Airtel भारत का आज सबसे बड़ा telecomminication service provider है, Bharti Airtel limited जिसे ज़यादातर लोग ‘Airtel’ कहते है, ये कंपनी आज 12 से जियादा देशों मे operate करती है और Statista के मुताबिक airtel के 42,32,90,000 subscriber है. Airtel एक बड़ा telecom market leader बंचुका है,
Airtel आपको allow करता है के data balance कितना बाकि है ये देखे सके, आज हम जानेंगे के Airtel ka data kaise check kare, Airtel App से एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें, Airtel website से airtel ka data kaise check kare, एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे पता करें, आदि.
Airtel ka data kaise check kare
इन चीजों से Airtel data balance देखा जा सकता है:
- Airtel Thanks App
- Airtel Website
- USSD Code
- Customer care
- Mobile Data Usage App.

Airtel Thanks App से Airtel ka data kaise check kare
हर Airtel user को Airtel Thanks app इस्तेमाल करना चाहिए कियोंकि सिर्फ ये एक app से आप airtel data balance देख सकते है, Mobile recharge करसकते है, इसके अलावा इसमें सारे बिल भि भर सकते है जैसे बिजली बिल, water bill, gas cylinder payment आदि. किसी भि QR code scan करके पेमेंट करसकते है.
UPI का इस्तेमाल करसकते है, Electronics कि shopping करसकते है, Bike और car insurance लें सकते है, सारे OTT platforms के subscription लेसकते है, Number port भि करा सकते है, इसके अलावा अगर आपको एयरटेल से कोई दिक्कत है तो complaint करने का option भि है. चलिए देखते है के इस Airtel Thanks app से Airtel ka data kaise check kare.
Step1: सबसे पहले Airtel Thanks app download करें play store.
Step2: पहली बार App open करने पर आपको register करना होगा अपना नंबर डालें और फिर OTP enter करें.
Step3: Home page पर data balance दिन का कितना बाकि है दिखाई देगा और कितने दिन बाकि है ये भि दिखाई देगा.
Step4: उधारण के लिए अगर आप का recharge pack मे दिन का 1 GB अता है, अगर आपने 400MB इस्तेमाल कि है तो आपको बाकि 600 MB left दिखाई देगा.
Step5: अगर आप airtel कि दूसरी services जैसे Broadband, DTH, Postpaid, आदि इस्तेमाल करते है तो उसका डाटा balance भि यहीं दिखाई देगा.
Step6: अपने नंबर के अलावा family member के numbers भि add करसकते है बस आपको number और OTP enter करना होता है.
Airtel Website से Airtel ka data kaise check kare
Step1: Airtel website से data balance चेक करने के लिए इस link पर click करके website पर जाएँ या Google पर ‘Airtel self-care login’ search करे.
Step2: webiste पर जाने के बाद अपना number डालें और उसपर अये OTP को भि enter करके verify करें.
Step3: यहाँ आपको data कितना बाकि है कितने दिनों के लिए बाकि है ये दिख जायेगा, इसके अलावा यहीं से research भि करसकते है.
USSD Code से Airtel ka data kaise check kare
Airtel app और website के अलावा USSD Code का भि इस्तेमाल करसकते है, चलिए देखते है code के ज़रिये airtel ka data kaise check kare:
- सबसे पहले अपने Phone के dial pad को open करें.
- इसमें *123*10# type करें.
- अब आपको plan कि validity दिखाई देगी और talktime balance भि बताया जायेगा.
- अगर आप data balance नहीं बलके talktime plan check करना चाहते है तो *123# type करें.
- Airtel के लिए *121# type करने पर mobile number के साथ 10 options भि मिलते है जैसे balance, new offer, my offer,my account info, recharge, DTH, payment, bank आदि. इन मेसे किसी एक को select करने के लिए आपको उनके सामने के number enter करने होते है जैसे balance के सामने 2 number हो तो आपको 2 enter करना चाहिए.
Customer Care से Airtel ka data kaise check kare

इस feature को IVR ‘Interactive Voice Response’ भि कहते है, यहाँ आपको एक automated voice guide करती है, ये voice आपको कुछ options देती है और number देती है जो आपको option चाहिए उस number को enter करना होता है, जैसे आपने सुना होगा ‘Prepaid सेवा जननेके लिए एक दबाये’.
इसके लिए आपको airtel का customer number पर call करना होता है जो कि है 121. Call करने के बाद आवाज़ को follow करें और अपनी ज़रूरत के हिसाब से number dial करें.
इसमें आपको data balance कब से शुरू और कब ख़तम होगा ये बताया जाता है और डाटा कितना बाकि है ये भि बताया जाता है, आखिर मे data balance कि जानकारी के लिए SMS पाने के लिए option आयेगा उसे भि इस्तेमाल करसकते है.
Mobile Data Usage App
अगर आपके पास एक दिन का internet ख़तम हो चूका है Airtel app या website का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने smartphone में ‘Data Usage’ feature का इस्तेमाल करके कितना डाटा आपने खर्च किया है ये देख सकते है और कितना बाकी है ये अनुमान लगा सकते है.
इसके लिए आपके पास Smartphone होना चाहिए, अपने settings में जाकर ‘Data Usage’ type करें. एक दिन में कितना data इस्तेमाल किया गया है और किन apps को इस्तेमाल करके data ख़तम हुआ है ये भी देख सकते है.
USSD Code के ज़रिये Airtel Sim Number?
एयरटेल नंबर चेक करने के लिए आपको यूएसएसडी कोड टाइप करना होगा अपने फोन एप्प मे, इसके लिए जो मोबाइल नंबर आप जानना चाहते है वो आपके फोन मे होना चहिये, उसके बाद *282# डायल करें,
कुछ हि देर मे आपको एक मेसेज कि तरह आपको नंबर दिखजायेगा. इसके अलावा आप एयरटेल थैंक्स एप्प का इस्तेमाल करते है और एप्प मे पहले से रजिस्टर किये हुए है तो आपको नंबर इस एप्प मे मिल जायेगा.
Useful Airtel USSD Codes
Purpose | Code |
---|---|
नंबर चेक | *282# |
बैलेंस चेक | *123# |
अनलिमिटेड पैकस | *121*# |
टॉक टाइम लोन | *141# or 52141 |
ऑफरस | *121# |
डाटा लोन कोड | *141# or 52141 |
एयरटेल गिफ्ट सर्विस | *141# |
2G यूजर के लिए डाटा बैलेंस चेक | *121*9# |
मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस | *888# |
एयरटेल हेल्लो तूनस | *678# |
एयरटेल फेसबुक सर्विस | *325# |
एयरटेल ट्विटर सर्विस | *151# |
वौइस पैक | *222# |
पोस्टपेड करंट बिल प्लान चेक | 121 पर ‘BP’ एसएमएस करें. |
पोस्टपेड बिल पेमेंट चेक | 121 पर ‘PMT’ एसएमएस करे. |
पोस्टपेड डुए | 121 पर ‘OT’ एसएमएस करें. |
पोस्टपेड करंट प्लान यूसेज चेक | 121 पर ‘UNB’ एसएमएस करे. |
Airtel 4G Dongle के लिए डाटा कैसे चेक करें?
इन स्टेप को फॉलो करके आप एयरटेल 4G डोंगल का बैलेंस चेक करसकते है:
- Step1: सबसे पहले एयरटेल डोंगल को लैपटॉप से कनेक्ट करें.
- Step2: अब ब्राउज़र मे ये आईपी एड्रेस इंटर करे “192.168.0.1”, ये वाईफाई डोंगलस का आईपी एड्रेस है.
- Step3: इसे ब्राउज़र मे इंटर करने के बाद स्क्रीन पर आपको लोग इन करने को कहेगा, अब ‘admin’ इसका डिफाल्ट पासवर्ड होता है इसे टाइप करके अपनि इनफार्मेशन डालकर लोग इन करे.
- Step4: अब आपको एयरटेल 4G डोंगल का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, अब ‘इनफार्मेशन’ सेक्शन मे जाकर ‘डाटा यूसेज’ पर क्लिक करे, यहाँ पर वैलिडिटी, पैक नेम, कितना डाटा बाकि है ये सभ देखसकते है.
Airtel Sim मे Recharge कैसे करें

Airtel ka data kaise check kare ये जानगये होंगे अब airtel app मे recharge kaise kare ये जानते है:
Step1: अगर आपके पास Airtel Thanks App नहीं है तो उसे play store से download करें.
Step2: फिर अपना number enter करे और उसपर अये OTP को डालकर login करे.
Step3: अब आपको home page मे recharge का option दिखाई देगा, उसपर click करे.
Step4: यहाँ आपको बहुत सारे data pack, talktime pack मिलजायेंगे, इन मेसे आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई एक select करना है,
Step5: Search करने का option भि होता है, यहाँ अपना amount enter करके आपके amount मे कौनसे पैक मौजूद है ये देखसकते है.
Step6: जो भि पसंद अये उसपर click करें, आपको बहुत सारे पेमेंट option दिखाई देंगे, जैसे debit card, Airtel money, Airtel UPI, Net banking, आदि. किसी भि payment method से payment करने के बाद recharge successfully हो जायेगा.
New Airtel Sim Connection कैसे लें
अब online नया airtel connection खरीदना आसान हो चूका है, Airtel Thank app या Airtel website से new Airtel sim खरीद सकते है, बस आपको details डालकर delivery और KYC के लिए schedule करना है,
जब आपके दरवाज़े पर executive अता है तो आपको valid address proof और Identity Proof देना होगा, यानि Aadhaar card. KYC करने के लिए आप अपने नज़दीकि Airtel store पर भि जासकते है.
People Also Ask
1. क्या एयरटेल कस्टमर कॉल से डाटा बैलेंस पता किया जासकता है?
बिलकुल, एयरटेल कस्टमर कॉल करके भि एयरटेल आदत बैलेंस पता लगया जा सकता है और एयरटेल कस्टमर नंबर है 121.
2. मोबाइल मे इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें?
एयरटेल 4G डाटा इंटरनेट स्पीड को आसानी से ऑनलाइन देखसकते है, बहुत सारे इंटरनेट स्पीड एप्प के ज़रिये जैसे ओक्ला (Ookla), स्पीड टेस्ट मीटर, आदि. लेकिन आप गूगल पर ‘इंटरनेट स्पीड टेस्ट’ टाइप करेंगे तो आपको ऑनलाइन टेस्ट करने का आप्शन मिलजायेगा इसके लिए एप्प डाउनलोड करने कि ज़रूरत नहीं होती.
3. यूएसएसडी कोड क्या होता है?
यूएसएसडी का फुल फॉर्म है ‘अनस्ट्रक्चरेड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा’ (Unstructured Supplementary Service Data). टेक्स्ट मेसेज भेजने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाता है. ज़यादातर यूएसएसडी कोड ‘*’ शुरू होते है और ‘#’ पर ख़तम होते है जैसे *121#.
यूएसएसडी किसी भि फोन पर काम करसकते है वोभी बिना किसी डाटा प्लान या इंटरनेट के. यूएसएसडी कोड को मोबाइल नंबर चेक करने के लिए, डाटा बैलेंस चेक करने के लिए, एसएमएस बैलेंस भेजने के लिए इस्तेमाल होता है.
4. एयरटेल मे कंप्लेंट कैसे करे?
किसी भि सिम मे या सर्विस मे दिक्कत आने पर आप उस टेलिकॉम कंपनी से बात करसकते है कंप्लेंट दर्ज करसकते है, उसी तरह एयरटेल कि किसी सर्विस या सवाल को लेकर आप एयरटेल के कस्टमर नंबर 198 पर कॉल करसकते है,
कॉल करने पर एयरटेल का व्यक्ति आपसे बात करेगा आप उसे अपनी दिक्कत बता सकते है और कंप्लेंट दर्ज करसकते है. इसके अलावा एयरटेल एप्प मे हेल्प सेक्शन मे जाकर भि कंप्लेंट करसकते है.
Conclusion
Airtel ka data kaise check kare और recharge कैसे इसके लिए आपको हमारे tips इस्तेमाल करना चाहिए. आज हमने जाना के Airtel ka data kaise check kare. एयरटेल एप्प के ज़रिये एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें, वेबसाइट के ज़रिये एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें, एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे पता करें, आदि.
आशा है आपको इस सवाल ‘एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें’ का जवाब मिलगया होगा अगर हमसे कुछ छूठ गया या फिर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट करसकते है, आर्टिकल को दूसरों के साथ शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें, हमारा ये आर्टिकल ‘Airtel ka data kaise check kare’ यहीं समाप्त होता है.
ये भि पढ़े:
Having read this I believed it was very enlightening. I appreciate you finding the time and energy to put this content together. I once again find myself personally spending way too much time both reading and leaving comments. But so what, it was still worthwhile!
Hey there! I simply want to give you a big thumbs up for your excellent info you have got here on this post. I am coming back to your site for more soon.