क्या आप जानना चाहते है के bank manager kaise bane, इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होती है, इस प्रोफेशन के बारे मे अच्छे से जानना ज़रूरी है
ताके आपको पता चले के आपके लिए ये करियर का रास्ता सहीं है या नहीं, बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सहीं जानकारी लेनी होगी और सहीं रास्ता चुनना होगा जिसमे आपकी मदद हमारा ये आर्टिकल bank manager kaise bane करेगा,
कितनी एजुकेशन होनी चाहिए, बैंक जॉब देने से पहले एक कैंडिडेट मे क्या देखता है, 10वीं और 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने, एसबीआई बैंक मैनेजर कैसे बने,
सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने, कौनसा एग्जाम लिया जाता है, प्राइवेट और सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने, बैंक मैनेजर कि सैलरी कितनी होती है, इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल मे है, चलिए जानते है के बैंक मैनेजर कैसे बने.
Bank manager kaise bane: Full Guide
Step1: जो स्टूडेंट 12वीं मे कॉमर्स से पढाई करते है उनके लिए बैंक मैनेजर बनना आसान हो सकता है और किसी भि स्ट्रीम से स्टूडेंट बैंक मैनेजर बनसकते है.
Step2: इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए आपके पास बहुत कोर्सेज है जो करसकते है इन कोर्सेज के बारेमे नीचे बताया गया है, लेकिन कैंडिडेट एग्जाम के लिए तभि अप्लाई करसकते है जब उनको ग्रेजुएशन मे 60% मार्कस मिलो हो.
Step3: ग्रेजुएशन के बाद आप बैंक मैनेजर बन्ने के लिए बैंक के एग्जाम को दे सकते है जैसे IBPS, SBI PO आदि.
Step4: ग्रेजुएशन के बाद एग्जाम तो दे सकते है लेकिन अगर कोई कैंडिडेट एमबीए (MBA) करके बैंकिंग फील्ड मे जाता है तो उसे जियादा महेत्व मिलता है.
Step5: एग्जाम देने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है और ग्रुप डिस्कसशन (group discussion) होता इन्सारे चीजों को आप नीचे डिटेल्ड मे जानेंगे, अभ आपको पीओ (Probationary Officer) कि नौकरी मिलेगी, भारत के किसी भि बैंक मे सीधे कोई भि बैंक मैनेजर नहीं बनसकता.
Step7: पीओ के पद पर दो-तीन साल अच्छे से काम करने पर प्रमोशन के तौर पर आपको असिस्टंट बैंक मैनेजर बनादिया जाता है, फिर कुछ सालों बाद आप बैंक मैनेजर भि बन जाते है.
Bank Manager बनने के लिए Eligibility?

- कैंडिडेटकि कि ऐज (age) 21 साल से 31 साल के बीच होनी ज़रूरी है,
- भारत का नागरिक होना ज़रूरी है कैंडिडेट को, किसी केस मे फासा नहीं होना चाहिए और नाही अपराधी होना चाहिए,
- बैंक मैनेजर बन्ने के लिए भि इंग्लिश अनी ज़रूरी है कियोंकि बैंकिंग मे सबसे जियादा इंग्लिश का उपयोग होता है,
- कंप्यूटर कि बेसिक नॉलेज होना ज़रूरी है और एकाउंटिंग, बैंकिंग के बारेमे भि पता होना चाहिए,
- ग्रेजुएट कैंडिडेट को जियादा महेत्व मिलता है और 12वीं मे कॉमर्स(commerce) लेने वालों को भि जियादा मानयता डी जाती है,
- सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए (IBPS) (Institute of Banking Personnel Selection) एग्जाम देना ज़रूरी है और 60% मार्कस लाने होंगे ग्रेजुएशन मे,
- प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने के लिए (PO) यानि (Probationary Officer) प्रोग्राम जोइन करना होगा और यहाँ 55% मार्कस होने चाहिए ग्रेजुएशन मे.
12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने?
10वीं के बाद 12वीं के लिए कॉमर्स कि स्ट्रीम का चुनाव करना होगा कियोंकि अयसा माना गया है के बैंकिंग कि दुनिया मे जाने के लिए सबसे अच्चा रास्ता कॉमर्स हि है हालांके स्टूडेंट 12वीं मे किसी स्ट्रीम से पढ़कर बैंक मैनेजर बन सकते है,
CBSE ने 11वीं के स्टूडेंट के लिए हिदायत दी है के जो स्टूडेंट आगे जाकर बैंक मैनेजर बनना चाहता है उन्हें ये सब्जेक्ट लेने चाहिए, एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश को Compulsary और मैथ को ऑप्शनल ले सकते है.
Bank Manager Banne के लिए Courses?
Undergraduate
जैसे बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीबीए इन फाइनेंस, बीबीए इन एकाउंटिंग, बीकॉम, बीकॉम इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम इन टैक्सेशन एंड फाइनेंस, बच्लार्स ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ और बच्लार्स ऑफ़ साइंस करसकते है एकाउंटिंग, बैंकिंग और फाइनेंस मे.
Post graduate
एमएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, एलएलएम इन इंटरनेशनल बैंकिंग, एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमबीए इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ, एमबीए इन फाइनेंस मैनेजमेंट, एमकॉम इन बैंकिंग, मास्टर ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ.
Doctorate
पीएचडी इन बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन और पीएचडी इकोनॉमिक्स, एकाउंटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट स्टडीज मे भि करसकते है.
Bank Manager कि पढ़ाई के लिए भारत के टॉप Colleges?
- फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज – न्यू देल्ही
- के.पि.बी. हिदुजा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – मुंबई
- नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज – मुंबई
- एनआईआईटी विश्वविद्यालय (NIIT University) – राजस्थान
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय (JMIU) – देल्ही
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) –
- आरए पोदर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – मुंबई
- एथिराज कॉलेज फॉर वोमन – चेन्नई
- एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – मुंबई
- किशिन्चंद चेल्लारम कॉलेज (KC College) – मुंबई
बैंक मेनेजर बनने के लिए Entrance Exam?

कोई भिसीधे बैंक मैनेजर नहीं बन सकता उसे सबसे पहले PO यानि ‘Probationary Officer’ के पद पर काम करना होगा उसके बाद आपका प्रमोशन होगा,
पीओ ऑफिसर बनने के लिए ‘IBPS PO Exam’ देना होगा, इस एग्जाम का pattern कुछ इस तरह है,
इस एग्जाम के तीन भाग है पहले भाग मे आपको लिखित एग्जाम देना होता है जो सौ मार्कस का होता है और इसमें सब्जेक्ट्स होते है लॉजिकल रीजनिंग, मैथ, करंट अफेयर और इंग्लिश,
दुसरे भाग मे भि एक एग्जाम होता है जिसे mains कहते है और ये पहले वाले से कठिन होता है, दो सौ मार्कस का पेपर होता है जिसके सब्जेक्ट्स है जीके, बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा अनालिसिस, इकॉनमी, इंटरप्रीतिशन और कंप्यूटर से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है,
इन दोनों एग्जाम को पर करने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
Interview?
एग्जाम का तीसरा भाग इंटरव्यू है, कुछ राज्यों मे इंटरव्यू नहीं भि लिया जाता, इंटरव्यू मे कैंडिडेट अपने डॉक्यूमेंट लेके जाता है, वहां कैंडिडेट से कुछ अधिकारी सवाल जवाब करते है कैंडिडेट के जवाबों और जवाब देने के ढंग को देखते हुए अधिकारी इंटरव्यू को सफल करसकते है,
इंटरव्यू मे अक्सर इन सब्जेक्ट्स के रिलेटेड सवाल पुचा जाता है लॉजिकल रीजनिंग, भारत कि अर्थव्यवस्ता, समाजिक, बिज़नस, एग्रीकल्चर, फाइनेंस, बैंकिंग, अवार्ड्स, भारत का संविधान, आरबीआई (RBI), मीडिया, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स के बारेमे,
इंटरव्यू के बाद group discussion भि होता है यहाँ कैंडिडेट को एक टॉपिक दिया जाता है जिसपर अपने विचार रखने होते है, विचारों को देखते हुए अधिकार फैसला लेते है.
बैंक मैनेजर के प्रकार?
- ब्रांच मेनेजर
- मॉर्गेज ब्रोकर
- फाइनेंसियल प्लानर
- सर्विस मेनेजर
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- इन्वेस्टमेंट बैंक मेनेजर
- फाइनेंसियल एडवाइजर
- वेल्थ मेनेजर
- लोन कोउन्सेल्लोर
- लोन एडवाइजर.
सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने?
कैंडिडेट को ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद IBPS पीओ एग्जाम देना होता है, एग्जाम को सफलता पूर्वक देने के बाद इंटरव्यू भि अच्छे से देना होगा,
हालाँकि SBI का खुदका अलग एग्जाम लेने का प्रोसेस है, सरकारी बैंक मे आपको पहले Probationary Officer के पद पर काम करना होगा दो से तीन साल अच्छे से काम करने पर प्रमोशन होगा असिस्टंट मैनेजर का पद मिलेगा,
असिस्टंट मैनेजर के पद पर आपको तीन से पांच साल कामकरने पर प्रमोशन होगा बैंक मैनेजर का पद मिलेगा, हर बैंक मे यहीं प्रक्रिया होती है, आशा है के सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने पताचल गया होगा.
Private Bank Manager kaise bane?
प्राइवेट बैंक मैनेजर बन्ने के लिए कैंडिडेट को Probationary Officer एग्जाम देना होगा ये एग्जाम को क्लियर करने पर कैंडिडेट को बैंक मे कर्मचारी के पद पर काम करने को मिलता है,
बस आपको अख़बारों मे या प्राइवेट बैंक के वेबसाइट को देखते रहना है कियोंकि जब कर्मचारियों कि ज़रूरत होगी तब बैंक सुचना देता है के वो एग्जाम ले रहे है,
पीओ का पद मिलजाने के बाद बैंक मैनेजर बन्ने का सेम प्रोसेस है जो सरकारी बैंक में बताया था, पीओ के बाद प्रमोशन होकर असिस्टंट मैनेजर फिर कुछ साल अच्छे से काम करने पर बैंक मैनेजर बना जा सकता है.
SBI Bank Manager kaise bane?
एसबीआई मे कोई भि सीधे बैंक मैनेजर नहीं बनसकता, एसबीआई मे तीन तरह के भर्ती होते है, एसबीआई पीओ, एसबीआई clerk और SBI Specialist Officer,
- एसबीआई पीओ बनने के लिए कैंडिडेट का 21 साल से 30 साल कि उम्र का होना ज़रूरी है और किसी भि फील्ड मे बचेलोर्स डिग्री होनी चाहिए,
- एसबीआई क्लर्क के लिए कैंडिडेट कि उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी ज़रूरी है और बैचलर डिग्री चाहिए किसी भि फील्ड मे,
- एसबीआई एसओ बनने के लिए कैंडिडेट कि उम्र हर जगह अलग अलग है और बैचलर डिग्री के साथ मास्टर डिग्री भि ज़रूरी हो सक्ति है ये हर जगह अलग है, अब पता चलगया होगा कि sbi bank manager kaise bane.

Important Skills?
- लीडरशिप स्किल होनी चाहिए ताके बैंक के कर्मचारियों से अच्छे से काम करे और आपको बात मनाने आना चाहिए,
- लोगों को बैंक कि सर्विसेज समझाने और खुदको लोगों कि प्रॉब्लम समजने के लिए Communication स्किल कि बहुत ज़रूरत है,
- बैंक मैनेजर के पास नेगोशियेशन स्किल होनी चाहिए जिससे वो कस्टमर को प्रोडक्ट और सर्विसेज सेल करने मे इस्तेमाल करसकता है और इस स्किल से बैंक का revenue बढ़ता है,
- कस्टमर सर्विस अच्छी होनी चाहिए ताके कस्टमर फिरसे आपके बैंक को आ सके, बैंक की कस्टमर सर्विस को एक बैंक मैनेजर हि बेहतर बना सकता है,
- बैंक मेनेजर के पास डाटा एनालिसिस स्किल होनी चाहिए यानि हरदिन बैंक मे कितना पैसा डाला और निकला जारह है, कस्टमर के contact और सेल्स का रिकॉर्ड रखना, बैंक के लिए छोटे और बड़े गोल्स सेट करना.
भारत के Top Government Banks?
- State Bank of India
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- कानारा बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोडा
- Punjab & Sind Bank
- इंडियन ओवरसीज बैंक.
भारत के Top Private Banks?
- Axis Bank
- आईसीआईसीआई बैंक
- फेडेरल बैंक
- आरबीएल बैंक
- YES Bank
- सिटीबैंक अरबीएल
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- HDFC Bank.
Bank Manager ki Salary?
बैंक मैनेजर कैसे बने ये तो जान्लिया अभ सैलरी के बारेमे जान लीजिये, बैंक मैनेजर बनने के बाद सबसे अच्छी चीज़ यहीं है के सैलरी अच्छी मिलती है,
जिसतरह आपकी पोस्ट बढती है और मैनेजर बनते है वैसे ही हर पोस्ट के लिए अलग अमाउंट होता है, पोस्ट के हिसाब से सैलरी बढती रहती है, इंडिया मे बैंक मैनेजर कि एवरेज सैलरी 60 हज़ार से जियादा प्रति महिना है, इंडिया मे बैंक मेनेजर कि मिनिमम सैलरी 26,800 होती है और जियादा से जियादा 90,100 होती है.
नोट: सैलरी कितनी मेलेगी ये आप किस बैंक मे कामकरते है उसपर निर्भर करता है.
बैंक मैनेजर के काम?
- एक बैंक मैनेजर वो होता है जो बैंक को आगे बढ़ाने का काम करता है.
- बैंक के कर्म चारियों को सहीं दिशा दिखाता है, बैंक के Customers को संतुष्ट रखना.
- बैंक कि नयी चीजों के बारेमे कस्टमर्स को समझाना, कस्टमर्स कि प्रोब्लेम्स को सुनकर उस प्रॉब्लम को दूर करना.
- बैंक मैनेजर बैंक के regional मैनेजर को रिपोर्ट करते है.
- बैंक मैनेजर का ये भि काम होता है के वो नये अने वाले employees का चुनाव करे और उन्हें ट्रेनिंग दे.
- जैसे बैंक के दुसरे पहलुओं को भि धियान मे रखना.
- सेल्स को बढ़ाना financial products के, जैसे लोन्स.
- बैंक कि टीम को मैनेज करना, नये कस्टमर्स को आकर्षित करना.
- बैंक के दिए गये टारगेट को पहुचना, बैंक के ब्रांच कि ज़िम्मेदारी बैंक मैनेजर पर हि होती है.
बैंक मैनेजर के करियर मे Promotions?

बैंक मैनेजर कैसे बने ये तो जान लिया अभ जाने इसके बाद क्या? बैंक मैनेजर बन्ने के बाद आपको अभि बहुत सारे प्रमोशनस को देखना बाकि है और प्रमोशन के लिए भि इंटरनल एग्जाम और इंटरव्यू देना होता है, जनरल मैनेजर तक आसानी से पंहुचा जा सकता है बैंकिंग सेक्टर मे, बैंक मैनेजर के करियर मे और कौनसे पोस्ट हासिल करसकता है,
- प्रमोशन: सीनियर मैनेजर
- प्रमोशन: चीफ मैनेजर
- प्रमोशन: असिस्टंट जनरल मैनेजर
- प्रमोशन: डेपुटी जनरल मैनेजर
- प्रमोशन: जनरल मैनेजर
- प्रमोशन: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED)
- प्रमोशन: चेरमन और मैनेजिंग डायरेक्टर,
बैंक मैनेजर बनने के बाद सुविधाएं (Allowance)
सबसे पहले तो इस पोस्ट कि सालरी बहुत अच्छी है, इसके अलावा बैंक के तरफ से बैंक मेनेजर को कौनसी सुविधाएं प्राप्त होती है चलिए देखते है,
- महंगाई भत्ता (DA) – इस सुविधा मे सरकार एम्प्लाइज को महेंगाई से बचाने के लिए उन्हें पे (pay) करती है,
- मकान किराया भत्ता (HRA) – इस सुविधा के लिए जो एम्प्लाइज किराय के मकान मे रहते है वह अप्लाई करसकते है,
- Special Allowance
- City Compensatory Allowance
- मेडिकल ऐड
- एंटरटेनमेंट एक्स्पेंसेस
- क्लीनिंगमटेरियल एक्स्पेंसेस
- टेलीफोन एक्स्पेंसेस
- ट्रेवलिंग अलाउंस
- पेट्रोल अल्लोवंस
- लीज्ड एकोमोडेशन
- न्यू पेंशन स्कीम
बैंक मैनेजर बनने के फायदे और नुकसान?
बैंक मैनेजर कैसे बने ये तो जान लिया अभ इसके फैदे और नुकसान भि जानलो,
Bank Manager ke fayde?
- इस पद को पाने का सपना बहुत लोग देखते है यानि कॉम्पेटीशन बहुत है,
- अनुभव ज़रूरी है कम से कम तीन से पांच साल का एक्सपीरियंस चाहिए,
- ऊपर स्किल (skills) के बारेमे पढ़ा, स्किल्स होना ज़रूरी है अपनी पर्सनालिटी मे इन खूबियों को लाना होगा,
- ग्राहक का जोभि प्रॉब्लम हो उसे आपको हि सोल्व करना होगा.
Bank Manager ke Nuksan?
- बैंक मे या बैंकिंग से जुड़े नये टेक्नोलॉजी को सीखने को और समजने को मिलेगा, अपडेटेड रहोगे,
- इस पद पर काम करने वालों को जितने घंटे सेट किये गए सिर्फ उतने हि घंटे काम करना होगा,
- वीकेंड्स (weekends) पर काम करना नहीं पढ़ेगा,
- मेडिकल और पेंशन जैसे कई सुविधाएं मिलती है,
- सबसे बड़ा फ़ायदा इस पद कि सैलरी जो काफी अच्छी है.
People Also Ask
1. कौनसी डिग्री सहीं रहेगी बैंक मेनेजर बन्ने के लिए?
कैंडिडेट के पास किसी भि जाने माने संस्सेथान कॉमर्स, फाइनेंस, बिज़नस, मार्केटिंग, इकोनॉमिक्स या इनसे जुड़े किसी भि फील्ड मे बैचलर कि डिग्री होनी चाहिए, कैंडिडेट मे कम से कम बैचलर कि डिग्री प्रिफर (prefer) करता है बैंक.
2. बैंक मैनेजर बन्ने मे कितना वक़्त लगता है?
12वीं के बाद बैचलर डिग्री मे तीन से चार साल लगते है, बैचलर डिग्री होने के बाद बैंक एग्जाम देने के लिए आपकी स्किल पर डिपेंड है, एग्जाम क्लियर करने के लिए एक से दो साल लगते है अभ आपको बैंक में नौकरी तो मिलगई लेकिन बैंक मैनेजर कि पोस्ट पर प्रमोट होने के लिए तीन से चार साल लगते है. 12वीं को छोड के टोटल बैंक मेनेजर बनने के लिए पांच से छे साल लग सकते है, एक बात याद रखिये के बैंक मेनेजर कि पोस्ट के लिए कुछ सालों कि एक्सपीरियंस बहुत ज़रूरी है.
3. आसान बैंक एग्जाम कौनसा है?
आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) सबसे आसान है बाकियों के मुकाबले में.
4. बैंक मैनेजर को रिटायरमेंट के बाद पंशन कितनी मिलती है?
32 हज़ार रुपये मिलते है एक पब्लिक सेक्टर के बैंक मेनेजर को (livemint.com) के अनुसार.
5. बैंकिंग मे करियर बनाना अच्चा फैसला है?
बैंकिंग सेक्टर मे बहुत से फायदे है यहाँ काम करने वालों को लो इंटरेस्ट मे लोन मिलता है, मेडिकल और पेंशन जैसी कई सुविधाएं मिलती है, यहाँ जाने कि सबसे अच्छी वजह सैलरी होसकति है.
निष्कर्ष?
आज हमने जाना के एक सफल bank manager kaise bane, प्राइवेट बैंक मेनेजर कैसे बने और सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने, sbi bank manager kaise bane,
आशा है के आपको इस सवाल ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’ का जवाब मिलगया होगा और कुछ पूछना या कहना हो तो कमेंट करे और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’, हमारा ये आर्टिकल ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’ यहीं समाप्त होता है.
This is really interesting, You are a very skilled blogger.
I have joined your feed and look forward to seeking more of your fantastic post.
Also, I’ve shared your website in my social networks!
Thank you.