Computer Kitne Prakar ke hote hain जानें: Computer ke Prakar?

4.5/5 - (10 votes)

क्या आप जानना चाहते है के computer kitne prakar ke hote hain, Data को handle करने के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार और Size के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार कितने है. इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल पढ़े.

Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain?

कंप्यूटर को पहले दो केटेगरी मे बटा गया है पहला Size के आधार पर दूसरा डाटा Handling के आधार पर, डाटा को हैंडल करने कि योग्यता के आधार पर कंप्यूटर के तीन प्रकार होते है और ये कंप्यूटर के तीन प्रमुख होते है:

  1. डिजिटल कंप्यूटर
  2. एनालॉग कंप्यूटर
  3. हाइब्रिड कंप्यूटर.

कंप्यूटर के Size के आधार पर पांच प्रकार होते है:

  1. मिनी कंप्यूटर
  2. पीसी ‘पर्सनल कंप्यूटर’
  3. सुपर कंप्यूटर
  4. मैंनफ्रेम कंप्यूटर
  5. वर्कस्टेशन.

डाटा को हैंडल करने के आधार पर Computer ke Prakar?

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं

1. Analog Computer

ये कंप्यूटरस सिर्फ एनालॉग डाटा को प्रोसेस करने के लिए हि बनाये जाते है, अयसा डाटा जो हर वक़्त बदलता है और जिसकी कोई करेक्ट वैल्यू नहीं होती उसे एनालॉग डाटा कहते है,

यानि इस कंप्यूटर को अयसे चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमे हमें exact वैल्यू कि ज़रूरत नहीं होती बस उसके आसपास कि वैल्यू चाहिए होती है, ये कंप्यूटर कुंतिटीस को मेजर करने के लिए बनाया जाता है, जैसे टेमप्रेचर, स्पीड वेट, लम्बाई, वोल्टेज, प्रेशर आदि.

ये कंप्यूटर लगातार बदलते हुवे बदलाव को फिजिकल क्वांटिटी मे मेज़र करता है, कंप्यूटर को नंबर्स या कोड्स से कोई कन्वर्सेशन कि ज़रूरत नहीं ये डायरेक्टली डाटा को एक्सेप्ट करते है मेजरिंग डिवाइस से, इस के उधारण है जैसे बदलते tempreture को मेजर करने के लिए थेर्मोमिटर का इस्तेमाल होता है और जैसे विहिंग मशीन का इस्तेमाल वेट मेजर करने के लिए होता है,

अब जानते है के किन जगहों पर इन का इस्तेमाल होता है केमिकल इंडस्ट्री मे और पेपर बनाने मे इसका इस्तेमाल होता है, ओइल रिफाइनरी मे फ्लो और टेमप्रेचर को मेजर किया जाता है आदि. एनालॉग कंप्यूटर डाटा प्रोसेस करने के बाद आउटपुट किसी ग्राफ के ज़रिये या फिर dial के ज़रिये रीडिंग दिखाता है.

2. Digital Computer

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं (computer kitne prakar ke hote hain)

डिजिटल कंप्यूटरस को इसलिए बनाया जाता है ताके कैलकुलेशन और लॉजिकल ऑपरेशन हाई स्पीड मे हो, ये कंप्यूटर रॉ डाटा को इनपुट करता है फिर इसे प्रोसेस करता है इसके रिजल्ट को आउटपुट करता है,

ये कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी इनपुट को समजता है जो 0 और 1 हैं यानि हम जोभि कंप्यूटर से चाहते है कंप्यूटर उसे 0 और 1 मे बदलता है फिर उसे प्रोसेस करता है फिर रिजल्ट को आउटपुट करता है, डिजिटल कंप्यूटर के उधारण है डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोंस, कैलकुलेटरस आदि.

डिजिटल कंप्यूटर के फायदें?

  • इस कंप्यूटर मे बहुत सारि स्टोरेज कैपेसिटी होती है अपने डाटा को स्टोर भि करसकते है और कभी भि एक्सेस करसकते है,
  • इन कंप्यूटर मे स्पीड भि बहुत होती है कियोंकि ये डाटा को डिजिटलली प्रोसेस करते है,
  • हार्डवेयर कि कीमत भि कम होती है कियोंकि आईसी टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस होचुकी है,
  • हम डिजिटल कंप्यूटर मे अलग अलग फीचर एड करसकते है.

3. Hybrid Computer

जनरेशन ऑफ कंप्यूटर-generation of computer in hindi

हाइब्रिड का मतलब होता है दो अलग चीजों से बना हुआ, एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर को मिलकर बनाया गया है हाइब्रिड कंप्यूटर, हाइब्रिड कंप्यूटर बहुत फ़ास्ट होते है एनालॉग कंप्यूटर कि तरह और स्टोरेज, अक्कुरेसी होती है डिजिटल कंप्यूटर कि तरह यानि ये कंप्यूटर दोनों तरह के डाटा को प्रोसेस करसकता है,

हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग सिगनल को एक्सेप्ट करते है इनपुट के फॉर्म मे फिर इनपुट डाटा को प्रोसेस करने से पहले डिजिटल फॉर्म मे बदल्देता है, हाइब्रिड कंप्यूटर को कुछ ख़ास जगह हि इस्तेमाल किया जाता है जहाँ एनालॉग और डिजिटल दोनों कंप्यूटर को इस्तेमाल करना होता है.

वहीँ इसका सबसे अच्चा उधारण है पेट्रोल पंप, एयरप्लेन, अस्पताल, पेट्रोल पंप मे फ्यूल के फ्लो को मेजर करके उसे क्वांटिटी और प्राइस मे बदला जाता है ये हाइब्रिड कंप्यूटर होता है, हॉस्पिटल मे पेशेंट के ब्लड प्रेशर और बॉडी टेमप्रेचर को डिजिट फॉर्म मे convert करता है.

साइज़ के आधार पर Computer kitne prakar ke hote hain?

1. Mini Computer

मिनी कंप्यूटर को मिनीफ्रेम कंप्यूटर भि कहा जाता है, मिनीकंप्यूटर एक मीडियम साइज़ और मुल्टी प्रोसेसिंग कंप्यूटर है, इस कंप्यूटर मे चार से दो सौ यूजर का सपोर्ट होता है, ये अलग अलग इंस्टिट्यूट के डिपार्टमेंट मे इस्तेमाल किया जाता है जैस बिलिंग, अकाउंटिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट आदि.

मिनीकंप्यूटर मेनफ़्रेम कंप्यूटर से छोटा होता है और माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है, मिनी कंप्यूटर का वेट बहुत कम होता है जिसकी वजह से इसे कहीं भि लेजाया जा सकता है, मिनी कंप्यूटर फ़ास्ट होता है और मेनफ़्रेम कंप्यूटर से सस्ता होता है, मिनी कंप्यूटर को काम्प्लेक्स डाटा को प्रोसेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल.

2. Micro Computer

पीसी 'पर्सनल कंप्यूटर'- Perfectalex.in

पीसी कंप्यूटर यानि पर्सनल कंप्यूटर, इस कंप्यूटर को जनरल कामों के लिए बनाया जाता है जिसे सिंगल यूजर इस्तेमाल करते है, हम लोग आमतौर पर घरों मे इन कंप्यूटर को इस्तेमाल करते है,

इसके नाम से पता चलता है के इसे पर्सनल कामों के लिए बनाया गया है जैसे असाइनमेंट, मूवी देखना, ऑफिस का काम आदि, इनके उधारण है डेस्कटॉप, कंप्यूटरस, लैपटॉपस, टेबलेट, कंप्यूटर ये सारे माइक्रो कंप्यूटर के प्रकार है,

इन कंप्यूटरस मे कुछ सॉफ्टवेयर को हि इस्तेमाल करसकते है, इन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है और ये साइज़ मे छोटे होते है, इसमें सिंगल यूजर बहुत सारे काम करसकता है, माइक्रो कंप्यूटर को घरों मे, ऑफिस मे और स्कूल मे इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रकार के कंप्यूटरस को सबसे जियादा इस्तेमाल किया जाता है कियों कि ये सस्ते और साइज़ मे छोटे होते है.

3. MainFrame Computer

मेनफ़्रेम कंप्यूटर को इस तरह बनाया जाता है के उसे सौ से हज़ार यूजर एक साथ यूस करसकते है, एक हि वक़्त मे अलग अलग प्रोग्राम चला सकते है, ये सारे फीचर को देखते हुए बड़े बड़े संस्थान इसे इस्तेमाल करते है जैसे बैंकस, टेलिकॉम सेक्टर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, इंडस्ट्रीज, डिफेन्स आदि.

ये कंप्यूटर बहुत महँगा होता है, इसकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी और हाई कैपेसिटी स्टोरेज होती है, बड़े बड़े डाटा को प्रोसेस करना करता है और जल्दी खराब नहीं होता इसकी लाइफ लॉन्ग है,

मेनफ़्रेम कंप्यूटर आम कंप्यूटर से बिलकुल अलग होते है परफॉरमेंस मे भि और देखने मे भि, ये सुपर कंप्यूटर कि तरह हि होता है.

4. Workstation

वर्कस्टेशन को सिर्फ किसी एक बड़े काम को करने के लिए डिजाईन किया जाया है जैसे कोई टेक्निकल या साइंटिफिक एप्लीकेशनस, ये बहुत महेंगे होते है और इनके माइक्रोप्रोसेसर बहुत फास्ट होते है,

इसकी ram मे बहुत स्पेस होती है और ग्राफ़िक अडाप्टर कि स्पीड बहुत जियादा होती है, वर्कस्टेशन को सिर्फ एक यूजर इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है, ये बहुत महेंगे और बड़े बड़े कामों के लिए बनाये जाते है, कंप्यूटर क्या है और इसका इतिहास जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.

5. Super Computer

सुपर कंप्यूटर - Perfectalex.in

कंप्यूटर के प्रकार मे सबसे बड़ा और फास्ट सुपर कंप्यूटर है, सुपर कंप्यूटर को जियादा अमोउट ऑफ़ डाटा को प्रोसेस करने के लिए डिजाईन किया जाता है, सुपर कंप्यूटर को एक सेकंड मे लाखों इंस्ट्रक्शन दे सकते है और वो उन्हें फॉलो भि करता है ये सब इसलिए होता है कियोंकि सुपर कंप्यूटर से हज़ारों प्रोसेसर इंटरकनेक्टेड होते है,

सुपर कंप्यूटरस को इंजीनियरिंग, विज्ञान कि चीजों के लिए और बड़े आर्गेनाईजेशन इस्तेमाल करते है जैसे वेदर कि फॉरकास्टिंग, साइंटिफिक रिसर्च, नुकलिएर एनर्जी रिसर्च, स्टॉक मार्किट, आदि. इसे 1976 मे रोगर क्रय (Rogar Cray) ने बनाया था, सुपर कंप्यूटर को नासा इस्तेमाल करता है ताके स्पेस को और जानसके सट्टेलाइट कि मदद से.

People Also Ask

1. कंप्यूटर के तीन प्रमुख प्रकार कौनसे है?

एनालॉग कंप्यूटर, डिजिटल कंप्यूटर और हाइब्रिड कंप्यूटर ये कंप्यूटर के तीन प्रमुख प्रकार है.

2. फादर ऑफ़ कंप्यूटर कौन है?

कंप्यूटर को बहुत लोगों ने मिलकर बनाया है लेकिन चार्ल्स बबेज (Charles Babage) का कंप्यूटर बनाने मे बहुत बड़ा योगदान था इसलिए इन्हें फादर ऑफ़ कंप्यूटर कहा जाता है.

3. आम तौर पे घर मे इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरस कौनसे प्रकार के होते है?

डिजिटल कंप्यूटर.

निष्कर्ष?

आज हमने सीखा Computer kitne prakar ke hote hain, Data को handle करने के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार और size के आधार पर Computer ke prakar आदि,

आशा है आपको ‘कंप्यूटर के प्रकार’ विषय से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिलगये होंगे कुछ पूछना या कहना है तो कमेंट करे, शेयर करे ताके दूसरों को भि पता चले के कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं, हमारा ये आर्टिकल “Types of computer in hindi” यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

11 thoughts on “Computer Kitne Prakar ke hote hain जानें: Computer ke Prakar?”

  1. Howdy I am so delighted I found your webpage, I really found you by accident, while I was
    searching on Google for something else, Nonetheless I am here now and would just like to say many thanks
    for a marvelous post and a all round entertaining blog
    (I also love the theme/design), I don’t have time to browse it
    all at the moment but I have saved it and also added in your RSS feeds, so when I have time I will be back to read much
    more, Please do keep up the great work.

    प्रतिक्रिया
    • एप्रीसिएशन के लिए धनयवाद, मुझे ख़ुशी है आपको हमारा ये आर्टिकल “कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं |(Computer ke prakar)” पसंद आया,
      हम ऐसेहि जानकारी से भरा आर्टिकल लिखते रहेंगे,

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment