ITI Karne Ke Fayde Kya Hai: 8 आईटीआई करने के फायदे जाने

4.5/5 - (11 votes)

क्या आप जानना छाते है के आईटीआई करने के फायदे क्या है और तो आप सहीं जगह अये है, आईटीआई एक जॉब स्पेसिफिक कोर्स है जिसको स्टूडेंट 10वीं और 12वीं के बाद करसकते है, आईटीआई मे बहुत सारे कोर्स है जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, आदि.

आज हम जानेंगे के आईटीआई करने के फायदे, आईटीआई करने के फायदे क्या क्या है, आईटीआई करने के फायदे कौनसे है,क्या हैं आईटीआई करने के फायदे? आसान भाषा मे समजते है के आईटीआई करने के बड़े फायदे क्या है.

ITI Karne Ke Fayde?

◉ Internship

◉ Apprenticeship

◉ Entrepreneurship

◉ Permanent Jobs

◉ Instructor Job

◉ Private Job

◉ Government Job

◉ Higher Studies

1. Internship

आईटीआई कोर्स करते वक़्त जब आप कहीं और काम करते है या सीखते है उसे इंटर्नशिप कहते है, करीब तीन महीनों के लिए स्टूडेंट को इंटर्नशिप के लिए चुना जाता है, इंटर्नशिप कि वजह से स्टूडेंट कि इकोनोमिकल स्ट्रेंथ बढ़ति है, इंडस्ट्रियल कामकाच और उस वातावरण को देखसकते है,

स्टूडेंट वहां दूसरों एम्प्लोय और बड़े ऑफिसर कासे बात भि करसकते है उनसे सीख सकते है, स्तुदेन्य बहुत सारि अलग अलग स्कीमे मिलजाएँगी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टरस मे,

भारत मे कुछ स्टेट के अपने अलग सेंटर होते है जिसमे स्टूडेंट को इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप ऑफर होती है.

2. Apprenticeship

आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद इंटर्नशिप करने के बाद या बिना इंटर्नशिप के भि स्टूडेंट अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करसकते है, गवर्नमेंट, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर मे अप्रेंटिसशिप केलिए अप्लाई करसकते है, कुछ कंपनीस आईटीआई ट्रेन कैंडिडेट के लिए वाकेनसी निकलती है जैसे:

  • सैल (SAIL)
  • हल (HAL)
  • आईओसीएल (IOCL)
  • भेल (BHEL)
  • ओएनजीसी (ONGC)
  • बेल (BEL)
  • डीआरडीओ (DRDO) आदि.

3. Entrepreneurship

आईटीआई स्किल्ड कैंडिडेट अपना खुदका बिज़नेस शुरू करसकते है अपने फील्ड मे अपने नॉलेज और स्किल के मुताबिक, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर के लिए अलग अलग स्कीमे जिसमे लोन मिलता है,

सबके लिए मुद्रा (MUDRA) स्कीम एक अच्छी इंटरप्रेन्योरशिप दे सक्ति है, एमएसएमइ (MSME) सेक्टर के बिज़नेसेस आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर करसकते है, जिस कैंडिडेट के पास सहीं नॉलेज और बढ़िया प्रोजेक्ट वह गवर्नमेंट लोन पाने के लिए योग्य है, आईटीआई करने के फायदे बड़ा फायदा इंटरप्रेन्योरशिप है.

4. Permanent Job

आईटीआई कोर्स कम्पलीट करने वालों को परमानेंट जॉब प्राइवेट सेक्टर मे मिलसकती है, इस केलिए अप्रेंटिसशिप करने कि ज़रूरत नहीं है, कैंडिडेट के स्किल को देखते हुए प्रमोशन भि मिलता है, प्राइवेट कंपनी इस प्रकार के जॉब के लिए कैंपस इंटरव्यू, जॉब मेला और विज्ञापन के ज़रिये भर्ती करते है.

इंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) - Perfectalex.in

5. Instructor Job

आईटीआई कोर्स कम्पलीट होने के बाद सर्टिफिकेट होल्डर को बहुत सारे अवसर मिलते है इंस्ट्रक्टर कि जॉब के, इसके लिए कम से कम दो साल का अच्चा एक्सपीरियंस होना चाहिए उसी फील्ड मे,

आजकल इंस्ट्रक्टर कि पोस्ट पाने के लिए इंटरव्यू देना होता है याफिर रिटेन एग्जाम देना होता है.

6. Private Job

किसी वजह से आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर को गवर्नमेंट जॉब नहीं मिलती है तो वह प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करसकता है, कियोंकि प्राइवेट सेक्टर मे जॉब आसानी से मिलजाती है.

7. Goverment Job

आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर के लिए सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाले कंपनीयां वेकैनसी निकलती है, बस कैंडिडेट को संस्थान का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा या संस्थान के एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया मे आना होगा, गवर्नमेंट सेक्टर मे जियादा सैलरी होती है प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले.

8. Higher Studies

हायर स्टडीज - Perfectalex.in

गरीब लोगों के लिए आईटीआई एक मिनिमम क्वालिफिकेशन है जॉब पाने के लिए और इसमें अच्चा प्रमोशन नहीं होता है इंडस्ट्रियल साइड मे लेकिन अगर आप इसके आगे कि पढ़ाई करते है जैसे डिग्री या डिप्लोमा तो आपका आगे बड़ा प्रमोशन भि होता है,

  • आईटीआई के बाद कैंडिडेट पॉलिटेक्निक मे डिप्लोमा कोर्स करसकते है जो दो साल का होता है, आईटीआई के बाद डिप्लोमा कोर्स मे डायरेक्ट सेकंड इयर मे जासकते है,
  • डिप्लोमा के बाद आईटीआई स्टूडेंट इंजीनियरिंग कोर्सेज भि करसकते है इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.

आईटीआई करने के फायदे?

कोई भि कोर्स करने पर कुछ ना कुछ तो फायदा होता हि है, आईटीआई करने के बड़े फायदे तो जान गये अब कुछ छोटे फायदों के बारेमे मे बात करेंगे जो शायद बहुत स्टूडेंट को पता होगे, चलिए जानते है आईटीआई करने के फायदे क्या है

  • आईटीआई कोर्स के लिए आपको बहुत सालों तक इंतज़ार करने कि ज़रूरत नहीं होती आईटीआई के हर कोर्स 6 महीनों से लेकर दो साल के बीच होते है.
  • आईटीआई के कोर्स करने के लिए डिग्री कि ज़रूरत नहीं है बल्कि कोई भि 8वीं 10वीं या 12वीं पास आईटीआई कोर्सेज करसकता है, कुछ कोर्सेज के लिए 12वीं या 10वीं पास होना ज़रूरी है.
  • आईटीआई मे बहुत प्रकार के ट्रेड के कोर्सेज होते है अपने इंटरेस्ट के मुताबिक अपने लिए कोर्स चुनसकते है.
  • आईटीआई को गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे करने से खर्चा बहुत हि कम लगता है जिसे हर कोई अफ्फोर्ड करसकता है.
  • गवर्नमेंट कंपनीस आईटीआई स्टूडेंट के लिए वेकैनसी निकलती है जिससे जल्दहि नौकरी लगती है.
  • आईटीआई कोर्स मे स्टूडेंट को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भि डी जाती है जिससे जॉब मिलने मे आसानी होती है.

ITI Eligibility?

एलिगिबिलिटी - Perfectalex.in

  • आईटीआई करने के फायदे क्या है ये तो जानलिया अब एलिगिबिलिटी के बारेमे जाने, आईटीआई कोर्स करने के लिए स्टूडेंट कम से कम 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए, कुछ कोर्सेज 8वीं पास स्टूडेंट के लिए है कुछ कोर्सेज 10वीं पास स्टूडेंट के लिए है और कुछ 12वीं पास स्टूडेंट के लिए है,
  • आईटीआई मे एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट कि उम्र कम से कम 14 साल और जियादा से जियादा 40 साल होनी चाहिए और जो एक्स गवर्नमेंट एम्प्लूय है उनकी उम्र जियादा से जियादा 45 उम्र होनी चाहिए एडमिशन के लिए, शारीरिक विकलांग वियक्ति को उम्र मे 10 साल कि छुट है.

ITI kaise kare?

आईटीआई करने के फायदे क्या है ये तो जानलिया अब आईटीआई कैसे बने ये जाने, आईटीआई कोर्स के लिए गवर्नमेंट कॉलेज/इंस्टिट्यूट मे एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा,

तभि कम खर्चे मे आप आईटीआई कोर्स कम्पलीट करसकते है. अगर कोई एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर नहीं करपारहा है तो वह प्राइवेट कॉलेज मे एडमिशन ले सकता है लेकिन प्राइवेट कॉलेज मे खर्चा बहुत लगता है,

  • आईटीआई मे एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले कोर्स चूस करना होगा,
  • अब आपको नजदीकी आईटीआई इंस्टिट्यूट मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है और डॉक्यूमेंट जमा करना,
  • अगर प्राइवेट कॉलेज/इंस्टिट्यूट मे जायेंगे तो फीस जियादा होगी और गोवेर्नेम्न्त कॉलेज मे कम फीस होगी,
  • प्राइवेट इंस्टिट्यूट मे आपकी क्लास के अंकों को देखकर एडमिशन किया जाता है और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट मे एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद एडमिशन किया जाता है,
  • कोर्स कम्पलीट होने के बाद नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट दिया जाता है, अब आप इंटरशिप करसकते है या किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कंपनी मे जॉब के लिए अप्लाई करसकते है.

People Also Ask

  1. 1. आईटीआई कोर्स कितने साल के होते है और फीस कितनी होती है?

    आईटीआई के कोर्सेज 6 महीने से दो साल के होते है, गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट/कॉलेज मे कम फीस होती है प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले, हर स्टेट मे आईटीआई इंस्टिट्यूट कि फीस अलग होती है, प्गवर्नमेंट मे तीन हज़ार से 5 हज़ार के बीच होती है और प्राइवेट मे सात हज़ार से 50 हज़ार के बीच होती है.

  2. 2. आईटीआई और डिप्लोमा मे क्या फर्क है?

    आईटीआई कोर्स एक जॉब स्पेसिफिक कोर्स है जो दो साल का होता है, ये कोर्स करने से इंडस्ट्रियल साइड पर जॉब मिलती है, लेकिन डिप्लोमा कोर्स करने से जूनियर इंजीनियर कि पोस्ट मिलती है.

3. आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई का फुल फॉर्म है ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ (Industrial Training Institute).

4. आईटीआई डिग्री है क्या?

नहीं, आईटीआई एक डिग्री लेवल कोर्स नहीं है, ये सिर्फ एक सर्टिफिकेट लेवल कोर्स जोकि जॉब स्पेसिफिक है.

5. आईटीआई के कितने प्रकार होते है?

आईटीआई के दो प्रकार है जिन्हें इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड कहा जाता है, नाम से पता चल गया होगा के कोंसे ट्रेड मे किस तरह के कोर्सेज होते है.

6. आईटीआई कोर्स कम्पलीट करने के बाद क्या मिलता है?

आईटीआई कोर्स कम्पलीट करने के कैंडिडेट को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट मिलता है.

7. आईटीआई मैन कि सैलरी किन चीजों पर डिपेंड होती है?

आईटीआई कम्पलीट करने के बाद कैंडिडेट कि सैलरी in चीजों पर डिपेंड होती है कि किस कंपनी मे नौकरी मिली है, कौनसा पद मिला है, स्किल कितनी अच्छी है, लोकेशन कौनसी है, आदि.

निष्कर्ष?

आज हमने देखा के ITI karne ke fayde, आईटीआई कैसे करें, आदि, आशा है आपको इस सवाल ‘आईटीआई करने के फायदे क्या है’ का जवाब मिलगया होगा,

कुछ पूछना या बताना हो तो कमेंट करे और दोस्तों को शेयर करे ताके उन्हें भि पता चले के आईटीआई करने के फायदे क्या है, हमारा ये आर्टिकल ‘iti karne ke fayde’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

Leave a Comment