12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है। 365 दिन चलने वाला बिजनेस

आज हम जानेंगे के 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौनसा है और 12 महीने चलने वाला बिजनेस का चयन कैसे करें, 12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने से लेकर इसे सफलता की उचाईयों तक कैसे पहुचाएं इसपर चर्चा करेंगे। सबसे पहले 12 महीने चलने वाला बिजनेस को कैसे चुनें ये जानें।

12 महीने चलने वाला बिजनेस को कैसे चुनें?

जो पहली बार नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है उनके लिए बिज़नेस चुनना मुश्किल होता है। कियोंकि अगर वह सहीं फैसला लेते है तो उनका बिज़नेस कामियाब हो सकता है, इसलिए सहीं रास्ता चुनने के लिए बजट समय, स्कालाबिलिटी और दुसरे चीजों का ध्यान रखना होता है।

इसलिए हम पहले आपको कुछ factors के बारेमे बताएँगे जिनको संजना ज़रूरी है बिज़नेस को चुनने से पहले ताके आप सहीं फेसला ले पायें:

1. बजट तय करना

12 महीने चलने वाला बिजनेस-  बजट तय करना

बिज़नेस आईडिया धुंडने के लिए आपके पास कितना पैसा है ये जानना जरुरी है, आप कितना पैसा बिज़नेस में लगा सकते है आपकी फाइनेंसियल कंडीशन है इसके मुताबिक तय करें के आप बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करेंगे।

अब आपको एक अच्छा फाइनेंसियल प्लान बनाना है जिससे आपका न्य बिज़नेस सफलता पूर्वक आगे बड्सके। उधारण के लिए, अगर आप रिटेल स्टोर खोलने वाले हो तो आपको जगह, स्टोर का सामान और किराया जैसे चीजों पर विचार करना होगा और बजट बनाना होगा।

2. वक़्त और रिसोर्सेज कितना उपलब्ध है

12 महीने चलने वाला बिजनेस- वक़्त और रिसोर्सेज कितना उपलब्ध है

आपके बिज़नेस आईडिया को ज़मीन पर उतारने के लिए आपके पास कितना समय और रिसोर्सेज है ये जानें। रिसर्च बताती है के एक एवरेज बिज़नेस को फायदेमंद होएं के लिए एक से दो साल लगते है, इस समय में आपको बिज़नेस शुरू करना होगा और मेन्टेन करने के लिए मेहनत करनी होगी।

3. बिज़नेस की Scalability देखें

12 महीने चलने वाला बिजनेस- बिज़नेस की Scalability देखें

बिज़नेस भविष्य में स्केल कर पायेगा या नहीं, स्कालाबिलिटी को जानना ज़रूरी है। आपका बिज़नेस में स्कालाबिलिटी है या नहीं जानने के लिए आपको ये सवाल पूछने चाहिए और इनके जवाब से आप को आईडिया मिलजायेगा।

  • क्या आपका बिज़नेस आईडिया अभी की कस्टमर डिमांड से मिलता है?
  • क्या आप लगातार consistently अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को multiply कर सकते है?
  • जैसे बिज़नेस ग्रो करेगा तो क्या आप का आईडिया, कस्टमर की ज़रूरतों और standards से मेल खायेगा?
  • क्या आपके आईडिया को लगातार reevaluate और agjust करना पड़ता है?

अगर इन सब का जवाब आपको ‘नहीं’ मिलता है तो आपके बिज़नेस को स्केल करना मुश्किल है।

4. डिमांड और मार्केट साइज़

12 महीने चलने वाला बिजनेस- डिमांड और मार्केट साइज़

बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपके बिज़नेस के टारगेट ऑडियंस की रिसर्च ज़रूरी है। आपका बिज़नेस कस्टमर के प्रॉब्लम को अलग तरीके से कैसे ठीक करेगा इसपर विचार करें। ये सवाल खुदसे पूछे के आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बगैर वह क्या करेंगे।

अपने कम्पटीशन की रिसर्च करें और आपके अलावा दुसरे सर्विसेज को कस्टमर क्यूँ इस्तेमाल कररहे है ये जानें। रिसर्च करने से आपको पता चलेगा के बिज़नेस profitable बनाने के लिए डिमांड भी उतनी है या नहीं कियोंकि डिमांड से जियादा कम्पटीशन होगा तो मार्केट मे इंटर करना मुश्किल होगा।

5. बिज़नेस के इंडस्ट्री का ज्ञान

12 महीने चलने वाला बिजनेस- बिज़नेस के इंडस्ट्री का ज्ञान

बिज़नेस शुरू करने के लिए बेसिक फाउंडेशन जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास बिज़नस आईडिया से जुड़ा किसी भी चीज़ में विशेषज्ञता होगी तो इससे आपको बिज़नेस लौंच करने में मदद मिलेगी। बिज़नेस रिसोर्सेज और कम्पटीशन की रिसर्च करें और जानें के क्या आपका बिज़नेस आईडिया इस समय मार्केट इंटर करना संभव है।

आपके बिज़नेस आईडिया के इंडस्ट्री के नॉलेज बढ़ाएं। आप इंडस्ट्री में क्या योगदान देंगे और आपकी वजह से इंडस्ट्री कांसुमेर पे क्या असर पड़ेगा विचार करें। इसके अलावा आप काम को बाटने के लिए, बिज़नेस में असिस्ट करने के लिए कंसलटेंट को hire कर सकते है। आप टारगेट इंडस्ट्री में डिग्री या सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है credibility के लिए।

6. आपका पैशन और इंटरेस्ट

12 महीने चलने वाला बिजनेस- आपका पैशन और इंटरेस्ट

हर एक great बिज़नेस आईडिया लोगों के पैशन या इंटरेस्ट होने पर निकलता है, आपको बिज़नस आईडिया, प्रोडक्ट या सर्विस में इंटरेस्ट होना ज़रूरी है कियोंकि बीचमे आपका पूरा मोटिवेशन चला जायेगा तो आप आगे नहीं बड पाएंगे अगर इंटरेस्ट न होतो।

ये भी ध्यान के आपके साथ काम करने वाले लोग इस बिज़नेस आईडिया को पाने के सपने देखते हो। अपने बिज़नेस में इंटरेस्ट होने से या पैशन होने से आप मुश्किल समय में भी खुद को संभाल पाएंगे। इन 6 factors पर ज़रूर विचार करें बिज़नेस आइडियाज चुनने के लिए।

12 महीने चलने वाला बिजनेस को कैसे शुरू करें?

12 महीने चलने वाला बिजनेस

बिज़नेस शुरू करने के लिए इन 10 बातों को जानें:

  • मार्केट रिसर्च करें।
  • बिज़नेस का नाम तय करें।
  • अपना बिज़नेस प्लान लिखें।
  • बिज़नेस में कितना इन्वेस्ट करना है तय करें और fund करें।
  • अप्पना बिज़नेस लोकेशन चुनें।
  • बिज़नेस के लिए लीगल स्ट्रक्चर चुनें।
  • बिज़नेस को रजिस्टर करें।
  • ज़रूरी लाइसेंस और permits के लिए अप्लाई करें।
  • ज़रूरी IDs और लाइसेंस हासिल करें।
  • बिज़नेस बैंक अकाउंट खोलें।

12 महीने चलने वाला बिजनेसेस कौन से हैं?

1. रिटेल बिज़नेस

रिटेल बिज़नेस में goods को manufacture से खरीदकर रिटेल कस्टमर को बेचा जाता है। होलसेल और रिटेल बिज़नेस सबसे बड़े इंडस्ट्री है भारत में, करीब 23% योगदान है भारत के टोटल GDP में।

रिटेल बिज़नस में जाने से पहले इंडस्ट्री सेलेक्ट करें, सहीं लोकेशन तय करें, नाम रखें, vendors से कांटेक्ट करें, टीम hire करे, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाएं, ज़रूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस हासिल करलें। ये बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है जिसे आप कामियाब कर सकते है।

2. फ्रीलांस सेवाएं

आज के टेक्नोलॉजी के समय में सबसे जियादा पोपुलर 12 महीने चलने वाला बिजनेस मेसे एक फ्रीलांसिंग है। फ्रीलांसिंग के बहुत सारे फायदें है आप पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम कर सकते है घर बैठे काम कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग करके पैसे कैसे कमाएं ये सीखन होगा।

अगर आप एक राइटर है, डिज़ाइनर, विडियो एडिटर, वेब डेवलपर है, कॉपी राइटर है, सॉफ्टवेर डेवलपर है तो फ्रीलांसिंग कर सकते है या कस्टमर सर्विस, डाटा साइंस, मार्केटिंग एंड सेल, एनालिटिक्स, लीगल, जैसे कामों में फ्रीलांसिंग कर सकते है, इसके अलावा बहुत सारे काम आप फ्रीलांसिंग में कर सकते है।

फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर accounts बनालें, फ्रीलांसिंग में आपके पास आज़ादी होती है के आप कहां से, कब और कितना काम करना चाहते है, हर चीज़ खुद मैनेज करना होगा। अगर आप skills सीखते है तो आप इसे हमेशा चलने वाला बिजनेस बना सकते है।

3. इवेंट प्लानिंग

इवेंट प्लानिंग एक profitable और 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो सकता है, अच्छे इवेंट प्लानर अपना नाम बनाते है, मार्केटिंग करते है और इसकी वजह से जियादा प्राइस चार्ज करते है, वह अपने विज़न क्रिएटिविटी, execution और रिजल्ट को जियादा महेत्व देते है।

इवेंट प्लानिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले एक अच्चा बिज़नेस प्लान बनाना चाहिए, मार्केटिंग बजट तय करे और हो सके तो PR कंपनी का इस्तेमाल करें, अपना मिशन, goal तय करें, मार्केट रिसर्च करें। इस तरह आप 365 दिन चलने वाला बिजनेस को कामियाब कर सकते है।

4. कंसल्टिंग सर्विसेज

कंसल्टिंग बिज़नेस से आप अपना भविष्य बदल सकते है इसके बहुत सारे कारण है। बिज़नेस ओनर अक्सर प्रोफेशनल लोगों को ढूंडते है असिस्टेंस के लिए ताके उनका बिज़नेस ज़मीन पर उतारा जा सके, सेल्स बढ़ाने, मज़बूत क्लाइंट बेस बनाने और मार्केटिंग करने के लिए कंसल्टिंग professionals की ज़रूरत होती है।

कंसल्टिंग बिज़नेस के लिए आपको कम इन्वेस्टमेंट लग सकता है, इससे आपको अच्छी earning हो सकती है, इसमें आपको हर बार नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है और अलग अलग बिज़नेस में काम करने का मौका मिलता है। कंसल्टिंग बिज़नेस शुरू करके आप लोगो के ज़िन्दगी और अपनी ज़िन्दगी में बदलाव ला सकते है।

5. फूड डिलीवरी

12 महीने चलने वाला बिजनेस- फूड डिलीवरी

हम सब को दिन में तीन बार खाना खाते है इसलिए फ़ूड डिलीवरी रोज चलने वाला बिजनेस इतना ट्रेंड में है। व्यस्त रहने की वजह से हम एक दो बार खाना भूल सकते है लेकिन बिना खाए एक दिन भी रह नहीं सकते है। ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करके खाना जब भी भूक लगे ये हमारे लाइफ का हिस्सा बन गया है, ख़ास करके बड़े शहरों में जहां फ़ूड मार्केट में ये रोज चलने वाला बिजनेस को कामियाब कर सकते है।

फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस शुरू करने के लिए पहले टारगेट मार्केट रिसर्च करें, आप किसको टारगेट करने वाले है स्टूडेंट, ऑफिस वर्कर या घर में रहने वालों को ये जानें। फ़ूड बिज़नेस के लिए ज़रूरी लाइसेंस और permits हासिल करें। इसके लिए आप अपना मोबाइल एप्लीकेशन भी बना सकते है।

6. कोचिंग सेंटर

इंडियन एजुकेशन सिस्टम से कोचिंग centres का अलग ही संबंध है। ज़यादातर स्टूडेंट अपने लाइफ में कोचिंग सेंटर जाते ही है। हमारे देश में करीब 70 मिलियन स्टूडेंट कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़े है। इसमें कोई संदेह नहीं है के कोचिंग बिज़नेस एक growing और profitable बिज़नेस है।

कोचिंग सेंटर में आपको अच्चा खासा इन्वेस्ट करना होगा इसके लिए पहले मार्केट रिसर्च करें। कोचिंग centres भी अलग अलग group के स्टूडेंट के लिए होते है जैसे बोर्ड exam के लिए, competitive exams के लिए, सिविल सर्विस exams के लिए और गवर्नमेंट सर्विसेज परीक्षाओं के लिए। ये बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

कोचिंग इंस्टिट्यूट शुरू करने के लिए सब्जेक्ट, exams या niches तय काले जिसमे आप पढ़ाएंगे, कोचिंग सेंटर की लोकेशन तय करे और इन्फ्रा-स्ट्रक्चर पर ध्यान दे, स्टाफ और स्टडी मटेरियल, मार्केटिंग और प्रमोशन, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करले। कोचिंग बिज़नेस sabse jyada chalne wala business मेसे एक है।

7. कंटेंट क्रिएशन

12 महीने चलने वाला बिजनेस- कंटेंट क्रिएशन

कंटेंट क्रिएशन भी एक बिज़नेस ही है. कंटेंट create करके पैसा कमा सकते है और अपना 12 महीने चलने वाला बिजनेस बना सकते है। कंटेंट क्रिएशन में ब्लॉग बनाना, आर्टिकल लिखना, यूटूब वीडियोस बनाना और दुसरे तरह के कंटेंट शामिल है।

कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस में आप खुद कंटेंट क्रिएट कर सकते है या लोगों hire कर सकते है जो कंटेंट क्रिएट करेंगे और आपके कंपनी/बिज़नेस अकाउंट में पोस्ट करेंगे। कंटेंट क्रिएशन में आप यूटूब वीडियोस बनाते है तो आपको पैसों के साथ साथ फेम भी मिलता है आपको लोग जानने लगते है और पसंद भी कर सकते है।

कंटेंट क्रिएट करना आपको सीखना होगा, आप इसे ऑनलाइन यूटूब और गूगल से सीख सकते है या कोई course को सीख सकते है।

8. इंटीरियर डिजाइन

आज हर कोई ऑफिस, घर या अपने आस पास की जगह को दिखने में अच्चा बनाना चाहता है और इसमें उनकी मदद इंटीरियर डिज़ाइनर करते है। रिसर्च ने बताया है के जो लोग अपने घर के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर ढूंड रहे है उनमे 30% बढ़ोतरी हुई है। आज के समय में कई लोग arts और मीडिया जैसे करियर को चुनरहे है।

इंटीरियर डिजाइनिंग बिज़नेस में आपको जियादा इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती, बस आपको एक कंप्यूटर जिसमे काम का सॉफ्टवेर हो, मीटिंग के लिए डेस्क और कुर्सियां, पोर्टफोलियो और wifi। इसके अलावा आप असिस्टंट को hire कर सकते है जो आपके कामों को कर सके और client को मैनेज कर सके।

भारत में रियल एस्टेट बिज़नेस बढ़ रहा है, पापुलेशन बढ़ रही है और इकनोमि भी बध्रही है जिससे इंटीरियर डिजाईन की डिमांड भी बढ़ रही है।

9. आर्गेनिक फार्मिंग

जैसे के आपको पता होगा के इंडियन इकॉनमी की बैकबोन हमारी यहाँ की फर्टाइल ज़मीन है, खेती और देश के किसान है। अगर आप आर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते है तो ये सहीं ससमय हो सकता है कियोंकि ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस तेज़ी से आगे बड रहा है। आर्गेनिक फार्मिंग की मार्केट अनुमानित ₹10,000 – ₹12000 करोड़ है, जिसे लोकल और दुनिया भरके consumers डिमांड करते है।

लोग आर्गेनिक प्रोडक्ट क्यूँ लेते है और ये 365 दिन चलने वाला बिजनेस क्यूँ बड रहा है? कियोंकि ये हमारे सुवास्त के लिए और वातावरण के लिए अच्चा है, एग्रीकल्चर साइकिल को बेहतर बनाता है, इससे pesticides और दुसरे विदेशी fertilizers का इस्तेमाल कम होता है और इससे रोज़गार भी मिलता है।

भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है जो आर्गेनिक फार्मिंग सेक्टर बढ़ा रहा है। आजके समय में देश की 3,59,000 hectares ज़मीन खेती के लिए है। हमारे देश में 16 लाख से जियादा सर्टिफाइड आर्गेनिक किसान है।

आर्गेनिक फार्मिंग बिज़नेस के लिए इंडियन एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री ने कई साड़ी स्कीममें निकाली है। आर्गेनिक फार्मिंग में जानवरों को पालना और प्रकूर्तिक तरीके से खेती करना शामिल है जिसमे किसी भी आर्टिफीसियल या केमिकल/फ़र्टिलाइज़र तरीकों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता है।

10. होम रेनोवेशन

अगर आपके पास होम रेनोवेट करने की skills है और आप खुदके बॉस बनना चाहते है तो आप इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस में करियर बना सकते है। आप अपने कौशल से लोगों के घरों को बेहतर बना सकते है। ये हमेशा चलने वाला बिजनेस है कियोंकि घर के ओनर हमेशा अपने घरों को अच्चा दिखाना चाहते है ख़ास करके तब जब वह घरों को बेचना चाहते है।

आपको ये तय करना है के आपकी speciality क्या होगी कियोंकि इसमें बहुत सारे options है, आप क्या सर्विसेज देंगे ये तय करें, किस प्रकार का रेनोवेशन करेंगे, मार्केट में आप क्या ऑफर करेंगे, आप हर चीज़, हर जगह और हर किसी के लिए नहीं कर सकते है।

बिज़नेस को लीगल रजिस्टर करें, बजट तय करें, ज़रूरी लाइसेंस और इन्सुरांस हासिल करें, कंपनी का नाम तय करे और सप्लायर और वेंडर्स से संबंद बनाना शुरू करें।

11. टूर गाइड

12 महीने चलने वाला बिजनेस- टूर गाइड

क्या आप टूरिस्ट एरिया में रहते है और क्या आप उस एरिया को अच्छे से जानते है तो आप पर्सनल टूर गाइड बन सकते है। टूर गाइड बन्ने के लिए आपको अपनी सर्विस पहले प्रमोट करनी होगी, कम्पनीज और व्यक्तियों से कांटेक्ट बनाना होगा जो आपको क्लाइंट से मिलने मदद करेंगे।

अपनी क्लाइंट को अच्चा अनुभव दे, आपको सर्विस वह भुला न सके एय्सी सर्विस होनी चाहिए, इससे ‘word of mouth’ और रिव्यु अच्छे मिलते है, आपका काम रेफरल और रिपीट बिज़नेस से मिल सकता है। अगर आपका ट्रेवल बिज़नेस है तो आप इसके लिए वेबसाइट बना सकते है। इस तरह से आप अच्चा पैसा कमा सकते है.

12. जीम सेंटर

लोग अपनी सेहत का बहुत ख़याल रखना चाहते है और अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना चाहते है इसलिए gyms बहुत तेज़ी से बड रहे है। gym जाने वाले लोग बढ़ते जा रहे है इसलिए आप इस 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारेमे विचार कर सकते है।

Gym बिज़नेस काफी profitable और कामियाब हो सकता है अगर आप में पैशन है तो। सबसे पहले बिज़नेस मॉडल क्या होगा ये तय करें जैसे ‘मेंबरशिप मॉडल’ जिसमे कस्टमर हर महीने फीस देते है। दूसरा है ‘Pay as you go’ जिसमे कस्टमर जब भी gym आते है तब कितना समय बिताते है उसके मुताबिक फीस देते है।

तीसरा मॉडल है ‘डायनामिक प्राइसिंग’ इसमें कस्टमर को अलग अलग पैकेज ऑफर किये जाते है उनके ज़रूरत और लक्ष को देखकर। चौथा मॉडल है ‘इंटीग्रेटेड मॉडल’ जिसमे मेंबरशिप और ‘पे अस यू गो’ दोनों शामिल है कस्टमर अपने मुताबिक कोई भी चूस कर सकते है।

मॉडल सेलेक्ट करने के बाद सहीं लोकेशन तय करें, बढ़िया बिज़नेस प्लान तैयार करें, सारे ज़रूरी लाइसेंस हासिल करें, सर्टिफाइड trainers को hire करें, सहीं प्रकार के gym इक्विपमेंट खरीदें, gym interior में इन्वेस्ट करे, अपने बिज़नेस की मार्केटिंग और प्रमोशन करते रहे. इस तरह आप इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को सफलतापूर्वक चला सकते है।

13. हेयर सलून

पिछले कुछ डिकेड में ब्यूटी इंडस्ट्री भारत में बहुत तेज़ी से ग्रो कररही है। एक सलून अलग अलग प्रकार के सर्विसेज दे सकता है हेयर स्टाइल से स्किनकेयर और luxurious spa ट्रीटमेंट। एक सलून में स्किल्ड प्रोफेशनल होते है जो कस्टमर के मुताबिक उन्हें सर्विस देते है वह जैसा फैशन चाहे उन्हें देते है।

लोग पर्सनल ग्रूमिंग को जानने लगे अलग अलग फैशन को फॉलो करने लगे है ख़ास करके नए जनरेशन इसलिए अच्छे सैलून की डिमांड भी बढ़ रही है। भारत में सलून खुलने में जियादा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता दुसरे बिज़नेस के मुकाबले। कियोंके आप कोई प्रोडक्ट नहीं बेच रहे आप सर्विस दे रहे है तो आपको इसमें मार्जिन अच्चा मिल सकता है। सलून में सर्विसेज मिलती है जैसे ट्रेंडी हेयरकट, makeover और Spa.

सलून खुलने के लिए जियादा पढ़ाई की ज़रूरत नहीं बस आपके पास बेसिक पढ़ाई और डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है इसी इंडस्ट्री से जुदा जैसे ब्यूटी थेरेपी, मेक-अप या cosmetology में डिप्लोमा, हेयरड्रेसिंग या नेल आर्ट में सर्टिफिकेट। सलून के इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को सफल बना सकते है।

14. चाय और काफ़ी शॉप

12 महीने चलने वाला बिजनेस- चाय और काफ़ी शॉप

चाय का बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिजनेस और sabse jyada chalne wala business है जो लोगों की हर बार पसंद होता है। इसमें चाय बेचने वाले अलग अलग प्रकार की चाय बनाते है आटोमेटिक मचिन और पुराने तरीकों से।

छोटा चाय का बिज़नेस शुरू करना इंडिया में profitable हो सकता है कियोंकि चाइना के बाद पूरी दुनिया में सबसे जियादा चाय हमारे देश में बनायीं जाती है और पी जाती है। हमारे देश में चाय हर रोज़ की एक आदत बन चुकी है।

टि बिज़नेस शुरू करने के लिए इन चीजों को जानें

  1. आप अपने इन्वेस्टमेंट कैपेसिटी के मुताबिक कितने भी साइज़ और स्केल का चाय बिज़नेस शुरू कर सकते है।
  2. अपना टी बिज़नेस प्लान बनाएं।
  3. खुदका शुरू कर सकते है या फ्रैंचाइज़ी यानि बड़े कंपनी के बैनर के टेल बिज़नेस कर सकते है।
  4. चाय बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको एक चाय कप में कितना प्रॉफिट होता होता है, कितना कास्ट लगता है ये पता होना चाहिए।
  5. चाय बिज़नेस के लिए अच्छी लोकेशन भी बहुत ज़रूरी है।
  6. रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस हासिल करें।

इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को आप अपनी मेहनत और स्मार्ट वर्क से profitable बना सकते है।

15. ब्यूटी पार्लर

कॉस्मेटिक इंडस्ट्री का पिछले कुछ सालों से 60% ग्रोथ देखा गया है, इस ग्रोथ में सलून और ब्यूटी पार्लर का बड़ा योगदान है। ब्यूटी पार्लर बिज़नेस जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है इसे शुरू करने के लिए कुछ चीजों को और ज़रूरतों को ध्यान में रखना चाहिए।

ब्यूटी पार्लर में बहुत सारे प्रकार होते है जो किसी विशेष काम को करते है जैसे सलून दूकान, वैलनेस सेंटर, cosmetology सेंटर, Spa सेंटर या पुराने प्रकार के ब्यूटी पार्लर। ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में भी दो मॉडल है एक खुदका ब्यूटी पार्लर या फ्रैंचाइज़ी मॉडल।

ब्यूटी पार्लर जसे हमेशा चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए सहीं लोकेशन तय करें, इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होती है, सर्विसेज कितनी होंगी और उनका प्राइस तय करें, प्रोफेशनल लोगो को hire करना होगा और इक्विपमेंट की ज़रूरत होगी, ज़रूरी लाइसेंस और मार्केटिंग करके आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस बना सकते है।

16. कपड़ों की दुकान

कपडे पहेनना इंसानों की बेसिक नीड में शामिल है, इसके अलावा कपडे हमारे पर्सनालिटी, इमोशन और फैशन सेंस को बताते है। लोग अलग अलग मौकों पर, अलग अलग कपडे पहेंते है, ऑफिस के लिए अलग कपडे, घर के लिए अलग, पार्टी के लिए अलग, फंक्शन, तियोहार के लिए अलग कपड़ों की ज़रूरत होती है, इसके लिए हम लोग हर बार नए और अलग कपडे खरीदते है पहेंते है और फिर खरीदते है।

हमारे देश में कपड़ों का बिज़नेस शुरू करना एक 365 दिन चलने वाला बिजनेस शुरू करने के बराबर है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए इस बातों का ध्यान रखे:

  • इन्वेस्ट करने के लिए पैसे कलेक्ट करें।
  • अच्चा लोकेशन चुनें।
  • अपने स्टोर/दूकान को रेडी करे।
  • suppliers ढूंढे।
  • कपडे बेचते वक़्त कस्टमर के साथ पोलाइट और calm रहे।
  • अपने कम्पटीशन से बेहतर प्राइस रखने की कोशिश करे।
  • मार्केटिंग में भी खर्च करे।
  • कम्पटीशन से नयी और अच्छी चीज़े सीखें।
  • स्टाफ को hire करे अगर ज़रूरत होतो।
  • ऑनलाइन सेल करने का सोच सकते है कस्टमर के लिए डिस्काउंट रख सकते है।
  • नए मौको की हमेशा तलाश में रहे या उन्हें बनायें.

17. मोबाइल शॉप

OPPO sabse sasta phone
ओप्पो का सबसे सस्ता फोन 4g?

आज के समय में मोबाइल बहुत ज़रूरी बनगया है डेली लाइफ मे, हर कोई मोबाइल को इस्तेमाल करता है छोटे से छोटा बच्चा भी मोबाइल चलाना जानता है। एक दुसरे जुड़े रहने के लिए और अनोरंजन के लिए मोबाइल बहुत इस्तेमाल होता है। ये मार्केट तेज़ी से बढ़ ही रहा था तभी JIO ने सस्ता डाटा देकर इस मार्केट की तेज़ी को बहुत बढाया है।

मोबाइल शॉप बिज़नेस में जितना फायदा है उतना कम्पटीशन भी है जिसकी वजह से 80% लोग 2 साल में ही मोबाइल शॉप को बंद करते है नुकसान की वजह से और काश-फ्लो की प्रॉब्लम से. लेकिन सहीं से एक्सीक्यूट करने पर मोबाइल शॉप बिज़नेस को हमेशा चलने वाला बिजनेस के रूप में सफल बनासकते है। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

  • अपना मोबाइल शॉप लाइसेंस हासिल करें।
  • मोबाइल के साथ कस्टमर और क्या मांगते है इसका भी ध्यान रखे जैसे charger, केबल, हेडसेट, मेमोरी कार्ड, आदि।
  • अपने प्रोडक्ट के बारेमे अच्छी जानकारी रखे।
  • अपनी मोबाइल शॉप के लिए अच्छी जगह ढूंढे।
  • पेमेंट के लिए अलग अलग मेथड भी एक्सेप्ट करे।
  • Locally अपनी पहचान बनाये, एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग से।
  • डिस्काउंट रखे।
  • आपके कस्टमर के लिए मोबाइल से जुडी हर चीज़ आपके स्टोर में मिलनी चाहिए।

18. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयरिंग

हम अपने कामों के लिए हर दिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते है अपने घरों मे, ऑफिस में और स्कूल मे और ट्रेवल करते समय भी। सब की ज़िन्दगी में कुछ काम electronic devices के बिना होही नहीं सकते इतने ज़रूरी बनगए है इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट।

हमारे आसपास इतने सारे इलेक्ट्रॉनिक devices होते है वो कभी कभी खराब होते है उन्हें रिपेयर करने के लिए हमें रिपेयरिंग शॉप की ज़रूरत पड़ती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयरिंग सेक्टर बहुत बड़ा है और तेज़ी से ग्रो हो रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर बिज़नेस के लिए इन चीजों की ज़रूरत है इलेक्ट्रीशियन, tools, machines, इन्वेस्टमेंट, सहीं लोकेशन और अपने बिज़नेस से जुडी लीगल formalities भी पूरी करें। अगर आप इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को सहीं से करते है तो profitable बना सकते है।

19. पानी पूरी का बिजनेस

हमारे देश में पानी पूरी सबसे जियादा पोपुलर स्ट्रीट फ़ूड है। अलग अलग जगह पानी पूरी के बहुत सारे नाम है जैसे गोलगप्पा, फुचका, फुल्की, आदि। पानी पूरी का नाम सुनते ही मुमें पानी आजाता है और ये ही हाल देश के ज़यादातर लोगों का है। इस 12 महीने चलने वाला बिजनेस को आप सहीं से quality, फ्लेवर और hygine पर ध्यान देकर profitable बना सकते है।

पानी पूरी स्टाल में खर्चा होगा जैसे पानी पूरी बनाने के लिए रॉ मटेरियल, पानी पूरी बनाने के लिए मशीनरी। पानी पूरी बनाने आणि चाहिए अच्छी, लोकेशन अच्छी होनी चाहिए और जगह की ज़रूरत होगी, पानी पूरी की पैकेजिंग, सारे खर्च को मिलादें तो 80,000 से 90,000 में आप अपना पानी पूरी बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इस 365 दिन चलने वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास फ़ूड लाइसेंस हासिल करें और GST रजिस्टर करें, अगर आपको पानी पूरी बनाने नहीं आती तो आप पहले ट्रेनिंग ले सकते है फिर इस रोज चलने वाला बिजनेस को शुरू कर सकते है।

20. चिप्स बनाने के बिजनेस

भारत में आलू के चिप्स बनाना एक अच्चा बिज़नेस आईडिया है। आजके समय में पूरी दुनिया में सबसे जियादा खाए जाने वाले snacks मेसे एक है पोटैटो चिप्स। आप इसमें कम इन्वेस्टमेंट करके हमेशा चलने वाला बिजनेस शुरू कर सकते है।

पोटैटो चिप्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने से पहले इन steps को याद रखे बिज़नेस प्लान बनायें, अपनी इन्वेस्टमेंट सोच समजकर सहीं जगह जितना करना है उतना ही करे, रजिस्टर करे और लाइसेंस हासिल करे, ज़रूरी मशीनरी चाहिए और जगह चाहिए बनाने के लिए, रॉ मटेरियल चाहिए, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पता होना चाहिए और आखिर में चिप्स को बेचना और मार्केटिंग करना होगा।

स्मोल स्केल बिज़नेस को बढावा देने के लिए सर्कार ने बहुत सारे स्कीम लांच की है आप उनका फायदा उठा सकते है, इनके अलावा आप फूटवियर बिज़नेस, सोलर पैनल बिज़नेस और रियल एस्टेट बिज़नेस पर भी विचार कर सकते है कियोंके ये भी 12 महीने चलने वाला बिजनेसेस की लिस्ट में आते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

    12 महीने चलने वाला बिजनेस बहुत सारे है जैसे रिटेल शॉप, फ्रीलांसिंग, इवेंट प्लानिंग, आदि हमने 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट ऊपर बताई है उसे देखलें।

  2. 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगती है?

    12 महीने चलने वाला बिजनेस को शुरू करने में कितना पैसा लगेगा ये उसके साइज़ पर और स्केल पर depend है।

  3. 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितना लाभ हो सकता है?

    12 महीने चलने वाला बिजनेस में आप हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क करेंगे तो आप अच्चा प्रॉफिट कमा सकते है।

  4. 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है?

    12 महीने चलने वाला बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है या नहीं ये आपके बिज़नेस और लोकेलिटी depend है कुछ businesses के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बहुत ज़रूरी होता है और कुछ के लिए नहीं तो आप एक बार अपने बिज़नेस से जुड़े सारे लीगल formalities चेक करलें।

  5. सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस कौन सा है?

    सबसे जियादा कमाई वाला बिज़नेस फ्रीलांसिंग, ब्यूटी पार्लर, हेयर सलून, चिप्स बनाने के बिज़नेस, आदि हो सकते है।

  6. 365 दिन चलने वाला बिजनेस?

    365 दिन चलने वाला बिजनेसेस है रिटेल बिज़नेस, फ्रीलांस सेवाएं, इवेंट प्लानिंग, कंसल्टिंग सर्विसेज, फूड डिलीवरी, कोचिंग सेंटर, कंटेंट क्रिएशन, इंटीरियर डिजाइन, टूर गाइड, आर्गेनिक फार्मिंग.

  7. 12 महीने चलने वाला बिजनेस village?

    गाँव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस आर्गेनिक फार्मिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल स्टोर, फ्रूट और वेजिटेबल शॉप, फ़र्टिलाइज़र और सीड स्टोरेज, डेरी फार्मिंग, आदि।

  8. सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

    सबसे तेज चलने वाला बिजनेस हैं: फ्रीलांसिंग, फ़ूड और बेवरीज बिज़नेस, टेलरिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कस्टम ज्वेलरी।

  9. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

    गाँव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस स्मोल-स्केल मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल स्टोर, फ्रूट और वेजिटेबल शॉप, फ़र्टिलाइज़र और सीड स्टोरेज, डेरी फार्मिंग, आदि।

  10. शहर में चलने वाला बिजनेस?

    शहर में चलने वाले बिज़नेस हैं फ़ूड डिलीवरी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयरिंग, मोबाइल एंड कंप्यूटर शॉप, पानी पूरी बिज़नेस, चिप्स मेकिंग, आदि।

  11. सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?

    सबसे सस्ता बिज़नेस है पानी पूरी बिज़नेस, फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस, फ्रीलांसिंग, टूर गाइड, हेयर सलून, चाय और काफी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयरिंग।

  12. फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज?

    सोलर पैनल बिज़नेस, 3D प्रिंटिंग, ऑनलाइन ट्रेनिंग, कंटेंट मार्केटिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, healthcare, इलेक्ट्रिक vehicles, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, रियल एस्टेट, फ़ास्ट-फ़ूड आउटलेट, आदि।

  13. गर्मी में चलने वाला बिजनेस?

    फ्रूट जूस बिज़नेस, समर कैंप, आइस क्रीम, lemonade, कोकोनट बेस्ड बिज़नेस, कार वाश बिज़नेस, फोटोग्राफी बिज़नेस, हाउस पेंटिंग, food truck, हाउस सिटींग, इवेंट प्लानिंग, पर्सनल ट्रेनिंग, कोल्ड पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर, जानने का जूस बिज़नेस, umbrella बिज़नेस, आदि।

निष्कर्ष

अगर आपका लक्ष्य है 12 महीने चलने वाला बिजनेस को सफल बनाना, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप सही योजना बनाएं और उसे निरंतर अपडेट करें, ताकि आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें।

12 महीने चलने वाला बिजनेस के साथ, आपको धैर्य, मेहनत, और निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है, लेकिन सही योजना के साथ, आप अपने 12 महीने चलने वाला बिजनेस को सफल करने के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

आज हमने जाना के 12 महीने चलने वाला बिजनेस कैसे चुनें और इस बिज़नेस को शुरू कैसे करें और आगे कैसे बढाएं, आशा है आपको हमारे ये आर्टिकल काम आया होगा।

4.5/5 - (4 votes)

Leave a Comment