Affiliate Marketing kya hai और कैसे करें: Step-by-step Guide

Affiliate Marketing kya hai?

आज हम जानेंगे के एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे शुरू करें, एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदें और नुकसान क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज़रूरी टिप्स, चलिए देखते है एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,

एक कमपनी होती है उसके प्रोडक्ट या सर्विस को एफिलिएट मर्केटर प्रमोट करता है अपने वेबसाइट, सोशल मीडिया या विडियो मार्केटिंग के ज़रिये,

अगर कोई इसके ज़रिये वो प्रोडक्ट खरीदता है तो एफिलिएट मर्केटर को कमीशन मिलता है. मोटा-माटी इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है. इसी को स्टेप बाय स्टेप डिटेल मे इस आर्टिकल मे जानेंगे.

पैसे कमाने का एक अच्चा जरिया है, एफिलिएट मार्केटिंग से लोग बहुत सारे पैसे कमा सकते है और कमा रहे है, इसका मतलब ये नहीं के सभ लोग एफिलिएट मार्केटिंग से अच्चा पैसा कमारहा है,

इस आर्टिकल मे एफिलिएट मार्केटिंग के सारे पहलु और सारे राज़ को बताने वाले इन्सारे मेथड और टिपस का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है. अब आपको पता चलगया होगा के Affiliate Marketing kya hai.

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

जब आप किसी मर्चेंट के एफिलिएट प्रोग्राम को जोइंकारते है तो आपको हर प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर को रेफेर करके के लिए लिंक/यूआरएल दिए जाते है इसमें मर्चेंट डोमेन नेम और ट्रैकिंग आईडी होती है,

जब भि आप इस लिंक प्रमोट करते है और कोई कस्टमर इस लिंक पर क्लिक करके मर्चेंट कि वेबिस्ते पर जाकर प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट के अमाउंट का कुछ परसेंट कमीशन मिलता है,

कमीशन कितना होगा ये मर्चेंट और प्रोडक्ट केटेगरी पर डिपेंड होता है. चलिए एक उधारण से समजते है के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है:

  • अगर किसी को आपकी वेबसाइट पर लैपटॉप के बारेमे लिखा पोस्ट पसंद अता है.
  • और वो आपके पोस्ट मे अमेज़न एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है.
  • प्रोडक्ट को देखने के बाद अगर वो कस्टमर कुछ समय बाद भि वापस आकर अमेज़न से वो प्रोडक्ट खरीदता है.
  • कस्टमर के फोन मे एफिलिएट कुकी (Affiliate Cookie) जमा रहती है इसकी एक एक्स्पिरी डेट भि होती है, कस्टमर कुछ वक़्त बाद भि लैपटॉप खरीदता है तो भि आपको कमीशन मिलता है.  

Affiliate Marketing kaise shuru kare?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (Affiliate Marketing kya hai)

एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए इन ज़रूरी स्टेप को समझे और फॉलो करें:

Step1: अपनी Niche चुने

आपको कोई भि एक अपनी इंटरेस्ट कि केटेगरी चूस करनी है, कियोंकि शुरुवात मे आपको कोई एक हि नीच केटेगरी करके इसी के रिव्यु और प्रोडक्ट प्रमोट करने होगे,

पहले एक निच या माइक्रो निच पर काम करें अपना फोकस एक पर रखे, इस केटेगरी मे बहुत सारे कंटेंट लिखना होता है इसलिए आयसी केटेगरी चुने जिससे आप कभी बोर नहीं होंगे,

अपने लिए सहीं निच चुनने के लिए ये खुदको इन सवालों का जवाब दें: मैं किस चीज़ मे अच्चा हूँ? मुझे क्या करना पसंद है? मुझे किस चीज़ मे दिल्चस्बी है, लोग क्या कहते है के मैं किस चीज़ मे अच्चा हूँ?

Step2: कंटेंट प्लेटफार्म चुने

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई भि एक पलाटफर्म पर काम करे.

  • वेबसाइट
  • यूटूब
  • सोशल मीडिया
  • न्यूज़लैटर
  • पॉडकास्ट.

आपको कौनसा पलाटफॉर्म चुनना चहिये ये आपके और आपकी निच पर डिपेंड है, उधारण के लिए अगर आपकि निच डांस है तो आपके लिए यूटूब सहीं रहेगा,

लेकिन ये रेकोम्मेंट किया जाता है के वेबसाइट बनाना चाहिये कियोंकि एसइओ कि मदद से पेज रैंक होने पर लगातार ट्राफिक अता है जिससे लगातार एफिलिएट लिंक क्लिक होते है.

और एक ज़रूरी बात याद रखे के चाहे आप यूटूब से शुरू करें या वेबसाइट से लोगों बताना होगा के आपके प्लेटफार्म पर एफिलिएट लिंक है, जैसे वेबसाइट मे फूटर मे या एक अलग पेज मे डिटेल लिख सकते है और यूतूब मे लिंक से पहले (affiliate link) लिख सकते है.

Step3: अब एफिलिएट प्रोग्रामस जोइन करें

अपने निच मे आने वले बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम को जोइन करें, अगर आप कांसुमेर को टारगेट करना छाते है तो उसके लिए भि एफिलिएट प्रोग्रामस है और अगर आप बिज़नेसेस को टारगेट करना चाहते है तो उसके लिए भि एफिलिएट प्रोग्राम्स है.

बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ढूंडने के लिए गूगल सर्च करे, अगर आप कोई प्रोडक्ट प्रमोट करना छाते है तो उसकी वेबसाइट पर चेक करें एफिलिएट के लिए,

अगर पब्लिक के लिए एफिलिएट नहीं तो आप खुद उस कंपनी से कांटेक्ट करके पुच सकते है एफिलिएट पार्टनर बनने के लिए. जैसे अमेज़न एक बड़ा एफिलिएट प्रोग्राम चलता है.

Step4: अब कंटेंट बनाना शुरू करे

एफिलिएट मार्केटिंग साईट बनाते है तो उसमे आपको अच्छी क्वालिटी का कंटेंट डालना होगा और उसमे नतुरल तरीके से एफिलिएट लिंक पेस्ट करें, अयसा मत करें अमेज़न एफिलिएट लिंक हर जगह बिना मतलब के,

बिना सारि जानकारी डालें लिंक पेस्ट करें. उधारण के लिए अगर आप कोई प्रोडक्ट का रिव्यु करते है तो पहले प्रोडक्ट को खरीदे फिर अपना ओपिनियन, रिव्यु करे.

Step5: अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लायें

अच्चा कंटेंट बनाने के बाद, वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होगा तो तो एफिलिएट लिंक पर क्लिक कौन करेगा. पीपीसी (PPC) ‘पे पर क्लिक’ यानि पेड ट्रैफिक का इस्तेमाल करसकते है

एडवरटाइमेंट का इस्तेमाल करके ट्रैफिक लासकते है लेकिन आप बिलकुल बिगिनर है और आपको कमीशन भि कम मिलता है जैसे अमेज़न एफिलिएट मे तो आप पेड ट्रैफिक इस्तेमाल ना करें.

SEO ‘सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन’ इसका इस्तेमाल करें अपनी साईट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए. एसइओ के ज़रिये गूगल पर पेजेज को हाई रैंक करवासकते है. जितने वक़्त तक पेज रैंक करेंगे आपको ट्रैफिक मिलता रहेगा.   

इसके अलावा ईमेल लिस्ट बनाये, ईमेल लिस्ट के ज़रिये आप कभी भि अपने असली पढने वाले के साथ कम्यूनिकेट करसकते है. ईमेल लिस्ट बनाने से नये कंटेंट के बारेमे बता सकते है ताके वापस साईट पर आये. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करनाचाहते है तो स्किलशेयर पर सीखसकते है.

Affiliate Marketer Kaise Bane?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी (Affiliate Marketing kya hai)

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे.

Step1: अपने निच के प्रोडक्टस का रिव्यु करें

आपको ‘इडिया ढूंडना’ या प्रोडक्ट बनाना नैन है ये काम मर्चेंट है, बस आपको प्रोडक्ट रिव्यु करना है और लोगों को बताना होता है, दो प्रोडक्ट को कॉमपैर करके रेविएव करसकते है.

Step2: ईमेल लिस्ट को कलेक्ट करे

वेबसाइट पर विजिटर जब आते है तभि एफिलिएट लिंक क्लिक होते है लेकिन ईमेल लिस्ट कलेक्ट करने से आप कभी भि एफिलिएट लिंक पर क्लिक करासकते है.

Step3: अपने ऑडियंस को वेबिनार के ज़रिये जानकारी देसकते है.

अगर किसी को कोई चीज़ लेना है उसके पास दो आप्शन है एक ब्लॉग रिव्यु पढना दूसरा एक लाइव प्रेजेंटेशन देखना प्रोडक्ट का, तो हर कोई दूसरा आप्शन हि सेलेक्ट करेगा.

वेबिनर मे लोगों को प्रोडक्ट कि जानकारी दे उनके सवालों के जवाब दें, वेबिनर के आखिर मे आपको प्रोडक्ट लिंक शेयर करें. अगर आप मर्चेंट को कन्विंस करते है के सौ लोगों के सामने प्रोडक्ट प्रेजेंट करना है तो मर्चेंट ऑडियंस के लिए कोई डिस्काउंट या ऑफर भि देते है.

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है? (6 Methods)

पिछले कुछ सालों मे नये तरीकों से एफिलिएट मार्केटिंग किजाती रही है, ट्रेडिशनल मेथड के अलावा नये एफिलिएट मार्केटिंग के रास्तों को जानते है.

1. Blogging

एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगर (Bloggers) के लिए मोनेटाइज करने का तरीका है, अक्सर ब्लॉगर किसी एक विशेष नीच पर कंटेंट लिखते है और उसी के प्रोडक्ट और सर्विसेज शेयर करते है अपने ऑडियंस को,

कियोंकि ऑडियंस उस निच कि होती है तो जियादा चांसेस होते अहि के लोग उस प्रोडक्ट को खरीदलें. याद रहे के जहा ज़रूरत है और जहा नेचुरल तरीके से एफिलिएट लिंक दालसकते है वहीँ पर डालें, और एफिलिएट लिंक शेयर करने से पहले वैल्यू प्रोवाइड करें अपने ऑडियंस को.

2. Influencer Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ये टॉप मेथड है इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, सेलिब्रिटीज जैसे सेलेना गोमेज़, क्यलिए जेंनेर, जस्टिन बिएबेर वर्ल्ड के टॉप इन्फ्लुएंसर है,

इसके अलावा आम आदमी भि फेमस होते है दिलचस्प कंटेंट बनाकर और अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करके. इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, टिकटोकर, यूटूब, आदि.

सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर किसी ब्रांड के प्र्दुक्ट को प्रमोट करते है, जिसपर उन्हें कमीशन मिलता है. इसे भि एफिलिएट मार्केटिंग का रास्ता है, इन्स्टाग्राम पर भि लिंक प्रमोट करसकते है, ब्रांड को टैग करके,

बायो मे लिंक पेस्ट करके, प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए स्टोरीज और आईजीटीवी का इस्तेमाल करके, आदि. उन्ही प्रोडक्ट को प्रमोट करे जिसपर आपको ट्रस्ट है.    

3. Microsites

माइक्रोसाईट या छोटी वेबसाइट अलग होती है मैंन वेबसाइट से, माइक्रोसाईट को एक विशेष ऑडियंस को टारगेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसमें सिर्फ कुछ प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट किया जाता है, अलग डोमेन या सब-डोमेन होता है.  

4. Social Media Sites

अपने सोशल मीडिया प्लाफोर्म का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट को प्रमोट करना, फेसबुक पर एडवरटाइमेंट करसकते है, अपने पर्सनल पेजेज, ग्रुपस, पोस्टस, आदि पर लिंक शेयर करसकते है.

5. Email Lists

ईमेल लिस्ट भि एफिलिएट लिंक प्रमोट करने का अच्चा तरीका है. मेलचिम्प, अवेबेर, या सिमिलर सर्विस का इस्तेमाल करके विजिटर को रजिस्टर करने के लिए केहसकते है फिर न्यूज़लैटर मे एफिलिएट लिंक को शेयर करें,

6. Videos

लोग विडियो से कोई भि चीज़ को जानने के लिए उत्सुक रहते है इसलिए यूटूब पर 2.1 बिलियन यूजर एक्टिव है. इन्स्टाग्राम, फेसबुक, टिकटोक, जैसे पलाटफॉर्म पर विडियो क्रिएटर बनसकते है, विडियो कंटेंट को बिजी लोग भि देखते है और विडियो के ज़रिये प्रोडक्ट के फायदें और नुकसान, आदि बता सकते है.

Affiliate Marketing ke Faayde?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है Affiliate Marketing kya hai

  1. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कहीं जाने कि ज़रूरत नहीं होती, घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग करसकते है सिर्फ एक लैपटॉप औए इंटरनेट कनेक्शन कि ज़रूरत है.
  2. एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत मुश्किल नहीं है. इसे पार्ट टाइम शुरू करके फुल टाइम तक लेकर जासकते है.
  3. प्रोडक्ट बनाना, डिजाईन करना, ट्रांसकशन, डिलीवरी ये सभ काम मर्चेंट का है बस आपको उस प्रोडक्ट का लिंक प्रोवाइड करना होता है.
  4. कोई ऐज लिमिट नहीं है किसी भि उम्र मे शुरू करसकते है और एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जोइन करने के लिए कोई चार्ज भि नहीं होता है.
  5. कोई डिग्री या पढ़ाई कि ज़रूरत नहीं है बस एफिलिएट मार्केटिंग करने आना चहिये और अपने मर्ज़ी से जितना कम और जितना जियादा चाहे काम करसकते है कोई बॉस नहीं होता है.
  6. एक बार जब आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के बाद जैसे यूजर ट्रैफिक बढ़ता है वैसे हि एफिलिएट लिंक पर क्लिक बढ़ते है, इससे आपकी पैसिव इनकम होती है.
  7. इसमें जियादा रिस्क नहीं है जितना एक प्रोडक्ट को लांच करने मे होता है.
  8. एफिलिएट मार्केटिंग से आपके साथ साथ मर्चेंट को भि फायदा होता है.

Affilite Marketing ke Nuksaan?

  1. अगर आप एफिलिएट लिंक को प्रमोट करने के लिए एडवरटाइमेंट का इस्तेमाल करते है तो होसकता है के एक भि क्लिक नाहो या कोई खरीदे ना.
  2. एफिलिएट मार्केटिंग के शुरू मे बहुत जियादा मेहनत करनी पड़ती है, तभि फल मिलता है.
  3. अपने एफिलिएट प्रोग्राम का सहीं से पालन करें अगर नहीं करते है तो आपको निकाल दिया जासकता है.
  4. होसकता है आपके कि जो निच है उसके प्रोडक्ट मे कमीशन बहुत कम है. जैसे अमेज़न पर मोबाइल के लिए अक्सर 1% कमीशन होता है.

एफिलिएट मार्केटिंग मे ये गलतियाँ ना करें? (Don’t do)

कुछ गलतियाँ आपको बताएँगे जो एफिलिएट मार्केटिंग मे बिलकुल नहीं करनी चाहिए.

  • रिलेशनशिप और ट्रस्ट: बिल्ड करने का सोचे सिर्फ सेल्स के लिए काम ना करे, कस्टमर आप पे ट्रस्ट करता है तो जियादा चांसेस है के लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदें.
  • घटिया क्वालिटी का कंटेंट: वो दिन चले गये जब सिर्फ कीवर्ड डालकर गूगल पर रैंक करसकते थे लेकिन अब अपने हर पेज पर वैल्यू देना और क्वालिटी कंटेंट देना शुरू करें.
  • गलत प्रोडक्ट प्रमोट करना: हमेशा अपने ऑडियंस को सहीं प्रोडक्ट हि शेयर करें, जैसे कुछ हेल्थ के प्रोडक्ट अच्छे दीखते है और अच्चा कमीशन भीड़ एते है लेकिन क्या वो क्लेम कररहे है वो सहीं है? सोच समजकर प्रोडक्ट चुने और ऑनलाइन रिव्युस भि पढ़े.
  • अपनी ऑडियंस के ट्रस्ट: पर काम करें अगर वो आपमें विशवास नहीं करेगी तो आप कुछ भि कमा नहीं सकते है.    

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए Best tips?

1. ट्रस्ट बिल्ड करना बहुत ज़रूरी है.

2. प्रोडक्ट के बारेमे जानने के लिए प्रोडक्ट एक्सपर्ट से बात करें.

3. प्रोडक्ट के बारेमे अपना एक्सपीरियंस भि बताएं.

4. प्रोडक्ट या सर्विस को रिव्यु करना शुरू करें.

5. एफिलिएट लिंक पर क्लिक करने से पहले लोगों को थैंक्स कहे.

6. प्रोडक्ट खरीदने वालों को बोनस भि देसकते है.

7. प्रोडक्ट से आपकी ऑडियंस को क्या फायदा होगा इसपर ध्यान दें, फीचर पर नहीं फायदों पर ध्यान दें.  

8. अपनी भाषा का इस्तेमाल करें अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट के बारेमे समझाने के लिए.

9. खुदसे पूछे के क्या में प्रोडक्ट को जानता हूँ, ट्रस्ट करता है और क्या मेरी ऑडियंस के लिए सहीं होगा.

10. प्रोडक्ट के बारेमे जानने के लिए आप सोर्स बने.

12. वेबसाइट इस्तेमाल करें नहीं है तो बनाएं.

13. अगर एक प्रोडक्ट काम नहीं कररहा तो दूसरा प्रोडक्ट ऑफर करें.

14. अपने प्रोडक्ट के ओनर के साथ भि रिलेशनशिप बनाएं.

15. ऑडियंस को बताएं के ये एफिलिएट लिंक है.

16. सिर्फ एक बार फोकस ना करें बलके ईमेल कैम्पेन के साथ साथ, ब्लॉग बनाये, लैंडिंग पेजेज बनाने मे वक़्त निकालें, सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, यानी अलग अलग एफिलिएट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करें.

17. टेस्ट करते रहे, सबर से कामलें.

People Also Ask

  • क्या एफिलिएट मार्केटिंग लीगल है?

    यहाँ एफिलिएट मार्केटिंग लीगल है तबतक जबतक आप ऑडियंस को ये बताते है के आप एफिलिएट लिंक प्रमोट कररहे है और आपको कमीशन मिलरहा है. FTC के मुताबिक आपको अपने ऑडियंस को बताना होगा के आप एफिलिएट लिंक प्रमोट कररहे है.

  • क्या बिना पैसे के डिजिटल मार्केटिंग शुरू करसकते है?

    बिलकुल बिना पैसों के भि डिजिटल मार्केटिंग शुरू करसकते है, डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे काम करता है ये जानने के लिए आर्टिकल पढ़े.

3. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

एफिलिएट यानि आप किसी और का प्रोडक्ट प्रमोट करते है जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते है और आपको पैसे मिलते है, अगर कोई नहीं खरीदता है तो आपको कोई कमीशन नहीं मिलता है.

4. एफिलिएट मार्केटिंग पार्टनर कैसे ढूंढे?

अपने निच के बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क को ढूंढे और उन सभ मे प्रोडक्ट, कमीशन और पेमेंट मेथड को एक दुसरे से कोम्पेर, होसके तो अयसे कंपनी या मर्चेंट को ढूंढे जिनके प्रोडक्ट या सर्विसेज को आपने पहले इस्तेमाल किया है जैसे होस्टिंग कंपनी, या अपने पसंद कि बड़ी वेबसाइट पर जाकर चेक करें के क्या उनका कोई एफिलिएट प्रोग्राम है.

5. एफिलिएट मर्केटर कितना पैसा कमाता है?

एफिलिएट मार्केटिंग कि इनकम कंसिस्टेंट नहीं रहती यानि हमेशा एक जैसी नहीं रहती, एक डिसेंट एफिलिएट $5000 से $200000 प्रति वर्ष कमा सकता है.

6. एफिलिएट मर्केटर को कितनी कमीशन मिलती है?

ये आपके नीच और एफिलिएट प्रोग्राम पर डिपेंड है के कितना कमीशन मिलेगा.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के Affiliate Marketing kya hai, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है, कैसे शरू करें, फायदें क्या है अनुक्सान क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ज़रूरी टिप, आदि.

आशा है आपको पता चलगया होगा के Affiliate Marketing kya hai, और भि कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करें और शेयर करें ताके दूसरों को भि पता चले के एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, हमारा ये आर्टिकल ‘Affiliate Marketing kya hai’ यहीं समाप्त होता है.

ये भि पढ़े:

4.7/5 - (9 votes)

1 thought on “Affiliate Marketing kya hai और कैसे करें: Step-by-step Guide”

Leave a Comment