क्या आप जानना चाहते है के कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं, क्या काम करते है उनके नाम क्या है आदि तो आप सहीं जगह अये है आज हम जानेंगे के Computer ke parts कौन से कम्पलीट जानकारी मिलेगी,
अगर कोई कंप्यूटर को पहली बार चलाने के लिए भि उससे जुड़े पार्टस के बारेमे जानना ज़रूरी है, इसलिए आज का आर्टिकल आपको बहुत काम आयेगा, चलिए जानते है के Computer Ke Parts:
कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं?
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- CPU
- MotherBoard
- GPU
- RAM
- ROM
- Hard drive
- SSD.
Monitor
मॉनिटर क्या है? कंप्यूटर पर हम जिस स्क्रीन को देखते है जो डिस्प्ले होता है उसे मॉनिटर कहते है, मॉनिटर हमें स्क्रीन पे इमेजेज और टेक्स्ट डिस्प्ले करता है,
ज़यादातर मॉनिटर को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोल बटन होते है जिससे हम डिस्प्ले सेटिंग को चेंज करसकते है, आजकल नये मॉनिटर मे ‘एलसिडी’ या ‘एलइडी’ डिस्प्ले होता है, ये कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस होता है,
इस वक़्त मोनिटर के तीन प्रकार है CRT, LED और LCD.
- सीआरटी का फुल फॉर्म है ‘cathode ray tube’, इस मॉनिटर को पहले इस्तेमाल किया जाता था और ये सबसे जियादा इस्तेमाल किया गया मॉनिटर है, सीटीआर मनिटर बहुत बड़े, वज़नदार और डेस्क पे जगह बहुत लेते थे,
- एलइडी का फुल फॉर्म है ‘Liquid emitting diode’ ये बहुत पतले होते है इन्हें फ्लैट पैनल डिस्प्ले भि कहा जाता है, LCD यानि ‘Liquid crystal display’, आजकल ये डिस्प्ले बहुत पसंद किये जारहे है और लैपटॉप के बाद अब डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए भि इन्हें इस्तेमाल किया जारहा है. अमेज़न पर बेस्ट मॉनिटर खरीद सकते है.
Keyboard
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिससे हम कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देते है किसी भि छोटे या बड़े टास्क को करने के लिए, हर कीबोर्ड अक्सर एक जैसे हि होते है, कीबोर्ड कि मदद से हम कंप्यूटर मे टाइप करसकते है और कंप्यूटर को कंट्रोल भि कीबोर्ड कि मदद से हि करते है,
एक कंप्यूटर कीबोर्ड टाइप राइटर कि तरह होता है, कीबोर्ड मे बहुत सारे Keys होते है इन कीस को उनके वर्क के आधार पर छे हिस्सों मे बाटा गया है, कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं इनमे सबसे जियादा कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है यूजर. बेस्ट कीबोर्ड को अमेज़न पर देखसकते है.
- टाइपिंग कीस
- फंक्शन कीस
- नेवीगेशन कीस
- नुमेरिक कीबोर्ड
- कंट्रोल कीस
- इंडिकेटर लाइट.
Mouse

माउस कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस होता है, कीबोर्ड के बाद माउस सबसे ज़रूरी भाग है कंप्यूटर जिससे हम कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दे सकते है,
माउस को पोइंटिंग डिवाइस भि कहा जाता है कियोंकि माउस से हम कंप्यूटर के स्क्रीन पर पॉइंट करसकते है मूव करसकते है और क्लिक करसकते है, माउस दो तरह के होते है एक Optical माउस और दूसरा मैकेनिकल माउस,
- ऑप्टिकल माउस मे इलेक्ट्रॉनिक eye होती है जिससे मूवमेंट का पता चलता है और इसे आसानी से क्लीन करसकते है,
- मैकेनिकल माउस मे बॉल होता है जिससे मूवमेंट का पता चलता है और सहीं से वर्क करने के लिए इसे हर रोज़ क्लीन करने कि ज़रूरत होती है,
माउस मे तीन तरह के कीय है राईट कीय, स्क्रॉल कीय और लेफ्ट कीय तीनों का अलग काम होता है, आजकल पॉइंटर के लिए माउस के अलावा भि चीज़े है जो स्पेस कम लेते है जैसे ट्रैकबॉल और टचपड़. माउस को अमेज़न पर देखसकते है.
CPU: Central Processing Unit

कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं उनमे सबसे जियादा ज़रूरी सीपीयू होता है, कंप्यूटर का सबसे जियादा ज़रूरी पार्ट है सीपीयू यानि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट,
कंप्यूटर मे दिमाग का काम सीपीयू करता है, कंप्यूटर के दुसरे ज़रूरी पार्ट सीपीयू से कनेक्टेड होते है, माइक्रो कंप्यूटर मे सीपीयू एक छोटे प्रोसेसर के रूप मे होते है और दुसरे कंप्यूटर मे एक से जियादा प्रोसेसर होसकते है,
सीपीयू का काम होता है के जब भि हम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज टाइप करते है जैसे पाइथन, जावा, सी++ आदि तो सीपीयू इन इन लैंग्वेज को प्रोसेसर कि समज मे अये अयसे लैंग्वेज मे कन्वर्ट करता है और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता है,
सीपीयू ज़यादातर मदरबोर्ड मे होता है, सीपीयू के तीन भाग होते है एएलयू (ALU), एमयू (MU), सीयू (CU). बेस्ट सीपीयू को अमेज़न पर देखसकते है.
Motherboard

नाम से पता चल रहा है के मदरबोर्ड कितना ज़रूरी पार्ट है कंप्यूटर का, मदरबोर्ड को कंप्यूटर कि रीड कि हडडी केसकते है, मदरबोर्ड एक सर्किट बोर्ड है जो कंप्यूटर के दुसरे पार्ट को फिजिकली पकडे रखता है, कीबोर्ड, माउस, स्पीकर को मदरबोर्ड मेही प्लग करते है,
मदरबोर्ड से सीपीयू, रेम, ड्राइव, पॉवर सप्लाई आदि पार्ट कनेक्टेड होते है, कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं उनमे सबसे ज़रूरी भाग मदरबोर्ड है.
GPU
गेमर्स को पता होगा ये क्या है, जीपीयू यानि ‘Graphic Processing Unit’ जिसे ग्राफ़िक कार्ड भि कहा जाता है, जीपीयू कि मदद से कंप्यूटर मे हाई एंड वीसुअल जेनेरेट करता है जो अलग अलग विडियो गेम्स मे आते है, विडियो गेम्स के साथ इमेजेज कि ग्राफ़िक अच्छी होती है, जीपीयू का काम होता है के मॉनिटर से कम्यूनिकेट करे.
RAM

कंप्यूटर मे मेमोरी दो तरह कि होती है एक रेम और दूसरा रोम पहले रेम के बारेमे जानते है, रेम का फुल फॉर्म है ‘Random Access Memory’, इस मे सिर्फ कुछ वक़्त के लिए हि चीज़े स्टोर होती है यानि जब भि आप कंप्यूटर या लैपटॉप बंद करते है रेम अपने आपको खाली करदेता है या रिसेट करता है,
जब आप कंप्यूटर यूस करते तब रेम सीपीयू कि मदद से डाटा स्टोर करता है फिर कंप्यूटर ऑफ होने पर सारा डाटा डिलीट हो जाता है इसे हि रेम कहते है, रेम हमेशा 2 के पॉवर होता है इसलिए हम हमेशा 16जीबी, 32जीबी और 64 जीबी रेम देखते है, रेम कि वजह से प्रोग्राम और गेम फास्ट चालू होते है और फास्ट बंद होते है.
ROM
रोम का फुल फॉर्म है ‘Read Only Memory’, इस मेमोरी मे डाटा स्टोर हमेशा रहता है चाहे आप कंप्यूटर ऑफ करे या ओन, इस मेमोरी मे हम डाटा को बदल नहीं सकते और नहीं इसे डिलीट करसकते है सिर्फ इसे पढ़सकते है इसलिए इसे रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है.
Hard Drive
जहा पर रेम फ़ास्ट और शोर्ट-टर्म मेमोरी होती है उसकी दूसरी तरफ हार्ड ड्राइव है जो स्लो होती है और लोंग-टर्म मेमोरी होती है, अगर कोई जानकारी एक से जियादा बार चाहिए तो वो जानकारी हार्ड ड्राइव मे स्टोर होती है,
हार्ड ड्राइव मे मूविंग पार्ट होता है, जब भि प्रोसेसर को प्रोग्राम रन करने के लिए किसी फाइल कि ज़रूरत पढ़ती तब वो हार्ड ड्राइव से कॉपी करके रेम मे लोड करता है, हार्ड ड्राइव कि कैपेसिटी gigabytes और tarabytes मे मेजर होती है. हार्ड ड्राइव डिस्क को अमेज़न पर देखसकते है.
SSD
एसएसडी यानि Solid State Drive, एसएसडी भि हार्डड्राइव कि तरहा होती है लेकिन इसमें कोई भि मूविंग पार्ट नहीं होता है इसमें फ्लाश मेमोरी होती है जिसमे डाटा स्टोर किया जाता है,
एसएसडी मे जियादा अमाउंट का डाटा स्टोर नहीं होता लेकिन एसएसडी हाई परफॉरमेंस और फास्ट होती है जल्दी डैमेज नहीं होती, अब आपको पता चलगया होगा कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं. बेस्ट एसएसडी को अमेज़न पर चेक करें.
Computer Ke External Parts?

- Printer– प्रिंटर का काम होता है के कंप्यूटर से इमेज लेना और उसे पेपर शीट पर लाना, कंप्यूटर से डाटा को लेने के बाद टोनर/इंक कि मदद से एक्यूरेट इमेज बनाता है. प्रिंटर को अमेज़न पर चेक.
- Scanner– स्कैनर का काम होता है के किसी भि पपेर को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज तैयार करे आजकल इसका बहुत यूस होता है और आजकल एक हि डिवाइस मे दोनों काम होते है प्रिंटर और स्कैनर का जिसे मुल्टीफंक्शन डिवाइसेस कहते है. स्कैनर को अमेज़न पर चेक करें.
- Computer Speaker– वैसे तो कंप्यूटर के साथ मॉनिटर से जुड़े स्पीकर होते है लेकिन उनकी आवाज़ अच्छी नहीं अति इसलिए ज़यादातर लोग कंप्यूटर स्पीकर लेते है और इसे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करते है, कंप्यूटर स्पीकर को लोग गेमिंग, म्यूजिक और फिल्मे देखने के लिए कनेक्ट करते है. कंप्यूटर स्पीकर को अमेज़न पर चेक करें.
ज़रूरी नोट: हमने जो जानकारी दी है सिर्फ नॉलेज के लिए दी है, हमने कंप्यूटर को खोलकर पार्ट देखने कि गाइड नहीं डी है इसलिए अपना कंप्यूटर खोलकर पार्ट ना देखे और ना टच करे इससे आपका अच्चा कंप्यूटर खराब हो सकता है, आज का हमारा ये आर्टिकल ‘parts of computer in hindi’ यहीं समाप्त होता है.
People Also Ask
1. इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या होते है?
कंप्यूटर मे Input और आउटपुट (Output) डिवाइस अलग होते है और उनका काम भि अलग होता है, इनपुट डिवाइसेस जैसे माइक्रोफ़ोन, माउस, कीबोर्ड, डिजिटल कैमरा, वेब, टचपेड़, स्कैनर आदी. ये सारे इनपुट डिवाइसेस हैं, इनपुट डिवाइस कंप्यूटर मे सिंग्नल भेजते है और कंप्यूटर को हमारे इंस्ट्रक्शन इनके दुअरा हि मिलते है,
आउटपुट डिवाइसेस जैसे डीवीडी, सिडी, विडियो कार्डस, प्रोजेक्टर, स्पीकर, मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफ़ोन आदि, आउटपुट डिवाइसेस हमें इनपुट को प्रोसेस करने के बाद रिजल्ट को दिखाने मे मदद करते है यानि डाटा को प्रोसेस करने के बाद हमतक रिजल्ट आउटपुट डिवाइसेस के ज़रिये पहोचता है,
निष्कर्ष?
अब आपको पता चलगया होगा कि computer ke parts और computer ke parts name. आज हमने जाना कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं और उनके क्या काम होते है, आउट और इनपुट डिवाइस किसी कहते है आदि, आशा है आपको इस आर्टिकल ‘Computer ke parts’ से अपने सवालों के जवाब मिलगये होंगे,
कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और दूसरों को शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले के कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं, हमारा ये आर्टिकल ‘Parts of computer in hindi’ यहीं समाप्त होता है.
ये आर्टिकल भि पढ़े: