10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट पूरी जानकारी

4.6/5 - (10 votes)

आज हम जानेंगे 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स, टॉप कॉलेज, करियर स्कोप और कोर्स फीस आदि, ये सरे सवाल आपको यहाँ मिलेंगे,

जो लोग 10वीं के बादजॉब करना कहते है उनके लिए हमने यहाँ 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट बनायीं है अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने कोर्स को चुने, चलिए देखते है 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से है,

पैरा मेडिकल कोर्स

पैरा मेडिकल कोर्सस यानि अयसे कोर्स जिनसे मेडिकल सेक्टर मे काम करसकते है लेकिन इसके लिए कोई भि डिग्री कि ज़रूरत नहीं होती है जैसे 10वीं आया 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्सेज होते है, यहां आपको 10 वीं और 12 वीं के मेडिकल कोर्स के बारेमे बताया गया है,

पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट को जियादा सैलरी मिलती है पैरामेडिकल नौकरी करने पर, लेकिन डिप्लोमा कोउर्सेकारने पर भि ठीक ठाक सैलरी मिलती है, चलिए देखते है 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के लिए एलिगिबिलिटी क्या होती है.

मापदंडजानकारी
Course levelडिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल
Jobमेडिकल ऑफिसर मेनेजर, हेल्थ इनफार्मेशन तकनीशियन, हेल्थ नर्स, बिलिंग और कोडिंग तकनीशियन, मेडिकल कोडर, मेडिकल रिसेप्शनिस्ट, आदि.
Durationसर्टिफिकेट लेवल मे 3 महीनों से एक साल डिप्लोमा मे 1 से 3 साल
एवरेज सैलरी (₹)2,00,000 से 5,00,000
Job Areaलैबोरेट्रीज, क्लीनिक, हॉस्पिटल्स, आदि.

10 वीं और 12वीं के बाद Medical Diploma Courses?

CoursesCourse Fess (₹)Duration
ओटी तकनीशियन मे डिप्लोमा15,000 से 3,30,000दो साल
वेटेरिनरी फार्मेसी मे डिप्लोमा
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा10,000 से 2,00,000दो साल
नुट्रीशन और डायटेटिक्स मे डिप्लोमा
चाइल्ड हेल्थ मे डिप्लोमा6,000 से 128,000एक से दो साल
Gynaecology & Obstetricks मे डिप्लोमा20,000 से 5,00000दो साल
डेंटल नर्सिंग मे डिप्लोमा
नर्सिंग केयर असिस्टंट मे डिप्लोमा1,500 से 1,50,000दो साल
डेंटल थेरापिस्ट मे डिप्लोमा
रूरल हेल्थ केयर मे डिप्लोमा10,000 से 1,50,000एक साल
आयुर्वेदिक फार्मेसी मे डिप्लोमा
ओप्टामीटर मे डिप्लोमा10,000 से 2,00,000तीन साल
आर्थोपेडिक्स मे डिप्लोमा6,000 से 27,00,000दो साल
डीएमएलटी (DMLT)
क्लीनिक रिसर्च मे डिप्लोमा10,000 से 2,00,00010 से 12 महीने
डर्मेटोलॉजी, वेनेरेओलोजी, लेप्रोसी मे डिप्लोमा15,000 से 10,00,000दो से तीन साल
ऑडियो मीट्रिक मे डिप्लोमा
डायरी फार्मिंग मे डिप्लोमा
मेडिकल रेडियोग्राफी मे डिप्लोमा
होम हेल्थ ऐड मे डिप्लोमा2,000 से 5,000चार महीने
आयुर्वेदिक नर्सिंग मे डिप्लोमा50,00012 महीने
सेनेटरी इंस्पेक्टर मे डिप्लोमा
दाईलिसिस टेक्निक्स मे डिप्लोमा
क्स-राय टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमादो लाख से तीन लाखदो साल
ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी मे डिप्लोमा5,800 से 80,000एक साल
अनेस्थेसिया असिस्टंट
ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा50,000दो साल
डेंटल तकनीशियन इन हाइजीन मे डिप्लोमा
डेंटल मैकेनिकस मे डिप्लोमा10,000 से 1,00,000तीन साल
ओप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी5,000 से 35,000 (गवर्नमेंट कॉलेज)दो साल
जनरल ड्यूटी असिस्टंट
फुसियोथेरेपी मे डिप्लोमा15,000 से 2,50,000दो साल
डेंटल हेल्थ वर्कर
आयुर्वेदिक नुस्रिंग और पंचकर्म थेरापिस्ट
डिप्लोमा इन एमआरआई स्कैन
एनिमल हुस्बंदारी एंड डायरी

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के लिए Eligibility?

  • जो स्टूडेंट 12वीं मे बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फुय्सिच्स के सब्जेक्ट पढ़ते है वह ज़ियादादर पेरामेडिकल कोर्सेज मे भाग लेसकते है,
  • नीट एग्जाम का क्राइटेरिया है के स्टूडेंट कि उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए और 12वीं मे 50% मार्क्स होना चाहिए,
  • डिप्लोमा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को 10वीं पास करना होगा और कुछ डिप्लोमा कोर्सेज 12वीं के बाद हि करसकते है,
  • कोर्स को करने के लिए सबसे पहले अपने हिसाब से कोर्स को चुने और उसके फिसियल वेबसाइट पर जाएँ और एडमिशन फॉर्म भरे और फीस भरे, 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए इन चीजों का होना ज़रूरी है.
10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट- Perfectalex.in

10 वीं और 12वीं के बाद Certificate level Courses?

CoursesFees (₹)Duration
नर्सिंग केयर असिस्टंट मे सर्टिफिकेट कोर्स10,000 से 50,000छे मन्हीने
इसीजी और सीटी स्कैन तकनीशियन10,000 से 50,000एक साल
एक्स-रे रेडियोलोजी असिस्टंटछे महीनों से एक साल
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 से 1,00,000तीन महीने से छे महीने
फिजियोथेरेपी मे सर्टिफिकेट कोर्स मे सर्टिफिकेट कोर्स9,000 से 1,00,000दो साल
एचआईवी और फॅमिली एजुकेशन मे सर्टिफिकेट कोर्स1,000 से 5,000छे महीने से दो साल
लैब असिस्टंट/तकनीशियन मे सर्टिफिकेट कोर्स1,000 से 30,000छे महीने से दो साल
डायलिसिस तकनीशियन मे सर्टिफिकेट कोर्स5,000 से 50,000एक साल
ऑपरेशन थिएटर असिस्टंटछे महीने से दो साल
होम हेल्थ ऐडचार महीने
डेंटल असिस्टंट मे सर्टिफिकेट कोर्सछे महीने से एक साल
होम बेस्ड हेल्थ केयर मे सर्टिफिकेट कोर्स2,400 से 50,000छे महीने से दो साल
एमआरआई तकनीशियनतीन महीने से 12 महीने
इसीजी असिस्टंट (ECG Assistant)एक साल
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट  2,000 से 5,000चार महीने

Top Medical Colleges

पेरामेडिकल कोर्सेज बहुत कम वक़्त के और फीस भि कम होती है दुसरे कोर्सेज के मुकाबले, पेरामेडिकल कोर्स करने वाले कैंडिडेट दिअगनोसटीसियन (diagonostician) और टेक्निकल वर्कर बनते है जो पेशेंट कि रिकवर मे बहुत ज़रूरी रोल प्ले करते हैं, पेरामेडिकल कोर्सेज के लिए टॉप कॉलेज कौनसे है चलिए इस टेबल से जानते है,

College Name
किंग जॉर्जस मेडिकल यूनिवर्सिटी
सीएमजे यूनिवर्सिटी
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज
ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
सिंघानिया यूनिवर्सिटी
पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी
दिल्ली पेरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च, पांडिचेरी
औरो यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट
पुष्पगिरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर
दा इंदिरा गाँधी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस यूनिवर्सिटी
डॉक्टर एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी
वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु
आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट
स्त.ज़ेवियर स कॉलेज (St.Xavier’s college)
रूरल हेल्थ एजुकेशन काउन्सिल, राजस्थान
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, इंदौर
श्री वेंकाटेशवरा वतेरिनारी यूनिवर्सिटी, तिरुपति
टीडीयू बैंगलोर
इंडियन वेटेरिनरी कॉलेज, बैंगलोर
तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी
इंस्पेक्ट पैरामेडिकल एंड हेल्थ इंस्टिट्यूट, देल्ली
केएलइ यूनिवर्सिटी (KLE University)
वेटेरिनरी कॉलेज, नागपुर
तंत्तिया यूनिवर्सिटी, श्रीगंगानगर
वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेइल्ली
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, न्यू देल्ही
लेडी हर्दिंगे मेडिकल कॉलेज, न्यू देल्ली
इग्रो देल्ली
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स Kerala मे?

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स- फीस,कॉलेज,करियर स्कोप|

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स को करने के लिए करेला मे कॉलेज:

Courses NameFees (₹)College
Paediatricks मे डिप्लोमा4,790 / 10,50,000गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज / पुष्पगिरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च
डर्मेटोलॉजी मे डिप्लोमा25,000केरला यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेस
ओब्स्तेट्रिक्स मे डिप्लोमा5,000 / 60,000गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज / टीडी मेडिकल कॉलेज
CMLTभारत कॉलेज ऑफ़ पेरामेडिकल साइंस

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स Karnataka मे?

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स को करने के लिए कर्नाटका कॉलेज:

Courses NameCourse Fees (₹)College
Paediatricks मे डिप्लोमा20,000 / 5,00,000बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट / एसटी जॉनस मेडिकल कॉलेज
फिजियोथेरेपी मे सर्टिफिकेट25,000केएलइ यूनिवर्सिटी
ओब्स्तेट्रिक्स मे डिप्लोमा3,94,500 / 20,000 / 5,00,000Adichunchanagiri यूनिवर्सिटी / बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट / एसटी जॉनस मेडिकल कॉलेज  
सीएमएलटी (CMLT)केवीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
एमएलटी (MLT) मे सर्टिफिकेट20,000बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट

मेडिकल कोर्स करने के बाद Jobs?

नीच दिए गये टेबल मे जॉब के नाम है और उनकी एवरेज सैलरी भि है जो हर साल कि है,

JobAverage Annual Salary
इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स₹3,98,000
मेडिकल रिसेप्शनिस्ट₹2,43,000
कम्युनिटी हेल्थ नर्स₹3,32,500
बिलिंग एंड कोडिंग तकनीशियन₹3,05,000
मेडिकल ऑफिस मेनेजर₹4,94,000
इमरजेंसी नर्सेज₹ 2,43,000
मेडिकल काडर₹2,55,000
10 वीं के बाद पारामेडिकल कोर्स लिस्ट

कंपनी?

नीच दिए गये टेबल मे गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के कंपनीस है जहाँ पर जॉब के लिए अप्लाई करसकते है,

Government SectorPrivate Sector
असिस्टंट तकनीशियनडायलिसिस तकनीशियन
मेडिकल कॉलेजेसप्राइवेट क्लीनिक
मेडिकल राइटिंगमुर्सिंग होम
डॉक्टरस ऑफिसएनजीओस (NGOs)
लेबोरेटरी तकनीशियन 
कम्युनिटी हेल्थ सेंटरस (CHCs)हेल्थकेयर सिस्टमस क्लीनिकस

स्कोप?

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स करने से बहुत सारे जॉब के आप्शन होते है:

  • स्टूडेंट एक बार डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आगे कि पढाई करसकते है जैसे ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और डॉक्टरल कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट लेवल कोर्स कम्पलीट करने के बाद कैंडिडेट कि एवरेज 25,000 सैलरी हर महीने होती है और साल कि एवरेज सैलरी कहीं तक भि होसकती है जैसे 2,00,000 से 5,00,000 हर साल,
  • पेरामेडिकल साइंस मे कोर्स करने के बाद कैंडिडेट इन फील्ड मे अप्लाई करसकते है जैसे नर्स, बिलिंग एंड कोडिंग तकनीशियन, हेल्थ इनफार्मेशन तकनीशियन, मेडिकल रिसेप्शनिस्ट, आदि.   

People Also Ask

1. डिप्लोमा कोर्स कम्पलीट करने के लिए कितना वक़्त लगता है?

डिप्लोमा कोर्स अक्सर एक साल मे ख़तम होते है लेकिन कुछ डिप्लोमा कोर्सेज तीन साल के भि होते है,

2. सारे मेडिकल कोर्सेज 10वीं के बाद हि करसकते है?

नहीं, कुछ हि अयसे कोर्सेज है जो 10 वीं के बाद करसकते है बाकि के डिप्लोमा कोर्सेज को करने के लिए कम से कम 12वीं पास होना होगा,

3. 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स करने से करियर अच्चा होता है क्या?

हाँ, 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स करने से बहुत सारे जॉब के मौके खुलते है स्टूडेंट गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर मे भि काम करसकते है,

4. क्या पैरा मेडिकल कोर्सस आसान होते है?

हाँ, पेरामेडिकल कोर्सेज सीखने मे बहुत आसान होते है और कोर्स कम समय मे पुरे होते है, इसमें बहुत सारि नॉलेज और स्किल बढती है और ये कोर्सेज जॉब अरिएन्तेद होते है यानि जॉब के लिए हि इन्हें बनाया जाता है,

5. पैरा मेडिकल कोर्स क्या होते है?

पेरा मेडिकल साइंस का एक ब्रांच है जिसमे प्री-हॉस्पिटल इमरजेंसी सर्विसेज के बारेमे पढाया जाता है, इस कोर्स मे स्टूडेंट को तैयार किया जाता है के वो डॉक्टर के काम मे मदद करे मेडिकल वर्क मे,

6. 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के कितने प्रकार होते है?

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के दो प्रकार होते है जोकि है डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेट कोर्सेज.

7. क्या 10 वीं के बाद सिर्फ मेडिकल कोर्स हि होते है?

नहीं अयसा नहीं है 10 वीं के बाद सिर्फ कुछ हि मेडिकल कोर्स होते है इसके अलावा भि अलग अलग स्ट्रीम मे कोर्सेज करसकते है उसके लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.

निष्कर्ष?

आज हमने सीखा के 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स, फीस कितनी है, सैलरी कितनी होती है, भारत मे टॉप मेडिकल कॉलेज कौनसे है, आदि आशा है आपको अपने सवालों के जवाब मिलगये होंगे और भि कुछ पूछना या कहना होतो कमेंट करे और शेयर करे.

ये भि पढ़े:

2 thoughts on “10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट पूरी जानकारी”

Leave a Comment