यादा पावरफुल कंप्यूटर तो सरकार ही यूज़ करती है, सरकार अपने अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, बैंक, यातायात, पर्यटन, रक्षा, उड़ान, परिवहन, रेलवे, आदि जैसे हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग करती है।
वेदर डिपार्टमेंट
मौसम को जानने के लिए कंप्यूटर की मदद लाभदायक होती है। इससे मौसम में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। अब आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी, नीचे कंप्यूटर के बारे में कुछ सामान्य सवाल हैं।
कंप्यूटर का इतिहास क्या है? History of Computer in Hindi

कंप्यूटर के फायदें और नुकसान?
कंप्यूटर के फायदे?
- कंप्यूटर से आप बहुत सारे काम एक साथ कर सकते हैं क्योंकि कंप्यूटर मल्टीटास्किंग करता है। इसमें मल्टी ऑपरेशन कर सकते हैं, यानि मल्टी टास्क परफॉर्म कर सकते हैं।
- कंप्यूटर को हर सेक्टर में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि कंप्यूटर वक़्त बहुत बचाता है। इसे घरों में भी इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह इतना सस्ता है कि ज्यादा लोग खरीद सकते हैं।
- कंप्यूटर में हाई स्टोरेज कैपेसिटी होती है। पहले फाइलों को रखने के लिए एक कमरा होता था, लेकिन आज लाखों फाइलें एक ही कंप्यूटर में रख सकते हैं और कभी भी किसी भी फाइल को उसके नाम से ढूंढ सकते हैं।
- डेटा या इनफार्मेशन को सिर्फ स्टोर ही नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें आयोजित भी किया जा सकता है। जैसे अलग-अलग डेटा के लिए अलग-अलग फोल्डर आदि।
- जो लोग फिजिकली चैलेंज होते हैं, उनके लिए कंप्यूटर बहुत काम आता है। जो घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं, कोर्स कर सकते हैं, काम कर सकते हैं, जैसे स्टीफन हॉकिंग कंप्यूटर की मदद से बात करते थे क्योंकि उन्हें बात करना नहीं आता था।
- हर डिवाइस की तरह, इसे भी एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे मूवीज, सोंग्स, इंटरनेट, गेम्स आदि। इस तरह के कई सारे फायदे हैं कंप्यूटर के।
कंप्यूटर के नुकसान?
- टरनेट पर कंप्यूटर का उपयोग करने पर बहुत सारे खतरे होते हैं, बिना आवश्यकताओं को पता चले कि कंप्यूटर के अंदर की व्यक्तिगत चीजें चुराई जाती हैं वायरस और हैकिंग के द्वारा।
- कंप्यूटर के आने से लोगों का काम आसान हो गया है, लेकिन यह सभी लोगों के काम को आसानी से करने की आदत डाल दी है, जिसका परिणामस्वरूप बेरोजगारी में वृद्धि हो रही है।
- दिनभर कंप्यूटर के सामने समय बिताने से या काम करने से आँखों पर असर पड़ता है क्योंकि दिनभर नज़दीक से मॉनिटर को देखने से लोगों को चश्मा बहुत जल्दी लगता है।
- बिना आवश्यकताओं को पता चले कि कंप्यूटर के अंदर की व्यक्तिगत चीजें चुराई जाती हैं वायरस और हैकिंग के द्वारा।
- सबसे ज्यादा समय व्यर्थ होता है क्योंकि बच्चे दिनभर लैपटॉप या डेस्कटॉप पर बैठकर गेम खेलते हैं या फोटो खिचवाते हैं या फिर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। कंप्यूटर का मानव समय बचाने के लिए आविष्कृत किया गया था, लेकिन कुछ लोग कंप्यूटर का समय व्यर्थ करते हैं।
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है बड़े-बड़े कैलकुलेशन करने के लिए, डेटा प्रोसेस करने के लिए, डेटा को स्टोर करने के लिए, संपादन करने के लिए, विश्लेषण करने के लिए, आदि-आदि जैसे कामों के लिए उपयोग होता है। कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं और वह उस जानकारी को प्रोसेस करके हमें परिणाम प्रदान करता है।
People Also Ask
1. कंप्यूटर क्या काम करता है?
कंप्यूटर का काम होता है के इनपुट डिवाइस 'Keybord' से इंस्ट्रक्शन लेना उसे प्रोसेस करना फिर रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस (मोनिटर) के ज़रिये दिखाना.
2. हिंदी मे कंप्यूटर को क्या कहते है?
हिंदी मे कंप्यूटर को संगणक भि कहते है.
3. कंप्यूटर का फुलफॉर्म क्या है?
कोम्मोंली ओप्रेटेड मशीन पार्टीकुलर्ली यूस्ड फॉर टेक्निकल, एजुकेशनल, रिसर्च.
4. भारत मे पहली बार कंप्यूटर कब आया?
भारत मे सबसे पहले कंप्यूटर 1952 मे आया था इसे सबसे पहले कोल्कता के ‘इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट‘ मे स्थापित किया गया था.
5. लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर मे क्या अंतर है?
आम तौर पर, एक लैपटॉप डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में छोटा और हल्का होता है, जो इसे पोर्टेबल इस्तेमाल के लिए अच्चा बनाता है. लैपटॉप में भी आमतौर पर कम बैटरी जीवन होता है और डेस्कटॉप कि तरह कस्तोमिज़ब्ल नहीं होते.
6. रम यानि क्या?
RAM यानि रैंडम एक्सेस मेमोरी है. रम कंप्यूटर की शॉर्ट-टर्म मेमोरी है, कंप्यूटर डेटा को जल्दी से प्रोसेस करने में मदद करती है.
7. Cloud Computing kya hai?
Cloud Computing इंटरनेट से जुड़े रिमोट सर्वर के नेटवर्क पर डेटा और एप्लिकेशन को स्टोर और मैनेज करता है. इस प्रकार की कंप्यूटिंग, संगठनों और व्यक्तियों को हर डिवाइस पर समान डेटा और प्रोग्राम को एक्सेस करने कि अनुमति देती है.
8. कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जिसका उपयोग इनफार्मेशन को प्रोसेस करने और टास्क को पूरा करने के लिए किया जाता है. कंप्यूटर को बनाने वाले कई कॉम्पोनेन्ट हैं और यही वह है जो इसे सूचना को प्रोसेस करने मे मदद करते है.
9. कंप्यूटर क्या है इसके प्रकार?
कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं, जिनमें डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन कंप्यूटर शामिल हैं. जबकि वे सभी एक ही तरीके से काम करते हैं, वे स्पेसिफिक पर्पस के लिए अलग-अलग तरह से डिज़ाइन किए गए हैं.
10. कंप्यूटर कैसे काम करते है?
कंप्यूटर के प्रोसेसर को डेटा और निर्देश भेजने के लिए कंप्यूटर माउस या कीबोर्ड जैसे इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है, प्रोसेसर तब डेटा और निर्देशों की व्याख्या करता है और एक आउटपुट उत्पन्न करता है जो आमतौर पर मॉनिटर पर प्रदर्शित होता है.
11. कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे क्या अंतर है?
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच अंतर है, हार्डवेयर को फिजिकल कॉम्पोनेन्ट कहते है, जैसे कि कंप्यूटर का प्रोसेसर और हार्ड ड्राइव. जबकि सॉफ्टवेयर यानि वो प्रोग्राम या डाटा जो कंप्यूटर पर रन होते है.
कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है?
computer ka full form kya hota hai
निष्कर्ष
आज हमने जाना है Computer kya hai, computer Ka full form, computer kitne prakar ke hote hain, कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर का इतिहास, आदि.
आशा है आपको इस सवाल कंप्यूटर क्या है का जवाब मिलगया होगा और भि कुछ पूछने के लिए या कहने के लिए कमेंट करे और शेयर भि करे ताके दूसरों को पता चले के कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है., हमारा ये आर्टिकल ‘What is computer in Hindi’ यहीं समाप्त होता है.
मैंने हाल ही में “कंप्यूटर क्या है?” विषय पर एक वेबसाइट की समीक्षा की है और मुझे खुशी हो रही है कि मैं आपके साथ इस अनुभव को साझा कर रहा हूँ। इस वेबसाइट ने कंप्यूटर और उसके कार्यों को समझने के लिए अत्यधिक उपयोगी जानकारी प्रदान की है।
वेबसाइट का डिज़ाइन सरल और सुविधाजनक है, जिससे उपयोगकर्ता को जरूरी जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होती। वेबसाइट पर प्रस्तुत जानकारी व्यावसायिक रूप से प्रस्तुत की गई है, जिससे नए उपयोगकर्ताओं को भी सुविधा होती है।