Bank Manager Kaise Bane Career Guide in Banking 2023

क्या आप जानना चाहते है के bank manager kaise bane, SBI bank manager kaise bane, Bank Manager बनने के लिए आपको सहीं जानकारी लेनी होगी और सहीं रास्ता चुनना होगा जिसमे आपकी मदद हमारा ये article ‘bank manager kaise bane’ करेगा,

कितनी Education होनी चाहिए, Bank job देने से पहले एक candidate मे क्या देखता है, 10वीं और 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने, एसबीआई बैंक मैनेजर कैसे बने, सरकारी bank manager kaise bane, कौनसा exam लिया जाता है, Private bank manager kaise bane, Bank Manager कि सैलरी कितनी होती है, इन सारे सवालों का जवाब इस article मे है, चलिए जानते है के bank manager kaise bane.

Bank Manager Kaise Bane

Step1: किसी भि stream से student Bank Manager बन सकते है. जो student 12वीं मे commerce से पढाई करते है उनके लिए Bank Manager बनना आसान हो सकता है.

Step2: इसके बाद graduation करने के लिए बहुत सारे courses है, इन courses के बारेमे नीचे बताया गया है, लेकिन candidate exam के लिए तभि apply कर सकते है जब उनको graduation मे 60% marks मिले हो.

Step3: Graduation के बाद Bank Manager बन्ने के लिए bank exams को दे सकते है जैसे IBPS, SBI PO आदि.

Step4: Graduation के बाद exam तो दे सकते है लेकिन अगर कोई candidate MBA करके banking field मे जाता है तो उसे जियादा महेत्व मिलता है.

Step5: Exam देने के बाद Interview लिया जाता है और group discussion होता है, इन चीजों के बारेमे details मे निचे बताया गया है, अभ आपको Probationary Officer कि नौकरी मिलेगी, भारत के किसी भि बैंक मे सीधे कोई भि Bank Manager नहीं बनसकता.

Step7: PO के पद पर दो-तीन साल अच्छे से काम करने पर promotion के तौर पर आपको asisstant bank manager बना दिया जाता है, फिर कुछ सालों बाद आप Bank Manager भि बन जाते है.

Bank Manager बनने के लिए Eligibility

bank manager kaise bane

  • Candidate कि age 21 साल से 31 साल के बीच होनी ज़रूरी है.
  • Candidate को भारत का नागरिक होना चाहिए, किसी केस मे फासा नहीं होना चाहिए और नाही अपराधी होना चाहिए.
  • Bank Manager बन्ने के लिए भि English अनी ज़रूरी है कियोंकि banking मे सबसे जियादा english का उपयोग होता है.
  • Computer कि basic knowledge होना ज़रूरी है और accounting, banking के बारेमे भि पता होना चाहिए.
  • Graduate Candidate को जियादा महेत्व मिलता है और 12वीं मे commerce वालों को भि जियादा मानयता दी जाती है.
  • Government Bank Manager बनने के लिए ‘IBPS’ (Institute of Banking Personnel Selection) exam देना ज़रूरी है और 60% marks लाने होंगे graduation मे.
  • Private बनने के लिए ‘PO’ यानि (Probationary Officer) program join करना होगा और यहाँ 55% marks होने चाहिए graduation मे.

12वीं के बाद Bank Manager kaise bane

12वीं के लिए commerce कि stream का चुनाव करना होगा कियोंकि अयसा माना जाता है के banking कि दुनिया मे जाने के लिए सबसे अच्चा रास्ता commerce है, हालांके students 12वीं मे किसी stream से पढ़कर Bank Manager बन सकते है,

CBSE ने 11वीं के students के लिए हिदायत दी है के जो स्टूडेंट आगे जाकर बैंक मैनेजर बनना चाहता है उन्हें ये subjects लेने चाहिए, Accounting, Economics और English को Compulsary और Math को operational ले सकते है.

Bank Manager Banne के लिए Courses

Undergraduate

जैसे BBA in banking and finance, BBA in Finance, BBA in Accounting, B.Com, B.Com in banking and finance, B.Com in taxes and finance, Bachelor of Banking law और bachelors of science करसकते है Accounting, banking और finance मे.

Postgraduate

MSC in banking and finance, LLM in International Banking, MBA in banking and finance, MBA in global banking and finance law, MBA in finance management, M.Com in Finance, Master of Banking and Finance Law.

Doctorate

PhD in business administration और PhD Economics, Accounting, banking, finance, Management Studies मे भि करसकते है.

Bank Manager कि पढ़ाई के लिए भारत के Top Colleges

  • Faculty of Management Studies – New Delhi
  • K.P.B. Hinduja College of Commerce – Mumbai
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies – Mumbai
  • NIIT University – Rajasthan
  • Jamia Millia Islamia University (JMIU) – Delhi
  • National Institute of Securities Markets (NISM)
  • R.A. Podar College of Commerce and Economics – Mumbai
  • Ethiraj College for Women – Chennai
  • H.R. College of Commerce and Economics – Mumbai
  • KC College – Mumbai.

Bank Manager बनने के लिए Entrance Exam

बैंक मैनेजर कैसे बने जाने

कोई भि सीधे bank amanger नहीं बन सकता उसे सबसे पहले PO यानि ‘Probationary Officer’ के पद पर काम करना होगा उसके बाद आपका promotion होगा, PO Officer बनने के लिए ‘IBPS PO Exam’ देना होगा, इस exam का pattern कुछ इस तरह है,

इस exam के तीन भाग है पहले भाग मे आपको लिखित exam देना होता है जो 100 marks का होता है और इसमें subjects होते है Logical reasoning, Math, Current affair और English,

दुसरे भाग मे भि एक exam होता है जिसे mains कहते है और ये पहले वाले से कठिन होता है, 200 marks का paper होता है जिसके subjects है जोकि, Banking awareness, Data Analysis, Economy, Interpretasion और computer से releted सवाल पूछे जाते है, इन दोनों exams को clear करने वाले को interview के लिए बुलाया जाता है.

Interview

Exam का तीसरा भाग interview है, Interview मे candidate को अपने documents लेके जाने होते है, वहां candidate से कुछ अधिकारी सवाल जवाब करते है candidate के जवाबों और जवाब देने के ढंग को देखते हुए अधिकारी interview को सफल करसकते है,

Interview मे अक्सर इन subjects के releted सवाल पूछे जाता है logical reasoning, भारत कि economy, Social, Business, Agriculture, Finance, Banking, Awards, भारत का संविधान, RBI, Media, Sports और Politics के बारेमे,

Interview के बाद group discussion भि होता है यहाँ candidate को एक topic दिया जाता है जिसपर अपने विचार रखने होते है, विचारों को देखते हुए अधिकारि फैसला लेते है.

Bank Manager के प्रकार

  • Branch Manager
  • Mortgage Broker
  • Financial Planner
  • Service Manager
  • Chartered Accountant
  • Investment Bank Manager
  • Financial Advisor
  • Wealth Manager
  • Loan Counselor
  • Loan Advisor.

सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने?

Candidate को graduation complete करने के बाद IBPS PO exam देना होता है, Exam को सफलता पूर्वक देने के बाद interview भि अच्छे से देना होगा,

हालाँकि SBI का खुदका अलग exam लेने का process है, सरकारी बैंक मे आपको पहले Probationary Officer के पद पर काम करना होगा दो से तीन साल अच्छे से काम करने पर promotion होगा asistant manager का पद मिलेगा,

Asistant manager के पद पर आपको तीन से पांच साल कामकरने पर promotion होगा bank manager का पद मिलेगा, हर बैंक मे यहीं प्रक्रिया होती है, आशा है के सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने पताचल गया होगा.

Private Bank Manager kaise bane

Private bank manager बन्ने के लिए candidate को Probationary Officer exam देना होगा ये exam को clear करने पर candidate को bank मे कर्मचारी के पद पर काम करने को मिलता है,

बस आपको अख़बारों मे, Online job webistes या private banks की webiste को देखते रहना है कियोंकि जब कर्मचारियों कि ज़रूरत होगी तब बैंक सुचना देता है के वो exam ले रहे है,

PO का पद मिलजाने के बाद bank manager बन्ने का same process है जो सरकारी बैंक में बताया था, PO के बाद promotion होकर asistant manager फिर कुछ साल अच्छे से काम करने पर bank manager बना जा सकता है.

SBI Bank Manager kaise bane?

SBI मे कोई भि सीधे bank manager नहीं बनसकता, SBI मे तीन तरह के भर्ती होते है, SBI PO, SBI clerk और SBI Specialist Officer,

  • SBI PO बनने के लिए candidate का 21 साल से 30 साल कि उम्र का होना ज़रूरी है और किसी भि field मे bachelors degree होनी चाहिए,
  • SBI Clerk के लिए candidate कि उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी ज़रूरी है और bachelor degree चाहिए किसी भि field मे,
  • SBI SO बनने के लिए candidate कि उम्र हर जगह अलग अलग है और bachelor degree के साथ master degree भि ज़रूरी हो सकती है ये हर जगह अलग है, अब पता चलगया होगा कि sbi bank manager kaise bane.
बैंक मैनेजर कैसे बने-सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने

Important Skills

  • Leadership skill होनी चाहिए ताके bank के कर्मचारियों से अच्छे से काम करे और आपको बात मनाने आना चाहिए.
  • लोगों को bank कि services समझाने और खुदको लोगों कि problem समजने के लिए Communication skill कि बहुत ज़रूरत है.
  • Bank manager के पास negotiation skill होनी चाहिए जिससे वो customer को product और services sell करने मे इस्तेमाल करसकता है और इस skill से bank का revenue बढ़ता है.
  • Customer services अच्छी होनी चाहिए ताके customer फिरसे आपके bank को असके, Bank की customer services को एक bank manager हि बेहतर बना सकता है.
  • Bank manager के पास data analysis skill होनी चाहिए यानि हरदिन bank मे कितना पैसा डाला और निकला जारह है, customer के contact और sells का records रखना, Bank के लिए छोटे और बड़े goals set करना.

भारत के Top Government Banks

  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Central Bank of India
  • Canara Bank
  • Bank of Baroda
  • Punjab & Sind Bank
  • Indian Overseas Bank

भारत के Top Private Banks?

  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • Federal Bank
  • RBL Bank
  • YES Bank
  • CityBank RBL
  • Kotak Mahindra Bank limited
  • HDFC Bank.

Bank Manager ki Salary

Bank Manager kaise bane ये तो जानलिया अब salary के बारेमे जान लीजिये, bank manager बनने के बाद सबसे अच्छी चीज़ यहीं है के सैलरी अच्छी मिलती है, जिसतरह आपकी पोस्ट बढती है और मैनेजर बनते है वैसे ही हर पोस्ट के लिए अलग salary होता है, पोस्ट के हिसाब से सैलरी बढती रहती है,

India मे bank manager कि average salary 60 हज़ार से जियादा प्रति महिना है, India मे bank manager कि minimum salary 26,800 होती है और जियादा से जियादा 90,000 होती है.

Note: Salary कितनी मेलेगी ये आप किस bank मे काम करते है उसपर निर्भर है.

बैंक मैनेजर काम क्या करते है?

  • एक bank manager वो होता है जो bank को आगे बढ़ाने का काम करता है.
  • Bank के कर्मचारियों को सहीं दिशा दिखाता है, Bank के Customers को संतुष्ट रखना.
  • Bank कि नयी चीजों के बारेमे customers को समझाना, Customers कि problems को सुनकर उस problem को दूर करना.
  • Bank manager, bank के Regional manager को report करते है.
  • Bank manager का ये भि काम होता है के वो नये अने वाले employees का चुनाव करे और उन्हें training दे, जैसे bank के दुसरे पहलुओं को भि धियान मे रखना.
  • Sells को बढ़ाना financial products के, जैसे loans.
  • Bank कि team को manage करना, नये customers को आकर्षित करना.
  • Bank के दिए गये target को पूरा करना, Bank branch कि ज़िम्मेदारी bank manager पर हि होती है.

Bank Manager Career मे Promotions

बैंक मैनेजर को अपने साथ काम करने वालों सहीं दिशा दिखाकर बैंक को आगे बढ़ाने का काम करते है

Bank Manager kaise bane ये तो जान लिया अभ जाने इसके बाद क्या हो सकता है? Bank Manager बन्ने के बाद आपको बहुत सारे promotions को देखना बाकि है और promotion के लिए भि internal exam और interview देना होता है, General manager तक आसानी से पंहुचा जा सकता है banking sector मे, Bank manager के career मे कौनसे post मिल सकते है जाने:

  1. Promotion: Senior Manager
  2. Promotion: Chief Manager
  3. Promotion: Assistant General Manager
  4. Promotion: Deputy General Manager
  5. Promotion: General Manager
  6. Promotion: Executive Director (ED)
  7. Promotion: Chairman and Managing Director.

बैंक मैनेजर बनने के बाद सुविधाएं (Allowance)

सबसे पहले तो इस post कि सालरी बहुत अच्छी है, इसके अलावा bank के तरफ से bank manager को कौनसी सुविधाएं प्राप्त होती है चलिए देखते है,

  • महंगाई भत्ता (DA) – इस सुविधा मे सरकार employees को महेंगाई से बचाने के लिए उन्हें Pay करती है,
  • मकान किराया भत्ता (HRA) – इस सुविधा के लिए जो एम्प्लाइज किराय के मकान मे रहते है वह अप्लाई करसकते है,  
  • Special Allowance
  • City Compensatory Allowance
  • Medical Aid
  • Entertainment Expense
  • Cleaning Material Expenses
  • Telephone Expences
  • Travelling Allowance
  • Petrol Allowance
  • Leased Accomodation
  • New Pansion scheme.

बैंक मैनेजर बनने के फायदे और नुकसान

Bank manager kaise bane ये तो जान लिया अभ इसके फैदे और नुकसान भि जानलो:

Bank Manager ke Nuksan?

  • इस पद को पाने का सपना बहुत लोग देखते है यानि Competition बहुत है.
  • अनुभव ज़रूरी है कम से कम 3 से 5 साल का experience चाहिए.
  • ऊपर skills के बारेमे पढ़ा, Skills होना ज़रूरी है अपनी personality मे इन खूबियों को लाना होगा.
  • ग्राहक का जोभि problem हो उसे आपको हि सोल्व करना होगा.

Bank Manager ke Fayde?

  • बैंक मे या banking से जुड़े new technology को सीखने को और समजने को मिलेगा, updated रहोगे.
  • इस पद पर काम करने वालों को जितने घंटे सेट किये गए सिर्फ उतने हि घंटे काम करना होगा.
  • weekends पर काम करना नहीं पढ़ेगा.
  • Medical और Pansion जैसे कई सुविधाएं मिलती है.
  • Bank Manager एक अच्छी post है और इसकी सलारी भि अच्छी मिलती है.

People Also Ask

  1. 1. कौनसी Degree सहीं रहेगी bank manager बन्ने के लिए?

    Candidate के पास किसी भि जाने माने institute से commerce, finance, business, marketing, economics या इनसे जुड़े किसी भि field मे bachelor कि degree होनी चाहिए, Candidate मे कम से कम bachelor degree prefer करता है bank.

  2. 2. Bank Manager बन्ने मे कितना वक़्त लगता है?

    12वीं के बाद bachelor degree मे 3 से 4 साल लगते है, Bachelor degree होने के बाद bank exam देने के लिए आपकी skill पर depend है, Exam clear करने के लिए एक से दो साल लगते है अभ आपको bank में नौकरी तो मिलगई लेकिन bank manager कि post पर promote होने के लिए 3 से 4 साल लगते है. 12वीं को छोड के total bank manager बनने के लिए 5 से 6 साल लग सकते है, एक बात याद रखिये के bank manager कि post के लिए कुछ सालों कि experience बहुत ज़रूरी है.

3. आसान बैंक एग्जाम कौनसा है?

IBPS RRB सबसे आसान है बाकियों के मुकाबले में.

4. बैंक मैनेजर को रिटायरमेंट के बाद पंशन कितनी मिलती है?

32 हज़ार रुपये मिलते है एक public sector के bank manager को livemint.com के अनुसार.

5. बैंकिंग मे करियर बनाना अच्चा फैसला है?

Banking Sector मे बहुत से फायदे है यहां काम करने वालों की salary बढ़िया होती है, जितना वक़्त तय किया गया है उतना ही काम करना होता है फिर weekends और दुसरे holidays में छुट्टी पक्का होती है, Medical और pansion जैसी कई सुविधाएं मिलती है, यहाँ जाने कि सबसे अच्छी वजह salary होसकति है.

6. बैंक में नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

Bank में job करने के लिए कम से कम आपके पास bachelor’s degree होनी चाहिए किसी भि field में. हां लेकिन किसी एक position के लिए और भी पढ़ाई की ज़रूरत होती है, जैसे MBA और दुसरे finance releted courses.

7. सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी?

Government bank manager कि salary कितनी होगी ये ये depend करता है experience, seniority और location. Governemnt bank manager की average salary INR 60,000 से INR 1,0000 हर महिना होती है.

8. Private बैंक मैनेजर सैलरी?

Private bank manager कि salary depend करती है अलग अलग factors पर जैसे bank’s size, experience और location. Private bank manager की average salary INR 66,000 से 2,00000 हर महीने हो सकती है.

9. Bank manager banne ke liye konsa course kare?

Bank manager बन्ने के लिए आपको bachelor’s degree हासिल करनी है fields जैसे finance, economics, accounting और business administration. इसके अलावा आप MBA कर सकते है या banking और finance field में specialized certificate course कर सकते है.

10. Sbi बैंक मैनेजर सैलरी?

SBI bank manager की सैलरी भी depend करती है experience और location पर. SBI bank manager की average salary 70,000 से 1,50000 हर महीने होती है.

11. बैंक मैनेजर का क्या काम होता है?

Bank manager के काम होते है: रोज़के banking operations, staff manage करना, business goals को पाने के लिए strategy follow करना, customers के सवालों और complaints को handle करना, bank के products और services को promote करना और branch के सारे financial performance को manage करना.

12. बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Bank manager बनने के लिए ये advice होती है के आपको इन fields से releted subjects में पढ़ाई करनी चाहिए जैसे finance, accounting, economics, management, और business administration.

Conclusion

आज हमने जाना के एक सफल bank manager kaise bane, प्राइवेट बैंक मेनेजर कैसे बने और सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने, sbi bank manager kaise bane,

आशा है के आपको इस सवाल ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’ का जवाब मिलगया होगा, bank manager kaise bane इससे जुड़ा कोई सवाल होतो comment करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’, हमारा ये आर्टिकल ‘बैंक मैनेजर कैसे बने’ यहीं समाप्त होता है.

4.6/5 - (14 votes)

2 thoughts on “Bank Manager Kaise Bane Career Guide in Banking 2023”

Leave a Comment