पेज कंटेंट
- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर कैसे काम करता है?
- कंप्यूटर के कितने भाग होते है?
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होता है?
- कंप्यूटर का इतिहास?
आज हम जानेंगे के कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं, शोर्ट मे कंप्यूटर का इसतिहास, कंप्यूटर का हिंदी नाम, कंप्यूटर काम कैसे करता है, कंप्यूटर के कितने पार्ट भाग होते है, कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मे क्या अंतर है आदि, ये सारे सवालों के जवाब जानेंगे चलिए देखते है कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं.
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
कंप्यूटर को हिंदी भाषा मे ‘संगणक’ कहते है कियोंकि कंप्यूटर शब्द Compute से बना है, जिसका मतलब है कैलकुलेशन यानि गणना करना इस लिए कंप्यूटर को हिंदी मे संगणक कहा जाता है यानि गणना करने वाला यंत्र, कंप्यूटर बनाने कि शुरुवात कैलकुलेटर बनने से हुई थि चलिए इसका इतिहास जानते है, हिंदी मे सबसे जियादा “संगणक” शब्द कोहि इस्तेमाल किया जाता है.

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं टेबल से जाने?
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? |
---|
संगणक |
कंप्यूटर |
अभिकलक |
अभिकलित्र |
कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं, इसके बाद कंप्यूटर क्या है ये जाने, कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन जो गणना करने के लिए और इनफार्मेशन/डाटा को स्टोर करने के लिए बनायीं गयी है, बड़े से बड़े मैथमेटिक्स कैलकुलेशन कुछ हि सेकंड करसकते है और बहुत सारा डाटा ओर्गानिज़ तरीके से कंप्यूटर मे स्टोर करसकते है वो भि सेफ्टी के साथ, इसलिए आज कंप्यूटर हर छेत्र मे इस्तेमाल किया जारहा है.
शोर्ट मे कंप्यूटर का इतिहास?
आज कि दुनिया मे हर छेत्र मे कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जरहा है कियोंकि जो काम बिना कंप्यूटर के एक दिन मे होता है उस काम को कंप्यूटर कि मदद से कुछ घंटो या मिनट मे करसकते है इसका उधारण आपको आगे मिलजायेगा, इतने बड़े आविष्कार का इतिहास जानना ज़रूरी है, इसलिए हम आपको शोर्ट मे कंप्यूटर का इतिहास बताने वाले है,
बहुत सालों पहले लोग गणना (कैलकुलेशन) करने के लिए हड्डियों, पत्थरों और लकड़ियों का इस्तेमाल करते थे, जैसे इंसान और उनका का दिमाग बढ़ता गया वैसे हि कंप्यूटिंग के डिवाइसेस को डेवेलोप करते गये, अब हम उन्ही मेसे कुछ मशहूर डिवाइसेस के बारेमे जानने वाले है,
Abacus
4000 पहले चाइनिस लोगों ने अबेकस को इन्वेंट किया, कंप्यूटर का इसतिहास अबेकस से हि शुरू होता है कियोंकि अबेकस को फर्स्ट कंप्यूटर कहा जाता है, अबेकस को लकड़ी से बनाया गया था जिसमे मेटल के रोड होते है और उन रोड मे कुछ मोतिया होती है जिन्हें मूव किया जाता है कुछ नियमों के आधार पर, इस डिवाइस से कैलकुलेशन के लिए बनाया गया था.
नापिर्स बोन (1556-1617)
ये भि एक मैन्युअली कैलकुलेटिंग डिवाइस है जिसे जॉन नेपिर ने बनया था, इसमें 9 अलग अलग हड्डियों का इस्तेमाल किया गया था इसलिए इसे नापिर्स बोन कहा जाता है.

Pascaline
ये एक कैलकुलेटिंग डिवाइस था जिसे बायस पास्कल ने बनाया था अपने पिता कि मदद करने के लिए कियोंकि उनके पिता एक टैक्स अकाउंटेंट था, ये लकड़ी का बना था जिसमे पय्ये और गियर (gear) लगे हुए था इस मशीन से सिर्फ अड्डिंग (adding) और सबट्रैक्ट (subtract) करसकते थे.
Stepped Reckoner
विल्हेल्म लिबनित्ज़ (wilhelm libnitz) ने 1673 मे पास्कल के डिवाइस को और भि डेवेलोप किया पय्ये और गियर के जगह ड्रमस का इस्तेमाल किया गया था.
Diffrence Engine
1820स मे चार्ल्स बाबबेज (Charles Babbage) ने दिफ्फ्रेंस इंजन को बनाया जिससे सिंपल कैलकुलेशन करसकते थे.
Analytical Engine
1830 मे इस डिवाइस को भि चार्ल्स बाबबेज ने बनाया इसमें इनपुट के लिए पंच cards का इस्तेमाल किया गया था, इस डिवाइस से कोई भि मैथ का कैलकुलेशन करसकते थे और इसकी परमानेंट मेमोरी मे जानकारी स्टोर करसकते है ये पहली बार अयसा डिवाइस किसीने बनया था, इसकी वजह से चार्ल्स बाबबेज को फादर ऑफ़ कंप्यूटर कहा जाता है.
इसके बाद भि बहुत सारे डिवाइस बने जैसे 1890 मे हरमन होल्लेरिथ ने ताबुलातिंग मशीन (Tabulating Machine) बांयी थी, इस मशीन का इस्तेमाल 1890 यूएस सेन्सस किया गया था जिसकी वजह जो काम सात सालों मे होता था वो तीन साल मे होगया था, फिर 1930 मे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर यूएस मे बनाया गया वन्नेर बुश के दुअरा, इसके बाद प्रोग्रामएबल डिजिटल कंप्यूटर बनने लगे फिर कंप्यूटर के जनरेशन अये:
- पहला जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर (1946-1959), पहले जनरेशन के कंप्यूटर जैसे एनिअक (ENIAC), एड्वाक (EDVAC), यूनिवासी (UNIVACI), आईबीएम-701, आईबीएम- 650
- दूसरा जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर (1956-1965), दुसरे जनरेशन के कुछ कंप्यूटर जैसे आईबीएम 7094, सीडीसी 1604, आईबीएम 1620, सीडीसी 36000, उनिवाक (UNIVAC) 1108
- तीसरा जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर (1966- 1970), तीसरे जनरेशन के कुछ कंप्यूटर जैसे टीडीसी-316, पीडीपी, हनीवेल-6000 सीरीज, आईबीएम 360 सीरीज,
- फोर्थ जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर (1971-1980), फोर्थ जनरेशन के कंप्यूटर जैसे स्टार 1000, क्रय-1, डीइसी 10, पीडीपी 11, क्रय-क्स-एमपी
- पांचवीं जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर (1980-अब तक), पाचवीं जनरेशन के कंप्यूटर जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, अल्ट्राबुक, नोटबुक, क्रोमबुक, आदि, अगर आपको डिटेल मे इन जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर के बारेमे जानना है तो यहाँ पढ़ सकते है कंप्यूटर का इतिहास.
कंप्यूटर कैसे काम करता है?
जब यूजर के दुअरा कीबोर्ड, माउस, आदि जैसे इनपुट डिवाइसेस से कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन मिलता है या तब कंप्यूटर उस इनफार्मेशन को प्रोसेस करता है और प्रोसेस करने के बाद जो रिजल्ट अता है उसे आउटपुट डिवाइस के दुअरा यूज़र तक पहुचाता है, आउटपुट डिवाइस जैसे मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर आदि.
कंप्यूटर के कितने भाग होते है?

कंप्यूटर के बहुत सारे पार्ट होते है जैसे माउस, कीबोर्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मदरबोर्ड, विडियो कार्ड, ग्राफ़िक कार्ड, मॉनिटर, माइक्रोफोन, स्पीकर, प्रिंटर, स्कैनर, टच पेड़ (Touch pad), ग्राफ़िक प्रोसेसिंग यूनिट (graphic processing unit), रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), हार्ड ड्राइव, सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD), प्रोसेसर, पॉवर सप्लाई, स्टोरेज यूनिट,
Hardware vs Software
कंप्यूटर हार्डवेयर (Hardware) यानि कंप्यूटर सिस्टम के वो फिजिकल पार्ट जिसे हम देखसकते है और छु सकते है, हार्डवेयर दो तरह के होते है एक जो कंप्यूटर के अन्दर होते है उनके इंटरनल हार्डवेयर कहा जाता है और दुसरे जो कंप्यूटर के बाहेर होते है जिन्हें एक्सटर्नल हार्डवेयर कहा जाता है, जैसे मदर बोर्ड, सीपीयू, कीबोर्ड, टचपेड़, आदि
सॉफ्टवेयर यानि प्रोमिंग लैंग्वेज के इंस्ट्रक्शन से बना एक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के अन्दर होता इसे हम देख और छु नहीं सकते कियोंकि ये एक प्रोग्राम है, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के उधारण है नोटपद (Notepad), ब्राउज़र, मीडिया प्लेयर, एक्सेसल आदि, लेकिन कंप्यूटर को चलने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों कि ज़रूरत है, बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर किसको इंस्ट्रक्शन देंगे और बिना सॉफ्टवेयर के हार्डवेयर भि कुछ नहीं करसकते.
People Also Ask
1. इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या होता है?
इनपुट डिवाइस यानि वो डिवाइसे जो कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देते है या कंप्यूटर तक डाटा पहुचाते है जैसे कीबोर्ड, माउस, टच पेड़, माइक्रोफोन आदि,
इंस्ट्रक्शन या डाटा मिलने के बाद कंप्यूटर उसे प्रोसेस करता है फिर जो रिजल्ट अत है उसे यूजर तक पहुचने के लिए आउटपुट डिवाइसे कि जरूरत होती है, यानि यूजर तक रिजल्ट आउटपुट डिवाइस पहुचाता है, आउटपुट डिवाइस जैसे मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर, हैडफ़ोन, साउंड और विडियो कार्ड, आदि.
2. कंप्यूटर का फुलफॉर्म क्या है?
कंप्यूटर का फुल फॉर्म है “कोम्मोंली ओपरेटेड मशीन पर्तिकुलार्ली यूसद टेक्निकल एजुकेशनल रिसर्च” (computer).
3. फादर ऑफ़ कंप्यूटर किसे कहते है?
फादर ऑफ़ कंप्यूटर Charles Babbage को कहते है कियोंकि इनके कंप्यूटर के बसेस पर हि आज के कंप्यूटर को बनाया जाता है,
4. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
कंप्यूटर के हिंदी मे बहुत से नाम है लेकिन संगणक और कंप्यूटर हि जियादा इस्तेमाल होता है.
निष्कर्ष
आज हमने जाना के Computer ko hindi mein kya kahate hain, कंप्यूटर का इसतिहास क्या है, कंप्यूटर क्या है आदि, आशा है आपको इस सवाल “कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?” का जवाब मिलगये होगा और अगर कुछ पूछना या कहना है तो कमेंट करे और अपने दोस्तों को शेयर ताके उन्हें भि पता चले के कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं, हमारा ये आर्टिकल ‘कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े: