7 तरीके Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

Bharti Airtel Telecom सबसे बड़े telecom मेसे एक है, Airtel पुरे देश मे अपनी 4g और 5g service network देता है, Airtel Sim लेने के बाद उसे याद करना और याद रखना मुश्किल है खास करके तब जब सिम नया हो और थोडा मुश्किल हो, Airtel अपना number ढूंडने के लिए बहुत सारे रास्ते provide करता है जैसे customer care, USSD code, Airtel app, आदि.

आज हम जानेंगे Airtel sim ka number kaise nikale, कस्टमर केयर के ज़रिये एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले, USSD के ज़रिये airtel sim ka number kaise nikale, Airtel Thanks app के ज़रिये Airtel sim ka number kaise nikale, बिना internet के Airtel sim ka number kaise nikale, आदि

Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

  1. USSD Code
  2. Airtel Customer care
  3. दोस्त को फोन करें
  4. Sim Card Packaging
  5. Open Device’s Setting
  6. Airtel Thanks App
  7. Check Airtel sim through Whatsapp.

1. USSD Code से Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले

अलग अलग services का इस्तेमाल करने के लिए उस्स्द codes का इस्तेमाल कर सकते है जैसे दुसरे telecom providers देते है वैसे ही Airtel ने भी बहुत सारे USSD codes दिए है, USSD का full form है ‘Unstructured Supplementary Service Data’.

USSD code का इस्तेमाल करके अलग अलग service कि जानकारी हासिल करसकते है वो भि बिना customer care को phone किये बिना, Phone number धुंडने का सबसे आसान और कम समय लेने वाला रास्ता USSD codes है, इनको इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की ज़रूरत नहीं है.

Step1: USSD codes तभि काम करते है जब आपके phone मे Airtel sim होना चाहिए और activated होना चाहिए.

Step2: Mobile में dial pad open करें और *282# या फिर *121*1# dial करें. उसी airtel number से call करें जिसे आप निकालना चाहते है.

Step4: इन दोनों मेसे एक को dial करें और call के बटन पर click करें, अगर एक USSD code से number ना आये तो दूसरा USSD code dial करे.

Step5: इन USSD code को airtel sim वाले mobile मे dial करते हि आपके mobile screen पर आपका mobile number दिख जायेगा. Number आने के बाद Screenshot ले या फिर इसे कहीं पर लिखलें. इस तरहा बिना internet के USSD code के ज़रिये एयरटेल नंबर निकाल सकते है.

2. Airtel Customer Care से Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

Airtel किसी भी service के बारेमे जानने के लिए Customer care को इस्तेमाल कर सकते है, इसमें थोडा वक़्त लग सकता है कियोंकि customer care को पता नहीं होता के आप सिर्फ mobile number जानने के लिए call किये है,

पहले आपको बहुत सारे services के बारेमे बताया जाता है अगर इसमें phone number जानने के लिए कोई number dial करने को कहां जाये तो करें और अगर ना कहें तो अपने mobile recharge जानने के लिए number dial करें आगे आपको mobile number जानने के लिए भि number dial करने को कहां जायेगा.

Step1: सबसे पहले Phone dialer मे जाकर Airtel के ‘121’ customer care number को dial करें/call करे.

Step2: आपसे एक automated voice बात करेगी अलग अलग services को जानने के लिए number dial करने को कहां जायेगा. उधारण के लिए ‘अपना Mobile number जानने के लिए 2 दबाएं/ For Airtel mobile recharge press 3’. इसे ‘IVR’ कहते है (Interactive Voice Response).

Step3: जब voice अयसा कहे के mobile number जानने के लिए कोई number दबाएं तो उस नंबर को दबाएं. इसके अलावा Airtel customer care से Airtel data balance, recharge, validity, offer, आदि भि जान सकता है. इस तरहा आप Airtel customer care से Airtel sim ka number kaise nikale जान सकते है.

3. अपने दोस्त को call करें

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले (airtel sim ka number kaise nikale)

अपना Phone number जल्दी पता करने अपने किसी करीबी रिश्तेदार, family member या friend को call करें, Mobile number निकालने के लिए सबसे पहले इसका इस्तेमाल करते है पर balance नहीं होने के कारण ये काम नहीं करता है.

4. Sim Card Packaging

जब आप Airtel का नया sim खरीदते है तो sim एक packaging के अन्दर मिलता है, कुछ लोग sim निकालकर phone मे डालते है और package/cover को फेकदेते है, लेकिन कुछ लोग SIM card packaging को संभल कररखते है ये सोच के बाद मे काम आयेगा,

उस packaging के काम आने का समय येही है, आपको packaging के एक तरफ साफ़ साफ़ आपका number दिखजायेगा, airtel के हर sim package पर side मे sim number होता है अगर नाहो तो shop वाले उसपर लिखकर भि देते है, Number मिलने के बाद कहीं पर लिखले या याद करलें. इस तरहा आप Sim card packaging के ज़रिये Airtel SIM number निकाल सकते है.

5. Device’s Setting

Airtel sim ka number kaise nikale

अक्सर Smartphone मे setting मे जाकर mobile number को ढूंडा जासकता है, अगर आपका android phone है तो इन steps को follow करे:

Step1: सबसे पहले Mobile कि Setting मे जाये.

Step2: अब आपको ‘About Phone’ section ढूंडना है या search करके click करना है.

Step3: अब आपको अपने phone कि सारि जानकारी दिखाई देगी जैसे Name, model, storage, monile number, आदि.

Step4: Mobile number देखने कि settings हर mobile में अलग अलग होती है, इसलिए आपको आपके phone में खुद search करके या ‘About Phone’ में हर setting में जाकर देखना होगा अपने number के लिए.

Step5: ज़रूरी नहीं इस method से आपको mobile number मिलेगा हि, कियोंकि कुछ Mobiles मे नंबर नहीं दिखते है, जैसे मेरे फोन मे दो सिम है एक का नंबर दिखरहा है और दुसरे का नहीं.

अगर आप Iphone mobiles इस्तेमाल करते है इनके steps अलग होते है चलिए देखते है Apple devices मे एयरटेल नंबर कैसे निकाले:

Step1: सबसे पहले Mobile कि Setting मे जाये.

Step2: उसके बाद ‘Phone’ पर click करें.

Step3: यहाँ आपको ‘MY Number’ पर click करना है.

6. Airtel Thanks App से Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

अगर आप Airtel Thanks App इस्तेमाल करते है और आपको अपना number याद नहीं है तो आप Airtel thanks मे जाकर अपने data balance के साथ साथ अपना नंबर भि देखसकते है, लेकिन इसके लिए आपके फोन मे internet होना चाहिए,

अगर ‘Airtel Thanks App’ नहीं है फिर उसे download करके देखे क्या पता google airtel Thanks app को number suggest करें या खुद Airtel app number को fetch करले ये होसकता है और नहीं भि, नंबर मिलने के बाद Airtel Thanks app को play store से download करके ज़रूर रखे अगर आप एक airtel user है तो.

कियोंकि इससे आप अपने Airtel data balance कि सारि जानकारी से update रहते है और एयरटेल से कोई complaint करने के लिए इसमें option दिया हुआ है. इस तरहा आप Airtel thanks app के ज़रिये airtel number निकाल सकते है.

7. Whatsapp से Airtel Sim ka Number Kaise Nikale

Whatsapp का इस्तेमाल करके Airtel sim ka number kaise nikale जानें:

Step1: अगर आप Whatsapp इस्तेमाल करते है और आपको अपना number याद नहीं है तो आप Whatsapp open करें. ‘You’/ ‘Self’ search करें आपको अपना number दिख जायेगा.

Step2: या फिर ओपन करने के बाद ऊपर right side मे ‘3 dots’ पर click करें.

Step: अब ‘Settings’ पर click करें फिर उपनी image पर click करे. यहा bio के साथ आपक Whatsapp नंबर भि होता है, अगर आप airtel के नंबर से हि Whatsapp इस्तेमाल करते है तो हि airtel number दिखेगा वरना दूसरा number दिखेगा. इस तरहा से आप Whatsapp के ज़रिये Airtel Sim number निकाल सकते है.

New Airtel Sim कैसे खरीदें?

नया Airtel Sim खरीदने के लिए आप किसी भि नजदीकी Airtel store पर जाकर airtel sim खरीद सकते है या घर बैठे Online भि खरीद सकते है, Online खरीदने के लिए बस आपको Airtel Websiteपर जाना है कोई भि एक prepaid plan select करना है, और बाकि कि details जैसे Name, Address, number, आदि डालके delivery के लिए समय तय करना है,

जब Airtel का executive आपके पास अता है तो उसे आपको Identity proof और address proof देना होता है, यानि Aadhaar card. इसके अलावा अगर आप किसी और telecom को इस्तेमाल करते है और Airtel मे अपना number port करना चाहते है तो ये भि करसकते है, Porting करने का process 48 घंटे तक चलता है यानि 48 घंटों का समय लगता है एक number को airtel मे port होने के लिए.

People Also Ask

  1. 1. Jio का customer care number क्या है?

    Jio का कस्टमर केयर नंबर है 198.

  2. 2. Airtel Sim Activate है या नहीं कैसे check करे?

    आपका Airtel number चालू है या नहीं ये जानने के लिए या तो किसी को call करके देखे या फिर दुसरे फोन से खुदके number पर call करें, या फिर सीधे airtel customer care 121 पर call करे.  

3. Jio Sim का नंबर कैसे निकाले?

Call करें 1299 पर आपको message आयेगा नंबर और डाटा बैलेंस के साथ.

4. Airtel Number कैसे check करें?

आप *121# dial करके airtel number check कर सकते है, Dial करने के बाद ‘My Account’ option चुने. अब ‘My Number’ या ‘My Info’ section में आपको अपना airtel number मिल सकता है.

5. Airtel Number जानने के लिए USSD code क्या है?

*121# or *282# USSD code dial करके Airtel number check कर सकते है.

6. Online Airtel Number कैसे जानें?

Online Airtel number जानने के लिए Airtel Thanks app या Airtel website में login होक number check कर सकते है.

7. अगर SIM card गुम जाएँ या खराब होजये तो airtel number कैसे धिंड सकते है?

अगर आपका Airtel Sim गुम जाता है या damage हुआ है तो आपको अपने दुसरे नंबर से 121 Airtel customer care पर call करना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए के आपका sim गुम गया है, और आपको card block करने के लिए या replacement duplicate Sim के लिए नजदीकी Airtel store जाना चाहिए.

8. क्या मैं SMS के ज़रिये Airtel number जान सकता हूँ?

हां, आप SMS के ज़रिये आप Airtel number जान सकते है इसके लिए आपको phone से *282# dial करना आपको message आएगा.

Conclusion

Airtel Sim से नंबर निकालने के ये थे कुछ रास्ते, अगर आप अपना नंबर भूल गये है तो इनमेसे किसी एक method का इस्तेमाल करें, अगर Number ना निकले तो दुसरे methods का इस्तेमाल करें, हमें यकीन है के इन methods से आपको अपना Airtel number ज़रूर मिलेगा.

आज हमने जाना के Airtel sim ka number kaise nikale, Customer care के ज़रिये एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले, USSD code के ज़रियेAirtel sim ka number kaise nikale, Airtel Thanks app के ज़रिये एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले, बिना internet के Airtel sim ka number kaise nikale और Whatsapp से Airtel sim ka number kaise nikale, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘Airtel sim ka number kaise nikale’ का जवाब मिलगया होगा, Airtel sim ka number kaise nikale इससे जुड़ा कोई दूसरा सवाल हो तो comment मे पूछे सकते है, दूसरों को share भि करें ताके दूसरों को भि पता चले के ‘एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले’, हमारा ये Article ‘Airtel sim ka number kaise nikale’ यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

4.4/5 - (10 votes)

Leave a Comment