Step-by-Step: सफल Businessman kaise bane Tips

4.7/5 - (13 votes)

आज हम जानेंगे कि Businessman kaise bane, बिज़नेसमैन बनने के लिए ज़रूरी स्किल और टिप्स, Entrepreneur kaise bane, आदि, चलिए विस्तार से देखते है बिजनेसमैन कैसे बने?

Businessman Kaise Bane Best Tips?

क्या आप जानना चाहते है के Businessman Kaise Bane तो आप सहीं जगह अये है, आज हम आपको बिजनेसमैन बनने के कुछ ज़रूरी टिप्स बताने वाले है जो हर बिज़नेस मैन अपने जीवन मे इस्तेमाल करता है.

खुदको मोटीवेटेड रखे

◉ रिसर्च और प्लान करना

◉ लोगों कि डिमांड को समझे

◉ कम्युनिकेशन स्किल

◉ सबसे अलग करे और बड़ा करने का सोचे

◉ दुसरे बिज़नेसमैन से मिले और सीखे

◉ टीम वर्क

◉ सलाह लेना

◉ रिस्क लेने से पीछे ना हटे

◉ जितनी बार गिरोगे उतनी बार उठना है

◉ लक्ष

◉ बेसिक Rules

◉ पॉजिटिव सोचना

◉ वक़्त के पाबंद.

ये स्किल और ज़रूरी टिप्स सफल बिज़नेसमैनस के दुअरा बताई गयी हुई है उनके एक्सपीरियंस से और उन्होंने अपने बिज़नेस जर्नी मे जो गलतियाँ कि है उससे सीखकर स्टूडेंट और नये बिज़नेसमैन को बताते है,

इन ज़रूरी बातों को ध्यान मे रखकर बिज़नेस करने पर आप वो गलतियाँ नहीं करेंगे जो अक्सर बिज़नेसमैन करते है, इस प्रोफेशन कि सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी बड़ी डिग्री या सर्टिफिकेट कि ज़रूरत नहीं होती है,

बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर अपने लाइफ के अनुभव से बनते है, स्टूडेंट किसी भि विषय कि डिग्री हो वो उस विषय से जुड़ा बिजनेस करसकते है जो अभि तक कोई नहीं कररहा था,

Businessman banne ke liye important tips?

◉ खुदको मोटीवेटेड रखे?

किसी भि काम को करने के लिए मोटीव चाहिए और बुसिनेस मेतो कभी कभी वक़्त जियादा लगता है बिना हार माने बिज़नेस को करते रहने के लिए मोटिवेशन ज़रूरी है, इसलिए खुदको हमेशा मोटीवेटेड रखे,

खुदको मोटीवेट रखने का ये भि एक तरीका है के अपने फेवरेट बिज़नेसमैन कि लाइफ स्टोरी पढ़सकते है या भारत के बड़े-बड़े सफल बिज़नेसमैन कि प्रोफेशनल लाइफ को पढ़सकते है जान सकते है और उनकी गलतियों से सीखसकते है.

◉ रिसर्च और प्लान करना?

जब भि कोई ये जानना चाहता है के businessman kaise bane तो उसे सबसे पहले ये सोचना है के कौनसा बिज़नेस करना है या कौनसा करना चाहिए ओके बाद रिसर्च करना बिज़नेस के बारेमे फिर आगे बडाने के लिए प्लान करना चाहिए,

जो आप बिज़नेस करना चाहते है उसके बारेमे मे अच्छे से रिसर्च करे मार्किट मे कॉम्पेटीटर है या नहीं, हमें क्या करना चाहिए जिससे हमारा बिजनेस आगे बढेगा, आदी ये सारि चीज़े रिसर्च और प्लानिंग मे आती है.

◉ लोगों कि डिमांड को समझे?

मार्किट मे लोग क्या पुच रहे है क्या खरीदना चाहते है और प्रोडक्ट को खरीदने मे परेशानी क्या होरही है ये सभ एक बिज़नेसमैन को पता होना चाहिए कियोंकि इससे बुसिनेस पर बहुत बड़ा असर करता है,

अगर ये चीज़े नहीं पता है तो आप अपने वेबसाइट पर सर्वे करसकते है या अपने कस्टमर/ऑडियंस से feedback देने के लिए पुच सकते है,

फीडबैक मिलने पर प्रोडक्ट को अपने कॉम्पेटिटर से बेहतर करसकते है, फीडबैक मिलने पर आपको लोगों कि डिमांड के बारेमे पता चलता है इसके हिसाब से आगे अच्छे फैसले लेसकते है जिससे आपका बिज़नेस ग्रो होगा.

◉ Communication Skills?

एक बिज़नेसमैन मे कम्युनिकेशन स्किल होना बहुत ज़रूरी है कियोंकि जब आप किसी बिज़नेस मीटिंग या फिर किसी से बिज़नेस डील कररहे है तो आपको सामने वाले को सुन कर अपनी बात रखना और बात पहुचाना होता है,

कम्युनिकेशन स्किल यानि बात करने का तरीका आँखों मे देखकर बात करना, बात सहीं से करना, बात करने का तरीका सहीं करना, आदि. इसलिए हर सफल बिज़नेसमैन कि कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती है, आपको भि सफल बिज़नेसमैन बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अच्छी करे.

◉ सबसे अलग करे और बड़ा करने का सोचे?

अगर आप कोई दूकान या बिज़नेस किसी आयसी जगह पर शुरू करते है जहा पहले सेहि वैसी दूकान या बिज़नेस है तो कोई फायदा नहीं होगा लोग आपके पास आएंगेहि नहीं, इसलिए सबसे अलग करे और कुछ बड़ा करने का सोचे,

ये जानने कि कोशिश करे के मार्किट मे क्या चलरहा है या क्या चलेगा ये पता चलने के बाद ये सोचे के इसमें कुछ नया याफिर कुछ अलग करने पर क्या होगा अगर कस्टमर/ऑडियंस को पसंद आयेगा या नहीं ये सब करना हि बिज़नेसमैन कि खूबी होती है,

इसी तरहा काम करने पर कम वक़्त मे अच्छे बिज़नेसमैन बनसकते है.

◉ दुसरे बिज़नेसमैन से मिले और सीखे?

सफल बुसिनेसमैन से मिलते रहे अपने अपने विचार बताये और उनके विचार को समझे, एक बिगिनर बिजनेसमैन को सफल बिजनेसमैन के साथ वक़्त गुज़ारना चाहिए इससे बिगिनर बिजनेसमैन को सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कैसे सोचे, क्या करे,

बिहेवीयर कैसे रखे ये सारि चीज़े सीखसकते है, सफल बिजनेसमैन को देखकर सफल होनेका जुनून पैदा होता है जो सफल बिजनेसमैन बनने के लिए ज़रूरी है.

◉ टीम वर्क?

सफल बिजनेसमैन कैसे बने इसके लिए एक्सपर्ट कि टिप्स

बिज़नेस मे टीम वर्क का कितना बड़ा रोल होता है ये जानना ज़रूरी है, सबसे पहला फायदा तो येही है के जियादा लोग मिलकर काम करने से काम बट जाता है और सहीं वक़्त पर और वक़्त से पहले काम ख़तम करने के लिए टीम वोर्क कि बहोत ज़रूरत होती है,

टीम वोर्क का ये भि फायदा है के एक काम करने के लिए हर कोई अपनी तरफ से अलग अलग सुझाव देता है जिससे सहीं फैसला लेने मे मदद मिलती है,

अपने बिज़नेस के हिसाब से कम या जियादा लोगों को रख सकते है, होसके तो दो से तीन साल के अनुभवि लोगों के साथ मिलकर काम करे.

◉ सलाह लेना?

शुरुवात मे कोई भि स्मार्ट नहीं होता स्मार्ट बनने के लिए एडवाइस भि लेना ज़रूरी है, जितने भि सफल बिजनेसमैन है उन्होंने बताया है के वो भि एडवाइस लेते हैं,

आप एडवाइस फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन, इंडस्ट्री गुरुस, प्रोफेशनल्स आदि, ये बात याद रखे के बड़े फासलें और बड़ा कदम उठाने से पहले एडवाइस ज़रूरलें.

रिस्क लेने से पीछे ना हटे?

रिस्क यानि जोखिम लेना सीखे कियोंकि बिज़नेस मे आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना पड़ता है, हर सफल बिज़नेसमैन कि लाइफ स्टोरी पढ़े उन्होंने आगे बढ़ने के लिए रिस्क लिया है अपने फेवरेट बिज़नेसमैनस कि लाइफ स्टोरी या बिज़नेस स्टोरी पढ़के देखलें जैसे रतन टाटा आदि,

रिस्क कुछहि बिज़नेसमैन लेते है लेकिन उनमेसे वहीँ सफल बिज़नेसमैन बनते है जो सोच विचार कर फैसला लेते है अपने टीम से सलाह मशवरा करते है और उनके सुझाव को ध्यान मे रखते है,

ये बात याद रखे कि रिस्क लेने के लिए अपनी सारि पूंजी/दौलत ना लगायें, रिजल्ट को नहीं बदल सकते इसलिए रिस्क लेने से पहले कई बार सोचे.

◉ जितनी बार गिरोगे उतनी बार उठना है?

कोई गलती कि वजह से नुकसान होने पर आपको अपने सपोर्ट सिस्टम से फिरसे उठने कि उम्मीद मिलेगी, वो सपोर्ट सिस्टम आपकी फॅमिली होसकती है या आपके साथ कामकरने वाले लोग हो सकते है या कोई भि होसकता है,

इसलिए गलती करने के बाद फिरसे उठने के लिए आपको सपोर्ट मिलने कि ज़रूरत, उसके बाद गलती को ध्यान मे रखकर उससे सीख लेने के बाद और भि जियादा कॉंफिडेंट और मेहनत से आगे बडसकते है,

ये भि पढ़े- सिविल इंजीनियर कैसे बने?

◉ Goals:

बिना goal के बिजनेसमैन आगे बडहि नहीं सकता, बिजनेसमैन को पता होना चाहिए के क्या परिवर्तन लाना चाहते है और कैसे परिवर्तन आयेगा,

बिजनेसमैन के पास गोल होने पर उसे हासिल करने के लिए कौनसे रीसौरसेस लगते है ये पता लगता है और उसके हिसाब से आगे बडता है,

बिजनेसमैन को कुछ बड़ा अचीव करने के लिए गोल होना ज़रूरी है जिससे काम करने मे हमेशा मोटीवेटेड रहते है, किसी भि गोल को पाने के लिए आप उस काम मे पैशनेट होना चाहिए,

◉ बेसिक नियम:

यंग बिजनेसमैन या यंग इंटरप्रेन्योर जब अपना बिज़नेस रजिस्टर करने के बाद उन्हें ये बेसिक चीजों को ध्यान मे रखना चाहिए,

जैसे अपने बिज़नेस के रोकार्डस को संभल के रखना और टैक्स भरना ये सिंपल नियम आपको आगे होने वली लीगल और एडमिनिस्ट्रेटिव टेंशन से बचाते है.

◉ पॉजिटिव सोचें:

Business aur Entrepreneur kaise bane

अपनी सोच को हमेशा पॉजिटिव रखे कियोंकि जब आप अपनी सोच को नेगेटिव रखते है तो आपका सारा वक़्त सिर्फ टेंशन और चिंता मेही चला जाता है और काम मे मन नहीं लगता है और नेगेटिव सोच रखने से अपनी बॉडी पर भि असर होता है,

इन चीजों कि वजह से काम सहीं नहीं हो पता है या वक़्त पर नहीं होता है जिसकी वजह से नुकसान होसकता है इसलिए कहते है के पॉजिटिव सोच ने से पॉजिटिव होता है.

◉ वक़्त के पाबंद:

बिजनेसमैन अपना हर काम सहीं समय मे करते है, बिजनेस को ग्रो करने मे वक़्त के पाबंद होना ज़रूरी है, इससे टाइम मैनेजमेंट भि कहते है,

वक़्त पर पूरा काम करके देना से मार्किट मे एक इमेज बनती है के ये बिजनेसमैन वक़्त पर काम ख़तम करदेता है, चाहे बिजनेस कितना भि अच्चा चले एक बिजनेसमैन हर वक़्त बिजनेस को इम्प्रूव करते रहता है.

Entrepreneur kaise bane?

Entrepreneur koun hota hai?

‘एंटरप्रेन्योर’ भारत मे ये शब्द बहुत मशहूर होरहा है, एंटरप्रेन्योर वो होता है जो अपने आईडिया या इनोवेशन से मार्किट मे आता है और अपने स्टार्टउप को धीरे धीरे से ग्रो करता है और एक बड़ा बिजनेस बनाता है,

ये करने वाले को एंटरप्रेन्योर कहते है, एंटरप्रेन्योर को पता होता है के इस काम मे रिस्क और टेंशन बहुत है लेकिन एंटरप्रेन्योर बनने मे सादी नौकरी से जियादा लाभ/प्रॉफिट होता है, जितना बड़ा रिस्क होगा उतना बड़ा इनाम मिलेगा, जैसे दुनिया के नंबर वन एंटरप्रेन्योर जेफ बेज़ोस है, एंटरप्रेन्योर को पता होना चाहिए के स्टार्टउप धीरे धीरे ग्रो होगा,

येही वक़्त है जिसमे हार नहीं माननी है और इसवक़्त प्रॉफिट भि कम होगा लेकिन ये स्टार्टउप जब एक बड़ा बिजनेस बनेगा तब बहुत प्रॉफिट होता है, नये इडिये ढूंडना उनपर काम करना उसे और बेहतर बनाना, शुरुवात से आखिर तक मन लगाकर मेहनत से काम करना ये सारि चीज़े एंटरप्रेन्योरशिप मे आती है.

Entrepreneurship kaise kare?

‘एंटरप्रेन्योरशिप’ लोग इस शब्द को बहुत कम सुनते है इसलिए इसके बारेमे बात भि नहीं करते और नाहि इसे जानने कि कोशिश करते है,

ये एक बहुत सिंपल शब्द है अगर कोई अपना यूनिक आईडिया को स्टार्टउप मे बदलता है और इसे वक़्त के साथ बड़ा बिजनेस बनाता है इस प्रोसेस को एंटरप्रेन्योरशिप कहते है और इस तरह एंटरप्रेन्योरशिप करसकते है, अगर कोई बिजनेस खड़ा करना चाहता है तो उसे एंटरप्रेन्योरशिप के बारेमे जानकारी होनी चाहिए.

Entreprenuership kaise kare tips?

बिजनेसमैन कैसे बने (Businessman Kaise Bane)

  1. सबसे पहले कोई यूनीक बिज़नेस इडिया ढूंढे और इसे स्टार्टउप मे बदलने से पहले रिसर्च और प्लानिंग करे हर छोटी बड़ी समस्या को सुलझाये,
  2. किसी भि बिज़नेस को करने के लिए फंड/पैसा लगता हि है, एंटरप्रेन्योर को पता होना चाहिए के अपने स्टार्टउप मे कितना इन्वेस्टमेंट करना है कितना रेसौरसेस लगेंगे कितना मैनफोर्स लगेगा ये सारे कैलकुलेशन पता होना चाहिए,
  3. एंटरप्रेन्योर कि इस जर्नी मे बहुत सारे मुश्किलें अति है और बहुत सारे रिस्क भि लेने होते है, एंटरप्रेन्योर को रिस्क लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए अगर आप रिस्क लेने से डरते है तो आपके फेवरेट एंटरप्रेन्योर या बिजनेसमैन कि लाइफ स्टोरी पढिये कियोंकि हर बिजनेसमैन अपने लाइफ रिस्क लेता हि है, इसलिए रिस्क लेने से पीछे मतहटे औरकोई भि बड़ा फैसला लेने से पहले अपने मेंटर, सहायक आदि से सलाह मशवरा करे,
  4. अपनी कम्युनिकेशन स्किल और लीडरशिप स्किल को मजबूत करे, एक लीडर अपनी कम्युनिकेशन स्किल का यूस करके सब को मोटीवेट करता है और सबको साथ लेकर चलता है,
  5. अपना लक्ष बनाये, बिना लक्ष के आगे नहीं बडसकते है, लक्ष (goal) के होने पर खुदको मोटीवेटेड रख पाएंगे.

एंटरप्रेन्योर कि कमाई?

एंटरप्रेन्योर कि कमाई उसके बिज़नेस और पैसा कमाने कि भूक पर निर्भर है, लेकिन आंकड़ों के अनुसार शुरुवात मे आपके स्टार्टउप पर डिपेंड है के सैलरी 3 हज़ार से 60 हज़ार तक या इससे जियादा प्रति महिना कमा सकते है,

  • एक से छे साल के बाद एंटरप्रेन्योर कि सैलरी 10 हज़ार रुपये से एक लाख प्रति महिना या इससे जियादा हो सक्ति है,
  • 6 से 12 साल के बाद एंटरप्रेन्योर कि सैलरी 15 हज़ार रुपये से दो लाख प्रति महिना या इससे जियादा हो सक्ति है,
  • 12 से 20 साल के बाद एंटरप्रेन्योर कि सैलरी 20 हज़ार रुपये से तीन लाख प्रति महिना या इससे जियादा हो सक्ति है.

People Also Ask

  1. 1. बिजनेसमैन के लिए कौनसी पढ़ाई करनी पड़ती है?

    बिजनेसमैन बनने के लिए 10th और 12th के बाद लोग BBA, BBM, BMS, B.com, MBA, आदि कि पढ़ाई कर सकते है. कोर्सेज या डिग्री से लोग बिज़नेस के फंडामेंटल को सीखते है.

  2. 2. 10वीं के बाद बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है?

    10वीं के बाद बिज़नेस शुरू करने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Business Management) करसकते है जो एक या दो साल के होते है, इन कोर्सेज को 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद भि करसकते है.

निष्कर्ष?

ये था आजका हमरा आर्टिकल businessman kaise bane, आज हमने सीखा के Businessman kaise bane, Entrepreneur kaise bane, बिज़नेसमेन बनने के लिए टिप्स, आदि.

आशा है के आपको इस सवाल ‘Businessman Kaise Bane’ का जवाब मिलगया होगा और कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे, अपने दोस्तों को शेयर करे ताके उन्हें भीतो पता चले Businessman kaise bane, हमारा ये आर्टिकल ‘बिजनेसमैन कैसे बने’ यहीं समाप्त होता है.

1 thought on “Step-by-Step: सफल Businessman kaise bane Tips”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment