Quick Guide: Aadhar Card Se Paise kaise Check Kare दो रास्ते

4.8/5 - (9 votes)

आज हम जानेंगे के Aadhar card se paise kaise check kare, आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें इसके तीन तरीके है इन तीनों तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जानेंगे,

आधार कार्ड के साथ साथ बैंक से पैसे चेक करने के दुसरे रास्ते भि जानेगे, आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना ज़रूरी है, आधार कार्ड लिंक कैसे करे ये आगे जानेंगे,

आधार कार्ड हमारे लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट है कियोंकि इसमे हमारी आइडेंटिटी होती है जिसे किसी ना किसी काम के लिए हर दिन इस्तेमाल करते, आज हम Aadhar card se paise kaise check kare ये बताने वाले है, चलिए देखते है दो तरीकों से आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें, आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें पहला तरीका:

Aadhar card se paise kaise check kare

पहला तरीका: Code से आधार कार्ड से पैसे चेक करें?

Step1: सबसे पहले अपने फोन के डायल पेड़ को ओपन करे और डायल करे *99#.

Step2: इसे डायल करने के बाद इस तरहके आप्शन आते है जैसे:

  1. सेंड मनी
  2. रेकुएस्ट मनी
  3. चेक बैलेंस
  4. माय प्रोफाइल
  5. पेंडिंग रेकुएस्ट
  6. ट्रांसकशन
  7. यूपीआई पिन

Step3: आपको इन आप्शन मेसे से किसी एक को चूस करना है, यहाँ आपको वहीँ नंबर टाइप करना जिस आप्शन को आप चूस करना चाहते है फिलहाल हमें बैंक बैलेंस चेक करना है इसके लिए तीन नंबर टाइप करें.

Step4: नंबर टाइप करने के बाद अपना यूपीआई पिन टाइप करे और ok पर क्लिक करे.

Step5: इसके बाद बैंक बैलेंस को देख सकते है जो मेसेज के रूप मे होता है.

Adhaar card se Bank Account link kare?

आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें इसके लिए आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत ज़रूरी है, चलिए जानते है के आधार कार्ड से बैंक अकाउंट को कैसे लिंक करे, आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने के चार तरीके है:

Step1: अपने नजदीकी बैंक ब्रांच को जाकर लिंक करसकते है.

Step2: एटीएम मचिन एके ज़रिये आधार कार्ड लिंक करसकते है.

Step3: अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लिंक करसकते है.

अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल ऐप्प के ज़रिये भि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक किया जासकता है.

बैंक से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे चेक करे?

Step1: आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ये जानने के लिए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करे:

Step2: सबसे पहले आधार कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये यूआईडीएआई (UIDAI).

Step3: इस वेबसाइट मे 12 डिजिट आधार कार्ड नंबर डालना है और सिक्यूरिटी कोड डालना है जो स्क्रीन पे दिखेगा.

Step4: फिल करने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करे और आधार अक्र्द से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे फिल करे.

Step5: ओटीपी इंटर करने के बाद प्रोसेस पर क्लिक करे आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा, स्क्रीन दिखाया जायेगा के आधार कार्ड लिंक है या नहीं.

आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?

दूसरा तरीका: USSD Code से आधार कार्ड से पैसे चेक करें?

Step1: बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करसकते है हर बैंक ये सुविधा देती है के और हर बैंक के अलग अलग यूएसएसडी कोड होते है.

Step2: यूएसएसडी कोड कौनसे है ये आगे बताया जायेगा, सबसे पहले फोन मे डायल पेड़ खोले और उसमे यूएसएसडी कोड डाले.

Step3: इसके बाद आपको कुछ इसतरह के आप्शन दिखाई देंगे.

  1. अकाउंट बैलेंस
  2. मिनी स्टेटमेंट
  3. सेंड मनी यूसिंग एमएमआईडी (MMID)
  4. सेंड मनी यूसिंग आईएफएससी (IFSC)
  5. शो एमएमआईडी (MMID)
  6. चेंज एमपिन
  7. गेनेरटे ओटीपी

Step4: यहाँ पे सबसे पहला आप्शन यानि बैंक अकाउंट चूस करना है इसके लिए वन नंबर टाइप करे और क्लिक करे.

Step5: अब आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस दिखाई देगा.

बैंक के नाम और USSD Code?

स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (State Bank Of Bikaner And Jaipur)*99 *68#
डीसीबी बैंक (DCP Bank)*99*76#
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)*99*76#
कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank)*99*75#
रत्नाकर बैंक (Ratnakar Bank)*99*77#
अपना सहकारी बैंक (Apna Cooperative Bank)*99*85#
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक (Abhyudaya Co-Operative Bank)*99*87#
गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Gujarat State Co-Operative Bank)*99*90#
हस्ती को-ऑपरेटिव बैंक (Hasti Co-Operative Bank)*99*89#
पंजाब & महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank)*99*88#
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank Of India)*99*49#
आईडीबीआई बैंक (IBDI Bank)*99*48#
बैंक ऑफ़ बरोडा (Bank of Baroda)*99*47#
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)*99*46#
कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक (Kalupur Commercial Co-Operative Bank)*99*91#
करुर वयस्या बैंक (Karur Vayasya Bank)*99*73#
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)*99*72#
स्टेट बैंक ऑफ़ म्य्सोर (State Bank of Mysore)*99*71#
फेडेरल बैंक (Faderal Bank)*99*70#
पंजाब एंड सिंद बैंक (Punjab and sind Bank)*99*69#
इंडसइंद बैंक (IndusInd Bank)*99*67#
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)*99*42#
भारतीय महिला बैंक (Bhartiya Mahila Bank)*99*86#
एक्सिस बैंक (Axis Bank)*99*44#
कानारा बैंक (Canara bank)*99*45#
एनकेगीएसबी बैंक (NKGSB Bank)*99*83#
मेहसाना अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Mehsana Urban Co-Operative Bank)*99*82#
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)*99*43#
सरस्वती बैंक (Saraswati Bank)*99*84#
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)*99*41#
जनता सहकारी बैंक (Janata Sahakari Bank)*99*81#
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)*99*66#
स्टेट बैंक ऑफ़ त्रवंकोरे (State Bank Of Travancore)*99*65#
यस बैंक (Yes Bank)*99*64#
देना बैंक (Dena Bank)*99*63#
विजया बैंक (Vijaya Bank Of Travancore)*99*62#
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India)*99*61#
स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला (State Bank of Patiala)*99*60#
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)*99*59#
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India)*99*50#
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad)*99*58#
इंडिया ओवरसीज बैंक (India Overseas Bank)*99*51#
आंध्र बैंक (Andhra Bank)*99*57#
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (Oriantal Bank of Commerce)*99*51#
इंडियन बैंक (Indian Bank)*99*56#
कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)*99*55#
यूसीओ बैंक (UCO Bank)*99*54#
सिडिकेट बैंक अल्लाहाबाद बैंक (Syndicate Bank Allahabad Bank)*99*52#
आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?

बैंक बैलेंस चेक करने के दुसरे रास्ते?

Missed call se check kare Bank Balance?

बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे रास्तों मेसे ये भि एक है के आप अपने मोबाइल से मिस कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करसकते है, आजकल ज़यादातर बैंक अपने कस्टमर के लिए ये सर्विस देना शुरू कर्चुके है,

मिसकॉल करने के लिए नंबर कस्टमर को बैंक के दुअरा दिया जाता है, इस सर्विस को शुरू करने के लिए एक स्पेसिफिक नंबर डायल करना होता है और मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए, मिसकॉल करने के लिए नंबर आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलजायेगा.

App के ज़रिये Bank Balance कैसे चेक करें?

आज कल आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसके लिए ऐप्प (App) का सबसे जियादा इस्तेमाल होता है, बहुत सारे ऐप्प है जिनसे बैंक बैलेंस आसानी से पता करसकते है,

इसके लिए आप अपने अकाउंट ब्रांच को जाकर पुचसकते है के उनका ऑफिसियल ऐप्प कौनसा जिससे आप बैंक बैलेंस चेक करसकते है आधार कार्ड कि मदद से,

सहीं ऐप्प चूस करना बहुत ज़रूरी है कियोकी फ्रौड ऐप्प भि बहुत सारे है बिना बैंक से कन्फर्म करे किसी को भि एटीएम और बैंक अकाउंट कि जानकारी नहीं देनी चाहिए, आशा है अब आपको पता चल गया होगा के मिस कॉल और ऐप्प के ज़रिये आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें.

People Also Ask

1. किसी भि बैंक के किसी भि अकाउंट से बैंक बैलेंस चेक करसकते है आधार कार्ड के ज़रिये?

हाँ, अगर आपका आधार कार्ड वलीद है और बैंक अकाउंट से लिंक है तो बैलेंस चेक करसकते है.

2. Aadhar card se paise kaise check kare

इसके लिए अपने मोबाइल मे *99*99*1# डायल करे और वेरिफिकेशन के बाद आप बैंक बैलेंस दिखाई देगा.

3. बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ज़रूरी चीज़े?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक का रजिस्टर नंबर और आधार कार्ड नंबर काफी है.

4. क्या कोई मेरा बैंक बैलेंस चेक करसकता है?

नहीं, जबतक आप अपना रजिस्टर नंबर दूसरों को नहीं देते है कोई भि आपका बैंक बैलेंस नहीं देखसकता, बैंक बिना आपके अनुमति के अनजान लोगों को आपकि कोई भि जानकारी नहीं देती.

5. क्या में ऑनलाइन बैंक बैलेंस देख सकता हूँ?

हाँ, आप कभी भि ऑनलाइन बैंक बैलेंस देखसकते है बस आपको अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है फिर लोग इन करना होता है.

6. क्या कोई आधार कार्ड नंबर से मेरा बैंक से पैसे निकल सकता है?

बिलकुल नहीं, कोई भि सिर्फ आधार कार्ड नंबर से बैंक से पैसे विथद्रव नहीं करसकता है.

7. क्या में आधार कार्ड से बैंक से पैसे निकल सकता हूँ?

नहीं, सिर्फ आधार कार्ड से बैंक बैलेंस देखा जासकता है है लेकिन फिलहाल पैसे विथड्रा नहीं किये जासकते.

निष्कर्ष?

आज हमने जाना के Aadhar card se paise kaise check kare, आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें इसकी दो तरीकों के बर्मे जाना, बैंक बैलेंस चेक करने के दुसरे तरीकों के बारेमे भि जाना, आदि.

आशा है आपको इस सवाल ‘आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें’ का जवाब मिलगया होगा, कुछ पूछना हो तो कमेंट करे और अगर आपको ये आर्टिकल से कुछ मदद मिली होतो बताये, और शेयर करे ताके दुसरो को भि पता चले के आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें, हमारा ये आर्टिकल “आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें” यहीं समाप्त होता है.

ये आर्टिकल भि पढ़े:

Leave a Comment