12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Complete जानकारी?

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची और फीस?

क्या आप 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची को जानना चाहते है या 12वीं के बाद बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारेमे जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपके लिए हमने आपके लिए ये आर्टिकल लिखा है,

आज हम जानेंगे के 2 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची, 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची साइंस स्ट्रीम वालों के लिए, 2 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची कॉमर्स वालों के लिए, आदि, चलिए देखते है 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स नाम.

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Science Stream मे

नीचे 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची है साइंस स्ट्रीम वालों के लिए, टेबल मे कोर्सेज और कोर्स कि एवरेज फीस भि दी गयी है.

CoursesAverage Fees (₹)
Computer Programming मे डिप्लोमा4,000 – 12,000
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशनस (BCA)2,00,000 – 3,00,000
C और c++ मे सर्टिफिकेट कोर्स2,000 – 5,000
CADD मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 – 20,000
वेब डेवलपमेंट मे Diploma12,000 – 1,00,000
कंप्यूटर हार्डवेयर और Networking मे डिप्लोमा15,000 – 40,000
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मे B.Tech2,80,000 – 4,50,000
Cyber Security मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 – 1,00,000
कंप्यूटर साइंस मे BSC1,00,000 – 7,00,000
कंप्यूटर साइंस मे B Tech CSE2,00,000 – 10,00,000

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Arts Stream मे

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची आर्ट्स के लिए

नीचे 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची है आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम वालों के लिए, टेबल मे कोर्सेज के नाम और कोर्स कि एवरेज फीस भि दी गयी है,

CoursesAverage Fees (₹)
Diploma in Graphical Desiging25,000 – 1,50,000
वेब डिजाइनिंग मे डिप्लोमा1,00,000 – 12,00,000
मल्टीमीडिया कोर्स मे डिप्लोमा42,000 – 1,25,000
बीडीइएस (BDes) ग्राफ़िक डिजाईन3,00,000 – 10,00,000
3डी एनीमेशन मे डिप्लोमा5,000 – 2,00,000
फोटोशोप मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 – 5,00,000
एनीमेशन और मल्टीमीडिया मे बीएससी1,00,000 – 5,00,000
डिजिटल फिल्म मेकिंग मे डिप्लोमा50,000 – 4,00,000
ग्राफ़िक डिजाईन मे बीए30,000 – 3,10,000
साइबर सिक्यूरिटी मे डिप्लोमा9,000 – 30,000.

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Commerce Stream मे

नीचे 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची है Commerce स्ट्रीम वालों के लिए, टेबल मे कोर्सेज के नाम और कोर्स कि एवरेज फीस भि दी गयी है,

CoursesAverage Fees (₹)
Computerized Acounting मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 – 50,000
डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स500 – 5,000
डिजिटल मार्केटिंग मे डिप्लोमा कोर्स1,50,000 – 4,50,000
एमएस ऑफिस सर्टिफिकेशन कोर्स7,000 – 10,000
इ-कॉमर्स डिजाईन मे सर्टिफिकेशन कोर्स6,500 – 10,000
टैली इआरपी कोर्स3,000 – 10,000
डिजिटल मार्केटिंग मे बीबीए20,000 – 3,00,000
ऑफिस ऑटोमेशन मे डिप्लोमा कोर्स5,500 – 42,000
कंप्यूटर एप्लीकेशनस मे बीकॉम15,000 – 10,00,000
बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एंड एकाउंटिंग (BFA)30,000 – 4,50,000

6 Months वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स

नीचे छे महीने वाले 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची है, टेबल मे कोर्सेज के नाम और कोर्स कि एवरेज फीस भि दी गयी है,

CoursesAverage Fees (₹)
पब्लिक रिलेशनस मे सर्टिफिकेट कोर्स20,000 – 60,000
ऑफिस एडमिनिसट्रेशन मे सर्टिफिकेट कोर्स2,000 – 20,000
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी मे सर्टिफिकेट कोर्स20,000 – 1,00,000
ऑडियो विडियो एडिटिंग मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 – 1,00,000
ग्राफ़िक डिजाईन मे सर्टिफिकेट कोर्स25,000 – 1,50,000
एकाउंटिंग मे सर्टिफिकेट कोर्स2,000 – 1,00,000
ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू ट्रेनिंग मे सर्टिफिकेट कोर्स1,00,000 – 1,50,000
लाइब्रेरीऔर इनफार्मेशन साइंस मे सर्टिफिकेट कोर्स3,000 – 40,000
बिज़नेस मैनेजमेंट मे सर्टिफिकेट कोर्स30,000 – 50,000
डिजास्टर मैनेजमेंट मे सर्टिफिकेट कोर्स6,000 – 80,000.

3 Months वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स?

नीचे तीन साल वाले 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची है, टेबल मे कोर्सेज के नाम और कोर्स कि एवरेज फीस भि दी गयी है,

CoursesAverage Fees (₹)
सी प्रोग्रामिंग कोर्स1,300 – 3,200
सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स3,500 – 8,200
ईमेल मार्केटिंग कोर्स1,500 – 4,200
सी++ प्रोग्रामिंग कोर्स2,500 – 5,200
वर्डप्रेस डिजाइनिंग कोर्स2,100 – 5,200
जावा प्रोग्रामिंग कोर्स2,100 – 4,200
बेसिक कंप्यूटर कोर्स1,600 – 3,700
एसइओ (SEO) कोर्स3,500 – 8,200
योतूब मार्केटिंग कोर्स2,100 – 6,200

Basic Computer Courses क्यूँ सीखना चाहिए?

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची कम्पलीट जानकारी
  • कंप्यूटर कोर्स करने का सबसे पहला फायदा तो ये है के कम फीस होती है कंप्यूटर कोर्स कि और आपको आस पास आसानी से जॉब मिलजाती है,
  • कंप्यूटर कोर्स करने से कंप्यूटर कि बहुत सारि जानकारी हासिल करसकते है जिससे कंप्यूटर कि फील्ड मे लाइफ आसान होती है,
  • टीचिंग सेंटर या साइबर कैफे खोल के खुदका रोज़गार शुरू करसकते है कंप्यूटर कोर्स करने के बाद,
  • कंप्यूटर कोर्स इंडस्ट्री और जॉब ओरिएंटेड होते है यानि इन्हें जॉब के लिए हि बनाया जाता है,
  • इन कोर्सेज को करने के लिए खूब पढ़ाई कि ज़रुँर्ट नहीं है इसे 8वीं, 10वीं, और 12वीं के बाद करसकते है.

आईटीआई कंप्यूटर कोर्स?

आईटीआई यानि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कि तरफ से 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची ऑफर होते है जिसे हमने नीचे टेबल मे बताया है, कोर्सेज के नाम दुरेशन और एवरेज फीस कि जानकारी नीचे दी गयी है,

CoursesDurationAverage Fees (₹)
आईटीआई इन डाटाबेस सिस्टम असिस्टंटएक साल4k – 3k
आईटीआई इन स्मार्ट फ़ोन तकनीशियन कम ऐप्प टेस्टरछे महीने5k – 20k
आईटीआई इन Copaएक साल5k – 25k
आईटीआई इन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंसदो साल4k – 25k
आईटीआई इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेंटेनेंसएक साल4k – 20k
आईटीआई इन डाटा एंट्री ऑपरेटरछे महीने2k – 10k
आईटीआई इन इन मुल्टीमीडिया, एनीमेशन, और स्पेशल इफ़ेक्टएक साल5k – 20k
आईटीआई इन कंप्यूटर-एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजाइनिंगएक साल5k – 25k
आईटीआई इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटरएक साल4k – 20k
आईटीआई इन सॉफ्टवेयर टेस्टिंग असिस्टंटएक साल4k – 20k

NIIT कंप्यूटर Courses?

‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी’ यानि (NIIT) के दुअरा कईसारे कोर्सेज कोर्स ऑफर करती है वो भि कंप्यूटर के अलग अलग फील्ड मे हमने नीचे 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची डी है जिसमे कोर्सेज के नाम और एवरेज फीस भि बताई गयी है,

CoursesAverage Fees (₹)
एकाउंटिंग विथ टैली.इआरपी98,000
गेम डेवलपमेंट कोर्स1,10,000
एसइओ, एसइएम और गोगल सर्टिफिकेशनस प्रिपरेशन70,000
जावा डेवलपर प्रोग्राम50,000
फुल स्टैक डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम70,000
आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्यूरिटी मे फाउंडेशन कोर्स49,000
एचटीएमएल5 प्रोग्रामिंग8,500
वोर्किंग विथ एडवांस एक्सेल3,200

JOB करने के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स सूची?

जॉब के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है

CoursesAverage Annual Salary Package (₹)
Big Data Engineering11,39,486
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट5,10,000
बिग डाटा एनालिसिस7,62,013
डाटा अनालिस्ट4,30,000
डाटा साइंस11,00,000
वेब डिजाइनिंग2,87,600
VFX Training And Character Animation Degree3,00,000
Cybersecurity4,97,939
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग एंड नेटवर्किंग4,50,000

High Salary कंप्यूटर Courses?

12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची तो देखली अब हाई सैलरी वाले कोर्सेज को भि देखे, नीचे टेबल मे बेस्ट सैलरी कोर्स के नाम है और उनको मिलने वली एनुअल सैलरी पैकेज भि है,

CoursesAverage Annual Salary Package (₹)
सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियरस कोर्स5,00,000
कंप्यूटर प्रोग्रामरस कोर्स4,82,016
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर कोर्स5,31,506
नेटवर्क सिक्यूरिटी एडमिनिस्ट्रेटर कोर्स7,60,644
विडियो गेम डिज़ाइनर कोर्स6,43,616
वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स3,26,113
Computer and Information Scientists And Researchers Course4,65,024
कंप्यूटर सिस्टमस एनालिस्टस कोर्स8,50,000

People Also Ask

  1. 1. 12 वीं के बाद बेसिक कंप्यूटर कोर्स कौनसे है?

    12 वीं के बाद बेसिक कंप्यूटर कोर्स वो होते है जो आपको कंप्यूटर के बेसिक पढ़ाते है और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के बेसिकस भि, कंप्यूटर के कितने भाग होते है कैसे काम करता है आदि, 12वीं के बाद बहुत सारे कोर्सेज मिलजायेंगे जो कंप्यूटर के बेसिक सिखाते है.

  2. 2. फ्यूचर के लिए कौनसा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?

    फ्यूचर के लिए ये कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है जैसे वेब डिजाइनिंग, एनीमेशन और वीएफएक्स, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि.

3. 12 वीं के बाद सबसे आसान कंप्यूटर कोर्स कौनसे है?

सबसे आसान कंप्यूटर कोर्स है:

  • सुपरकंप्यूटिंग कोर्स
  • इंट्रोडक्शन टु कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑफिस ऑटोमेशन
  • इंट्रोडक्शन टु कंप्यूटरस और ऑफिस प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर
  • How Computers Work.

4. कौनसे कंप्यूटर कोर्स डिमांड मे है?

सबसे जियादा डिमांड मे ये कोर्सेज है जैसे ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग कोर्स, एनीमेशन और वीएफएक्स, मोबाइल और ऐप्प डेवलपमेंट, SEO आदि.

5. 12वीं के बाद डिग्री कोर्सेज कौनसे है?

  • बीएससी आईटी
  • बीएससी एनीमेशन और मल्टीमीडिया
  • बी.टेक आईटी
  • BCA
  • बीइ/बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग

6. 12वीं के बाद कंप्यूटर का कौन सा कोर्स करें?

हमने इस Article मे 12वीं के बाद के सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स कि सूची बताई, Science stream वालों के लिए, commerce वालों के लिए और Arts वालों के लिए अलग अलग कंप्यूटर कोर्स सूची है, इसके अलावा 3 महीने और 6 महीने वाले Computer Courses कि list भि डी गयी है.

7. 1 साल का कंप्यूटर कोर्स कौन सा होता है?

अगर आपको एक साल का कंप्यूटर कोर्स करना है तो आप ADCA course करने पर विचार करसकते है जिसका फुल फॉर्म है ‘Advanced Diploma in Computer Applications’. इस कोर्स को आसानी से 10th या 12th के बाद किसी भि स्ट्रीम वाले कर सकते है.

8. Government Job के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?

‘डिप्लोमा इन Computer Applications’ (DCA), जिनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन कि नॉलेजवह इस certificate कोर्स को करसकते है, गवर्नमेंट jobs पाने के लिए और करियर एडवांस करने के लिए मदद करता है.  

9. टेली कोर्स कि फीस कितनी होती है?

लग भाग 8 हज़ार से 10 हज़ार एक टेली कोर्स कि फीस होती है लेकिन ये आपके कोर्स और institute पर डिपेंड है के फीस कितनी होगी.

10. भारत में कितने कंप्यूटर कोर्स हैं?

भारत मे बहुत सारे कंप्यूटर कोर्सेज है लेकिन प्रमुख Computer Courses 10 से 15 है.

निष्कर्ष?

Offline के अलावा आप Online भि Computer courses देख सकते है. आज हमने जाना के 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची, बेस्ट जॉब के लिए 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची, बेस्ट सैलरी के लिए 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची और आईटीआई 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची आदि,

आशा है आपको इस सवाल ’12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची’ का जवाब मिलगया होगा, कुछ पूछना या कहना होता कमेंट ज़रूर करे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताके उन्हें भि तो पता चले 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची मे कौनसे कोर्सेज है,

हमारा ये आर्टिकल ’12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.7/5 - (12 votes)

1 thought on “12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Complete जानकारी?”

Leave a Comment