कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज जानें: Computer knowledge in Hindi

कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज?

क्या आप कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज जानना छाते है या कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जानना चाहते है और कंप्यूटर से जुडे इंट्रेस्टिंग चीजों को जानना चाहते है तो आप सहीं जगह अये है,

आज हम जनेंगे Computer basic knowledge in Hindi, यानि बेसिक कंप्यूटर नॉलेज इन हिंदी, कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर मे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होता है, आदि. चलिए जानते है कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज.

Computer ke basic Fullforms

ALUअरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
BASICबिगिनर्स आल पर्पस सिंबॉलिक इंस्ट्रक्शन कोड
WIFIवायरलेस फिडेलिटी
CDकॉम्पैक्ट डिस्क
HTTPहाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
HTTPSहाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिक्योर
CPUसेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
COMALकॉमन अल्गोरिथ्मिक लैंग्वेज
SSLसिक्योर सॉकेट्स लेयर
DVDडिजिटल विडियो डिस्क
E-Mailइलेक्ट्रॉनिक मेल
ENIACइलेक्ट्रॉनिक नुमेरिकल इन्तेग्रटर एंड कंप्यूटर
URLयूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
HTMLहाइपर टेक्स्ट मार्कउप लैंग्वेज
Internetइंटरकनेक्टेड नेटवर्क
LCDलिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
RAMरैंडम एक्सेस मेमोरी
WWWवर्ल्ड वाइड वेब.

Computer Kya Hai?

कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज जानने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर क्या है ये जाने, कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूज़र के बताये इंस्ट्रक्शन/डाटा को प्रोसेस करता है फिर जो रिजल्ट अता है यूस डिस्प्ले करता है,

कंप्यूटर को लोग जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल करते है, पहले कैलकुलेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. कंप्यूटर को बड़े बिज़नेस, ऑफिस, गवर्नमेंट सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर आदि इस्तेमाल करते है ताके वह अपना बहुत सारा डाटा को प्रोसेस और स्टोर करसके, दुनिया के लग भग हर फील्ड मे कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भि पढ़े: कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है?

कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज- (Computer basic knowledge in Hindi)

Top Computer Brands

ब्रांड (Computer Brands)Founders
DellMicheal S.dell
MicrosoftBill Gates, Paul Allen
AppleSteve Jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne
AcerStan shih, Carolyn Yeh
Toshiba Computersतनाका हिसशिगे, इचिसुके फुजिओका
HPBill Hewlett, David Packard
SamsungLee Beyung-chul
AsusT.H tung, M.T. Liao, Ted Hsu, Wayne Hsieh
LenovoLiu Chuanzhi

Keyboard Shortcut keys?

बेसिक कीबोर्ड शोर्टकट कीस- perfectalex.in

Alt + Tabइस शोर्टकट कीय से किसी भि प्रोग्राम फाइल को मिनीमाइज करसकते है.
Window + Dइस शोर्टकट कीय से सारे टेब (Tab) मिनीमाइज होते है.
Alt + F4इस शोर्टकट कीय से कंप्यूटर बंद होता है.
Ctrl + Cइस शोर्टकट कीय से कोई भि टेक्स्ट (Text) को सेलेक्ट करके कॉपी करसकते है.
Ctrl + Nइस शोर्टकट कीय से नया टेब ओपन होता है.
Ctrl + Vइस शोर्टकट कीय से कॉपी करे हुए टेक्स्ट को पेस्ट करसकते है.
Ctrl + Dइस शोर्टकट कीय से बुकमार्क करसकते है.
Ctrl + Zइस शोर्टकट कीय से अपने लास्ट काम को अनडू (Undo) करसकते है.
Ctrl + Xइस शोर्टकट कीय से टेक्स्ट को कट करसकते है.

ये भि पढ़े: विंडोज क्या है?

Input और Output devices

कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज जानने के लिए इनपुट और आउटपुट डिवाइस को समजना बहुत ज़रूरी है, इनपुट डिवाइस उसे कहते है जो डिवाइस यूजर के इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर मे सीपीयू तक पहुचता है,

यानि कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस कि तरफ से हि डाटा, इनफार्मेशन या इंस्ट्रक्शन मिलते है, इनपुट डिवाइस के उधारण है कीबोर्ड, कैमरा, स्कैनर, कीबोर्ड, माउस, लाइट पेन आदि, आउटपुट डिवाइस यानि वो डिवाइस जो कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन मिलने के बाद डाटा को प्रोसेस करने के बाद जो रिजल्ट निकलता है

उस रिजल्ट को डिस्प्ले करना या यूजर तक पहुचाने वाले डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहते है, आउटपुट डिवाइस के उधारण है मॉनिटर, साउंड स्पीकर, प्रोजेक्टर, प्रिंटर आदि.

Hardware Kya Hai?

(Computer basic knowledge in Hindi) - हार्डवेयर (Hardware)

कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारेमे जानना ज़रूरी है, हार्डवेयर यानि कंप्यूटर सिस्टम का वो भाग जिसे हम चुसकते है, बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर नहीं बासकता है, जब हम कंप्यूटर को खोलते है तब उसके अन्दर के हार्ड मटेरियल होता है उसे हि हार्डवेयर कहते है, हार्डवेयर के उधारण है: मदरबोर्ड, कीबोर्ड, माउस आदि.

Software Kya Hai?

चलिए अब सॉफ्टवेयर के बारेमे जानते है, सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का बहुत एहम हिस्सा है कियोंकि सॉफ्टवेयर हि हार्डवेयर को निर्देश देता है फंक्शन करने के लिए,

सॉफ्टवेयर यानि कंप्यूटर के अन्दर के एप्लीकेशन जिसे हम छुनहीं सकते है, सॉफ्टवेयर के उधारण है ब्राउज़र, नोटपेड़, मीडिया पलयेर, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर आदि, चलिए अब जानते है कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब.

ये भि पढ़े: कंप्यूटर क्या है पूरी जानकारी?

Basic Computer knowledge से जुड़े सवाल?

1. कंप्यूटर शब्द कहा से आया?

कंप्यूटर शब्द इंग्लिश शब्द कोम्पुट से आया है जिसका मतलब है कैलकुलेशन करना, Compute से Computer शब्द बना है.

2. कंप्यूटर के तीन प्रमुख प्रकार कौनसे हैं?

  • डिजिटल कंप्यूटर
  • एनालॉग कंप्यूटर
  • हाइब्रिड कंप्यूटर

3. कंप्यूटर के फर्स्ट और सेकंड जनरेशन मे कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया था?

फिरस जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर मे मशीन लैंग्वेज और सेकंड जनरेशन मे असेंबली लैंग्वेज.

4. दुनिया का पहला सक्सेसफुल एलेक्टोर्निक कंप्यूटर का नाम क्या है?

‘इलेक्ट्रॉनिक नुमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर’ (ENIAC).

5. सीपीयू क्या काम करता है?

कंप्यूटर के सारे मैथमेटिकल और लॉजिकल कामों को CPU परफॉर्म करता है.

6. वायरस का फुलफॉर्म क्या है?

वर्चुअल इनफार्मेशन रिसोर्स अंडर सीज़.

7. फर्स्ट जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर मे किस इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल किया गया?

Vacuum tubes.

8. कंप्यूटर का हिंदी मे नाम क्या है?

कंप्यूटर को हिंदी मे संगणक कहते है.

9. फर्स्ट माइक्रो प्रोसेसर का नाम क्या था?

फर्स्ट माइक्रो प्रोसेसर का नाम इंटेल 4004 था.

10. कैलकुलेटर किसने इन्वेंट किया?

पास्कल ने कंप्यूटर इन्वेंट किया था.

ये भि पढ़े: कंप्यूटर के कितने भाग होते है?

11. कंप्यूटर के छे ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट कौनसे है?

  • स्टोरेज यूनिट
  • आउटपुट यूनिट
  • इनपुट यूनिट
  • कंट्रोल यूनिट
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU).

12. फादर ऑफ़ मदरबोर्ड किसे कहा जाता है?

फादर ऑफ़ मदरबोर्ड रीड घज़ला को खा जाता है.

13. एमबी और जीबी का फुल्फोर्म क्या है?

मेगाबाईट (Migabyte) और गीगाबाईट (Gigabyte).

14. भारत का हुमन-कंप्यूटर किसे कहा जाता है?

भारत का हुमन-कंप्यूटर शकुंतला देवी को खा जाता है.

15. सि, सि++, जावा, पाइथन और पीएचपी क्या है?

ये सारे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.

16. एप्पल कंप्यूटर मे किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है?

एप्पल कंप्यूटर मे स्विफ्ट लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है.

17. कंप्यूटर मे दिखने वाला एरो सिम्बोल जो मूव होता है उसका नाम क्या है?

Cursor.

18. कंप्यूटर लिटरेसी डेट कब है?

कंप्यूटर कि लिटरेसी तारिक दिसम्बर 2 है.

19. फादर ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) किसे कहा जाता है?

John McCarthy को फादर ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) कहा जाता है.

20. सीपीयू के तीन कॉम्पोनेन्ट क्या है?

  • मेमोरी यूनिट
  • कंट्रोल यूनिट
  • अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट.

ये भि पढ़े: कंप्यूटर का इतिहास क्या है सारी जानकारी?

21. फादर ऑफ़ कंप्यूटर किसे कहा जाता है?

चार्ल्स बाबबेज (Charles Babbage).

22. कंप्यूटर कि तेम्पोरारिली मेमोरी कहा स्टोर होती है?

रेम ‘रैंडम एक्सेस मेमोरी’ (RAM).

23. कंप्यूटर कि परमानेंट मेमोरी कहा स्टोर होती है?

रोम ‘रीड ओनली मेमोरी’ (ROM).

24. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) को किसने इन्वेंट किया?

Tim Berners-Lee ने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) को ‘1989’ मे इन्वेंट किया था.

25. दुनिया मे सबसे जियादा कंप्यूटर किस देश मे है?

दुनिया के सबसे जियादा कंप्यूटर अमेरिका के पास है.

26. फादर ऑफ़ इंडियन सुपर कंप्यूटिंग किसे कहा जाता है?

Vijay Bhatkar.

27. मैकेनिकल कैलकुलेटर को किसने इन्वेंट किया जिसका नाम पास्कालाइन था?

Blaise Pascal ने पास्कालाइन मैकेनिकल कैलकुलेटर को इन्वेंट किया था.

28. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है है?

सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है.

29. दुनिया का सबसे पहला सर्च इंजन?

Archie.

30. इंटरनेट कि पहली वेबसाइट कौनसी थी?

CERN एड्रेस- (http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html).

31. इंटीग्रेटेड सर्किट किस चीज़ से बनया जाता है?

इंटीग्रेटेड सर्किट सिलिकॉन से बनाया जाता है.

32. सबसे पहला वेब ब्राउज़र कौनसा था?

वर्ल्ड वाइड वेब ‘WWW’.

33. इंडिया मे सबसे पहला कंप्यूटर कब आया था?

इंडिया मे सबसे पहला कंप्यूटर 1956 मे आया था.

34. भारत कि कंप्यूटर कंपनी इनफ़ोसिस के फाउंडर कौन है?

भारत कि कंप्यूटर कंपनी इनफ़ोसिस के फाउंडर अज़ीम प्रेमजी है.

35. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर कौन है?

Paul Allen को-फाउंडर है, बिलगेट्स और पॉल एलन दोनों ने माइक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बनाया है.

36. ‘QWERTY’ कीबोर्ड को किसने डिजाईन किया था?

Christopher Latham Sholes.

37. HTTP या HTTPS कौन सबसे जियादा सुरक्षित है?

HTTPS सुरक्षित है.

38. कौनसी प्रोग्रम्मिम्ग लैंग्वेज को मदर ऑफ़ आल प्रोग्रम्मिम्ग लैंग्वेज खा जाता है?

C language को मदर ऑफ़ आल प्रोग्रम्मिम्ग लैंग्वेज कहा जाता है.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज, कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल आदि, आशा है आपको ‘Basic Computer knowledge in Hindi’ ज्ञान मिलगया होगा.

Basic Computer knowledge in Hindi से जुड़ा कोई सवाल होतो तो कमेंट करे और शेयर करे ताके कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज दूसरों को भि पता चले, हमारा ये आर्टिकल ‘कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.7/5 - (10 votes)

Leave a Comment